नमस्कार दोस्तों आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है आज हम आपके साथ यूट्यूब शॉर्ट डिस्क्रिप्शन में क्या लिखें के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन कैसे लिखे और यूट्यूब वीडियो का डिस्क्रिप्शन कैसे लिखे।
दोनों टॉपिक्स को हम पहले ही कवर कर चुके है। आज हम बात करेंगे की कैसे आप यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए डिस्क्रिप्शन लिख सकते है।
आपको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो के डिस्क्रिप्शन में क्या लिखना चाहिए ताकि आपकी वीडियो वायरल होने लग जाए।
आप में से बहुत सारे लोग यूट्यूब पर काफी दिनों से काम कर रहे होँगे। आप यूट्यूब पर दोनों टाइप के कंटेंट बनाते होँगे।
जैसे शॉर्ट्स और लॉन्ग वीडियो। लॉन्ग वीडियो का तो आपको पता ही होगा की डिस्क्रिप्शन में क्या क्या होना चाहिए।
नहीं पता है तो आप हमारे यूट्यूब डिस्क्रिप्शन के पोस्ट को read करके अपनी knowledge को enhance कर सकते है।
अब हम आपको बतायंगे की कैसे आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर डिस्क्रिप्शन लिखे ताकि आप अपनी शॉर्ट्स को भी वायरल कर पाए।
चलिए अब हम यूट्यूब शॉर्ट्स का डिस्क्रिप्शन कैसे लिखे पोस्ट को शुरू करते है। Lets Start Today Post.
यूट्यूब शॉर्ट्स के डिस्क्रिप्शन में क्या लिखे –
दोस्तों , यूट्यूब की long वीडियो के डिस्क्रिप्शन में हमे वीडियो के कटेंट के बारे में थोड़ा बताना होता
और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में हमे अपने सोशल मीडिया , डिसक्लेमर इत्यादि को भी जोड़ना होता है।
इससे वीडियो का seo इम्प्रूव होता है और वीडियो को अच्छी reach भी मिलने के चान्सेस बढ़ते है।
शॉर्ट्स में भी हमे कुछ चीज़ो को जोड़ना होता है ताकि वीडियो को आने वाले समय में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
डिस्क्रिप्शन में क्या लिखें –
वीडियो डिस्क्रिप्शन के starting की कुछ लाइन में आपको वीडियो को एक्सप्लेन करना है।
मीन्स आपको यह बताना है की वीडियो किस टॉपिक के बारे में है आपको यहाँ पर वीडियो से जुड़े main और suggested keywords को जोड़ना है।
जब आप अपनी वीडियो को अच्छे से एक्सप्लेन कर दे उसके बाद आपको थोड़ा रिसर्च करना है।
रिसर्च से आपको अपनी वीडियो से सम्बंधित 5 से 6 हैशटैग्स को ढूंढ़ना जिसको वीडियो डिस्क्रिप्शन में आपको लगा देना है।
इससे आपकी वीडियो को हैशटैग्स से रीच मिलने के चान्सेस बढ़ जाते है।
इसके बाद आपको अपनी वीडियो desclaimer जोड़ना है। अगर आप अन्य लोगो के कंटेंट का उपयोग अपनी वीडियो में करते है तो fair use का desclaimer जोड़ना है।
earning से जुडी जानकारी देते है तो Earning डिस्क्लेमर आपको लगाना है।
copyright इत्यादि बहुत सारे डिस्क्लेमर आपको मिल जाते है जिसको आप वीडियो के अंदर जोड़ सकते है।
यह सब करने के बाद आपको वीडियो में क्रेडिट्स जोड़ना है।
जैसे आप अन्य लोगो की क्लिप का उपयोग कर रहे है तो आप उनकी ओरिजिनल वीडियो का लिंक और चैनल नाम का क्रेडिट डिस्क्रिप्शन में दे सकते है।
इससे आपको कॉपीराइट और स्ट्राइक मिलने के चान्सेस कम रहते है।
इन सभी चीज़ो को आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में रखना है।
यूट्यूब शॉर्ट्स डिस्क्रिप्शन फ़ोन या कंप्यूटर
बहुत सारे लोगो का यह डाउट रहता है की उनको डिस्क्रिप्शन कहाँ से लिखना चाहिए।
उनको मोबाइल से लिखना चहिए या फिर कंप्यूटर से। अगर आपके पास फ़ोन है तो फ़ोन से।
अगर आपके पास कंप्यूटर है तो कंप्यूटर से लिखे। जो भी डिवाइस आपके पास available है आप उससे शुरू कर सकते है।
अगर हम आसानी की बात करे तो कंप्यूटर best रहता है मोबाइल की तुलना में।
आप कंप्यूटर से आसानी से डिस्क्रिप्शन लिख सकते है।
शॉर्ट्स डिस्क्रिप्शन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) मुझे डिस्क्रिप्शन में क्या लिखना चाहिए?
Ans – आपको डिस्क्रिप्शन में वीडियो से जुडी सटीक जानकारी जोड़नी चाहिए।
Q2) यूट्यूब वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में क्या लिखें?
Ans – वीडियो का टॉपिक और डिस्क्रिप्शन में वीडियो से जुडी जानकारी।
Q3) डिस्क्रिप्शन हिंदी क्या है?
Ans – वीडियो का विवरण करना यूट्यूब डिस्क्रिप्शन का अर्थ कहलाएगा।
अंतिम शब्द यूट्यूब शॉर्ट डिस्क्रिप्शन में क्या लिखें-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब शॉर्ट डिस्क्रिप्शन में क्या लिखें बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको विस्तार से बताया है की आप कैसे अपने चैनल के लिए परफेक्ट डिस्क्रिप्शन लिख सकते है।
आपको डिस्क्रिप्शन में क्या क्या जोड़ना चाहिए ताकि आपका डिस्क्रिप्शन सॉलिड और seo फ्रेंडली बने।
आप ऊपर बताए गए कंटेंट को अच्छे से समझकर मस्त शार्ट का डिस्क्रिप्शन बना सकते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से अच्छी जानकारी मिली होगी।
Also Read –