दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको YouTube Shorts Video Par Views Kaise Badhaye की सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तों , जैसे की आपको पता है यूट्यूब का new Feature Shorts को India में लांच किए हुए काफी समय हो गया है।
New Feature होने की वजह से यूट्यूब इसको बहुत ज्यादा प्रमोट कर रहा है। प्रमोट का मतलब है यूट्यूब आपकी वीडियो की reach को बीच बीच में increase करता रहता है।
Reach Increase करने से आपके videos पर एक दम से बहुत सारे views आ जाते है।
परन्तु youtube यह long time तक नहीं करता। वह बीच बीच में आपकी वीडियो की reach को increase करता रहता है।
आज में आपको कुछ ऐसे Tips दूंगा जिससे आप यूट्यूब के साथ साथ खुद भी अपनी videos के views को increase कर पायंगे।
यूट्यूब Shorts को launch करने का मुख्य Aim था Tiktok द्वारा बनाई गयी Market को capture करना।
इसलिए Yt Shorts के अंदर Music , Prank और Filter Photos वाली videos के बहुत ऑप्शन है।
साधारण शब्दो में कहाँ जाएं तो Music , Status और Comedy type की वीडियो Yt Shorts पर बहुत जल्दी व्यूज प्राप्त कर लेती है।
चलिए अब हम आज का आर्टिकल शुरू करते है।
YouTube Shorts Par Video Kaise Upload Kare-
दोस्तों, Youtube शॉर्ट्स में वीडियो अपलोड करना बहुत ही आसान है।
वीडियो को अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने Phone में YT App को open कर ले।
Homepage पर आपको बीच में + का बटन दिखाई दे रहा होगा। आपको + के बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको यहॉ Create a Shorts का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपको यहाँ पर अपने फ़ोन से वीडियो को अपलोड करना है या अपने फ़ोन के camera से वीडियो create कर लेना है।
आपको music , Filter और Text लिखना है तो आपको यहाँ पर ऑप्शन मिल जायगा।
वीडियो को अच्छे से edit करने के बाद आपको उसको अपलोड करना है।
अपलोड करने से पहले आपको एक suitable Title और ऑडियंस को select कर लेना है।
फाइनली वीडियो को अपलोड कर देना है।
Important – वीडियो vertical Format में होनी चाहिए और less than 59 seconds की होनी चाहिए।
यूट्यूब को वीडियो को identify करने के लिए टाइटल में शॉर्ट्स का उपयोग करे।
Also Read –
- Instagram se Facebook Account kaise hataye
- Instagram se paise kaise kamaye
- MX TakaTak App Se Paise Kaise Kamaye
- Youtube par view kaise badhaye
YouTube Shorts Par View Kaise Badhaye-
चलिए अब हम मुख्य points को discuss करते है जिससे आप अपने व्यूज बढ़ा पायंगे।
1) Trending Topics Par Video Banaye-
दोस्तों , आपको Trending Topics पर videos बनानी है। इसका मतलब है जो हाल ही में events हो रहे है उनके ऊपर videos create करे।
इसका benefits यह होगा , इस प्रकार के topics पर searches बहुत आते है और दूसरा यूट्यूब भी आपकी वीडियो को ज्यादा लोगो तक प्रमोट करता है।
जिससे आपकी वीडियो पर व्यूज बढ़ने लग जायँगे।
2) Attractive Thumbnail Banaye –
दोस्तों , वैसे shorts के लिए यूट्यूब ने अलग shelf बना रखी है। वहाँ पर thumbnails का इतना importance’s नहीं होता है।
परन्तु दोस्तों , यूट्यूब उसी वीडियो को searches , Suggestion और browse Feature से भी प्रमोट करता है।
इन सभी cases में Thumbnail बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण क्योकि जितना attractive आपका thumbnail होगा उतना आपकी वीडियो पर व्यू आयंगे।
3) Social Media Par Share kare-
अगर आप अपनी videos पर Initial views लाना चाहते है तो आपको अपनी videos को Social media पर शेयर करना चाहिए।
आपको 5,6 सोशल मीडिया platform को choose कर लेना है और उनके ऊपर अपनी videos शेयर करनी है।
इससे भी आपके शुरुआती दिनों में views Increase होँगे।
4) High Quality Ki video Banaye –
दोस्तों , यह भी एक महत्वपूर्ण Point है क्योकि आपकी ऑडियंस को अगर अच्छा एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा तो वह आपकी वीडियो देखने दुबारा नहीं आएगी।
इसलिए आपको High quality की वीडियो और ऑडियो का उपयोग करना चाहिए।
ताकि आपकी Audience को वीडियो देखते समय अच्छा एक्सपीरयंस मिले।
5) Video Ko Proper Editing kare –
दोस्तों , वीडियो editing भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योकि यह मेरा personal Experience है।
मैंने एक वीडियो without editing के upload किया और दूसरा editing के साथ। मेरी वह वीडियो जो without editing की थी। उसके ऊपर कम व्यूज आए और engagement भी बहुत कम थी।
एडिटिंग वाली वीडियो में views भी ज्यादा थे और Engagement भी अधिक थी।
यह भी एक फैक्टर है जिससे आप अपने चैनल पर व्यूज बढ़ा सकते है।
6) QUORA se Views lane ki koshish kare –
दोस्तों, Quora views बढ़ाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। आपको एक strategy और plan से काम करना है।
आपको अपनी वीडियो के अनुसार Quora के ऊपर Questions Find करने है और फिर उन questions के Answer देने है।
Answer के अंदर आपको अपने यूट्यूब वीडियो के लिंक्स लगा देने है।
Quora इतना पावरफुल source है जब आपके answer में व्यूज आने लगेंगे तो वह automatically आपके वीडियो पर जायँगे जिससे आपकी वीडियो पर व्यूज increase होने लगेंगे।
7) Blog aur Website par Video Share kare –
दोस्तों, जब आप अपना यूट्यूब चैनल create करेंगे उसी समय आपको अपने चैनल की niche के अनुसार एक Blog Create करना है।
अब आप जिस भी टॉपिक के ऊपर अपनी वीडियो Create करे उसी समय अपने ब्लॉग के ऊपर उसी टॉपिक पर पोस्ट लिखे और अपनी वीडियो को ब्लॉग में जोड़ दे।
इससे आपकी वीडियो को यूट्यूब के साथ साथ Google से भी Organic Traffic मिलेगा।
8) Consistency –
दोस्तों , यूट्यूब पर successful होने का सीधा सा मंत्र है consistency.
इसका मतलब है आपको लगातार काम करते रहना है और अपने आपको improve करना है।
जैसे ही आप improve हो जायँगे तब अपने आप आपकी वीडियो पर व्यूज आने लग जायँगे।
9) एक Niche पर काम करे –
दोस्तों , अगर आप Youtube Shorts पर Views लाना चाहते है तो आपको एक ही Niche से Stick रहना है।
एक ही Niche पर काम करने से आपकी Audience और Youtube को आपके Channel के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी।
जिससे आपका एक Core और Active Audience Base बनेगा जो आपको Long time तक Views लाने में मदद करेगा।
10) Video का Proper Seo करे –
दोस्तों , अगर आप अपने यूट्यूब shorts चैनल पर Views बढ़ाना चाहते है तो आपको इसका Proper Seo करना होगा।
Proper seo करने से आपकी वीडियो के ऊपर shorts Feed के अलावा अन्य माध्यम से भी Views आने लग जायँगे।
11) Hashtags का उचित उपयोग –
दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो के लिए हैशटैग्स बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है।
आपको यूट्यूब या किसी एप्प के माध्यम से Hashtags को Find करना है और अपनी वीडियो पर उपयोग करना है।
ऐसा माना जाता है आपको वीडियो के टाइटल पर 3 और वीडियो के Description में 5 हैशटैग्स का use करना चाहिए।
12) यूट्यूब Sounds का उपयोग करे –
दोस्तों , मैंने एक चीज़ observe की थी जो में आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ। अगर आप शॉर्ट्स वीडियो में ज्यादा views चाहते है तो आपको यूट्यूब में मौजूद sounds का उपयोग करना चाहिए।
क्योकि अगर आप ट्रेंडिंग साउंड्स का उपयोग करते है तो आपको साउंड pages से भी व्यूज आने लगते है।
13) Vertical वीडियो फॉर्मेट का उपयोग करें –
दोस्तों , शॉर्ट्स एक Vertical Video का प्लेटफार्म है आपको यहां पर 9 :16 के फॉर्मेट में वीडियो को बनाना चाहिए।
इससे आपकी वीडियो के शॉर्ट्स फीड में जाने चान्सेस बढ़ते है और आपके व्यूज बढ़ने लगते है।
14) competitor Analysis करे –
दोस्तों , आपको अपनी niche के टॉप यूटूबेर की वीडियो को Analyse करना है। आपको उनकी वीडियो से आईडिया लेना है।
वह किस टाइप की वीडियो बना रहे है उससे आईडिया लेकर आपको अपनी वीडियो बनाना स्टार्ट कर देना है।
अगर उनकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आ रहे है तो आपकी वीडियो के ऊपर भी अच्छे views आ सकते है।
Youtube Shorts पर किस Category में ज्यादा Views आते है –
दोस्तों , में आपको इस Question का उत्तर अपने Experience और Observation से देना वाला हूँ।
मैंने जितना यूट्यूब के ऊपर Videos देखी है। सभी प्रकार की वीडियो में Comedy और Entertainment की Videos पर अन्य Category की तुलना में ज्यादा Views आते है।
अगर आप यूट्यूब shorts पर काम करने की सोच रहे है तो Comedy Niche Try कर सकते है।
इस Niche पर ज्यादा Views आने के chances है।
Final words on YouTube Shorts Video Par Views Kaise Badhaye-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट YouTube Shorts Video Par Views Kaise Badhaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
मैंने आपको बहुत सारे तरीके बताए है जिससे आप अपने यूट्यूब shorts वीडियो को Grow कर सकते है।
आपको लगातार इन्ही methods के ऊपर काम करना है। एक दिन आएगा जब आपका youtube shorts की वीडियो पर बहुत सारे व्यूज आने लग जायँगे।
आशा है आपको आज का आर्टिकल बहुत ज्यादा informative लगा होगा।
यूट्यूब शॉर्ट्स से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Youtube Shorts पर Video किस Format में डाले।
Ans – यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो vertical Format में होनी चाहिए। horizontal Format की वीडियो Youtube Shorts में count नहीं होती है।
Q2) Youtube Shorts पर कितने मिनट की वीडियो अपलोड करे।
Ans – दोस्तों , आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर 15 seconds से लेकर 60 seconds तक की वीडियो अपलोड कर सकते है।
Q3) Shorts में Hashtags का उपयोग कहाँ कहाँ पर करे ?
Ans – आप हैशटैग्स का उपयोग title और description में कर सकते है।
Q4) यूट्यूब short वीडियो वायरल कैसे करें?
Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कर सकते है।
Q5) ज्यादा यूट्यूब शॉर्ट व्यू कैसे प्राप्त करें?
Ans – क्वालिटी वीडियो बनाकर उसको सही समय पर अपलोड करके आप शॉर्ट्स व्यू बढ़ा सकते है।
Also, Read