YouTube Shorts पर वीडियो कैसे बनाएं सीखे

नमस्कार दोस्तों, आज हम सीखेंगे YouTube Shorts पर वीडियो कैसे बनाएं।

दोस्तों , हाल ही में Youtube ने अपना Youtube shorts को launch किया है। आप यूट्यूब शॉर्ट्स का मज़ा beta version में ले सकते है।

Youtube shorts को शॉर्ट्स वीडियो का king कहाँ जा रहा है क्योकि ऐसा अनुमान है आने वाले समय में शॉर्ट्स , Short वीडियो में क्रांति ला सकता है।

Youtube Shorts से पहले Instagram ने भी अपना शार्ट वीडियो (Insta Real ) का feature लांच किया था।

दोस्तों , आज के आर्टिकल के माध्यम से में आपको Youtube shorts पर वीडियो कैसे बनाएं सिखाऊंगा।

वैसे youtube shorts पर वीडियो बनाना आसान है परन्तु कुछ ऐसे features है जिसकी आपको knowledge नहीं होगी।

चलिए video बनाना सिखने से पहले कुछ youtube शॉर्ट्स के बारे में जान लेते है।

Youtube Shorts क्या है ?

दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स , Youtube का बीटा version का feature है।

Youtube ने यूट्यूब शॉर्ट्स Officially 15 September 2020 को भारत में launch किया था।

Shorts एक small video का प्लेटफार्म है। इस पर आप 15 seconds से 60 seconds तक की वीडियो बना सकते है।

इसमें आपको music add करने का ऑप्शन भी मिलता है। आपको इनकी Music library में लेटेस्ट म्यूजिक मिल जायँगे।

जिन्हे आप अपनी वीडियो के साथ जोड़ सकते है।

अगर आप इंस्टा रील को use करते है तो आपको youtube shorts चलाने में दिक्कत नहीं होगी।

Youtube shorts के Feature क्या है ?

1) Add Music –

इस Feature में आप अपनी वीडियो के साथ Latest Music Add कर सकते है।

Add Music में आपको Trending Songs की लिस्ट मिल जायगी। यहाँ से आप अपने मनपसंद सांग को अपनी वीडियो के साथ जोड़ सकते है।

अगर आपको अपना मनपसंद song लगाना है तो आप Search में जा कर अपने मनपसंद song को सर्च कर सकते है और अपनी वीडियो के साथ जोड़ सकते है।

Also, Read-

2) Camera –

shorts में आपको ,कैमरा के 2 options मिलते है। front camera और back camera.

आप अपनी वीडियो की requirement के अनुसार अपना camera use कर सकते है।

3) Video Recording-

शॉर्ट्स आपको वीडियो रिकॉर्ड करने का option भी provide करवाता है।

अगर आप अपनी recording नहीं use करना चाहते तो आप सीधे ही video रिकॉर्ड कर के youtube वीडियो पर अपलोड कर सकते है।

4) Upload-

इस option में आप अपने phone की Gallery में मौजूद वीडियो को direct अपलोड कर सकते है।

5) Timer-

Timer के माध्यम से आप अपनी वीडियो की recording कितने समय बाद शुरू करना चाहते है वह Adjust कर सकते है।

जैसे – अपने 10 सेकंड का टाइमर set किया है। अब आप जब रिकॉर्डिंग शुरू करेंगे तो 10 सेकंड बाद आपकी वीडियो Shoot होनी start होगी।

6) Speed-

Speed के माध्यम से आप अपनी वीडियो की स्पीड को increase और decrease कर सकते है।

Youtube shorts ko Install kaise kare-

दोस्तों, Youtube Shorts , youtube का ही feature है।

आपको इसको अलग से Install करने की जरूरत नहीं है।

अगर आपके फ़ोन में यह feature अभी तक show नहीं हो रहा है तो आप अपने youtube को Playstore से update करे।

आपके फ़ोन में Feature दिखना शुरू हो जायगा।

Also Read- Kormo App Kya hai

Youtube shorts पर वीडियो कैसे बनाएं-

दोस्तों, में अब आपको step by step बताऊंगा की आप youtube shorts पर वीडियो कैसे बना सकते है।

1 ) सबसे पहले अपने फ़ोन में Youtube Application को Open करे।

2 ) Homepage पर, आपको Bottom में बीचो बीच में एक + का button दिख रहा होगा। उस पर click करे।

3 ) अब आपके सामने 2 Option आ रहे हौंगे। Video और Live , आपको Video पर click करना है।

4 ) आपके सामने अब Create a Short का option आ गया होगा।

5 ) आप अब इस option पर click करे। क्लिक करने के बाद आपके सामने शॉर्ट्स के सभी feature खुल गए होँगे। जिन्हे में ऊपर explain कर चूका हु।

6) अब आप Add Music पर click करे और अपने मनपसंद music को select कर ले।

7 ) Music Add करने के बाद आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार म्यूजिक को Adjust कर सकते है।

जैसे – में म्यूजिक का end का पार्ट अपनी video के साथ लगाना चाहता हु। तो में adjust में जा कर जो पार्ट मुझे चाहिए उसे सेलेक्ट कर सकता हु।

7 ) आप अपनी video को रिकॉर्ड कर सकते है या आप अपने फ़ोन में मौजूद Existing video को भी upload कर सकते है।

8 ) Video अपलोड करने के बाद आप अपनी वीडियो की speed को adjust कर सकते है। जैसे आप slow motion video चाहते है या fast .

9 ) अब आपको next का option दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करे।

10 ) आपको अब अपनी video और म्यूजिक का preview दिखई देगा।

अगर आपको वीडियो अच्छी लगे तो again Next पर क्लिक करे।

11 ) Add Detail –

इस Section में आप अपनी video की basic detail fill करे।

1 ) Title – आप keyword research कर के या अपनी मर्ज़ी से कोई भी टाइटल रख सकते है।

2 ) Public – इस option को आप ऐसा ही रहने दे क्योकि public means आप सभी audience तक अपनी video पहोचा रहे है।

3 ) Select Audience –

यहाँ पर आपको 2 options मिलेंगे।

पहले option में आपसे पूछेगा , क्या यह वीडियो बच्चो के लिए है।

अगर आपकी video बच्चो के लिए है तो yes सेलेक्ट करे नहीं तो No सेलेक्ट करे।

दूसरे ऑप्शन में आपसे पूछेगा Do you want to restrict Your video to an Adult Audience?

मेरी सलाह आपको यही है आप इसको डिफ़ॉल्ट पर ही रहने दे।

12 ) सबसे last में Upload पर click करे।

आपकी Youtube Short video अपलोड हो चुकी है।

Also, Read- Jio Phone me Video call kaise kare

Youtube shorts पर video कैसे search करे –

आप दो तरीके से यूट्यूब शॉर्ट्स पर video को search कर सकते है।

1 ) Short self-

Youtube ने खुद का एक short self बनाया है जहाँ पर केवल Shorts की ही videos show होंगी।

आप वहाँ पर जा कर video सर्च कर सकते है

2 ) YouTube Search Results –

आप videos को Youtube Search Results में भी खोज सकते है।

हमारी वीडियो का Audience को कैसे पता चलेगा –

दोस्तों , जब आप shorts अपलोड करते है तो उसके बाद Youtube आपकी वीडियो को अपने Shorts Feature में दिखाने लगता है।

आपको Shorts का Function आपके Channel के बॉटम में दिख जायगा।

इसके आलावा यूट्यूब आपकी वीडियो को अन्य shorts वीडियो के साथ Recommend करता है।

अगर आपकी ऑडियंस बेस ज्यादा है तो आपको Browse Feature से भी Views मिलते है।

इसके अलावा यूट्यूब होम पेज और suggestion से भी आपको views प्राप्त हो सकते है

अपनी वीडियो को Fast Discover करवाने के लिए आपको अपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन में #Shorts word जरूर लिखना है।

इससे यूट्यूब का system आपकी वीडियो को जल्द discover करता है।

दोस्तों , आपको में एक बात और बता दू Youtube Shorts की वीडियो Notification के माध्यम से आपके subscriber को Recommend नहीं की जाती है।

youtube शॉर्ट्स के views कैसे count होते है –

दोस्तों, शुरुवाती दिनों में यूट्यूब shorts के views Analytics के अंदर direct views के रूप में काउंट हो रहे थे।

परन्तु अगर आप अब Analytics में अपने views count करोगे तो वह shorts के रूप में दिखाई देते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे बनाये?

यूट्यूब शॉर्ट्स को बनाने के दो तरिके है पहला आप Direct यूट्यूब शॉर्ट्स के अंदर अपनी वीडियो को कैप्चर कर सकते है।

वीडियो कैप्चर करने के बाद आप अपनी वीडियो में फ़िल्टर , म्यूजिक या इफेक्ट्स डाल सकते है और उसको शॉर्ट्स पर पब्लिश कर सकते है।

दूसरा आपको अपने फ़ोन के कैमरा से वीडियो को रिकॉर्ड करना है उसके बाद किसी भी वीडियो एडिटर से उसको Vertical Format में एडिट कर लेना है।

इसके बाद आप इस वीडियो को शॉर्ट्स पर अपलोड कर सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कैसे कमाए –

दोस्तों , आप बहुत सारे तरिके से यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते है

1 ) यूट्यूब ने यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड बना रखा है जिसके माध्यम से earning कर सकते हो।

2 ) आप यूट्यूब monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते हो।

3 ) आप यूट्यूब शॉर्ट्स से एफिलिएट मार्केटिंग करके money make कर सकते हो।

4 ) आप Sponsor वीडियो के माध्यम से पैसे कमा सकते हो।

5 ) आप ब्रांड Collaboration और छोटे Creator को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

Final Words on YouTube Shorts पर वीडियो कैसे बनाएं –

दोस्तों, India में people को Shorts Video बनाने का जुनून सा है। Youtube ने यह बात समझी और अपने platform पर एक powerful Feature launch कर दिया।

Youtube Shorts, Short वीडियो लवर को ध्यान में रख कर बनाया गया है। में personally यूट्यूब शॉर्ट्स का use कर चूका हु।

मुझे इसके feature बहुत ही amazing लगे।

इसके अंदर songs को आजकल के user को देख कर डाला गया है यह चीज़ भी मुझे बहुत ज्यादा पसंद आयी।

आप यूट्यूब शॉर्ट्स के अंदर अपनी मर्ज़ी के अनुसार वीडियो की स्पीड को भी control कर सकते हो।

Youtube ने अभी shorts को phone तक ही सीमित रखा है। आप इसका लाभ pc या लैपटॉप पर नहीं उठा सकते।

पर हमे उम्मीद है यूट्यूब future में इसको और अच्छे से modify कर के लाएगा।

मुझे उम्मीद है In near future हम youtube shorts को लैपटॉप में भी उपयोग कर पायंगे।

दोस्तों आज हमने सीखा YouTube Shorts पर वीडियो कैसे बनाएं।

YouTube Shorts पर वीडियो से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1)- Do short videos work on youtube?

Ans – जी, हाँ दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो काम कर रही है। New Feature होने की वजह से खुद यूट्यूब इसको प्रमोट कर रहा है।

Q2) – YouTube Shorts duration कितनी होनी चाहिए।

Ans – दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो की durations 15 से 59 seconds के बीच में है।

Q3) – यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए क्या eligibility है ?

Ans – दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है।

1 ) Video Length 15 से 59 seconds के बीच में होने चाहिए।

2 ) वीडियो Portrait mode में होना चाहिए।

3 ) वीडियो के Title या description में #Shorts का उपयोग होना चाहिए।

Q4) यूट्यूब शॉर्ट्स कितने देशों में उपलब्ध है ?

Ans – यूट्यूब शॉर्ट्स आज के समय में दुनिया में सभी के लिए उपलब्ध है ?

Q5) क्या हम यूट्यूब शॉर्ट्स में Green Screen का उपयोग कर सकते है ?

Ans – जी हां , यूट्यूब ने हालही में यह फीचर यूट्यूब शॉर्ट्स में जोड़ा है आप इस फीचर का उपयोग करके ग्रीन स्क्रीन पर वीडियो बना सकते है।

Q6) क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है?

Ans – जी हां , यूट्यूब शॉर्ट्स को YPP में शामिल कर लिया गया है। अब आप अपने शॉर्ट्स चैनल को मोनेटाइज करके धन कमा सकते है।

Q7) यूट्यूब शॉर्ट्स पर फेमस कैसे बने?

Ans – अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर कन्सिस्टेंटली कार्य करते है और यूजर से इंटरैक्शन बनाकर रखते है तो जल्द ही आप फेमस बन जायँगे।

Q8) आप कितना लम्बा यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते है ?

Ans – यूट्यूब के रीसेंट अपडेट के अनुसार आप 3 मिनट लम्बा यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते है।

4 thoughts on “YouTube Shorts पर वीडियो कैसे बनाएं सीखे”

Leave a Reply