YouTube Data Saving Mode on Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ YouTube Data Saving Mode on Kaise Kare के बारे में जानेंगे।

दोस्तों , आजकल यूट्यूब फ़ोन में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाली एप्प है। अगर आप एक बार यूट्यूब पर कुछ देखना शुरू करते है।

तब आप आराम से 4 से 5 घंटे इस एप्प पर बिता देते है। कहने का मतलब यह है की आपका maximum स्क्रीन समय यूट्यूब पर ही जाता है।

अगर आप यूट्यूब पर ज्यादा समय व्यतीत करते है तो आपका ज्यादा से ज्यादा डाटा यूट्यूब पर ही खर्च होता होगा।

जब आप यूट्यूब चला के हटते है तब आपको ज्ञान होता है की आपका सारा डाटा तो यूट्यूब ने ही खा लिया है।

अब आपके पास रेस्ट समय के लिए कुछ नहीं बचता है। अगर आप भी यूट्यूब पर कम डाटा खर्च करने के बारे में सोच रहे है।

पर आपको सही तरीका नहीं पता है की कैसे आप यूट्यूब पर डाटा को save कर सकते है।

आज हम आपको कुछ विशेष तरिके बतायंगे जिसको फॉलो करके आप यूट्यूब पर कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग्स कर सकते है।

जैसे ही आप यह सेटिंग्स पूरी करेंगे , यूट्यूब पर आपका कम से कम डाटा खर्च होगा।

इससे आप पुरे दिन इंटरनेट का लुफ्त उठा पायंगे। चलिए अब तरिके सीखते है।

यूट्यूब डाटा सेविंग मोड ऑन कैसे करे –

दोस्तों , में आपके साथ 2 बेस्ट तरिके शेयर करने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप automatically अपनी वीडियो की क्वालिटी को adjust कर पाओगे।

अगर आपकी वीडियो क्वालिटी समय के साथ बदलती रही तो आप अपना डाटा सेव कर पायंगे।

डाटा सेव करने का पहला तरीका –

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन यूट्यूब एप्प को ओपन करना है। अब आपको बॉटम में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके ओपन कर लेना है।

अब आपको टॉप में सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने सेटिंग्स का पेज आ जायगा , यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

आपको data saving के ऑप्शन को ढूंढ कर उस पर क्लिक कर देना है।

अब आपको यहाँ पर डाटा सेविंग मोड का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसको ऑन कर देना है।

अब आपको सेटिंग्स में नीचे जाना है यहाँ पर आपको Video Quality और डाउनलोड quality को Reduce कर देना है

मतलब आपको इन सेटिंग्स को ऑन कर देना है।

जैसे ही आप यह डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को पूरा करेंगे आपका डाटा सेविंग ऑन हो जायगा।

इस प्रकार आप यूट्यूब पर डाटा सेविंग ऑन कर सकते है।

डाटा सेविंग का दूसरा तरीका –

दूसरे तरिके में दुबारा आपको यूट्यूब एप्प को ओपन करना है। अब आपको दुबारा यूट्यूब सेटिंग के ऑप्शन पर जाना है।

सेटिंग के अंदर आपको Video quality preferences के ऑप्शन को Find करके ओपन करना है।

यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। पहले ऑप्शन में VIDEO QUALITY ON MOBILE NETWORKS पर जाना है और Data Saver को ऑन कर देना है।

दूसरे ऑप्शन में आपको VIDEO QUALITY ON WI-FI पर जाना है यहाँ पर भी आपको Data Saver को ऑन कर देना है।

इस प्रकार आप अपनी यूट्यूब एप्प पर डाटा saver को ऑन कर पायंगे।

यूट्यूब डाटा saver ऑन करने के फायदे –

1 ) आप कम Quallity में यूट्यूब वीडियो को देखते है आपको Manually Setting नहीं करनी पड़ती है।

2 ) आप वीडियो Quality को अपनी मर्ज़ी के अनुसार घटा और बढ़ा सकते है।

3 ) आप डाटा सवेर को जब चाहे लगा और हटा सकते है।

4 ) इस सेटिंग से डाटा save होता है जिसकी वजह से आप लम्बे समय तक यूट्यूब चला सकते है।

YouTube Data Saving Mode on Kaise Kare से क्या सीखा –

दोस्तों , आजकी पोस्ट YouTube Data Saving Mode on Kaise Kare से हमने यूट्यूब की सबसे बेस्ट सेटिंग सीखी है जो आपके डाटा स्पेंडिंग को मैनेज करती है।

अगर आप अपनी यूट्यूब सेटिंग को मैनेज नहीं करोगे तो आप कम समय में ज्यादा डाटा खर्च कर दोगे ,

इसके बाद आपको पुरे दिन वैसे ही बिताना पड़ सकता है। इसलिए आपको यूट्यूब की डाटा सेविंग सेटिंग को अप्लाई कर लेना है।

यह सेटिंग आपके डाटा सेविंग के लिए जरुरी है। आशा है आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

यूट्यूब डाटा Saver से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब पर डाटा कैसे बचाए ?

Ans – आप यूट्यूब पर डाटा सेविंग सेटिंग को ऑन करके डाटा के एक्स्ट्रा खर्च को रोक सकते है।

Q2) मैं अपना डेटा सेवर कैसे चालू करूं?

Ans – ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आप डाटा सेवर को ऑन कर सकते है।

Q3) यूट्यूब में डाटा यूसेज कैसे कम करें?

Ans – आप डाटा सेविंग सेटिंग को ऑन करके यूट्यूब पर डाटा यूसेज को कम सकते है।

Also Read – 

Leave a Reply