यूट्यूब के फायदे – YouTube ke Fayde

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ youtube ke fayde क्या है डिसकस करने वाले है।

हमने आपको यूट्यूब से जुडी सारी जानकारी शेयर की है जैसे यूट्यूब इनस्टॉल कैसे करना है यूट्यूब उपयोग कैसे करना है इत्यादि।

क्या आपको यूट्यूब के फायदे के बारे में पता है की अगर आप यूट्यूब को उपयोग करते है तो आपको क्या फायदा होता है।

यह आपको Entertainment के अलावा किस तरिके से फायदा पोहचा सकता है।

आपको नहीं पता है तो Dont Worry आपका भाई आपको यूट्यूब के सारे Benefits बताएगा जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं है।

यूट्यूब तो आज के समय में सभी घर में उपयोग किया जाता है।

जहाँ तक अगर एक घर में 10 लोग रहते है तो 10 यूट्यूब एप्प आपको चलती हुई दिखाई देगी।

सभी लोगो का अपना Purpose होता है यूट्यूब को उपयोग करने का। जैसे कुछ लोग ज्ञान प्राप्त करने के लिए यूज़ करते है।

कुछ लोग धन कमाने के लिए यूट्यूब का उपयोग करते है। यूट्यूब से जितना फायदा है उतना हानि भी होता है।

इसको भी आज हम डिसकस करेंगे। चलिए अब हम ज्यादा समय को ख़राब नहीं करते हुए आज का टॉपिक एक्स्प्लोर करते है।

चलिए शुरू करते है।

यूट्यूब के बेनिफिट्स – यूट्यूब के फायदे –

1) Free में उपयोग करना –

दोस्तों , अगर आप कंटेंट consume करना चाहते है तो आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाते है।

जहाँ पर वीडियोस , मूवी , सीरीज इत्यादि को देख सकते है परन्तु ज्यादातर सभी प्लेटफार्म paid होते है।

मतलब आपको उनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है तभी आप वहाँ पर Content देख सकते है।

परन्तु यूट्यूब में ऐसा नहीं है आप यूट्यूब को फ्री में उपयोग कर सकते है। यूट्यूब पर जितना भी कंटेंट अपलोड होता है।

वह सभी के लिए उपलब्ध होता है लोग उनको फ्री में देख सकते है।

2) पैसे कमाने का मौका –

यूट्यूब पर अगर आप वीडियो डालते है और वीडियो आपकी खुदकी होती है और यूट्यूब के monetization के क्राइटेरिया को आप पूरा कर लेते है।

तो यूट्यूब आपको धन कमाने का अवसर भी प्रदान करता है।

आप यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग , ब्रांड प्रमोशन इत्यादि से भी मोटी कमाई कर सकते है।

3) ब्रांड बनने का मौका –

अगर हम पहले के समय की बात करे तो जो लोग टीवी पर आते थे या जो लोग फिल्मो में आते थे।

उन्ही लोगो के Brand बनने के चान्सेस अधिक रहते थे। एक आम आदमी ब्रांड बनने का सपना देखता भी नहीं था।

परन्तु यूट्यूब ने सब कुछ बदल दिया है। अगर आपका यूट्यूब पर चैनल है और आपका चैनल फेमस है और आप भी फेमस है।

तो आप भी ब्रांड बन सकते है बल्कि आप ब्रांड बन जाते है आपको भी बड़ी बड़ी कंपनी से Ads और कैंपेन करने के ऑफर आने लग जाते है।

4) Easy To Use –

यूट्यूब को यूज करना काफी आसान है आप यूट्यूब पर आसानी से वीडियो ढूंढ सकते है।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना , कंटेंट को मैनेज करना , वीडियो परफॉरमेंस इत्यादि सभी को हैंडल करना काफी आसान है।

यूट्यूब पर आपको कोनसा कंटेंट देखना है और कोनसा नहीं वह भी आप मैनेज कर सकते है।

5) Information शेयर करने का आसान माध्यम –

यूट्यूब पर information शेयर करना काफी आसान है। मानलो आपको किसी भी टॉपिक पर अच्छी जानकारी है।

आप उस जानकारी को वीडियो फॉर्म में बदल सकते है और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।

आपकी यह जानकारी लोगो को काफी मदद करेगी। अगर आपको आर्ट्स आती है , एजुकेशनल कंटेंट बनाना है सब कुछ आप यहाँ पर आसानी से कर सकते है।

यूट्यूब से हानि –

देखो अगर किसी चीज़ से लाभ है तो उसकी कुछ हानि भी है।

जैसे अगर आप यूट्यूब को ज्यादा समय तक उपयोग करते है तो आपकी उसकी एडिक्शन हो जाती है।

यह आपके समय को खराब करती है और आपकी आँखों की हेल्थ के लिए भी खराब होती है।

ज्यादा समय तक यूट्यूब चलाने से मेन्टल हेल्थ पर भी इम्पैक्ट पड़ता है।

यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब के 5 फायदे क्या हैं?

Ans – पैसा , जानकारी , फ्री , बिज़नेस और सेल्फ ग्रोथ मुझे यह 5 फायदे दिखाई देते है।

Q2) यूट्यूब से पैसे कब कमा सकते हैं?

Ans – जब आपका चैनल मोनेटाइज होता है तभी आप धन कमा सकते है।

Q3) YouTube से क्या लाभ होता है?

Ans – यह आपको Knowledge और पैसे दोनों प्रदान करता है।

youtube ke fayde से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट youtube ke fayde से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

आज हमने आपको यूट्यूब के फायदे और हानि दोनों के बारे में अच्छे से एक्सप्लेन कर दिया है।

अब आपको डिटेल में पता लग गया होगा की यूट्यूब के क्या फायदे है और उसके क्या नुकसान है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also Read – 

Leave a Reply