नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते हैं के बारे जानकारी देंगे।
दोस्तों , आज के समय में शॉर्ट्स कंटेंट को सबसे ज्यादा consume किया जाता है। चाहे वह रील्स हो या यूट्यूब शॉर्ट्स हो।
Long Form के कंटेंट को इतना Consume नहीं किया जा रहा है।
अगर आप शॉर्ट्स पर ज्यादा फोकस करते है तो आप अपने चैनल को व्यू या सब्सक्राइबर के तोर पर तेजी से ग्रो कर सकते है।
आज के समय में आपको बहुत सारे तरिके मिलते है जिनका यूज़ करके आप शॉर्ट्स को मोनेटाइज कर सकते है।
कुछ मुख्य तरिके में आपको आज की पोस्ट में बताऊंगा जिनका उपयोग करके आप शॉर्ट्स से धन कमा पायंगे।
जब आप इन तरीको का यूज़ करके पैसे कमायेंगे तब आपको पैसे आपके बैंक खाते में मिलने शुरू हो जायँगे।
में आपको Complete जानकारी दूंगा कैसे आप यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
आपको क्या क्राइटेरिया फॉलो करना है ताकि आपका चैनल जल्दी मोनेटाइज हो जाए और आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा पाए।
जब आपके यूट्यूब में तय राशि पूरी हो जायगी तब आप उस अमाउंट को बैंक खाते में निकलवा पायंगे।
चलिए अब हम आज की पोस्ट Youtube Shorts Se Paise Kab Milte hai शुरू करते है।
YouTube Shorts Se Paise Kab Milte Hai –
में आपको 3 बेस्ट तरिके बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा पायंगे।
1) YouTube Monetization –
यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है यूट्यूब मोनटिज़शन परन्तु यूट्यूब को मोनेटाइज करवाने के लिए आपको कुछ Certain क्राइटेरिया को पूरा करना होता है।
यह क्राइटेरिया है 500 सब्सक्राइबर और 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज।
अगर आप यह क्राइटेरिया पूरा कर देते है तो यूट्यूब आपको सुपर चैट , मेम्बरशिप और शॉपिंग का ऑप्शन दे देता है।
अगर आपको यूट्यूब पूरा मोनेटाइज करवाना है मतलब शॉर्ट्स ads भी आप ऑन करना चाहते है
तो आपको 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज का क्राइटेरिया पूरा करना होगा।
जब आप ऊपर दिए गए क्राइटेरिया को पूरा करेंगे तब आपका चैनल मोनेटाइज हो जायगा।
जब आपके चैनल पर 100 डॉलर पुरे हो जायँगे तब वह पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिए जायँगे।
2) Affiliate Marketing –
दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने का दूसरा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग भी है।
एफिलिएट मार्केटिंग मुझे सबसे अच्छा तरीका लगता है पैसे कमाने के लिए।
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना है।
जब बंदा आपके लिंक से प्रोडक्ट को purchase करता है तब आपको एफिलिएट कमीशन मिल जाता है।
यूट्यूब शॉर्ट्स से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रोडक्ट choose करना है।
अब आपको प्रोडक्ट के अनुसार Review वीडियो बनाना है और वीडियो में ही आपको मेंशन करना है प्रोडक्ट कहाँ से purchase करे।
Means आपको अपना लैंडिंग पेज या वेबसाइट वीडियो में मेंशन करना है।
इससे यह होगा बंदा आपकी वेबसाइट पर जायगा और प्रोडक्ट को purchase करेगा और आप एफिलिएट कमीशन कमा पायंगे।
3) Sponsorship –
यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है स्पॉन्सरशिप। अगर आपका चैनल अच्छे से ग्रो कर गया है।
आपके चैनल में मिलियंस में व्यूज आते है तो आपको यूट्यूब शॉर्ट्स पर स्पॉन्सरशिप काफी आसानी से मिल जाती है।
अब आपको अपने व्यूज के अनुसार स्पांसर से डील करना है और एक रेट Decide करना है
और इसके बाद आप यूटुब शॉर्ट्स पर स्पांसर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है।
जब आपको स्पॉन्सरशिप मिलना शुरू हो जायगा तब आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा पायंगे।
इसके अलावा भी आपको बहुत सारे तरीके मिलते हैं जिसके माध्यम से आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा पायंगे।
हम सभी तरीको को आगे निकट भविष्य में पोस्ट में जोड़ देंगे।
शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते है से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) लोग शॉर्ट्स पर पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans – लोग यूट्यूब शॉर्ट्स पर शॉर्ट्स monetization के माध्यम से पैसे कमाते है उसमे ads और सुपर थैंक्स आ जाता है।
Q2) क्या यूट्यूबर्स को शॉर्ट्स से पैसे मिलते हैं?
Ans – जी हां , शॉर्ट्स को मोनेटाइज करवाकर आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते है।
Q3) शॉर्ट वीडियो पर 1000 व्यूज पर कितने रुपए मिलते हैं?
Ans – मुझे मेरे चैनल पर यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से 1000 व्यूज पर 0.01 Dollar मिलता है।
Final Words On यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते हैं –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते हैं बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपको बहुत सारे तरिके बताए है जिसको फॉलो करके आप यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
जब आप शॉर्ट्स से पैसे कमायेंगे उसके बाद ही आपके पैसे आपको मिलेंगे। मतलब आपको क्लियर हो गया होगा की आपको शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।
Also Read –