यूट्यूब पर 1 व्यूज की कीमत कितनी है

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम यूट्यूब पर 1 व्यूज की कीमत कितनी है इसके बारे में बात करेंगे।

दोस्तों , अगर आपने यूट्यूब पर अभी अभी काम करना शुरू किया होगा तो आपके मन में यह बात जरूर आती होगी की यूट्यूब पर कितने व्यू पर कितनी कमाई होती है।

अगर हमारे चैनल पर कम व्यूज आए तो हम कितना धन कमा सकते है और ज्यादा व्यूज आए तो हमारी कमाई कितनी होगी।

आपके मन में भी यह भी जिज्ञासा होगी की 1 व्यू पर यूट्यूब से कितना पैसा मिल सकता है।

आपके मन की जो बात है उसको आज हम अच्छे से एक्स्प्लोर करेंगे और आपको बतायंगे की 1 व्यू से आपकी कितनी कमाई हो सकती है।

दोस्तों , यूट्यूब पर जो कमाई है वह आपके चैनल की Category पर निर्भर करती है।

आप जैसी केटेगरी पर काम करेंगे वैसे ही आपको धनराशि यूट्यूब से मिलेगी।

जैसे आप Earning niche पर काम करते है तो आपको कम Views में ज्यादा धन मिल जाता है।

अगर आप Comedy या एंटरटेनमेंट Niche पर काम करते है तो आपको ज्यादा व्यूज पर भी कम धन प्राप्त होता है।

इन् सभी बातो पर हम आगे बात करेंगे और आपको डिटेल में बतायंगे की कितने व्यूज पर आपकी कमाई शुरू हो जायगी।

एक Views की कीमत कितनी है –

दोस्तों , यूट्यूब पर जो पैसा मिलता है वह सभी को एक समान नहीं मिलता है। यह बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करता है।

जैसे आपकी वीडियो पर व्यूज कितने आते है। वीडियो किस टॉपिक पर बनी है और आपके चैनल की केटेगरी कोनसी है।

अगर आपके चैनल पर व्यूज आते ही नहीं है तो आपको यूट्यूब से कुछ खास कमाई नहीं होगी।

अगर कमाई होगी तो भी बहुत ही कम होगी। अगर आपके यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज आते है।

पर आपकी वीडियो adplay बहुत ही ज्यादा कम है तब भी आपकी कमाई बहुत कम होगी।

बेसक से आपके लाखो में व्यूज आते है पर आपकी वीडियो पर ad दिखाई नहीं जाती है।

तो भी आप कम कमायेंगे। क्योकि यूट्यूब पर कमाई होती है ads की जितनी आपकी वीडियो पर ads आएगी उतनी आपकी कमाई होगी।

अगर हम यूट्यूब पर एक व्यू की कीमित की बात करे तो यूट्यूब पर 1 व्यूज से आपको  $0.001 से लेकर $0.004 तक की औसतन कमाई होती है

जो विडियो के Topic और CTR Rate के अनुसार अलग भी हो सकती है।

वीडियो की कैटेगरी के अनुसार 1 व्यूज की कीमत –

दोस्तों अगर आप Tech Reviews की कैटेगोरी पर काम करते है तो आपको एक व्यू के 0.001 – 0.005 डॉलर तक की कमाई हो जाती है

Health & Fitness की केटेगरी में आपको 0.0007 – 0.004 डॉलर तक की कमाई हो सकती है।

Gaming Niche में आपको 0.0005 – 0.004 डॉलर एक व्यू के मिल जाते है।

Education Niche में आपको 0.0005 – 0.003 डॉलर एक व्यूज के मिल जाते है

और Vlogging केटेगरी में आपको 0.0003 – 0.002 डॉलर एक व्यूज तक मिल जाते है।

यूट्यूब कमाई से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब प्रति 1k व्यू कितना पैसा देता है?

Ans – अपने चैनल के एक्सपीरियंस के अनुसार यूट्यूब आपको 1 हज़ार व्यूज के 80 से 100 रूपए तक दे सकता है।

Q2) 2000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans – मुझे मेरे चैनल में 2000 व्यूज के 150 से 180 रूपए तक प्राप्त होते है। बाकि आपकी केटेगरी पर निर्भर करता है।

Q3) 500 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans – ज्यादातर यूट्यूब आपको 500 व्यूज के 40 से  रूपए तक प्रदान करता है।

यूट्यूब कमाई से जुड़े सवाल और जवाब –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब पर 1 व्यूज की कीमत कितनी है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको सम्पूर्ण ज्ञान देने की कोशिश की है आपको यूट्यूब से कितनी कमाई हो सकती है।

यूट्यूब आपको किन बेसेस पर पैसे देता है और मोस्ट Important यूट्यूब आपको 1 व्यूज के कितने रुपया देता है।

मैंने आपको कैटेगोरी के अनुसार भी बताने की कोशिश की है यूट्यूब से आप 1 व्यू का कितना कमा सकते है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट अच्छी लगी होगी।

Read More

Leave a Reply