व्हाट्सएप अपडेट करना है जानें

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको व्हाट्सएप अपडेट करना है के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , Whatsapp एक फेमस चैटिंग की एप्प है जो हर व्यक्ति के फ़ोन में आपको मिलेगी।

कुछ लोग इसको पर्सनल यूज़ के लिए उपयोग करते है और कुछ लोग बिज़नेस के लिए whatsapp को उपयोग करते है।

whatsapp में आपको बहुत सारे मॉडर्न फीचर मिल जाते है। जैसे वीडियो कॉल , ऑडियो कॉल , वॉइस मैसेज , स्टेटस इत्यादि।

धीरे धीरे whatsapp अपने इंटरफ़ेस में नए नए फीचर को जोड़ रहा है। आप इन फीचर का उपयोग तभी कर सकते है।

जब आप अपने whatsapp को अपडेट करेंगे। अगर आप whatsapp को अपडेट नहीं करेंगे तो आप इन फीचर को यूज़ नहीं कर सकते है।

अब Question आता है की आप कैसे अपने Whatsapp को अपडेट करेंगे। अगर आपको करना आता है तो बहुत अच्छी बात है।

नहीं तो हम आपको बहुत सारे तरिके Suggest करेंगे जिससे आप whatsapp को अपडेट कर सकते है।

आप हमारे द्वारा बताए गए तरीको से whatsapp को कुछ ही सेकण्ड्स में अपडेट कर सकते है।

चलिए अब हम आपको तरिके बताते है जिसको फॉलो करके आप whatsapp को आज ही अपडेट कर पायंगे। Lets Started .

WhatsApp Update करना क्यों जरुरी है? –

दोस्तों , किसी भी एप्प को अपडेट करना बहुत ज्यादा जरुरी होता है। अगर आप एप्प को अपडेट नहीं करते है तो आप उसके पुराने version को यूज़ करते है।

नए Version में आपको बहुत सारि Modification और Feature मिल सकते है जो आपको पुराने version में कभी नहीं मिलेगी।

कभी पुराने वर्शन में bugs या अन्य समस्या आती है जो अपडेट करने के बाद अपने आप फिक्स हो जाती है।

इसलिए हम आपको recommend करेंगे की आपको अपने whatsapp या किसी अन्य एप्प को समय समय पर अपडेट करना चाहिए।

Also Read

प्ले स्टोर से WhatsApp Update कैसे करे? –

Playstore से Whatsapp को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर के ऊपर जाना है।

सर्च में आपको टाइप करना है Whatsapp , आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट आ जायगी।

अब आपको एप्प को ओपन करना है। अगर एप्प में अपडेट आया होगा तो आपको दिख जायगा।

आपको अपडेट के ऊपर क्लिक करके , अपडेट को एप्प में इनस्टॉल कर लेना है।

इस प्रकार आप whatsapp को अपडेट कर पायंगे।

WhatsApp के वेबसाइट से अपडेट कैसे करे? –

दोस्तों , अगर आपको गूगल प्लेस्टोर के ऊपर whatsapp अपडेट का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है तो उस case में आप whatsapp की ऑफिसियल वेबसाइट से भी whatsapp को अपडेट कर सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको whatsapp की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाना है।

2 ) होमपेज पर आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

3 ) अब आपके सामने नया पेज आएगा। यहाँ पर आपको इनस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करे।

4 ) अब आपके सामने अपडेट का ऑप्शन आएगा , इस पर क्लिक करके whatsapp को अपडेट कर ले।

iPhone में WhatsApp Update कैसे करे? –

दोस्तों , अगर आप एक iPhone यूजर है तो आप कैसे अपने whatsapp App को अपडेट कर सकते है उसकी जानकारी में आपको देता हूँ।

सबसे पहले आपको अपने iPhone से App Store को ओपन करना है। सर्च में आपको whatsapp को टाइप करके सर्च करना है।

आपके सामने एप्प आ जायगी। अगर एप्प में अपडेट आया होगा तो आपको अपडेट दिखाई दे जायगा।

आपको अपडेट पर क्लिक करके whatsapp को अपडेट कर लेना है। इस तरिके से आप whatsapp को iPhone में अपडेट कर सकते है।

WhatsApp Status Update कैसे करे? –

दोस्तों , अगर आप whatsapp में अपना स्टेटस लगाना चाहते है या आप status को अपडेट करना चाहते है।

हम आपके साथ तरीका शेयर करने वाले है जिससे आप whatsapp में स्टेटस लगा सकते है।

सबसे पहले आपको whatsapp को ओपन करना है। होमपेज में आपको टॉप में अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको अपडेट पर क्लिक करना है। अब आपको my Status के ऊपर क्लिक करना है।

यहाँ से आपको वीडियो या फोटो के status को whatsapp पर अपडेट कर देना है।

जिओ फ़ोन में Whatsapp अपडेट कैसे करे –

दोस्तों , जिओ फ़ोन whatsapp पहले से ही इनस्टॉल आता है और इसका कोई अपडेट वर्शन आता नहीं है।

फिर भी अगर आपके whatsapp में अपडेट आया होगा तो वह आपको जिओ स्टोर में दिख जायगा।

आपको वहाँ पर जाकर अपने whatsapp को अपडेट कर लेना है।

whatsapp अपडेट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) व्हाट्सप्प अपडेट नहीं हो रहा है क्या करें?

Ans – दो कारणों की वजह से whatsapp अपडेट नहीं होता है। पहला फ़ोन की मेमोरी भर गयी है। दूसरा आपका फ़ोन बहुत ज्यादा पुराना हो गया जो whatsapp को सपोर्ट नहीं कर रहा है।

Q2) WhatsApp को Update कैसे करे?

Ans – आप ऊपर mention किए गए तरिके को फॉलो करके whatsapp को अपडेट कर सकते है।

Q3) बिना डाटा खोए यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें

Ans – आप प्लेस्टोर के माध्यम से बिना डाटा खोए whatsapp को अपडेट कर सकते है।

Q4) व्हाट्सएप नहीं खुल रहा है क्या करें?

Ans – whatsapp को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करे। व्हाट्सएप्प खुलने लग जायगा।

Q5) व्हाट्सएप अपडेट नहीं हो रहा है तो क्या करें?

Ans – अगर आपका फ़ोन outdated हो चूका है तो whatsapp का new वर्शन अपडेट नहीं होगा।

Q6) अपडेट व्हाट्सएप का मतलब क्या होता है?

Ans – यह आपको बताता है की आपको अपने whatsapp को अपडेट करने की जरूरत है।

Final Words on व्हाट्सएप अपडेट करना है  –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट व्हाट्सएप अपडेट करना है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ बहुत सारे तरिके शेयर किए है जिसको फॉलो करके आप whatsapp को कुछ ही मिनटों में अपडेट कर सकते है।

whatsapp को अपडेट करना आपकी एप्प परफॉरमेंस को इम्प्रूव करता है और आपके whatsapp में मॉडर्न फीचर को जोड़ता है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और ज्ञानपूर्ण सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply