Whatsapp Ka Backup Kaise Le In Hindi 

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको Whatsapp Ka Backup Kaise Le In Hindi के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आज के समय में प्रत्येक घर में एक ना एक व्यक्ति Whatsapp तो चलाता ही है।

Whatsapp इतना ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है की लोग इसको Office Purpose के लिए भी उपयोग करते है।

Whatsapp के माध्यम से लोग महत्वपूर्ण मैसेज , Files और Document को Share  करते है।

परन्तु कभी किसी कारणवश या फ़ोन के खराब होने पर आपका whatsapp डिलीट हो जाता है।

जिसकी वजह से आपके Important Text, Images और Files भी डिलीट हो जाती है।

जिसकी वजह से आपको Future में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसलिए आपको हमेशा अपने डाटा का बैकअप बनाना चाहिए ताकि अगर Future में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करने पड़े तो आप अपना डाटा recover कर पाओ।

अब आपके दिमाग में question आ रहा होगा की आप किस तरिके से अपने डाटा का बैकअप बना सकते है।

दोस्तों , व्हाट्सप्प में ही आपको एक Feature मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने डाटा का बैकअप बना सकते है।

में आपको इसका पूरा Tutorial दूंगा ताकि आपको अपने डाटा का Backup बनाने में बिलकुल भी दिक्कत नहीं हो।

Whatsapp Backup क्या है –

दोस्तों , डाटा बैकअप का अर्थ होता है की आपके Original डाटा की एक कॉपी जिसको आप ओरिजिनल डाटा के डिलीट होने पर रिकवर कर पाओ।

बैकअप आपको हमेशा आपके Data lost होने की समस्या से बचाता है।

अगर आप अपने डाटा का बैकअप बना लेते हो तो जब भी आपको अपने डाटा के रिकवर करने की जरूरत होती है तब आप उसको एक क्लिक में ही रिकवर कर सकते हो।

Whatsapp में भी आप अपने डाटा का बैकअप बना सकते हो आप अपने डाटा को गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हो।

जब भी आपको अपने डाटा की जरुरत हो तब आप उसको सिम्पली एक क्लिक में restore कर सकते हो।

व्हाट्सप्प आपको daily , weekly और Monthly डाटा बैकअप करने की सुविधा प्रदान करता है।

 Also Read – 

Whatsapp Backup लेने के फायदे –

व्हाट्सएप के ऊपर आपको बैकअप लेने के बहुत सारे फायदे मिलते है।

1 ) आप Whatsapp बैकअप के माध्यम से अपनी महत्वपूर्ण Chats को सुरक्षित कर सकते हो।

2 ) Whatsapp बैकअप आपकी मीडिया , Files और Images को Safe करने में मदद करती है।

3 ) अगर आपका Whatsapp डिलीट हो जाता है तो आप इसके माध्यम से अपने पुराने डाटा का बैकअप ले सकते हो।

4 ) अगर आप अपना फ़ोन चेंज करते हो तो दूसरे फ़ोन में अपने पुराने डाटा का बैकअप ले सकते है।

5 ) यह आपके मैसेज को Save रखने में हेल्प करता है। आपके फ़ोन का सॉफ्टवेयर डिलीट भी हो जाता है तभी भी यह आपके व्हाट्सप्प  के मैसेज को रिकवर करने में मदद करता है।

6) Whatsapp के माध्यम से हम बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण Images और फाइल्स को Send और Receive करते है।

पर कभी कभी यह इमेजेज डिलीट हो जाती है जिसको हम बैकअप के माध्यम से रिकवर कर सकते है।

7) इसके माध्यम से हम Format हुए data को भी Recover कर सकते है।

Whatsapp ka Backup Kaise Le –

दोस्तों , में आपको Step by Step Process बताने वाला हूँ की आप कैसे अपने Whatsapp Chat का बैकअप ले सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp App को Open कर लेना है।

2 ) Homepage पर आपको 3 Dot का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

3 ) यहाँ पर आपको Settings का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) आपके सामने सेटिंग्स का पेज ओपन हो जायगा। यहाँ पर आपको Chats का ऑप्शन दिखाई देगा , इसको ओपन कर ले।

Whatsapp Ka Backup Kaise Le In Hindi

5 ) Chats में आपको Chat Backup का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

6 ) अब आपके सामने चैट बैकअप का पेज ओपन हो जायगा। आपको यहाँ पर कुछ सेटिंग्स करनी है।

व्हाट्सएप्प का बैकअप कैसे ले

Back up to Google Drive  –

आपको इस ऑप्शन को Open करना है यहाँ पर आपको बैकअप लेने के बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

जैसे Daily, Weekly, Monthly और Never आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ऑप्शन को choose कर सकते है।

Google Account –

गूगल अकाउंट में आपको वह Email id रखनी है जिसके अंदर आप अपना बैकअप बनाना चाहते है।

जब भी आप अपने डिवाइस को स्विच करेंगे तब यह ईमेल id आपके डाटा को रिकवर करने में हेल्प करेगी।

Backup Over –

इसका अर्थ है आपका बैकअप कब शुरू होगा। अर्थार्त जब आपका फ़ोन wifi से जुड़े तब बैकअप शुरू होना चहिए।

या wifi या Cellular डाटा किसी से भी जुड़ा हो तब Backup शुरू होना चाहिए।

Include Videos –

अगर आप इसको On करते है तब आपकी वीडियो भी बैकअप में Include हो जाती है।  ऑफ करने पर वीडियो बैकअप में include नहीं होती है।

यह सारी Settings करने के बाद आपको बैकअप के ऊपर क्लिक करना है।  कुछ मिनट में आपका पूरा डाटा का बैकअप हो जायगा।

जिसको आप जब चाहे रिकवर कर सकते है।

Whatsapp बैकअप Restore कैसे करे –

1 ) WhatsApp Chat Restore करने के लिए सबसे पहले यह जाँच कर ले आपके फ़ोन में Email id वही हो जिससे अपने व्हाट्सप्प को जोड़ रखा है।

2 ) अब आपको अपने फ़ोन में Whatsapp को इनस्टॉल करना है।

3 ) इनस्टॉल करने के बाद अपने फ़ोन नंबर से अकाउंट बना लेना है। अब आपके Google Drive से मीडिया और मैसेज Restore होने लग जायँगे ।

4 ) कुछ seconds तक Restoration की प्रक्रिया चलेगी। Restore होने के बाद आपके सामने Next का ऑप्शन आएगा।

5 ) जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके चैट मैसेज आ जायँगे।

6 ) जैसे ही आपके Chat मैसेज Restore हो जायँगे उसके बाद आपकी मीडिया Restore होने लग जायगी।

Jio Phone Me Whatsapp ka Backup Kaise Recover kare  –

दोस्तों, अब में आपको बताऊंगा आप किस तरह Jio फ़ोन में अपना Backup Recover कर सकते है।

जिओ फ़ोन का Whatsapp स्मार्टफोन के व्हाट्सप्प से बिलकुल अलग होता है।

यहाँ पर आपको अपने डाटा को रिकवर करने के लिए आपको अलग Method Use करना होगा।

1 ) सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन अपने Whatsapp को ओपन करना है।

2 ) होमपेज पर आपको 3 Dot का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करके Settings को Open कर लेना है।

3 ) सेटिंग्स में आपको account के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Request account info पर क्लिक कर देना है।

4 ) अब आपके सामने एक मैसेज Popup होगा की Request Send .

5 ) Request भेजने के बाद 3 दिनों के अंदर आपको आपका Whatsapp डाटा मिल जायगा।

Whatsapp Backup से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) व्हाट्सएप्प चैट बैकअप कैसे करे ?

Ans – आपको Whatsapp की सेटिंग्स में जाकर Chat Backup को ओपन करके बैकअप पर क्लिक कर देना है। आपकी चैट का बैकअप होने लग जायगा।

Q2) क्या हम व्हाट्सप्प पर Daily Backup ले सकते है ?

Ans – हाँ , Whatsapp में आपको Daily Backup का ऑप्शन मिलता है।

Q3) क्या Whatsapp में Chat के साथ मीडिया का बैकअप भी लिया जा सकता है ?

Ans – हाँ , आप व्हाट्सप्प में चैट के साथ मीडिया का भी बैकअप ले सकते है।

Q4) क्या हम Whatsapp में Two Step Verification लगा सकते है ?

Ans – जी हाँ , Whatsapp में आपको सेटिंग्स में Two Step Verification on करने का ऑप्शन मिलता है।

Q5) क्या हम Whatsapp Chat को हाईड कर सकते है ?

Ans – जी हां, Whatsapp में आपको Archived चैट का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप चैट छुपा सकते है।

Q6) मेरा व्हाट्सएप चैट बैकअप क्यों नहीं हो रहा है?

Ans – अगर आपका whatsapp गूगल खाते से लिंक नहीं होगा तो आपका बैकअप नहीं बनेगा।

Q7) व्हाट्सएप का पुराना बैकअप कैसे प्राप्त करें?

Ans – अगर आपने whatsapp को जीमेल से जोड़ रखा है तो जीमेल के माध्यम से आप पुराना बैकअप प्राप्त कर सकते है।

Q8) व्हाट्सएप बैकअप वापस कैसे लाएं?

Ans – अगर आपने whatsapp में बैकअप को ऑन कर रखा होगा तो आप चैट का बैकअप वापिस ला सकते है।

Whatsapp Ka Backup Kaise Le In Hindi से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Whatsapp Ka Backup Kaise Le In Hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको Detail Guide देने की कोशिश की है ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाए की आप कैसे Whatsapp के ऊपर अपने चैट और मीडिया का बैकअप ले सकते हो।

आप इस Guide की मदद से आसानी से अपने whatsapp के डाटा को सुरक्षित कर पाओगे।

ताकि आपको निकट भविस्य में ज्यादा परेशानी नहीं हो।

आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply