नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ whatsapp Chalu Kaise Kare के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।
आज के समय में किसी के फ़ोन में इंटरनेट हो या ना हो परन्तु उनके फ़ोन में Whatsapp जरूर होता है।
Whatsapp विश्व में सबसे ज्यादा इनस्टॉल किए जाने वाले एप्प में से एक है। यह एप्प आपको बात चित करने की , वीडियो कॉल और वॉइस कॉल करने की सुविधा प्रदान करती है।
Whatsapp को पर्सनल और बिज़नेस दोनों पर्पस के लिए उपयोग किया जाता है।
Whatsapp धीरे धीरे अपने एप्प को Modify कर रहा है जैसे की उन्होंने अपने एप्प में नए फीचर को जोड़ा है।
हालही में Whatsapp ने Whatsapp Channel और Whatsapp Pay को अपने इंटरफ़ेस में add किया है।
यह फीचर Whatsapp को और भी ज्यादा मॉडर्न और नए फीचर से लैस एप्प बनाने में मदद करती है।
परन्तु आज के समय में भी बहुत सारे लोगो को whatsapp use नहीं करना आता है।
उन्होंने whatsapp के बारे में सुना तो है परन्तु whatsapp को कैसे चालु करना है और whatsapp के ऊपर कैसे खाता बनाना है उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
आज की पोस्ट में आपको whatsapp से जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारी प्रदान करेंगे। चलिए अब पोस्ट शुरू करते है।
Whatsapp App क्या है –
व्हाट्सएप्प एक मेसेजिंग एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्त और सहपाठिओ को मैसेज भेज सकते है।
Whatsapp विश्व में उपयोग किए जाने वाले मेस्सेंजिंग एप्प में सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
यह आपको वॉइस , वीडियो और टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप वीडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकते है।
हालही में whatsapp ने चैनल और पेमेंट करने का ऑप्शन भी अपने इंटरफ़ेस में जोड़ा है।
Also Read –
- Amazing Facts About Whatsapp In Hindi
- Khud Ka Whatsapp Sticker Kaise Banaye
- Whatsapp Ka CEO Kaun Hai
- भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल
Whatsapp Install Kaise Kare –
दोस्तों , आप गूगल प्लेस्टोर की एप्प के माध्यम से whatsapp को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
सबसे पहले आपको प्लेस्टोर के ऊपर जाना है और सर्च में आपको whatsapp टाइप कर देना है।
आपके सामने ऑफिसियल एप्प आ जायगी। आपको एप्प को ओपन करना है।
अब आपको यहाँ पर इनस्टॉल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और कुछ ही मिनटों में whatsapp एप्प आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायगी।
Whatsapp Chalu Kaise Kare –
एप्प इनस्टॉल करने के बाद whatsapp को चालू कैसे करना है उसकी जानकारी हम आपके साथ शेयर करने वाले है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में whatsapp App को ओपन करना है। अब आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको भाषा चुनने के लिए कहाँ जायगा। आपको अपनी भाषा को choose करके next पर क्लिक करना है।
2 ) अब आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको Privacy Policy और Terms and Condition को Agree करने के लिए पूछा जायगा। आपको Agree And Continue के ऊपर क्लिक कर देना है।
3 ) अब आपको Next Option में अपनी Country को select करना है और अपना फ़ोन नंबर डालना है जिससे आप अपना खाता खोलना चाहते है। अब आपको नेक्स्ट के ऊपर क्लिक करना है।
4 ) अब आपको Verification Code प्राप्त करने के लिए Verify With Message के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5 ) अब आपके नंबर पर कोड आएगा , आपको इस कोड को डालना है और नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6 ) अब आपका फ़ोन नंबर whatsapp में वेरीफाई हो जायगा। आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको नाम और फोटो अपलोड करने के लिए बोल जायगा।
7 ) आपको नाम और फोटो अपलोड करके नेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर देना है।
8 ) बस यह Process समाप्त करते ही आपका whatsapp खाता शुरू हो जायगा। अब आप अपने खाते से किसी को भी मैसेज , वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते है।
Whatsapp Web कैसे चालू करें –
दोस्तों , आप फ़ोन में whatsapp एप्प को इनस्टॉल करके चालु कर सकते है। अब Question आता है की आप कैसे कंप्यूटर में Whatsapp को यूज़ कर सकते है।
इस Question का उतर है Whatsapp Web . आप Whatsapp Web के माध्यम से कंप्यूटर में Whatsapp को यूज़ कर सकते है।
Whatsapp web को चालू करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1 ) सबसे पहले क्रोम में आपको whatsapp web को ओपन करना है। होमपेज में आपको Scan QR Code का ऑप्शन दिखाई देगा।
2 ) अब आपको अपने फ़ोन में Whatsapp को ओपन करना है। टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे और linked Device के ऊपर क्लिक करे।
3 ) अब आपके फ़ोन में स्कैनर का ऑप्शन आएगा , आपको whatsapp web के QR कोड को स्कैन करना है।
4 ) कुछ ही सेकण्ड्स के बाद आपके कंप्यूटर में whatsapp web ओपन हो जायगा।
अब आप अपने दोस्तों को whatsapp के माध्यम से मैसेज भेज सकते है।
Whatsapp App को Update कैसे करें –
दोस्तों , अगर आप अपने whatsapp एप्प को latest Version में अपडेट करना चाहते है।
सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर के ऊपर जाना है और सर्च में आपको Whatsapp टाइप करना है।
आपके सामने whatsapp की एप्प आ जायगी। अगर आपकी एप्प का अपडेट आया होगा तो आपको update का ऑप्शन दिखाई दे जायगा।
आपको अपडेट के ऊपर क्लिक करके अपनी एप्प को अपडेट कर लेना है।
whatsapp से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) मोबाइल में whatsapp चालू कैसे करे ?
Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने फ़ोन में whatsapp को चालू कर सकते है।
Q2) Whatsapp Application को इनस्टॉल कैसे करे ?
Ans – आप गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से whatsapp को इनस्टॉल कर सकते है।
Q3) दूसरे नंबर पर व्हाट्सएप कैसे चालू करें?
Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके दूसरे नंबर पर whatsapp को चालू कर सकते है।
Q4) WhatsApp चालू करना है मोबाइल में कैसे करें मोबाइल?
Ans – आप अपने मोबाइल फ़ोन में whatsapp को इनस्टॉल करके खाता बनाकर चालू कर सकते है।
Q5) पुराना व्हाट्सएप कैसे लाया जाए?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके whatsapp को चालु कर सकते है।
Final Words on Whatsapp Chalu Kaise Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Whatsapp Chalu Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स शेयर किए है जिसको फॉलो करके आप Whatsapp पर खाता बना सकते है।
हमने आपको कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के मेथड शेयर किए है जिससे आप whatsapp पर खाता बना सकते है।
आशा है आप whatsapp के ऊपर आज ही अपना खाता बनायंगे। अगर आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी है तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताए।