Youtube Channel Custom URL kaise Claim karte Hain

नमस्कार ,दोस्तों आज हम Youtube Channel Custom url kaise Claim karte hain Detail में पढ़ेंगे।

दोस्तों , अगर आप एक Youtuber है तो आपका भी यही सपना होगा की आपका channel एक branded Channel के जैसा दिखाई दे।

Guys , क्या आपको पता है एक Branded चैनल और ordinary चैनल में क्या अंतर है। इन दोनों में मुख्य अंतर होता है Channel custom url के होने का।

जैसे – अगर एक चैनल का url है Youtube.com /channel/qwuertwejf-23njs

और एक अन्य चैनल का url कुछ इसप्रकार होता है

जैसे – youtube.com/channel/Anupguptaaofficial

अब आप बताए ऊपर दिए गए यूआरएल में से कौनसा branded लग रहा है। आपको पक्का दूसरे number का यूआरएल ब्रांडेड दिख रहा होगा।

क्योकि दोस्तों दूसरे नंबर के permalink में आपको एक Professional permalink structure नज़र आ रहा है।

इसलिए दोस्तों ,एक ब्रांडेड url का होना बहुत ज्यादा जरूरी है।

चलिए अब में आपको बताता हूँ की आप किस प्रकार एक अपने चैनल को ब्रांडेड चैनल बना सकते है।

Youtube Custom Url Kya hai?

यूट्यूब कस्टम यूआरएल एक simple Website url की तरह ही है।

यह youtube का Self यूआरएल होता है जो प्रत्येक Creator को provide करवाया जाता है।

यह आपके channel की identity होता है।

जब आप अपना यूट्यूब अकाउंट बनाते है तब आपको एक Alphanumeric url मिलता है।

परन्तु जब आप अपने चैनल पर 100 subscriber पूरा कर लेते है तब youtube आपको एक custom url बनाने की permission देता है।

यह यूआरएल आपके चैनल को प्रमोट करने में आपकी बहुत ज्यादा मदद करता है।

दोस्तों , suppose करो कोई व्यक्ति आपके चैनल का url किसी भी social media platform पर देखता है।

अगर उसकी Structure Awetsjd23-3fh की तरहा है तो उसको याद कर पाना एक व्यक्ति के लिए मुश्किल होगा।

और वह आपके चैनल को यूट्यूब पर खोज नहीं पाएगा।

परन्तु अगर उसकी structure में नाम होगा या कोई word होगा तो उसको याद कर पाना आसान है।

और वहीं व्यक्ति उसको आसानी से याद कर लेगा और आपके चैनल को ढूढ़ लेगा।

दोस्तों , आज के समय में Youtube पर competition बहुत ज्यादा हो गया है। इसलिए अपने चैनल को एक Brand बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है।

आपके चैनल का यूआरएल जितना simple होगा उतना ही आसान होगा आपके लिए अपने youtube चैनल को promote करना।

Also, Read-

Youtube Channel Custom Url Eligibility Criteria-

दोस्तों, आपको अपना URL Claim करने से पहले कुछ Conditions को पूरा करना होगा।

1 ) आपको अपने channel पर 100 subscriber complete करने होंगे।

2 ) आपका चैनल कम से कम 30 दिन or 1 month पुराना होना चाहिए।

3 ) आपके channel पर Logo होना चाहिए। मतलब आपके channel पर Profile icon होना जरूरी है।

4 ) आपके चैनल पर Professional channel Arts होना चाहिए।

यूट्यूब ने कुछ criteria बना रखे है जिसके बाद आपके कुछ ना कुछ Features enable हो जाते है। उनके बारे में हम Next Post मे विस्तार से पढ़ेंगे।

Also,Read- Jio phone me hindi typing kaise kare

Youtube Custom Url Kaise Claim kare-

चलिए दोस्तों अब हम youtube Channel custom url claim करना सीखते है।

1 ) सबसे पहले आप अपने Pc या Mobile में youtube Login कर ले।

2 )आपको Right hand side के Top पर आपका चैनल आइकॉन दिख रहा होगा, उस पर click करे।

3 ) आपके सामने एक new page pop up हो जायगा। यहाँ पर आपको सबसे पहला ऑप्शन Your Channel दिख रहा होगा, इस पर click करे।

4 ) आपका चैनल open हो गया होगा। यहाँ पर आपको लेफ्ट हैंड साइड में थोड़ा सा नीचे settings का option दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।

5 ) आपके सामने settings का main page open हो गया होगा।

6 ) यहाँ पर आपको Advance settings दिख रहा होगा, इस पर click करे।

7 ) आपके सामने Advanced Settings का page open हो गया होगा। यहाँ पर तीसरे नंबर पर custom url का option नज़र आ रहा होगा।

8 ) यहाँ पर लिख रहा होगा। You are Eligible For Custom URL , Claim it here. आपको claim पर क्लिक करना है।

9 ) आपके सामने एक page आ जायगा। यहां पर लिखा होगा Get a Custom URL.

10 ) यहाँ पर Youtube.com /c/channel name ….. इस प्रकार आपको दिखाई दे रहा होगा।

11 ) आपको fill in the blank में अपना मनपसंद नाम select करना है। परन्तु याद रहे आपका नाम unique होना चाहिए। अगर आपके द्वारा चुना गया नाम पहले ही

किसी ने claim कर रखा है तो आपको दूसरा नाम choose करना होगा।

12 ) जैसे ही आप अपना मनपसंद नाम select करते है तो आपके सामने confirm Custom URL का option आ जायगा।

13 ) Confirm करते ही आपके चैनल का नाम आपकी choice के अनुसार बदल जायगा।

Also,Read- यूट्यूब पर फोटो कैसे डालें

SmartPhone से कैसे Custom Url Change करे –

दोस्तों , अगर आपके पास Smartphone है और उसमे आपने Youtube App Install किया हुआ है तो उससे आप अपना custom Url claim नहीं कर सकते है।

क्योकि Youtube App में हमे कस्टम url change करने का option नहीं मिलता है।

परन्तु आप एक तरीके से Mobile Phone में custom Url Change कर सकते है।

इस तरीके को use करने के लिए आपको Chrome Browser Install करना होगा।

फिर आपको browser में youtube को desktop mode में open करना होगा।

जैसे ही आप desktop mode में open करेंगे। उसके बाद आप मेरे द्वारा ऊपर बताये गए method से Custom Url claim कर सकते है।

Desktop mode होने के बाद आपका youtube Channel, Laptop में open किये गए Youtube channel के जैसे दिखाई देगा।

Kya hum Custom Url Ko dubara Change kar sakte hai –

दोस्तों , यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण question है। चलिए इसका उतर जानने की कोशिश करते है।

दोस्तों , youtube सभी creators को केवल एक ही unique permalink देता है।

अगर आपने एक बार अपना permalink claim कर लिया तो उसको आप बदल नहीं सकते है।

केवल एक ही case में आप अपना URL change कर सकते है।

अगर आप अपने चैनल का name बदल दे , तभी आप अपने चैनल का यूआरएल बदल सकते है।

Custom Url ke Kya Fayde hai-

दोस्तों, As a Youtube Creator आपके पास custom Url होना बहुत ज्यादा जरूरी है।

अगर आप यूट्यूब पर growth थोड़ा तेजी से चाहते है तो custom url आपकी इसमें बहुत मदद कर सकता है।

चलिए इसके कुछ लाभ के बारे में जानते है।

1 ) सबसे पहला फायदा है , यह आपके चैनल को ब्रांड बनाने में मदद करता है। क्योकि url होने से आपके चैनल की एक unique identity बन जाती है जिससे लोग आपके चैनल को Recognise करने लगते है।

2 ) जब आपके channel की अलग identity बन जाती है तो यह लोगो के बीच में पॉपुलर होने लगता है जिससे आपके views और subscriber तेजी से increase होने लगते है।

3 ) एक unique url होने की वजह से आप आसानी से अपने चैनल को किसी भी social media platform पर share कर सकते है।

4 ) youtube आपको शुरू में एक Alphanumeric permalink देता है जिसको memorise करना एक व्यक्ति के लिए मुश्किल है। परन्तु custom url आपके द्वारा customise किया गया url है जिसको याद करना आसान होता है।

5 ) कस्टम यूआरएल के द्वारा आप आसानी से अपने channel को किसी भी प्लेटफार्म पर आसानी से promote कर सकते है।

6) Custom Url के माध्यम से आप अपने चैनल की सोशल मीडिया के ऊपर लग पहचान बना सकते है।

Also,Read- Youtube Subscriber Hide kaise kare

Final words on Youtube Channel Custom URL kaise Claim Karte hain-

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हमने सीखा Youtube Channel Custom URL kaise Claim Karte hain.

दोस्तों , अगर आप अपने चैनल को unique बनाना चाहते है और चाहते है आपके चैनल की अलग Identity हो तो आपको custom url जरूर claim करना चाहिए।

हमने ऊपर permalink होने के कितने फायदे है वह भी समझे है।

मुझे सबसे best benefit लगता है social media sharing क्योकि जब हम पहले sharing करते है

तब हमारा url लोगो के दिमाग में नहीं बैठता है।

परन्तु जब हम खुद के द्वारा customise यूआरएल को शेयर करते है तो वह लोगो के दिमाग में बैठ जाता है।

जिससे चैनल के ग्रोथ के चान्सेस बढ़ जाते है।

आशा है आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा।

यूट्यूब कस्टम यूआरएल से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1). How do I get a custom Youtube URL?

Ans – कस्टम URL प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको 100 सब्सक्राइबर Gain करने का Criteria पूरा करना होगा।

Q2). How do I create a custom URL for my Youtube channel?

Ans.- Custom URL बनाने के लिए आपको पहले settings में जाना है और check करना है।

क्या आप custom URL के लिए Eligible है , अगर है तो manually अपना custom url create कर सकते है।

Q3) Why is my YouTube channel not eligible for a Custom URL?

Ans- दोस्तों , आपके चैनल के ऊपर 100 सब्सक्राइबर पुरे नहीं हुए होँगे इसकी वजह से आपको कस्टम यूआरएल नहीं मिला है।

Q4 ) What is a custom URL?

Ans- दोस्तों, कस्टम यूआरएल का अर्थ है एक शार्ट और Proper कस्टमाइज यूआरएल जो दिखने में प्रोफेशनल होता है।

Q5) Custom Url होने का सबसे बड़ा Benefit क्या है ?

Ans – कस्टम यूआरएल क्लेम करने का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है यह आपके चैनल की ब्रांडिंग करने में बहुत ज्यादा मदद करता है।

Q6) Youtube Handle kya hai ?

Ans- दोस्तों , Youtube Handle आपके चैनल की Unique identity होती है। जब भी कोई व्यक्ति @xyz ( xyz आपके द्वारा रखा गया Handle name है ) को Search करेगा उसको केवल आपका चैनल दिखाई देगा।

Q7) कस्टम यूआरएल कैसे बनाएं?

Ans – दोस्तों , आप यूट्यूब चैनल customization में जाकर कस्टम यूआरएल को बना सकते है।

Q8) मैं एक कस्टम यूट्यूब चैनल यूआरएल कैसे बना सकता हूं?

Ans – आप यूट्यूब चैनल के customisation में जाकर कस्टम यूआरएल सेट कर सकते है।

Q9) कस्टम यूआरएल क्या है?

Ans – यह आपके चैनल को विशेष पहचान देना है जिससे आपका चैनल पहचाना जाता है।

Also, Read –

Leave a Reply