नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम सीखेंगे youtube sign out kaise kare कुछ स्टेप्स में।
दोस्तों , आप यूट्यूब को रोजाना उपयोग करते है और यूट्यूब की आपको गहन जानकारी भी होगी।
आपको यह भी पता होगा की यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते है , वीडियोस को कैसे अपलोड करते है।
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करना है। सभी टॉपिक की आपको सम्पूर्ण जानकारी होगी।
पर क्या आपको पता है यूट्यूब चैनल को Sign Out कैसे करते है। मुझे पता है आप में से ज्यादातर लोगो को इस बात की जानकारी नहीं होगी।
अगर नहीं है तो कोई बात नहीं है।
आजकी पोस्ट में हम आपकी यही जानकारी Enhance करने वाले है की कैसे आप अपने यूट्यूब चैनल को डेस्कटॉप और मोबाइल एप्प से Sign Out या लॉगआउट कर सकते है।
आप अपने यूट्यूब खाते में लॉगिन भी कैसे कर सकते है उसकी जानकारी भी हम आपके साथ साझा करेंगे।
अगर आपको अपनी Knowledge को इम्प्रूव करना है और यूट्यूब से जुडी और जानकारी बढ़ाना है तो आप हमारे ब्लॉग को जरूर explore करे।
आपको यहाँ पर यूट्यूब से जुड़े बहुत सारे कंटेंट प्राप्त हो जायँगे।
चलिए अब हम आजकी पोस्ट को शुरू करते है।
डेस्कटॉप में यूट्यूब को sign out कैसे करे –
दोस्तों , यूट्यूब को desktop से sign out करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में क्रोम को ओपन कर लेना है।
अब आपको सर्च में टाइप करना है यूट्यूब , आपके सामने यूट्यूब की वेबसाइट आ जायगी।
आपको अपने email और पासवर्ड से यूट्यूब में लॉगिन कर लेना है।
अब हम बात करेंगे की कैसे आप यूट्यूब से sign out कर सकते है। यूट्यूब से sign out करने के लिए आपको अपने यूट्यूब के होमपेज पर आना है।
सीधे हाथ की तरफ आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने नया पेज आएगा। यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे , आपको यहाँ पर Sign out के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको Sign out को कन्फर्म करना है और आप डेस्कटॉप में यूट्यूब से sign out हो जाओगे।
मोबाइल में यूट्यूब लॉगआउट कैसे करे –
दोस्तों , मोबाइल के अंदर यूट्यूब चैनल को sign out करने का तरीका कंप्यूटर की तुलना में काफी अलग है।
यूट्यूब एप्प से चैनल को रिमूव करने के लिए आपको अपने फ़ोन में उस गूगल खाते को लॉगआउट करना होगा।
जिससे आपका यूट्यूब खाता बना हुआ है। अगर आप अपने मोबाइल से गूगल खाते को हटा देंगे।
आपका यूट्यूब अकाउंट अपने आप आप यूट्यूब एप्प से रिमूव हो जायगा।
चलिए अब हम प्रोसेस को समझते है। सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना है। यहाँ पर आपको Accounts और sync के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको यहाँ पर गूगल का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने आपके फ़ोन की ईमेल id आ जायगी। अब आपको जिसको रिमूव करना है उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने more का ऑप्शन आ जायगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने रिमूव अकाउंट का ऑप्शन आएगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
आपकी ईमेल रिमूव हो जायगी और यूट्यूब खाता भी यूट्यूब एप्प से हट जायगा।
यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब में कैसे साइन इन करते हैं?
Ans – आप अपने गूगल खाते के माध्यम से यूट्यूब के अंदर साइन इन कर सकते है।
Q2) मैं यूट्यूब से कैसे साइन आउट करूं?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके का अनुसरण करके यूट्यूब से साइन आउट कर सकते है।
Q3) क्या हम यूट्यूब चैनल डिलीट कर सकते हैं?
Ans – जी हां , आप यूट्यूब की सेटिंग में जाकर अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकते है।
Final Words on youtube sign out kaise kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट youtube sign out kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के तरिके शेयर किए है जिसके माध्यम से आप अपने यूट्यूब को sign out कर सकते है।
आपको पोस्ट ध्यान से पढ़ना है ताकि आप समझ पाए कैसे आपको पूरा प्रोसेस अप्लाई करना है।
आशा है की आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा। अगर पोस्ट पसंद आयी है तो पोस्ट पर एक प्यारा सा कमेंट जरूर करे।
Also Read –