नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
दोस्तों , यूट्यूब आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो Watching और Uploading का प्लेटफार्म है।
आज के समय में सभी लोग यूट्यूब पर कंटेंट डालकर खुद को फेमस करना चाहते है और मोटा पैसा कमाना चाहते है।
परन्तु यूट्यूब पर काम करना आज के समय में उतना आसान नहीं है।
आज के समय में यूट्यूब पर इतना कंटेंट पब्लिश हो रहा है की यूट्यूब पर आपकी वीडियो कही पर दबी रह जाती है।
यूट्यूब पर जब आप कार्य शुरू करते है तो सबसे पहला target 1000 सब्सक्राइबर gain करना होता है।
दोस्तों , यही टास्क सबसे ज्यादा कठिन होती है। यूट्यूब पर पहले 1000 सब्सक्राइबर प्राप्त करना इतना आसान नहीं है।
आपको कठिन मेहनत करनी पड़ती है फिर भी कई बार आप उतने सब्सक्राइबर प्राप्त नहीं कर पाते है।
अगर आपके भी Youtube पर पहले 1000 सब्सक्राइबर पुरे नहीं हो पा रहे है तो आज हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर करेंगे।
यह टिप्स आपको 1000 सब्सक्राइबर लाने में मदद करेंगे। चलिए अब हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर करते है।
यूट्यूब पर ऐसे 1000 सब्सक्राइबर प्राप्त करे –
1) अपने लक्ष्य को छोटे छोटे भाग में तोड़े –
दोस्तों , अगर आप दिमाग में यह सोचेंगे की आपको 1000 सब्सक्राइबर एक साथ प्राप्त करने है।
तो शायद आप hopeless हो जाए और आप उतना मेहनत नहीं करे जितना आपको करना चाहिए।
इसलिए आपको अपने 1000 सब्सक्राइबर के Aim को छोटे छोटे भाग में तोडना चाहिए। ताकि आप उनको आसानी से प्राप्त कर पाए।
जैसे आप मई में पहले 100 , जून में 200 , जुलाई में 300 ऐसे लक्ष्य बनाकर कार्य कर सकते है।
इससे आप काफी आसानी से पहले 1000 सब्सक्राइबर को प्राप्त कर पायंगे।
2) एक मुख्य Niche के अनुसार वीडियो बनाए –
यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण पॉइंट है। अगर आप अपने चैनल पर कुछ भी वीडियो बनायंगे तो आपके चैनल पर व्यूज आ सकते है।
परन्तु सब्सक्राइबर आने के चान्सेस कम रहते है क्योकि लोग आपकी वीडियो की केटेगरी को समझ नहीं पायंगे।
अगर आप एक टॉपिक के around वीडियो बनाते है तो लोग समझ जाते है की आप इसी के around ही वीडियो बनायंगे और लोग आपको जल्दी सब्सक्राइब करने लग जाते है।
3) यूट्यूब टाइटल और डिस्क्रिप्शन को अच्छे से बनाए –
दोस्तों , आपने वीडियो मेकिंग में काफी मेहनत की है जैसे आपने अच्छा साउंड add किया है अच्छी एडिटिंग इत्यादि।
परन्तु अगर आप वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को अच्छे से नहीं बनाते है तो आपकी वीडियो हमेशा फ्लॉप रहती है।
इसलिए आपको अपनी वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन पर भी काम करना चाहिए।
आपको टाइटल में कीवर्ड और डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड में जोड़ना है।
टाइटल को अट्रैक्टिव बनाना चाहिए ताकि ज्यादा लोगो को वीडियो पर क्लिक करवा सके।
4) Eye Catching थंबनेल बनाए –
टाइटल के बाद आपको Thumbnail पर भी ज्यादा फोकस करना है।
क्योंकि जब आप वीडियो पब्लिश करते है तो ऑडियंस को आपकी वीडियो का टाइटल और थंबनेल दिखाई देता है।
अगर आप अच्छा थंबनेल नहीं बनायंगे तो वीडियो पर कम क्लिक्स आयंगे। जिससे आपको नमात्र सब्सक्राइबर मिलेंगे।
इसलिए थोड़ा समय लेकर आपको थंबनेल बनाना है। थंबनेल पर अच्छा टेक्स्ट और फोटो उपयोग करनी है।
make sure करे की आप थंबनेल को hd में सेव करे।
5) ऐसी वीडियो का निर्माण करे तो वादा पूरा करती है –
दोस्तों , बहुत बार लोग ऐसी वीडियो बना देते है जिसके टाइटल और थंबनेल में कुछ लिखा है और वीडियो के अंदर कुछ और है।
अगर आप ऐसी वीडियो बना रहे है तो लोग आप पर ट्रस्ट नहीं करेंगे आपको बेसक व्यूज भर भर के आयंगे।
परन्तु सब्सक्राइबर वाला कॉलम आपका हमेशा खाली रहेगा। इसलिए वीडियो बनाते समय रियलिटी को बनाकर रखे।
जो आप टाइटल और thumbnail से ऑडियंस को promise कर रहे है वह आप वीडियो में भी deliver करे।
6) नई Audience Target करने के लिए collab करे –
दोस्तों , आपने यूट्यूब Collab का नाम सुना है। यह बहुत ही अच्छी चीज़ है अगर आप नई ऑडियंस को खोज रहे है तो।
आपको अपनी Category के Youtubers से कांटेक्ट करना है उनसे collab के लिए approach करना है।
जैसे ही आप उनसे collab करेंगे आपकी रीच नई ऑडियंस तक जायगी वहाँ से भी आपको नए दर्शक मिलने के चान्सेस बढ़ जाते है।
7) अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करे –
यूट्यूब आपको बहुत सारे ऑप्शन देता है जिससे आप अपनी वीडियो का promotion कर सकते है।
जैसे आप कम्युनिटी टैब का उपयोग करके , end screen , i button इत्यादि का उपयोग करके वीडियो का प्रमोशन कर सकते है।
अगर आपके पास बजट है तो आप अपनी वीडियो का कैंपेन भी चला कर वीडियो को प्रमोट कर सकते है।
इससे आपको तेजी से सब्सक्राइबर मिलने लग जाते है।
8) रेगुलर वीडियो अपलोड करे –
अगर आप यूट्यूब पर अपनी Reach बढ़ाना चाहते है या आप नए दर्शक को ढूढ़ना चाहते है।
तो आपको यूट्यूब पर consistently वीडियो साझा करना है। चाहे आप रोजाना वीडियो निकाल सकते है।
या आप week में एक वीडियो निकाल सकते है। इससे भी आपके 1000 सब्सक्राइबर तक पोहचने का रस्ता काफी आसान हो जाता है।
9) वीडियो के दौरान सब्सक्राइब के लिए अनुरोध करे –
दोस्तों , यह बहुत ही महत्वपूर्ण है की आप अपनी वीडियो के दौरान अपनी ऑडियंस से सब्सक्राइब करने के लिए कहे।
बहुत सी ऑडियंस को जानकारी नहीं होती है अगर आप उनसे कहेंगे तो वह आपको सब्सक्राइब कर लेंगे।
आप अपनी वीडियो में सब्सक्राइब करने वाला ग्राफ़िक्स भी जोड़ सकते है।
10) शॉर्ट्स वीडियो का उपयोग करें –
दोस्तों , आज के समय में शॉर्ट्स वीडियो पर व्यूज लॉन्ग वीडियो की तुलना में ज्यादा आ जाते है।
आप शॉर्ट्स वीडियो पर अच्छा कंटेंट बनाकर नई ऑडियंस को attract कर सकते है और उनको भी सब्सक्राइब के लिए बोल कर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
11) Green Screen Collab का यूज़ करे –
यूट्यूब ने हालही में शॉर्ट्स में एक फीचर ऐड किया है जिसका नाम है रीमिक्स इसके अंदर आपको ग्रीन स्क्रीन का ऑप्शन मिलता है।
आप इस फीचर का उपयोग करके किसी भी शॉर्ट्स वीडियो पर अपना रिएक्शन दे सकते है।
अब आपको पॉपुलर वीडियो पर ग्रीन स्क्रीन का उपयोग करना है आपकी वीडियो वायरल होगी और आपको सब्सक्राइबर मिल जायँगे।
यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब 1000 सब्सक्राइबर में कितना पैसा देता है?
Ans – यूट्यूब व्यूज के अनुसार धन देता है आपकी वीडियो पर कितनी ad play हो रही है उसी के अनुसार आपको पैसे मिलते है।
Q2) फ्री में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
Ans – ऊपर बताए गए कंटेंट को फॉलो करके आप फ्री में दर्शक प्राप्त कर सकते है।
Q3) यूट्यूब पर चैनल मोनेटाइज कब होता है?
Ans – जब आप यूट्यूब द्वारा बताए गए सभी रूल और कंडीशंस को पूरा करते है उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज होता है।
फाइनल शब्द यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ बहुत सारे तरिके शेयर करे है जो आपके सब्सक्राइबर को पूरा करने में मदद करेंगे।
आशा है आपको आजके ज्ञान से कुछ सीखने को मिला होगा।
Also Read –