Youtube monetize kab hota hai

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको youtube monetize kab hota hai के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , आज के ज़माने में दो प्रकार के लोग यूट्यूब का उपयोग करते है। पहला जो Entertainment और Education प्राप्त करना चाहता है।

दूसरा वह जो यूट्यूब से नाम और पैसा कमाना चाहता है। आज के समय में सभी लोग यूट्यूब के माध्यम से नाम और धन कमाना चाहते है।

यूट्यूब से नाम कमाने के लिए आपको अपना चैनल ग्रो करना पड़ेगा अर्तार्थ आपके चैनल पर लाखो करोडो में व्यूज और सब्सक्राइबर होने चाहिए।

जब आपका चैनल इतना बड़ा बन जायगा तब लोग आपको जानने लग जायँगे और आपका नाम देशभर में हो जायगा।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के Monetization क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

जब आप उनके क्राइटेरिया को पूरा करेंगे व् उनके द्वारा बताई गयी Guideline और Policy को पूरा करेंगे तभी आपका चैनल मोनेटाइज होगा।

उसके बाद ही आप यूट्यूब से धन कमा पायंगे। अब आपके दिमाग में Question आएगा की आपको कैसे पता लगे की आपका चैनल कब मोनेटाइज होगा।

उसकी आपको चिंता नहीं करनी है। हम आपको पूरा गणित समझायेंगे की कब आपका यूट्यूब मोनेटाइज होगा।

Youtube Channel मोनेटाइज कब होता है?

दोस्तों , यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको दो तरिके मिलते है।

पहला आप शॉर्ट्स से चैनल को मोनेटाइज कर सकते है।

दूसरा आप लॉन्ग वीडियो का क्राइटेरिया पूरा करके चैनल को मोनेटाइज कर सकते है।

यूट्यूब ने क्राइटेरिया को भी दो भाग में विभाजित किया हुआ है। एक half Monetization और दूसरा Full  Monetization .

में आपको दोनों तरिके से कैसे मोनेटाइज करना है आपको बताऊंगा।

1 ) Half Monetization –

हाफ मोनेटाइजेशन में आपको लॉन्ग वीडियो के क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए 500 सब्सक्राइबर प्राप्त करने होते है

और 3000 घंटो का watchtime पूरा करना होता है।

इसके आलावा आपके चैनल पर लास्ट 90 days में 3 वीडियो अपलोड होनी चाहिए।

शॉर्ट्स वीडियो के क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर और लास्ट 90 days में 3 मिलियन पब्लिक शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए।

उसके आलावा लास्ट 90 days में 3 एक्टिव अपलोड भी होने चाहिए।

2 ) Full Monetization –

Full Monetization क्राइटेरिया में लॉन्ग वीडियो के लिए आपके चैनल के ऊपर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटो का watchtime पूरा होना चाहिए।

और शॉर्ट्स में 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन पब्लिक शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए।

जब आप यह ऊपर बताए गए क्राइटेरिया को पूरा करते है तब आपका चैनल मोनेटाइज होने के लिए Eligible होता है।

कम्युनिटी गाईडलाइन का ध्यान रखे –

दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर काम कर रहे है तो आपको यूट्यूब के दुबारा बनाई गयी कम्युनिटी गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही कंटेंट बनाना है।

आपको ऐसे कंटेंट नहीं बनाने है तो उनकी गाइडलाइन को वॉइलट करे।

अगर आप उनकी गाइडलाइन को तोड़कर कंटेंट बनायंगे तो आपका चैनल कभी भी मोनेटाइज नहीं होगा।

इसलिए सबसे पहले आपको उनकी कम्युनिटी गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ना है उसी का पालन करके वीडियो बनाना है।

Copyright Policy का अनुसरण करे –

दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर काम कर रहे है तो आपको हमेशा अपना Original Content ही यूट्यूब पर अपलोड करना है।

आपको दूसरा का कंटेंट , वीडियो , म्यूजिक , क्लिप इत्यादि यूट्यूब पर अपलोड नहीं करनी है।

अगर आप ऐसा करेंगे तो आप यूट्यूब पॉलिसी का उलंघन करेंगे

और आपको reused कंटेंट कहकर Monetization को रिजेक्ट कर दिया जायगा।

Adsense खाता बनाए –

दोस्तों , जब आप ऊपर बताए गए सभी पॉलिसी और क्राइटेरिया को पूरा कर ले।

उसके बाद आपको Adsense पर अपना खाता बनाना है।

क्योकि चैनल को मोनेटाइज करवाने के लिए और धन को बैंक खाते तक पोहचाने के लिए आपके पास एडसेंसे खाता होना चाहिए।

इसलिए आपको पहले एक एडसेंसे खाता बना लेना है।

Monetization के लिए अप्लाई करे –

जब आप ऊपर बताई गयी सारी शर्तो को पूरा कर लोगे उसके बाद आपको Earn के सेक्शन में Monetization अप्लाई करने का बटन मिल जायगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। अब आपको यहाँ पर 3 स्टेप्स मिलेंगे।

सबसे पहले स्टेप में आपको Review Base Terms का ऑप्शन मिलेगा।

इसके ऊपर क्लिक करके आपको टर्म और कंडिशन को एक्सेप्ट करना है।

दूसरे ऑप्शन में आपको अपने एडसेंस खाते जोड़ना है और तीसरे ऑप्शन में आपको get Reviewed के ऊपर क्लिक करके चैनल को रिव्यु में भेज देना है।

अगर आपने सब कुछ ऊपर बताए गए तरिके से पूरा किया होगा तो 24 ऑवर में आपका चैनल मोनेटाइज हो जायगा।

यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) कितने व्यूज पर चैनल मोनेटाइज होता है?

Ans – अगर आप लॉन्ग वीडियो बनाते है तो 1 से डेढ़ लाख व्यूज में आपका चैनल मोनेटाइज हो जायगा।

Q2) यूट्यूब चैनल से कमाई कब शुरू होती है?

Ans – जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाती है।

Q3) शॉर्ट वीडियो कब मोनेटाइज होता है?

Ans – जब आप ऊपर बताए गए शॉर्ट्स वीडियो के क्राइटेरिया को पूरा करते है तब आपका शार्ट चैनल मोनेटाइज होता है।

Q4) शॉर्ट वीडियो पर 1000 व्यूज पर कितने रुपए मिलते हैं?

Ans – मेरे चैनल पर मुझे 1000 व्यूज के $0.01 से $0.02 मिलते है।

Final Words on youtube monetize kab hota hai –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट youtube monetize kab hota hai बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपको लॉन्ग और शार्ट दोनों के तरिके बता दिए है जिसका अनुसरण करके आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते है।

आपको क्राइटेरिया , गाइडलाइन और प्रोसेस को अप्लाई करना है उसके बाद 1 से 2 दिन का वेट करना है।

आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायगा। आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।

Also Read –

Leave a Reply