नमस्कार दोस्तों , आज हम व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें के बारे जानेंगे।
दोस्तों , आज के समय में ज्यादातर सभी व्यक्ति Whatsapp का उपयोग करते है।
भारत में जिस भी व्यक्ति के पास Android फ़ोन है उसके फ़ोन में व्हाट्सएप्प नहीं हो ऐसा नहीं हो सकता है।
Whatsapp का उपयोग बहुत सारी चीज़ो के लिए किया जाता है जैसे Chatting , Media Sharing , Voice Call , Video Call और Payment को लेने और देने के लिए।
दोस्तों , क्या आपको पता है इसके अलावा भी आप whatsapp के दूसरे function का Use कर सकते है।
आप अपनी Current या Live Location भी दूसरे को भेज सकते हो।
अब आप सोच रहे होंगे की अपनी लाइव लोकेशन दुसरो को भेजने में क्या फायदा है।
Suppose करो आपको Morning में Interview के लिए जाना है और आपको Company की Location का अंदाज़ा नहीं है।
इस Case में , आप Company के Hr से Whatsapp पर लाइव लोकेशन मांग सकते हो।
इससे आपको कंपनी Find करने में दिक्कत नहीं होती है और आप आसानी से कंपनी पोहच जाते है।
यदि आपको लाइव लोकेशन नहीं मिलती तो आप अंदाज़ा लगा सकते है आपको कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसलिए whatsapp के इस फीचर की ज्यादा महत्वता है और में आपको यह कैसे use करते है उसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करूँगा।
Whatsapp Live Location क्या है –
Whatsapp Live Location एक फीचर है जिसके माध्यम से आप अपनी लोकेशन को दूसरे व्यक्ति तक Whatsapp के माध्यम से भेज सकते है।
यह फीचर आपको आपके दोस्तों , Family और परिजन की location identify करने में मदद करता है।
Location भेजने के लिए हम मुख्य रूप से Google Maps का उपयोग करते है। आप इस फीचर के माध्यम से अपनी लोकेशन भेज सकते है और दूसरी की लोकेशन मंगवा सकते है।
पहले के समय में अगर आपको किसी के घर पर जाना हो या उनको अपने घर पर बुलाना हो तो लोकेशन की बड़ी भारी दिक्कत होती है।
आपको उनको Receive करने के लिए बस अड्डे तक जाना पड़ता था परन्तु अगर अब आपको किसी व्यक्ति को अपने घर पर बुलाना है तो आप उनको अपनी लोकेशन भेज दो।
वह आपकी लोकेशन को गूगल मैप्स पर ट्रैक करते हुए आपके घर पर पोहच जाता है।
इससे घर और लोकेशन ढूढ़ने की समस्या का काफी हद तक Solution हुआ है।
Also Read –
- Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye
- MX Takatak App Se Paise Kaise kamaye
- Google Pay Se Recharge kaise kare
- Connection Speed ko Status bar me show kare
- Jpg Photo ko PDF Me Kaise Badle
- Free Fire Walo ko Kabu kaise kare
Whatsapp Par Live Location kaise Bheje –
अब में आपको Step by Step गाइड दूंगा की आप कैसे अपनी लोकेशन को Send कर सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में GPS को On कर लेना है।
2 ) अब आपको अपने फ़ोन में Whatsapp Messenger को ओपन कर लेना है।
3 ) Whatsapp के Homepage में आपको आपके सारे कांटेक्ट दिख जायँगे।
4 ) आपको वह कांटेक्ट सेलेक्ट करना है जिसको आप लोकेशन भेजना चाहते है।
5 ) Contact के Chat box में आपको बॉटम में Attachment का ऑप्शन दिखाई देगा।
6 ) Attachment के ऊपर क्लिक करे , आपके सामने लोकेशन का ऑप्शन आ जायगा।
7 ) आपको लोकेशन के ऊपर क्लिक करना है।
Location में आपको आपकी लोकेशन भेजने के दो तरिके मिलते है।
पहला तरीका आपको मिलता है Current Location भेजने का और दूसरा तरीका आपको मिलता है Live Location भेजने का।
Current Location –
अगर आपको अपने Contact को अपनी Current Location Send करनी है तो आप करंट लोकेशन पर क्लिक करे।
आपकी Current Location शेयर हो जायगी।
Live Location –
अगर आप अपने Contact के साथ लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते है तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक new page आएगा यहाँ पर आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Share Live Location का ऑप्शन आएगा जहाँ पर आप अपनी लोकेशन 15 Minutes , 1 Hour और 8 Hour तक के लिए शेयर कर सकते है।
आपको किसी भी टाइम स्लॉट को सेलेक्ट करना है और एक अच्छा सा कमेंट लिखकर शेयर कर देना है।
आपकी लाइव लोकेशन शेयर हो जायगी।
लाइव लोकेशन शेयरिंग कैसे बंद करे –
दोस्तों, जैसे ही आप अपनी लोकेशन को शेयर करते हो उसके बाद आपके लोकेशन का मैसेज send हो जाता है।
आपके message के बॉटम में stop Sharing का एक ऑप्शन डिस्प्ले होता है आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने स्टॉप का मैसेज आ जायगा आपको उसको कन्फर्म करना है आपकी लोकेशन शेयरिंग बंद हो जायगी।
क्या हम Whatsapp Web से अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते है –
दोस्तों , Unfortunately Whatsapp ने अपना यह Feature Whatsapp web से नहीं जोड़ा है।
इसलिए आप whatsapp web से अपनी लाइव लोकेशन नहीं भेज सकते है।
लाइव लोकेशन भेजने के लिए आपको Whatsapp App का Use करना होगा।
लाइव लोकेशन भेजने के फायदे –
1 ) इस फीचर के माध्यम से आप अपने Friends और Family Member को बिना किसी दिक्कत के घर तक बुला सकते है।
2 ) यह फीचर Women की safety को सुनिश्चित करता है।
3 ) आप किसी अनजान शहर में भी आसानी से लोकेशन को ढूढ़ सकते है।
4 ) आप अपनी लोकेशन को आसानी से शेयर कर पाते है।
5 ) यह फीचर आपके समय को बचाने में काफी मदद करता है।
Whatsapp Live Location से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Whatsapp Live Location काम नहीं करे तब क्या करे ?
Ans – जब आपका यह Feature Work नहीं करता है तब आपको अपने Whatsapp को Update कर लेना चहिए।
Q2) जियो फोन में लाइव लोकेशन कैसे देखें?
Ans – जिओ फ़ोन में गूगल मैप के माध्यम से आप अपनी लाइव लोकेशन को देख सकते है।
Q3) क्या हम jio phone me Whatsapp live location भेज सकते है ?
Ans – हाँ आप जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप्प से लाइव लोकेशन भेज सकते है।
Q4) क्या हम Whatsapp में लाइव लोकेशन के साथ Auto reply भी कर सकते है ?
Ans – दोस्तों , आपको Whatsapp बिज़नेस में ऑटो रिप्लाई करने का ऑप्शन दिया जाता है जिससे आप ऑटो रिप्लाई को सेट कर सकते है।
Q5) लाइव लोकेशन कैसे देखते हैं?
Ans – आप गूगल मैप के अंदर जाकर लाइव लोकेशन को देख सकते है।
Q6) लोकेशन कैसे भेजते हैं लोकेशन कैसे भेजते हैं?
Ans – Whatsapp में आपको लाइव लोकेशन भेजने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी को भी लोकेशन भेज सकते है।
Q7) लोकेशन कैसे भेजें एक दूसरे को?
Ans – चैट ओपन करके बॉटम में अटैचमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करे। यहाँ पर लाइव लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके लोकेशन को शेयर करे।
Q8) व्हाट्सएप से किसी व्यक्ति की लोकेशन कैसे पता करें?
Ans – आप whatsapp पर उसकी लाइव लोकेशन मंगवाकर उस व्यक्ति की लोकेशन का पता कर सकते है।
व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें काफी पसंद आया होगा।
आज हम whatsapp के एक ऐसे Feature के बारे में बात की है जो काफी important है परन्तु लोगो को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
आप इस पोस्ट के माध्यम से Whatsapp के इस फीचर को explore कर पाओगे और इसको use भी कर पाओगे।
आशा है आपको व्हाट्सप्प के इस Feature की जानकारी काफी अच्छी और Informative लगी होगी।