आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम कौन सी है Youtube

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपके साथ आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम कौन सी है youtube पर की जानकारी देने वाले है।

दोस्तों , आपको पता ही होगा आईपीएल शुरू होने वाला है। हमेशा से Fans के बीच में यह बात छिड़ी रहती है की सबसे पॉपुलर आईपीएल टीम कौनसी है।

कोई बोलता है RCB, किसी को CSK पसंद है और किसी को MI ज्यादा पसंद है।

टीम की पॉपुलरिटी पता करने का कोई माप दंड भी नहीं है। जिससे यह बताया जा सके की इस टीम के सबसे ज्यादा फैंस है।

देखो अगर हम ग्राउंड रियलिटी की बात करे तो यह बताना नामुनकिन है की कौनसी टीम के सबसे ज्यादा followers है।

अगर हम सोशल मीडिया की बात करे तो सभी के प्लेटफार्म के नंबर काउंट करना थोड़ा मुश्किल है।

इसलिए हम यहाँ पर केवल एक प्लेफॉर्म मतलब यूट्यूब का example लेने वाले है यह पता करने के लिए पॉपुलर टीम कोनसी है।

हम टीम के सब्सक्राइबर काउंट के अनुसार यह judge करेंगे की कौनसी टीम सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट शुरू करते है।

Youtube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाली आईपीएल टीम –

1) Mumbai Indians –

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाली आईपीएल टीम का नाम है Mumbai Indians.

मुंबई के यूट्यूब पर 6.54 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।  मुंबई के यूट्यूब चैनल पर 5.5k वीडियो को अपलोड किया गया है।

मुंबई की मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 13 मिलियन व्यूज आये है।

2) Royal Challengers Bengaluru –

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाली आईपीएल टीम में दूसरे नंबर पर Royal Challengers Bengaluru आती है।

RCB के यूट्यूब पर 4.76 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। RCB के यूट्यूब चैनल पर 3.5k वीडियो को अपलोड किया गया है।

RCB की मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 25 मिलियन व्यूज आये है।

3) Chennai Super Kings –

सबसे ज्यादा पॉपुलर टीम की श्रेणी में Chennai Super Kings नंबर 3 पर आते है।

CSK के यूट्यूब के ऊपर 4.03 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। CSK के यूट्यूब चैनल के ऊपर 1.7k वीडियो को अपलोड किया गया है।

उनकी सबसे पॉपुलर वीडियो के ऊपर 30 मिलियन व्यूज आए है।

4) Kolkata Knight Riders –

सबसे ज्यादा पॉपुलर टीम की श्रेणी में Kolkata Knight Riders नंबर 4 पर आते है।

KKR के यूट्यूब के ऊपर 2.31 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। KKR के यूट्यूब चैनल के ऊपर 2.9k वीडियो को अपलोड किया गया है।

उनकी सबसे पॉपुलर वीडियो के ऊपर 6.4 मिलियन व्यूज आए है।

5) Delhi Capitals –

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर टीम की सूची में Delhi Capitals पर पांच पर आते है।

Delhi Capitals के यूट्यूब के ऊपर 1.62 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। उन्होंने youtube के ऊपर 4.5k वीडियो को अपलोड किया है।

Delhi Capitals की सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर 4.1 मिलियन व्यूज आ चुके है।

6) Rajasthan Royals –

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर टीम की सूची में Rajasthan Royals पर 6 पर आते है।

Rajasthan Royals के यूट्यूब के ऊपर 1.29 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। उन्होंने youtube के ऊपर 2.5k वीडियो को अपलोड किया है।

Rajasthan Royals की सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर 8.9 मिलियन व्यूज आ चुके है।

7) Sunrisers Hyderabad –

ipl की लोकप्रिय टीम की सूचि में Sunrisers Hyderabad नंबर 7 पर आते है।

Sunrisers Hyderabad के यूट्यूब पर 1.26 मिलियन सब्सक्राइबर है। SRH ने यूट्यूब पर 1.9k वीडियोस को अपलोड किया है।

Sunrisers Hyderabad की सबसे ज्यादा व्यू वाली वीडियो पर 7.9 मिलियन सब्सक्राइबर आए है।

8) Gujarat Titans –

ipl की लोकप्रिय टीम की सूचि में Gujarat Titans नंबर 8 पर आते है।

Gujarat Titans के यूट्यूब पर 832k सब्सक्राइबर है। Gujarat Titans ने यूट्यूब पर 1.7k वीडियोस को अपलोड किया है।

Gujarat Titans की सबसे ज्यादा व्यू वाली वीडियो पर 8.3 मिलियन सब्सक्राइबर आए है।

9) PUNJAB KINGS –

आईपीएल इतिहास की सबसे पॉपुलर टीम की सूची में PUNJAB KINGS नंबर 9 पर आते है।

PUNJAB KINGS के यूट्यूब चैनल के ऊपर 568k सब्सक्राइबर है। उन्होंने अपने चैनल पर 1.5 k वीडियोस को अपलोड किया है।

PUNJAB KINGS की मोस्ट पॉपुलर वीडियो के ऊपर 4.4 मिलियन व्यूज आये है।

10) Lucknow Super Giants-

आईपीएल इतिहास की सबसे पॉपुलर टीम की सूची में Lucknow Super Giants नंबर 10  पर आते है।

Lucknow Super Giants के यूट्यूब चैनल के ऊपर 322k सब्सक्राइबर है। उन्होंने अपने चैनल पर 1.3k वीडियोस को अपलोड किया है।

Lucknow Super Giants की मोस्ट पॉपुलर वीडियो के ऊपर 3 मिलियन व्यूज आये है।

आईपीएल लोकप्रिय टीम से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) आईपीएल 2025 में सबसे खतरनाक टीम कौन सी है?

Ans – ipl 2025 की सबसे खतरनाक टीम csk और rcb है।

Q2) आईपीएल में सबसे पॉपुलर टीम कौन सी है?

Ans – आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम rcb को माना जाता है।

Q3) Rcb के कितने फैन हैं?

Ans – rcb के यूट्यूब पर करीब 5 मिलियन फैंस है।

अंतिम शब्द आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम कौन सी है Youtube –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम कौन सी है Youtube बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ सम्पूर्ण सूचि शेयर कर दी है की आईपीएल की सबसे ज्यादा लोकप्रिय टीम कौनसी है।

आशा  है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और ज्ञानवर्धक सीखने को मिला होगा।

Read More – 

Leave a Reply