Whatsapp का मालिक कौन है

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ whatsapp का मालिक कौन है के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

दोस्तों , व्हाट्सएप्प दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मैसेंजर एप्प में से एक है।

Whatsapp से आप Text , वीडियो और ऑडियो किसी भी प्रकार का Communication कर सकते है।

इसी वजह से Whatsapp को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इसको Communication के लिए उपयोग किया जाता है।

Whatsapp को आप प्राइवेट और बिज़नेस दोनों Purpose के लिए उपयोग कर सकते है।

ज्यादातर लोग Whatsapp को बिज़नेस purpose के लिए ही उपयोग करते है।

दोस्तों , आप Whatsapp को रोजाना उपयोग करते हो कभी आपने सोचा है इस फ्री सर्विस का मालिक कौन है।

कभी आपने इसकी Origin Country के बारे में सोचा है। आपने कभी यह जानने की कोशिश की है की इसका सीईओ कौन है।

आजकी पोस्ट में हम यह सभी टॉपिक डिटेल में जानेंगे की Whatsapp किस देश का है।

इसका मालिक और सीईओ कौन है। अगर आपको भी अपनी जिज्ञासा का उत्तर चाहिए तो आजकी पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है।

आपको बहुत सारी रुचिपूर्ण जानकारी मिलेगी जो आपके ज्ञान के कोटे को बढ़ाने में मदद करेगी।

Whatsapp Kya hai –

Whatsapp एक World Famous मैसेंजर एप्प है जिसके माध्यम से आप पर्सनल और प्रोफेशनल chat कर सकते है।

व्हाट्सएप्प आपको End To End Encryption की सुविधा उपलब्ध करवाता है

जिसकी वजह से Whatsapp Chat सबसे ज्यादा secure मानी जाती है।

Whatsapp आपको ग्रुप बनाने की सुविधा देता है जिससे आप कितने भी लोगो को अपने ग्रुप में जोड़कर चैट कर सकते हो।

इसके अलावा whatsapp के अंदर आप वीडियो , ऑडियो कॉल कर सकते है।

आजकल whatsapp आपको Whatsapp Pay के माध्यम से पैसे के लेन देन में भी मदद करता है।

Also Read –

Whatsapp ka Malik Kaun hai –

दोस्तों , जब Whatsapp की शुरुवात हुई थी तब इसके मालिक ब्रायन एक्टन और जैन कॉम थे।

परन्तु वर्ष 2014 में फेसबुक जिसका आज का नाम मेटा है ने Whatsapp को 19.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।

जिससे  ब्रायन एक्टन और जैन कॉम से मालिकाना हक़ छिन गया।

आज के समय में Whatsapp के असली मालिक का नाम मार्क ज़ुकेरबर्ग है।

क्योकि मेटा के मालिक ज़ुकेरबर्ग है और Whatsapp को मेटा ने खरीद लिया था।

WhatsApp Ka CEO Kaun Hai –

वर्तमान समय में Whatsapp के सीईओ का नाम Will Cathcart है।

वह वर्ष 2019 से अभी तक whatsapp के सीईओ के रूप में कार्यरत है।

विल से पहले Jan Koum whatsapp के सीईओ के रूप में कार्यरत थे।

Whatsapp Kiss Desh ki Company hai –

Whatsapp का निर्माण वर्ष 2009 में हुआ था। इसको बनाने का श्रेय दो अमेरिकन जेन कूम ओर ब्रायन एक्टन को जाता है।

इसलिए हम कह सकते है whatsapp एक अमेरिकन कंपनी है क्योकि इसका उदय और मालिक अमेरिका देश के थे।

Whatspp से जुड़े कुछ फैक्ट्स –

1 ) Whatsapp की कीमत दुनिया की कुछ बड़ी कंपनी की कीमत से भी ज्यादा है।

2 ) Whatsapp के Co founder जान कौम 16 वर्ष की आयु में यूक्रेन को छोड़कर अमेरिका में आ गए थे।

3 ) Whatsapp के दुनिया भर में 1.5 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव Users है।

4 ) Whatsapp के दोनों फाउंडर ब्रायन एक्टन और जान कौम yahoo के पूर्व कर्मचारी थे।

5 ) Whatsapp पर रोजाना 4.5 बिलियन फोटो , 5 बिलियन टेक्स्ट और 1 बिलियन से भी ज्यादा वीडियो को शेयर किया जाता है।

6 ) Whatsapp को Starting में केवल Ios User के लिए ही बनाया गया था।

7 ) Whatsapp दुनिया में सबसे ज्यादा Text Messaging के लिए Use किए जाने वाली है।

Whatsapp से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) 2024 में व्हाट्सएप का मालिक कौन है?

Ans – Whatsapp Meta कंपनी के अधीन आता है इसलिए मेटा whatsapp की ऑफिसियल मालिक है।

Q2) यूट्यूब और व्हाट्सएप का मालिक कौन है?

Ans – यूट्यूब के मालिक का नाम गूगल है और Whatsapp के मालिक का नाम मेटा है।

Q3) इंस्टाग्राम कंपनी का मालिक कौन है?

Ans – इंस्टाग्राम भी Meta के अधीन आती है इसलिए इंस्टाग्राम के मालिक का नाम भी मेटा है।

Q4) वर्तमान में व्हाट्सएप का मालिक कौन है?

Ans – वर्तमान में whatsapp का मालिक मेटा उर्फ़ फेसबुक है।

Q5) व्हाट्सएप का पिता कौन था?

व्हाट्सएप के पिता ब्रायन एक्टन और जान कौम थे।

Final Words on Whatsapp का मालिक कौन है –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Whatsapp का मालिक कौन है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ whatsapp के इतिहास से जुडी सभी छोटी बड़ी चीज़ो को कवर करने की कोशिश की है।

ताकि आपको Whatsapp से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो जाए। आज हमने whatsapp का मालिक कौन है , whatsapp का सीईओ और whatsapp किस देश की कंपनी है।

यह सभी टॉपिक डिटेल में कवर करने की कोशिश की है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply