YouTube Video Like and Dislike Hide Kaise Kare (2024)

नमस्कार दोस्तों , आपका Indo Blogging में दोबारा स्वागत है। आज हम YouTube Video Like and Dislike Hide Kaise Kare सीखेंगे।

दोस्तों , अगर आप Youtube चलाते है तो आपको videos के नीचे like और dislike का ऑप्शन दिखता होगा।

आपने observe किया होगा , यूट्यूब पर सभी videos को पसंद और नापसंद किया जाता है।

किसी वीडियो को ज्यादा लाइक मिलते है व् किसी वीडियो को ज्यादा dislike मिलते है।

like और dislike का ज्यादा और कम video पर depend करता है।

अगर जनता को आपकी Videos पसंद आती है तो वह उस video को प्यार, लाइक करके दर्शाती है।

अगर Audience को आपकी वीडियो पसंद नहीं आती है तो वह आपकी वीडियो पर dislike करके चली जाती है।

सभी लोगो का अपना अपना नजरिया है , किसी को वही चीज़ पसंद आती है और किसी को नहीं आती है।

दोस्तों , अगर आप new Youtuber है तो आपकी videos पर ज्यादा views नहीं आते होँगेँ , जिसकी वजह से आपके वीडियो पर कम like भी आते होँगेँ।

अगर गलती से किसी वीडियो पर dislike का number बढ़ जाता है तो वह वीडियो पर negative impact डालता है , क्या negative impact पड़ता है उसके बारे में हम आगे detail में पढ़ेंगे।

क्या Youtube Video Like and Dislike Turn Off करना सही है ?

दोस्तों , जैसे की हमने ऊपर पढ़ा है कभी कभार हमारी वीडियो पर ज्यादा dislike आ जाते है।

एक Audience के prospect से अगर आप सोचते है, तो हमारे दिमाग में आता है जितना ज्यादा video पर dislike होगा, उतना ही वीडियो की quality खराब होगी।

चाहे video कितनी high quality की क्यों ना हो। ज्यादातर new youtuber इस समस्या से जूझते है।

अगर वीडियो पर dislike ज्यादा हो जाते है तो most Probably chances होते है की जो नया बंदा आपकी वीडियो देखने आया है वह भी आपकी वीडियो को dislike कर जाये।

इससे आपकी वीडियो grow करने की बजाए वही पर ही डूब जाती है और आपके channel के growth पर भी impact पड़ता है।

बहुत बार ऐसा भी देखा गया है ज्यादा dislike होने की वजह से Youtuber demotivate हो जाते है और Youtube पर काम करना बंद कर देते है।

दोस्तों , इसलिए ही आपको उस particular video के like and dislike turn off कर देने चाहिए ताकि आपकी उस वीडियो और अन्य video पर प्रभाव नहीं पड़े।

Also, Read-

Computer se Like and Dislike Hide kaise kare-

चलिए , अब हम Step by Step Process समझते है।

1 ) सबसे पहले आपको Chrome Browser में, Google पर Youtube type करना है और यूट्यूब पर login कर लेना है।

2 ) आप YT के Homepage पर आ जायँगे , यहाँ पर आपको अपने चैनल के logo पर click करना है।

3 ) आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जायगा, यहाँ पर आपको Youtube Studio का option दिख रहा होगा, इसपर click करे।

4 ) आपके सामने Channel Dashboard open हो गया होगा। यहाँ पर आपको left में Videos या content का option दिख रहा होगा,इस पर click करे।

5 ) आपके सामने आपकी सारी video की list आ जाएगी , अब आपको वह video select करनी है जिसका आप Like और dislike hide करना चाहते है।

6 ) video select करने के बाद आपको उस वीडियो को edit करना है , वह option आपको वीडियो के ऊपर दिख जायगा।

7 ) अब आपके सामने video detail का page open हो गया होगा। आपको अब आपको नीचे scroll करना है।

8 ) सबसे last में आपको यह लिखा दिख रहा होगा “Show How Many Viewer Likes and dislikes your video “.

9 ) आपको इस line के आगे एक Box दिख रहा होगा, जिस पर tick mark होगा।

10 ) आपको उस tick mark को untick कर देना है और save पर click करना है।

11 ) Finally आपके dislike hide हो गए है।

Smartphone se Like and Dislike Turn off kaise kare-

चलिए दोस्तों, अब हम सीखते है Mobile Phone से पसंद और नापसंद कैसे छुपाये वह सीखते है ।

1 ) सबसे पहले आपको स्मार्टफोन में Browser को desktop mode में open करके YT में login कर लेना है।

2 ) अब आपको Your videos के option में जा कर उस video को select कर लेना है जिसके dislike आप छुपाना चाहते है।

3 ) आपको उस वीडियो को edit कर लेना है। अब आपको वीडियो के सबसे last में चले जाना है।

4 ) यहाँ पर आपको Show your like and dislike का option दिख रहा होगा।

5 ) यहाँ पर tick होगा ,उसको untick कर देना है और save पर click करना है

6 ) अब आपके phone की मदद से पसंद और नापसंद चुप जायँगे।

Youtube App se Dislike Hide kaise kare-

दोस्तों, Youtube App की मदद से आप video को upload कर सकते है व इसमें Title और description लिख सकते है।

परन्तु youtube App आपको Subscriber Hide और Like and Dislike Hide करने का option नहीं देता है।

अगर आपको Mobile में पसंद और नापसंद को छुपाना है तो आप ब्राउज़र या Youtube Studio App का उपयोग कर सकते है।

YT Studio App se Like aur Dislike Turn off kaise kare-

1 ) सबसे पहले आपको अपने smartphone में YTStudio App को open कर लेना है।

2 ) अब आपको वह वीडियो select कर लेनी है जिसके आप Like और dislike को off करना चाहते है।

3 ) आपको video के ऊपर Pencil का button दिख रहा होगा , उसपर क्लिक कर ले।

4 ) अब आपको वीडियो के Top पर बहुत सारे option नज़र आ रहे होंगे।

5 ) यहाँ पर आपको Advance settings का option दिख रहा होगा, इस पर click करे।

6 ) अब आपको थोड़ा सा नीचे जाना है, यहाँ पर आपको यह दिख रहा होगा “users can View Rating for this video “.

7 ) यह option enable होगा , आपको disable कर देना है।

8 ) Finally आपके dislike off हो गए होँगे।

Also, Read- Whatsapp par Account kaise banate hain

Jio Phone में Youtube के like और Dislike कैसे Hide करे –

दोस्तों , आपके पास Jio Phone है तो आप Browser की मदद से Youtube Studio App को Open कर ले।

Studio में आपको Content में जाना है और वह Video Select करनी है जिसका आप लाइक और डिसलाइक बंद करना चाहते है।

वीडियो को Edit करने के बाद आपको Bottom में जाना है और Show Like and Dislike के ऑप्शन को untick कर देना है।

फाइनली आपको Save के ऊपर क्लिक कर देना है। आपके Like और Dislike Hide हो जायेंगे।

Dislike Button के लिए Youtube New Update –

दोस्तों , हालही में यूट्यूब ने एक नया अपडेट Launch किया है। इस अपडेट के अनुसार अब यूट्यूब किसी भी वीडियो के ऊपर Dislike Count को नहीं दिखाएगा।

Dislike Button आपको Same पहले की तरह दिखाई देगा परन्तु इसके नीचे मौजूद Dislike Count को Hide कर दिया जायगा।

अगर Creator को अपने Dislike Count देखने है तो वह Youtube Studio के अंदर जाकर यह काउंट देख सकता है।

YouTube Video Like and Dislike Hide Kaise Kare से आपने क्या सीखा।–

दोस्तों, Finally आप अपने चैनल की एक particular video के लिए पसंद और नापसंद कैसे Turn off कर सकते है सिख गए होँगे।

आज के आर्टिकल में हमने Computer , Smartphone और Yt Studio App की मदद से like and Dislike कैसे Hide करते है , वह detail में सीखा है।

दोस्तों , अगर आप new Youtuber है तो यह Feature आपको काफी help कर सकता है

क्योकि कभी कभी हमारी videos पर लाइक से ज्यादा dislike हो जाते है।

जो हमारे video की performance और quality पर गलत प्रभाव डालता है।

इस feature से हम कुछ हद तक अपनी वीडियो की performance को improve कर सकते है।

I hope आपको आज का आर्टिकल YouTube Video Like and Dislike Hide Kaise Kare पसंद आया होगा।

यूट्यूब लाइक और Dislike से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do you like and dislike on YouTube?

Ans – दोस्तों, यूट्यूब वीडियो में like और dislike करने के लिए आपको 2 बटन दिखाई देंगे।

वीडियो लाइक करने के लिए आपको Thumbs Up के button पर क्लिक करना है और Dislike करने के लिए Thumbs Down बटन पर क्लिक करना है।

Q2) What dislike means in youtube?

Ans –  वीडियो पर Dislike आने का मतलब है कुछ लोगो को आपकी वीडियो पसंद नहीं आयी है।

Q3) Can I find who disliked on Youtube?

Ans – अभी तक यह पता कर पाना मुश्किल है की किसने आपकी वीडियो को dislike किया है। Youtube यह सभी डाटा को Private रखता है।

Q4) क्या अब हमे लाइक और Dislike फीचर को use करने की जरूरत है ?

Ans – नहीं , क्योकि यूट्यूब के नए फीचर के अनुसार आपका Dislike Button Default Off रहता है जिससे आपको Dislike को छुपाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Q5) क्या लाइक और Dislike वीडियो Engagement का एक भाग है ?

Ans – जी हां , यूट्यूब की एल्गोरिथ्म की जितनी भी हमे जानकारी है उससे यही पता चलता है की Like और dislike आपकी वीडियो की reach बढ़ाने में हेल्प करते है।

Q6) क्या आप अपना खुद का यूट्यूब वीडियो पसंद कर सकते हैं?

Ans – जी हां , आप अपनी खुद की यूट्यूब वीडियो को पसंद कर सकते है।

Q7) यूट्यूब पर कितने लाइक होने पर पैसे मिलते हैं?

Ans – यूट्यूब पर लाइक्स के पैसे नहीं मिलते है। आपकी वीडियो पर जितनी ad प्ले होगी उसी के अनुसार आपको धन मिलेगा।

Q8) यूट्यूब की नापसंद कैसे दूर करें?

Ans – यूट्यूब ने dislike button hide कर दिया है अब आपके dislike किसी को दिखाई नहीं देंगे।

Also, Read – 

Leave a Reply