नमस्कार दोस्तों, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग पर दिल से स्वागत है , आज में आपको youtube par playlist kaise banaye सिखाऊंगा।
दोस्तों , new youtuber के लिए सबसे बड़ा challenge होता है की वह अपने चैनल पर views और subscriber कैसे बढ़ाये।
यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए बहुत सारे factors है जैसे आपको unique content बनाना होता है, Attractive Thumbnail होना चाहिए।
इसके आलावा भी आपको बहुत सारी चीज़े करनी होती है , तभी हमारे चैनल पर कुछ views आते है।
इन्ही factors में से एक है , Playlist. दोस्तों आपको पता है playlist एक बहुत ही ज्यादा important factor है आपके channel के views बढ़ाने के लिए।
playlist के अंदर हम एक category की बहुत सारी videos save कर देते है जिससे यह फायदा होता है की अगर एक व्यक्ति को आपकी एक वीडियो पसंद आती है तो वह आपकी playlist की सभी videos देखता है।
क्योकि playlist के अंदर हम एक category की या एक series की ही video डालते है ,जिससे viewer को सभी videos देखनी होती है और आपके चैनल के views increase होने लगते है।
चलिए अब हम यूट्यूब चैनल के लिए प्लेलिस्ट्स किस प्रकार बना सकते है , वह सीखते है।
Youtube Playlists Kya Hai-
Playlists एक folder होता है , जिसके अंदर आपकी एक category की videos save होती है।
जैसे – अगर आप एक playlist create करते है yoga poses तो उस प्लेलिस्ट के अंदर आप केवल योग पोज़ से Related video ही डालेंगे।
playlist के अंदर आपको एक प्रकार की series ही save करनी चाहिए , अगर आप उसमे mix content डालते है तो वह playlist अच्छे से perform नहीं करती है।
videos की तरह playlists भी youtube पर rank करती है , इसलिए आपको बहुत सोच समझ कर playlist का title और description लिखना चाहिए।
एक बार आपकी playlist youtube पर रैंक कर गयी तो आपको इससे बहुत ज्यादा फायदा होगा।
क्योकि अगर Audience को आपकी एक भी वीडियो पसंद आयी तो वह आपकी अन्य वीडियो भी देखेंगे ।
जिससे आपके चैनल के views और watch time increase हो जाता है।
चलिए अब हम प्लेलिस्ट बनाना सीखते है।
Also, Read –
- Blogger Post me Publish Date Kaise Change kare
- Groww App se Paise Kaise Kamaye
- Telegram Kaise Use kare
- Instagram se facebook account kaise hataye
- jio Phone me wifi kaise connect kare
- Chrome se history kaise hataye
- whatsapp channel kaise banaye
Computer Se Playlists Kaise Banaye-
दोस्तों, लैपटॉप से यूट्यूब प्लेलिस्ट बनाने के लिए आपको कुछ important steps follow करने चाहिए।
1 ) सबसे पहले आपको क्रोम पर youtube open करना है और login कर लेना है।
2 ) आप homepage पर होंगे , यहाँ पर आपको Right Hand Side के Top पर आपका चैनल logo दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
3 ) आपके सामने एक Page open हो जायगा , यहाँ पर आपको Youtube Studio का ऑप्शन दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
4 ) अब आप चैनल डैशबोर्ड पर पोहच गए होँगे , यहाँ पर आपको left hand side में playlists का option होगा , इस पर क्लिक करे।
5 ) अब आप channel playlist के page पर move हो जायँगे, यहाँ पर आपको new playlist का option दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
6 ) अब आपके सामने एक छोटा सा पेज open हो गया होगा। यहाँ आपको Title और visibility का option दिख रहा होगा।
7 ) आपको Title के अंदर आपकी playlists का Title लिखना है और visibility आपको public रखनी है।
8 ) Finally आपको Create पर click करना है। आपकी प्लेलिस्ट create हो जायगी।
Playlist के लिए Description कैसे लिखे –
दोस्तों , ऊपर बताए गए steps से आपने Playlist create कर ली होगी , अब आप playlist में description किस प्रकार लिख सकते है , वह भी सिख लीजिये।
प्लेलिस्ट क्रिएट करने के बाद , आपको playlist के ऊपर पेंसिल का बटन दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
आप next window में move हो जायँगे , यहाँ आपको No description लिखा दिखाई दे रहा होगा।
इसके आगे आपको पेंसिल का बटन दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
अब आप अपना description लिख दे और save पर क्लिक करे।
Also Read – youtube shorts channel ideas in hindi
Playlist के अंदर Videos कैसे Save करे –
दोस्तों , प्लेलिस्ट create करने के बाद आप इसके अंदर videos कैसे save कर सकते है , वह भी में आपको बताता हूँ।
सबसे पहले आपको वह list choose करनी है, जिसके अंदर आप videos save करना चाहते है , उस पर क्लिक करे।
आप new window में move हो जायँगे।
यहा पर आपको Title के नीचे 3 dots का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
अब आपको Add video का option दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक new window open हो जायगी।
यहाँ पर आपको video Search, URL और your video का option दिखाई दे रहा होगा।
आपको Your videos पर क्लिक करना है , आपके सामने आपके चैनल की सारी वीडियो आ जायगी।
अब आपको प्लेलिस्ट में जिस वीडियो को रखना उनको choose करे और finally Add video पर click कर दे।
आपकी videos playlist में Add हो जायगी।
Also, Read- Whatsapp par video Call kaise kare
Youtube Channel Par Playlists Kha par dikhayi deti hai-
दोस्तों , अगर आप अपने youtube चैनल पर playlists कहाँ पर दिखाई देती है।
आप यह देखना चाहते है तो आपको your channel के option पर क्लिक करना होगा।
अब आपका चैनल का homepage open हो गया होगा , यहाँ आपको 3rd Number पर playlists का option दिखाई दे रहा होगा।
आपको इस पर क्लिक करना है , आपने जितनी भी प्लेलिस्ट्स क्रिएट की होगी सभी यहाँ पर दिखाई दे जायगी।
Youtube Playlists Delete kaise kare-
youtube प्लेलिस्ट डिलीट करने के लिए आपको कुछ steps Follow करने होंगे।
1 ) सबसे पहले आपको Youtube में youtube Studio open कर लेना है।
2 ) यहाँ पर आपको प्लेलिस्ट्स का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करके इसको open कर ले।
3 ) अब आप जिस भी प्लेलिस्ट को डिलीट करना चाहते है , उस पर क्लिक करे।
4 ) आप new window पर move हो जायँगे , यहाँ आपको 3 dots दिखाई दे रहे होँगे , इस पर क्लिक करे।
5 ) अब आपके सामने एक छोटा सा पेज ओपन हो गया होगा , यहाँ आपको delete playlist का ऑप्शन दिख रहा होगा।
6 ) इस पर क्लिक करके आप playlist को delete कर दे।
Mobile se Playlist kaise banaye-
Smartphone से प्लेलिस्ट्स create करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में desktop mode में youtube open करना है।
2 ) अब आपको youtube studio को open करके , playlists पर click करना है।
3 ) यहाँ आपको new playlist का option दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक कर के आप अपनी लिस्ट का Title , Description लिखे और visibility को public choose करके save पर click करे।
आपकी प्लेलिस्ट create हो चुकी है।
Also Read – Facebook page par whatsapp button kaise lagaye
Youtube पर Playlist बनाने के क्या फायदे है –
दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर playlist बनाने के बहुत सारे फायदे है। जिस में से कुछ इस प्रकार है।
1 ) Youtube पर Playlist बनाकर आप अपनी वीडियो को Category wise अलग अलग कर सकते है।
2 ) Playlist यूट्यूब पर रैंक करती है जिससे आपकी Videos पर Views आने लगते है।
3 ) Playlist में एक Category की बहुत सारी videos होती है। जिससे आपके Multiple वीडियो पर Views आने Chances बढ़ जाते है।
4 ) यह आपके Watch time को Complete करने में बहुत Helpful होता है।
5 ) Playlist आपके Videos के Views Increase करने में हेल्प करता है।
6) प्लेलिस्ट के माध्यम से आप अपने Subscribers को केटेगरी या टॉपिक वाइज वीडियो को ढूढ़ने में मदद करते हो।
Final Words on youtube par playlist kaise banaye-
दोस्तों, new youtube Channel हो या पुराना प्लेलिस्ट दोनों के व्यूज और subscriber को बढ़ाने में बहुत help करती है।
इसलिए आपको अपने चैनल के एक ही category की वीडियो को इसमें save जरूर करना चाहिए।
निकट भविष्य में आपको इससे बहुत ज्यादा बेनिफिट होने वाला है।
इसलिए में आपको यही सलाह दूंगा की आपको अपनी सभी वीडियो को लिस्ट में जरूर save करना चाहिए।
आशा है आपको आज की पोस्ट youtube par playlist kaise banaye पसंद आयी होगी।
Youtube Playlist से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) How do you create a playlist on YouTube?
Ans – दोस्तों, यूट्यूब पर playlist बनाने के लिए आपको Youtube studio में जाना है। यहाँ पर आपको Playlist का option दिखाई देगा। आप यहाँ से अपनी playlist बना सकते है।
Q2) How do I access my YouTube playlist?
Ans – दोस्तों, youtube Playlist को Access करने के लिए आपको अपने चैनल पर जाना है यहाँ पर आपको प्लेलिस्ट का ऑप्शन दिखाई दे जायगा , यहाँ से आप playlist को Access कर सकते है।
Q3) What is a YouTube playlist?
Ans – Youtube Playlist एक स्पेस होता है यहाँ पर आप अपनी एक category की वीडियो को save कर सकते है।
Q4) क्या Playlist से Views बढ़ते है ?
Ans – हाँ , अगर आप अपनी Playlist को अच्छे से Optimise करते है तो आपकी Playlist Search में दिखने लगती है और उसके ऊपर Views आने लगते है।
Q5) क्या यूट्यूब प्लेलिस्ट आपके चैनल की ग्रोथ में मदद करता है ?
Ans – जी हां , यूट्यूब पर प्लेलिस्ट बनाने से आपके चैनल के Views और सब्सक्राइबर बढ़ते है जिससे आपके चैनल की ग्रोथ होने लगती है।
Q6) क्या प्लेलिस्ट यूट्यूब पर रैंक करती है ?
Ans – जी हां , अगर आप अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करके प्लेलिस्ट बनाते है तो वह रैंक भी करती है और आपको Views भी आते है।
Q7) यूट्यूब सैलरी कब देता है?
Ans – जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और आपके खाते में $100 हो जाते है तब 21 तारिक को सैलरी आपके खाते में भेज दी जाती है।
Q8) यूट्यूब में मिक्स प्लेलिस्ट क्या है?
Ans – मिक्स के अंदर आपके taste के अनुसार सभी वीडियोस add हो जाती है जिसको आप बिना बदले एक के बाद एक सुन सकते है।