नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग पर दोबारा स्वागत है आज हम आपको Whatsapp Par Dark Mode Kaise Kare के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , अगर आप Whatsapp को रात में ज्यादा उपयोग करते है तो मुझे लगता है यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होने वाली है।
Whatsapp एक Messenger App है जिसके अंदर आप अपनी Family , Friends या सहपाठी के साथ Chat पर बात कर सकते है।
जब हम अपने प्रियजनों से एक बार बात करने लगते है उसके बाद Chat करते हुए कितना समय बीत जाता है उसके बारे में हमे पता नहीं लगती है।
ज्यादा समय तक Whatsapp पर Chat करने से हमारी आँखों पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है।
ज्यादा आंखे तब खराब होती है जब आप रात में लम्बे समय तक Whatsapp पर Chat करते रहते है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए ज्यादतर Apps ने अपने फीचर में Dark Mode को Add किया है।
Dark Mode एक प्रकार की थीम होती है जिससे आपके App का Background Black हो जाता है और Text White हो जाते है।
जिससे आपकी आँखों पर कम Stress पड़ता है और आपको Eyes Pain में Relief मिलता है।
Whatsapp के अंदर भी आपको यह Feature मिलता है। इस फीचर को आपको Use कैसे करना है उसकी सारी जानकारी हम आपको पोस्ट में देने वाले है।
Dark Mode क्या है –
दोस्तों , डार्क मोड एक फीचर होता है जिसके माध्यम से आप अपनी एप्प के बैकग्राउंड को ब्लैक और Text को White कर पाते है।
अगर हम इसको एप्प की थीम कहे तो कोई गलत बात नहीं होगी।
डार्क मोड का use करने से आपकी App का Look बदल जाता है और आपकी एप्प अट्रैक्टिव दिखने लगती है।
Dark Mode को Apps के अंदर लाने का मुख्य कारण है Eye Safety क्योकि मोबाइल से ऐसी किरणे निकलती है जिसकी वजह से आपकी आँखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
ज्यादा इन किरणों के संपर्क में आने से आंखे कमजोर भी होने लगती है। इसी वजह से ज्यादातर सभी Apps अपने Interface में Dark Mode को Add करती है।
ताकि User इसके माध्यम से अपनी Eye को प्रोटेक्ट रख सके।
Also Read –
- Jio Phone Me Facebook Account Delete Kaise Kare
- Whatsapp Me Two Step Verification Kya Hota Hai
- Whatsapp Par Blue Tick Kaise Hataye
- short feed me live stream kaise kare
Whatsapp में Dark Mode कैसे ऑन करे –
दोस्तों , Whatsapp के अंदर डार्क मोड को ऑन करने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीको को Step By Step फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।
2 ) जैसे ही आप Whatsapp के होमपेज पर आते है आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देता है, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने एक New Page आ जायगा। यहाँ पर आपको Settings का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) अब आपके सामने सेटिंग्स का पेज आ जायगा। यहाँ पर आपको Chats के ऊपर क्लिक करना है।
5 ) आपके सामने चैट्स का पेज आ जायगा। यहाँ पर आपको थीम का ऑप्शन दिखाई देगा।
6 ) आपको थीम के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने 2 Option आयंगे।
7 ) पहला ऑप्शन होगा Light और दूसरा ऑप्शन होगा Dark , आपको डार्क के ऊपर क्लिक करना है।
8 ) जैसे ही आप डार्क को सेलेक्ट करके ok पर क्लिक करेंगे। आपके Whatsapp का बैकग्राउंड डार्क में बदल जायगा।
Whatsapp में Dark Mode कैसे ऑफ करे –
दोस्तों , Dark Mode ऑन करने के बाद अगर आप उसको दुबारा Light में बदलना चाहते है तो आप यह स्टेप्स फॉलो कर सकते है।
दोबारा आपको Whatsapp को ओपन करके सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करना है।
Settings के अंदर आपको सबसे पहले Chat और चैट में आपको थीम के ऊपर क्लिक करना है।
जैसे ही थीम का पेज ओपन हो जायगा यहाँ पर आपको Light का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको light के ऊपर क्लिक करके ok पर क्लिक कर देना है।
आपके Whatsapp का बैकग्राउंड ऑटोमेटिकली White थीम में बदल जायगा।
Whatsapp Web में Dark Mode कैसे लगाए –
दोस्तों , अगर आप अपने कंप्यूटर में Whatsapp Web को Use करते है तो भी आप whatsapp में Dark Mode को ऑन कर सकते है।
कंप्यूटर में डार्क मोड को चालु करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम को ओपन करना है।
Chrome के अंदर आपको Whatsapp Web को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।
जैसे ही आपके कंप्यूटर में Whatsapp Web ओपन हो जाए उसके बाद आपको व्हाट्सप्प के होमपेज पर आ जाना है।
होमपेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और सेटिंग्स को ओपन कर लेना है।
सेटिंग्स में आपको थीम का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
थीम के अंदर आपको Light और Dark का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Dark के ऊपर क्लिक करना है।
जैसे ही आप डार्क के ऊपर क्लिक करेंगे आपके Whatsapp Web की Theme Dark में बदल जायगी।
डार्क मोड लगाने के फायदे –
दोस्तों , अगर आप Whatsapp में Dark Mode को ऑन करते है तो आपको बहुत सारे फायदे मिलते है।
जैसे आपके Whatsapp का look Change होता है और आपका Whatsapp का इंटरफ़ेस अट्रैक्टिव दिखाई देने लगता है।
Dark Mode को लगाने से मोबाइल से निकल रही हानिकारक किरणों का प्रभाव थोड़ा कम होने लगता है।
जिससे आपकी आँखों को भी सुरक्षा मिलती है।
डार्क मोड से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या व्हाट्सएप बिजनेस में डार्क मोड है?
Ans – जी हाँ , आप Whatsapp Business में भी Dark Mode फीचर का लुप्त उठा सकते है।
Q2 ) व्हाट्सएप का बैकग्राउंड काला क्यों होता है?
Ans – जब आप Whatsapp के अंदर Dark Theme को On करते है तब आपके whatsapp का बैकग्राउंड काला हो जाता है।
Q3 ) मैं आईफोन पर अपना व्हाट्सएप थीम कैसे बदलूं?
Ans – आपको सबसे पहले Whatsapp Settings में जाना है उसके बाद Chat के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Theme का ऑप्शन आएगा यहाँ से आप थीम बदल सकते है।
Q4) Whatsapp कब शुरू हुआ था ?
Ans – इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार Whatsapp पहली बार 2009 में शुरू हुआ था और भारत में Whatsapp को अगले वर्ष चालु किया गया था।
Q5) क्या हम गूगल क्रोम में डार्क मोड कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप क्रोम की सेटिंग्स में जाकर Dark Mode को ऑन कर सकते है।
Q6) क्या Whatsapp पर Dark Theme है?
Ans – जी हाँ, WhatsApp पर Dark Theme है जिसको आप settings के माध्यम से Enable कर सकते हो।
Q7) क्या व्हाट्सएप के लिए कोई डार्क मोड है?
Ans – जी हां , whatsapp आपको डार्क मोड का ऑप्शन देता है जिससे आप अपने whatsapp में डार्क मोड ऑन कर सकते है।
Q8) व्हाट्सएप ब्लैक कलर कैसे करें?
Ans – आप whatsapp की सेटिंग्स में जाकर उसका बैकग्राउंड ब्लैक कलर में सेट कर सकते है।
Whatsapp Par Dark Mode Kaise Kare से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Whatsapp Par Dark Mode Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको कुछ बहतरीन तरिके बताए है जिसको आप फॉलो करके मोबाइल और कंप्यूटर में डार्क मोड को ऑन कर सकते है।
हमारी यहाँ पर यही कोशिश रही है की आपको यहाँ पर बढ़िया से बढ़िया Knowledge दी जा सके।
हमने Dark Mode से जुड़े सभी Facts और चीज़ो को Deep में Explain करने की कोशिश की है।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।