नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ youtube par sabse jyada live watching kiska hai के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
दोस्तों , आपको हमने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज किसके है और सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है।
इन सभी टॉपिक्स पर deep जानकारी दी है। हमने आपको यह भी बता रखा है दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है।
एशिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है और हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है।
कहने का मतलब यह है हमने अपने ब्लॉग के अंदर आपको सभी टॉपिक्स से रूबरू करवाया है।
हमने आपको यह भी बताया है की इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइव में व्यूज किसके है।
आज हम आपको यह बताएँगे की यूट्यूब में सबसे ज्यादा लाइव व्यूज किसके है। क्या यह एक भारतीय चैनल है या विदेशी।
आपको सारी जानकारी आजकी पोस्ट में मिलेगी। चलिए अब हम आजकी पोस्ट शुरू करते है।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइव वाचिंग किसकी है –
अब हम आपके साथ टॉप 10 चैनल शेयर करेंगे जिनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइव वाचिंग आयी है।
1) ISRO – Chandrayaan 3 Mission Soft Landing –
Channel Name: ISRO
Country: India
Channel Type: Space Research and Exploration
Chandrayaan-3 भारत का एक स्पेस मिशन था जो 23 अगस्त 2023 को यूट्यूब पर स्ट्रीम हुआ था।
इस लाइव स्ट्रीम के ऊपर यूट्यूब में सबसे ज्यादा वाचिंग 8.09 million तक गयी थी।
2) CazéTV – World Cup 2022 QF Brazil vs Croatia –
Channel Name: CazéTV
Country: Brazil
Channel Type: Sports and Fitness
9 दिसंबर 2022 को फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफइनल Brazil और Croatia के बीच में खेला गया था।
इसकी लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर ऊपर हुई थी जिसकी पीक वाचिंग 6.14 million तक गयी थी।
3) CazéTV – Brazil vs. South Korea 2022 World Cup –
Channel Name: CazéTV
Country: Brazil
Channel Type: Sports and Fitness
6 दिसंबर 2022 को फीफा वर्ल्ड कप का मैच Brazil और South Korea के बीच में खेला गया था।
इसकी लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर ऊपर हुई थी जिसकी पीक वाचिंग 5.20 million तक गयी थी।
4) CazéTV – Portugal vs. France UEFA EURO 2024 –
Channel Name: CazéTV
Country: Brazil
Channel Type: Sports and Fitness
6 जुलाई 2024 को UEFA EURO का फुटबॉल मैच Portugal और France के बीच में खेला गया था।
इसकी लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर ऊपर हुई थी जिसकी पीक वाचिंग 4.90 million तक गयी थी।
5) CazéTV – Vasco vs Flamengo –
Channel Name: CazéTV
Country: Brazil
Channel Type: Sports and Fitness
19 मार्च 2023 को CazéTV पर दुबारा एक फुटबॉल मैच की लाइव स्ट्रीम होती है यह मैच Vasco da Gama vs Flamengo के बीच में खेला गया था।
इसकी लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर ऊपर हुई थी जिसकी पीक वाचिंग 4.79 million तक गयी थी।
6) SpaceX- Crew Demo-2 –
Channel Name: SpaceX
Country: The United States of America
Channel Type: Space Research and Exploration
28 मई 2020 को स्पेस X के यूट्यूब चैनल पर Crew Dragon Demo-2 की टेस्ट फ्लाइट को टेस्ट किया था।
इसकी टेस्टिंग को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया था जिसकी लाइव वाचिंग 4.08 million तक गयी थी।
7) Hybe Labels: Butter from BTS –
Channel Name: Hybe Labels
Country: South Korea
Channel Type: Entertainment
May 21, 2022 को यूट्यूब के ऊपर Butter from BTS को लाइव स्ट्रीम किया गया था।
इसकी पीक वाचिंग 3.74 million तक गयी थी।
8) Apple Event –
Channel Name: Apple
Country: The United States of America
Channel Type: Technology
September 7, 2022 को यूट्यूब के ऊपर एप्पल के इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया गया था। इस स्ट्रीम को मैक्सिमम वाचिंग 3.69 million तक गयी थी।
9) CazéTV – CORINTHIANS X SÃO PAULO –
Channel Name: CazéTV
Country: Brazil
Channel Type: Sports and Fitness
1 जनवरी 2024 को CazéTV पर दुबारा एक फुटबॉल मैच की लाइव स्ट्रीम होती है यह मैच CORINTHIANS X SÃO PAULO के बीच में खेला गया था।
इसकी लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर ऊपर हुई थी जिसकी पीक वाचिंग 3.61 million million तक गयी थी।
10) Law and Crime Network: Depp vs. Heard Trial –
Channel Name: Law & Crime Network
Country: The United States of America
Channel Type: News
June 1, 2022 को जॉनी डीप और एम्बर हेड के केस की सुनवाई को लाइव स्ट्रीम किया गया था।
जिसकी पीक वाचिंग 3.54 million तक गयी थी।
यूट्यूब लाइव से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइव देखने वाला कौन सा है?
Ans – चंद्रयान की लॉंचिंग को सबसे ज्यादा लाइव स्ट्रीम के ऊपर देखा गया था।
Q2) सबसे ज्यादा देखा जाने वाला यूट्यूब वीडियो कौन सा है?
Ans – सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बेबी शार्क डांस है।
Q3) भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल किसका है?
Ans – भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल tseries है।
youtube par sabse jyada live watching kiska hai से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट youtube par sabse jyada live watching kiska hai बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
हमने आपको टॉप 10 चैनल की जानकारी साझा कर दी है जो शायद आपको पसंद आयी होगी।
आशा है आजकी पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला होगा।
Read More –