Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए 2024 में 

नमस्कार दोस्तों , आपका मेरे हिंदी ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दूँगा।

दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स Youtube का new Feature है जो अभी Beta Version में है। यूट्यूब इसको worldwide प्रमोट करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है।

यूट्यूब शॉर्ट्स की सबसे ख़ास बात यह है की इसके ऊपर views बहुत तेजी से आते है।

में आपको comparison से यह बात clear करता हूँ।  आप एक वीडियो create करे और उसकी length 1 मिनट से अधिक रखे और यूट्यूब पर अपलोड करे।

उस वीडियो पर व्यू आने के कम चान्सेस है। परन्तु अगर आप वही वीडियो youtube shorts के criteria को fulfil करते हुए अपलोड करते है।

उस पर डेफिनाटेली views आयंगे। व्यूज आने के मुख्य कारण यूट्यूब के द्वारा शॉर्ट्स को प्रमोट करना है।

दोस्तों , शॉर्ट्स पर ज्यादा व्यूज आने की वजह से आपके सामने पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते है।

आज में आपको वही explain करूँगा की आप किस प्रकार यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते है।

में आपके साथ अपनी बहुत सारी strategy share करूँगा जिसको अमल करने से आप बहुत सारा पैसा कमा पायंगे।

चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।

How to Earn Money From Youtube Shorts in Hindi –

दोस्तों , अब में आपके साथ अपनी कुछ यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाने की strategy Share करने वाला हूँ।

1) Youtube Shorts Monetization के माध्यम से –

दोस्तों , अगर हम यूट्यूब के ऑफिसियल Announcement की बात करे तो यूट्यूब ने अभी यूट्यूब शॉर्ट्स को को 2023 से मोनेटाइज किया है।

अब यूट्यूब शॉर्ट्स मॉनेटिज़शन से भी पैसे कमा सकते है।

Youtube Shorts की वीडियो अगर youtube Shelf के अंदर Play होंगी तो उनके ऊपर ads आयंगी।

जितनी भी ads प्ले होगी उसी के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे।

परन्तु अगर वह वीडियो Browse Feature में play होती है तो उसके ऊपर Ads Run होगी और आप पैसा कमा पायंगे।

इसलिए आपको अपने चैनल को monetize करना जरूरी है तभी आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमा पायंगे।

Monetization के लिए आपको यूट्यूब की basic policy 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time या फिर 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज पुरे करने होँगे। ।

इसके साथ में आपके चैनल के ऊपर Community Guideline कि Strike नहीं होनी चाहिए।

आपका 2 Step Verification भी on होना चाहिए।

2) Affiliate Marketing करके –

दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स के ऊपर Affiliate Marketing करना काफी आसान है और आप यहाँ पर आसानी से sale भी कर पायंगे।

Affiliate Marketing करने के लिए आपको मेरा द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1 ) आपको सबसे पहले एक Product select करना होगा जिसको आप एफिलिएट करना चाहते है ( जैसे – Dog Food )

2 ) अब आपको अपने यूट्यूब के ऊपर चैनल Create करना है और उसको अपने Product के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करना है।

जैसे – में dog Food के लिए एक Dog का चैनल Create करूँगा।

3 ) अब आपको pixels या किसी भी free without Copyright वीडियो Provide करने वाले Platforms से अपनी वीडियो डाउनलोड करनी है।

4 ) अब आपको वह वीडियो youtube Shorts के criteria के अनुसार edit करनी है।

5 ) Next Steps में आपको यह वीडियो Youtube Shorts के ऊपर अपलोड कर देनी है।

6 ) आपको इस वीडियो का टाइटल Attractive रखना है और अपने Product का Affiliate link Description में रखना है।

7 ) आपको एक चैनल में कम से कम  50 videos अपलोड करनी है तभी आपको अच्छे result मिलेंगे।

( Note :- आप editing के दौरान अपनी वीडियो में अपने प्रोडक्ट के लिंक के बारे में भी लिख सकते है। इससे आपको engagement ज्यादा प्राप्त होगी। )

3) अपनी Niche के चैनल Promote करके –

दोस्तों , यह भी बहुत अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

परन्तु इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल को ग्रो करना होगा जो की यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से achieve करना आसान है।

आपको लगातार वीडियो अपलोड करते रहना है आपका चैनल Automatically ग्रो हो जायगा।

जब आपका चैनल ग्रो हो जायगा तब आप लोगो से चैनल प्रमोट करने की कह सकते है।

इससे लोग आपके पास चैनल प्रमोट करवाने के लिए आयंगे और आपको अच्छा खासा पैसा भी देंगे।

Also Read –

4) Sponsorship के माध्यम से –

दोस्तों , यूट्यूब के अंदर स्पॉन्सरशिप दो चीजों को देख के मिलती है।  पहला आपका सब्सक्राइबर कितने है और दूसरा आपके views कितने आते है।

अगर आप शॉर्ट्स पर अच्छे से काम करते है तो डेफिनाटेली आपको व्यूज और सब्सक्राइबर मिल जायँगे।

जिससे आपको sponsorship मिलने के चान्सेस बढ़ जायँगे और आप इसके माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा पायंगे।

5) Products और Skills Sale करके –

दोस्तों , आप शॉर्ट्स के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या स्किल्स को sale कर सकते है।

जैसे – आपको वेबसाइट बनाना आता है , SEO करना आता है , Graphics design आता है।

आपको केवल अपनी स्किल की एक छोटी सी वीडियो बनानी है और एडिटिंग के दौरान आपको वीडियो के ऊपर लिख देना है।

आप वेबसाइट डिज़ाइन करवाना चाहते है तो मुझसे इस नंबर पर या इस id पर संपर्क करे।

अगर आपकी स्किल लोगो को पसंद आएगी तो डेफिनाटेली लोग आपसे संपर्क करेंगे और आप पैसा कमा पायंगे।

6) Cross Promotion करके –

दोस्तों , Cross प्रमोशन एक बहुत बेहतरीन तरीका है जिससे आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी प्रमोट कर पायंगे और पैसा भी कमा सकते है।

शॉर्ट्स वीडियो के माध्यम से आप अपनी ऑडियंस को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाने को कहे और उनको आपको फॉलो करने को कहे।

suppose आपकी ऑडियंस आपको इंस्टाग्राम के ऊपर फॉलो करने लगती है और आपके इंस्टाग्राम के ऊपर Follower बढ़ जाते है।

Follower बढ़ने से Brand आपसे collaborate करने की कोशिश करेगा और आप उनसे प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए पैसा चार्ज कर सकते है।

7) YouTube Shorts Fund से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों, Youtube ने Recent में अपने Shorts Fund की Announcement की है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।

Question आता है Youtube Shorts Fund क्या है। शॉर्ट्स Fund एक $100 million Fund है जो Eligible Creators को Distribute किया जायगा।

शॉर्ट्स फण्ड क्रिएटर को उनकी Monthly Performance के आधार पर दिया जायगा।

यह फण्ड $100 से $10000 के बीच में होगा। यह आपके Monthly views और आपकी location के आधार पर distribute किया जायगा।

Youtube Shorts Fund Eligibility Criteria –

दोस्तों, यूट्यूब ने साफ कहाँ है यह Fund उन Creator को दिया जायगा जो Original वीडियो Create है।

इसके आलावा कुछ अन्य Requirement है वह भी में आपको बता देता हूँ।

1) आपके चैनल के ऊपर पिछले 180 दिनों में कम से कम एक शॉर्ट्स वीडियो जरूर अपलोड होना चाहिए।

2 ) आपका Content Youtube की Community Guideline, Copyright और Monetization की policy को फॉलो करता हो।

3 ) वह चैनल जिनके ऊपर Third party सोशल मीडिया के logo और watermark होँगे , वह Eligible नहीं होँगे।

4 ) Reuploaded Content और अन्य creator की Unedited Videos को अपलोड करने पर भी आप एलिजिबल नहीं होँगे।

5 ) आपकी Country Youtube Monetization के लिए Eligible होनी चाहिए।

6 ) आपकी आयु Google Account policy के लिए Eligible होनी चाहिए।

यूट्यूब शॉर्ट्स बोनस को claim कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बोनस के लिए Eligible है तो यूट्यूब आपको आपके Email या Channel के ऊपर Notification send कर देगा।

दोस्तों, यह Email आपको महीने को 8 से 10 तारिक के बीच में आ जायगा। परन्तु याद रहे अगर आपने month की 25 तक इसको claim नहीं किया तो आपका यह bonus expire हो जायगा।

दोस्तों , शॉर्ट्स bonus Claim करने के लिए आपको 2 Steps को Follow करना होगा।

पहला आपको यूट्यूब की टर्म्स एंड कंडीशन को Accept करना होगा। दूसरा आपके पास Adsense Account होना चाहिए।

अगर आपके चैनल पर Already Adsense है तो आपको केवल Bonus claim करना है। आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जायँगे।

अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो Account Create करके अपना bonus claim कर ले।

Shorts Bonus की Payment आपको कैसे Receive होगी –

दोस्तों , अगर आपके चैनल के ऊपर Already Adsense का अकाउंट है तो आपको month की 21 से 26 के बीच में payment अकाउंट में आ जायगी।

अगर आपके पास नहीं है तो जब तक आपका अकाउंट Fully Active नहीं होगा तब तक Payment आपके Adsense में रहेगी।

जब आपका अकाउंट Fully Active हो जायगा आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जायगा।

दोस्तों , एक महत्वपूर्ण बात जब आप August month के Bonus लिए Eligible होँगे उसकी Payment आपको September में Receive होगी।

8) Channel को Brand बनाकर –

दोस्तों , आपको दिन रात एक करके अपने चैनल को ग्रो करना है। जब आपका चैनल ग्रो हो जायगा तब आपके चैनल पर Product प्रमोट करने के लिए Advertiser की लाइन लग जायगी।

आप उनसे अपने चैनल के Views और Subscriber के अनुसार पैसे चार्ज कर सकते है।

9) Blog पर Traffic भेज कर पैसे कमाए –

दोस्तों , आज के समय में बहुत सारे Blogger यूटूबेर बन चुके है वह अपनी वेबसाइट के ऊपर Maximum Traffic Youtube से लेकर जाते है।

जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग के ऊपर जायगा उतना आप Ad Revenue या Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमा पायंगे।

10) Offline Business को Youtube से Promote करे –

दोस्तों , अगर आपका Channel Food से Related है तो आप अपने खाने की recipe की Shorts बना सकते है।

और वीडियो के ऊपर अपनी shop का Address लिख सकते है। अगर लोगो को आपकी recipe पसंद आएगी तो वह आपके Address को ढूढ़ते हुए आपकी शॉप पर पोहच जायँगे।

बहुत सारे Offline Business इस तरिके से Successful हुए है।

11) Channel Membership को Sell करके –

दोस्तों , जब आपका चैनल Monetize होता है तब आपको Channel Membership का ऑप्शन भी दिया जाता है जिसको ज्वाइन के नाम से जाना जाता है।

आप इसके माध्यम से भी Earning कर सकते है आपको इसको इनेबल करना है। जिस भी व्यक्ति को आपकी वीडियो पसंद आएगी वह आपके चैनल की Membership को खरीद लेगा।

जिसके माध्यम से आपकी Earning होने लग जायगी।

12) Refer And Earn के माध्यम से –

दोस्तों , आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी Apps मिल जायगी जिसके ऊपर आपको Referral Program मिल जायगा।

आप इन Apps से जुडी वीडियो बनाकर आपने चैनल पर अपलोड कर सकते है और डिस्क्रिप्शन में रेफरल लिंक लगा सकते है।

जैसे ही कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से एप्प को इनस्टॉल करेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिल जायगा और पैसे कमा पायंगे।

13) लिंक शॉर्टनर के माध्यम से –

दोस्तों , आप अपने यूट्यूब चैनल को लिंक शॉर्टनर से भी मोनेटाइज कर सकते है। आप अपनी वीडियो में जिन भी resource की बाते उनको लिंक शॉर्टनर से शार्ट करके डिस्क्रिप्शन में लगाना है।

जैसे ही व्यक्ति आपके डिस्क्रिप्शन में मौजूद लिंक के ऊपर क्लिक करेगा तो आपको सीपीएम रेट अनुसार कमिशन मिल जाता है।

Youtube Shorts Video बनाने के फायदे

यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो बनाने के बहुत सारे फायदे है, कुछ फायदे इस प्रकार है

यूट्यूब Shorts Video बनाने में काफी आसान है

यूट्यूब Short Video के द्वारा आप जल्दी से अपनी वीडियो को Viral कर सकते हों

शॉर्ट्स वीडियो के द्वारा आप कम समय में ज्यादा सब्सक्राइब हासिल कर सकते हों

आप Short Video बनाकर काफी तरीकों के माध्यम से पैसे कमा सकते हों

Final words on Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए  –

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए  बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपसे अपनी टॉप strategy शेयर की है , आपको यह strategy अमल में लानी है तभी आप शॉर्ट्स से अच्छे पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब का latest Feature है जिसकी वजह से यूट्यूब इसको ज्यादा प्रमोट कर रहा है।

आपको इसके ऊपर काम करना चाहिए क्योकि यहाँ से आपको success मिलने के बहुत ज्यादा chances है।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Can we earn money from YouTube shorts?

Ans – हाँ , आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमा सकते है। youtube ने Youtube Shorts Fund की घोसणा की है जो अच्छे creators को उनके काम के लिए दिया जायगा।

Q2) Are YouTube shorts worth it?

Ans – हाँ , आप यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से अपने चैनल को ग्रो को कर सकते है।

Q3) How do YouTube shorts go viral?

Ans – अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर Consistently work करते है तो आपकी वीडियो वायरल जा सकती है।

Q4) क्या हम यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है?

Ans – जी हां , यूट्यूब में आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना है उसके बाद आप शॉर्ट्स वीडियो पर ads के माध्यम से भी धन कमा सकते है।

Q5) यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते हैं?

Ans – जब आपकी कमाई 100 डॉलर को क्रॉस कर जाती है तब आपके बैंक खाते में पैसे आते है।

        Also, Read –

2 thoughts on “Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए 2024 में ”

  1. Sir I have a question…Can you plzz answer it.

    Youtube Shorts की वीडियो अगर youtube Shelf के अंदर Play होंगी तो उनके ऊपर ads नहीं आयंगी।

    परन्तु अगर वह वीडियो Browse Feature में play होती है तो उसके ऊपर Ads Run होगी और आप पैसा कमा पायंगे।

    Sir youtube shelf aur video ka browse feature me play hona ko explain kar dijiye.

    प्रतिक्रिया

Leave a Reply