नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , आज के समय ज्यादातर लोग यूट्यूब को अपने करियर के रूप में देख रहे है। यूट्यूब के माध्यम से आप Popularity के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है।
परन्तु यूट्यूब के ऊपर कामयाब होना इतना आसान नहीं है। यूट्यूब पर फेमस होना और साथ पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारी मेहनत और Efforts लगाने होते है।
अगर आपकी किस्मत अच्छी होती है तो आपको कुछ ही वीडियो में सब कुछ मिल जाता है जैसे सब्सक्राइबर , व्यूज इत्यादि।
परन्तु ज्यादातर लोगो की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है वह लगातार यूट्यूब के ऊपर videos को अपलोड करते रहते है।
वीडियो डालते डालते उनको महीने और साल गुजर जाते है परन्तु ना तो उनके सब्सक्राइबर बढ़ते है ना ही उनकी वीडियो के व्यूज बढ़ते है।
दोस्तों , इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज में आपके साथ कुछ अपने एक्सपीरियंस शेयर करने वाले हूँ।
जिसको अप्लाई करके आप अपने Brand New यूट्यूब चैनल को कुछ ही महीनो में ग्रो कर पाओगे।
चलिए अब हम यूट्यूब चैनल को ग्रो करने की कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे जानते है।
How To Grow YouTube Channel In Hindi –
दोस्तों , अब में आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण यूट्यूब टिप्स शेयर करने वाला हूँ जो आपके चैनल को Grow करने में आपकी हेल्प करेगी।
Also Read –
- YouTube Ki History Kaise Delete Kare
- YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye
- Telegram Chat Delete Kaise Kare
- Telegram kis desh ka hai
- youtube title kaise likhe
1) High Quality का Content बनाए –
दोस्तों , आज के समय में यूट्यूब के ऊपर बहुत ज्यादा कम्पटीशन है। अगर आप अपनी वीडियो की Quality को इम्प्रूव नहीं करते है।
Means आपकी वीडियो की Scripting , Editing , Audio , Video सब कुछ Cheap Quality की है।
दोस्तों , आजकल की ऑडियंस इसप्रकार की वीडियो को ज्यादा पसंद नहीं करती है जिससे ना तो आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे ना ही आपको ज्यादा व्यूज मिलेंगे।
इसलिए आपको अपनी वीडियो की क्वालिटी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए तभी आपका चैनल फ़ास्ट ग्रो हो सकता है।
2) Consistency को बनाए रखे –
दोस्तों , Consistency का अर्थ है Regularity Means आपको लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर Video’s को अपलोड करना है।
अगर आप हफ्ते में एक वीडियो को डालते है तो आपको हर हफ्ते जरूर से जरूर एक वीडियो को अपलोड करना है।
अगर आप Consistency को बनायंगे तो आपका चैनल कुछ ही दिनों तेजी से ग्रो होना स्टार्ट हो जायगा।
3) अट्रैक्टिव टाइटल को बनाए –
दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो के ऊपर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाना चाहते है तो उस केस में आपको अपनी वीडियो के टाइटल और थंबनेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
आपको अपने टाइटल को clickable बनाना चाहिए। आपको अपने टाइटल में Keywords का उपयोग करना चाहिए।
साथ में आपको अपने टाइटल में ऐसे शब्दो का उपयोग करना चाहिए जिससे आपकी वीडियो पर ज्यादा क्लिक्स आए।
अगर आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आयंगे तो आपका चैनल ऑटोमेटिकली ग्रो होने लग जायगा।
4) डिस्क्रिप्शन को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करे –
दोस्तों , आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन को भी अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए।
यूट्यूब की अल्गोरिथम आपके टाइटल और डिस्क्रिप्शन में मौजूद कीवर्ड्स के अनुसार आपकी वीडियो को यूट्यूब पर रैंक करवाती है।
इसलिए आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपना Main कीवर्ड जरूर से ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए।
ताकि आपकी वीडियो पर व्यूज बढ़े और आपका चैनल फ़ास्ट ग्रो हो सके।
5) Youtube Channel की Category का सही से चुनाव करे –
दोस्तों , एक यूट्यूब चैनल को शुरू करने से पहले आपको अपने चैनल की केटेगरी पर थोड़ा बहुत रिसर्च करना चाहिए।
आपको उस केटेगरी के ऊपर चैनल को बनाना चाहिए जो आज के समय में डिमांड पर है।
इससे आपके चैनल के जल्दी ग्रो होने चान्सेस बढ़ जायँगे।
अगर आप उस केटेगरी में अपना चैनल बनाते है तो मार्किट से गयाब हो चुकी है।
तब आप कितनी भी वीडियो क्यों नहीं बना ले आपका चैनल कभी भी ग्रो नहीं होगा।
6) Tags का सही से इस्तेमाल करे –
दोस्तों , यूट्यूब वीडियो के अंदर टैग्स भी वीडियो की रीच और व्यूज बढ़ाने में काफी हेल्प करते है।
इसलिए आपको सोच समझकर और अच्छे से रिसर्च करके अपनी वीडियो के लिए टैग्स को निकालना है।
आप टैग्स फाइंड करने के लिए Tubebuddy या Vidiq का Use कर सकते है।
7) Searchable Topic पर वीडियो बनाए –
दोस्तों , अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो के ऊपर Long Term तक व्यूज लाना चाहते है तो आपको Searchable Topic के ऊपर वीडियो बनाना है।
अगर आप Searchable टॉपिक के ऊपर वीडियो को बनाते है तो आपकी वीडियो के ऊपर यूट्यूब सर्च से लम्बे समय तक व्यूज आने लग जाते है।
जिससे आपका चैनल लम्बे समय तक ग्रो होता है।
8) Attractive Thumbnail बनाए –
दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो और चैनल को फ़ास्ट ग्रो करना चाहते है तो आपको अट्रैक्टिव थंबनेल बनाना सीखना होगा।
क्योकि एक Clickable Thumbnail ही आपकी वीडियो के ऊपर व्यू को बढ़ाने में हेल्प करता है।
थंबनेल बनाते समय आपको इन बातो के ऊपर ध्यान देना है की आपके थंबनेल में कलर , टेक्स्ट , इमेज सबकुछ प्रॉपर तरिके से ऑप्टिमाइज़ हो।
9) अन्य सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल को प्रमोट करे –
दोस्तों , अगर आपके अन्य सोशल मीडिया खाते के ऊपर फोल्लोवेर्स है तो आप वहाँ से भी लोगो को अपने चैनल के ऊपर ला सकते है।
आपको अपनी वीडियो को अपने सोशल एकाउंट्स पर शेयर करना है।
अगर आपकी ऑडियंस को आपकी वीडियो पसंद आयी तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेगी।
जिससे आपका चैनल थोड़ा तेजी से ग्रो होने लग जायगा।
10) बड़े Creator से Collab करे –
दोस्तों , आजकल मैक्सिमम यूटूबेर इसी तरिके के माध्यम अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर रहे है।
आपको अपनी Niche के बड़े यूट्यूब चैनल के Creator से बात करनी है और एक Collab वीडियो बना लेनी है।
इससे आपको यह फायदा होगा की इस क्रिएटर की ऑडियंस भी आपको सब्सक्राइब कर लेगी और आपका चैनल थोड़ी तेजी से ग्रो होने लग जायगा।
11) यूट्यूब वीडियो का प्रॉपर seo करे –
दोस्तों , अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो के ऊपर यूट्यूब सर्च से व्यू लाना चाहते है तो आपको अपनी वीडियो का अच्छे से seo करना है।
Means आपको अपनी वीडियो का टाइटल , डिस्क्रिप्शन , थंबनेल , टैग्स सभी में अपना Main कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ करना है।
12) Paid Promotion करे –
दोस्तों , आप अपनी वीडियो के लिए गूगल Ad या Facebook Ad चला सकते है। इससे आपकी वीडियो के Targeted Visitors आयगे।
यह Visitors आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है और आपके चैनल को ग्रो करने में अहम भूमिका निभा सकते है।
यूट्यूब ग्रोथ से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?
Ans – दोस्तों , 1000 सब्सक्राइबर प्राप्त करने के आपको अपने चैनल के ऊपर हाई क्वालिटी की Videos को रेगुलर अपलोड करना है।
Q2) यूट्यूब पर वीडियो डालने का सही समय क्या है?
Ans – दोस्तों , आपको यूट्यूब Analytics में एक फीचर मिलता है जिससे आप यह पता कर सकते है की आपकी ऑडियंस किस समय ज्यादा एक्टिव रहती है।
Q3) यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?
Ans – अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे से काम करते है तो आपका चैनल 6 महीने से 1 साल में ग्रो हो जाता है।
Q4) यूट्यूब चैनल तेजी से कैसे बढ़े?
Ans – आप यूट्यूब ads पर वीडियोस को प्रमोट करके अपने चैनल को बूस्ट कर सकते है।
Q5) यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?
Ans – अगर आप consistently कार्य करते है तो 4 से 6 महीने में यूट्यूब चैनल ग्रो हो जाता है।
Final words on यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ बहुत सारे Pro Tips को शेयर किया है जिसको फॉलो करके आप अपने यूट्यूब चैनल को तेजी से ग्रो कर पायंगे।
आपको ऊपर बताई गयी टिप्स को अच्छे से और Consistently अप्लाई करना है तभी आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे।
आशा है की आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।