नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , Whatsapp एक विश्व विख्यात मैसेंजर एप्प है इसके माध्यम से आप अपने दोस्तों , फैमिली और अन्य व्यक्ति से बात कर सकते है।
Whatsapp का उपयोग आजकल Business और Company की Meeting के अंदर भी बहुत किया जाता है।
जैसे अगर हम Business का Example ले तो आप अपने Customer से Whatsapp Chat करके Business Deal को Final कर सकते हो।
Same इसी प्रकार कंपनी की Deal और New Order को भी आप Whatsapp के माध्यम से Client से Chat करके फाइनल कर सकते हो।
परन्तु दोस्तों , बिज़नेस के Purpose से Whatsapp को एक Chat Messenger के रूप में Use करने में थोड़ी बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
जैसे आप Whatsapp पर हर वक्त ऑनलाइन नहीं रह सकते है और दूसरा अगर एक साथ बहुत सारे Client आ जाए तो उनको Handle करना थोड़ा मुश्किल होता है।
इस Case में आपको Whatsapp पर एक ऐसा Feature लगाना होता है जिसके माध्यम से आप Chat के Autoreply कर पाए।
इसलिए दोस्तों , इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे तरिके सीखेंगे जिसके माध्यम से हम पोस्ट को Autoreply कर पाए।
Whatsapp Autoreply kya hai –
दोस्तों, Autoreply का अर्थ है जब भी कोई व्यक्ति आपको Whatsapp पर मैसेज करता है तब उस व्यक्ति को आपके द्वारा पहले से बना एक मैसेज अपने आप रिप्लाई में चले जाना।
जैसे – Suppose करो कोई व्यक्ति आपको whatsapp में Hi लिखकर मैसेज करता है और अपने Autoreply में पहले से ही एक मैसेज set कर रखा है How are You .
जैसे ही वह व्यक्ति Hi लिखेगा आपका आपका यह मैसेज उसके पास Automatically चला जायगा बिना आपके टाइप करे इसी को ही Autoreply कहते है।
Also Read –
- Whatsapp Mute Kaise Kare
- Instagram Par Followers kaise badhaye
- Josh App Par Followers kaise badhaye
- Facebook Reels se paise kaise kamaye
- Twitter ka malik kaun hai
- दीपावली पर निबंध 150 शब्द hindi
Whatsapp में Autoreply कैसे करे –
दोस्तों , में आपके साथ 3 Best Way शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप Whatsapp में Autoreply कर सकते है।
1) Whatsapp Business App से –
दोस्तों , हमारी सबसे पहली App है Whatsapp Business .
यह व्हाट्सएप्प की ही एप्प है इसके माध्यम से आप अपने मैसेज के ऑटो रिप्लाई कर सकते है।
इस एप्प का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको यह एप्प Playstore से इनस्टॉल कर लेनी है।
अब आपको इसके अंदर अपने फ़ोन से अकाउंट बना लेना है।
अकाउंट बनाने के बाद आपको इसकी सेटिंग्स में जाना है।
Settings में आपको Business Tools का ऑप्शन मिलता है आपको इसको ओपन कर लेना है।
बिज़नेस सेटिंग्स में आपको Away Message का ऑप्शन दिखाई देगा।
इसके अंदर आपको Send Away Message के ऑप्शन को ऑन कर लेना है।
अब आपको यहाँ पर Premade मैसेज मिलता है।
जिसका उपयोग आप डिफ़ॉल्ट कर सकते है नहीं तो आप खुद से भी मैसेज टाइप कर सकते है।
इसके बाद आपको यहाँ पर Schedule का ऑप्शन मिलता है।
जिसके माध्यम से आप अपने मैसेज के Autoreply के समय को सेट कर सकते है।
इसके बाद आपको Recipients का ऑप्शन मिलता है।
जिसके माध्यम से आप यह चुन सकते है की आप किन किन को Autoreply भेजना चाहते है।
यह सभी सेटिंग्स करने के बाद आपको Save के ऊपर क्लिक करना है आपकी ऑटो रिप्लाई की सर्विस ऑन हो जायगी।
2) WhatsAuto Application से –
दोस्तों , यह भी एक बहुत ही ज्यादा अच्छी एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप्प के मैसेज के Autoreply कर सकते है।
1 ) इस App का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Playstore में यह App सर्च करनी है और इसको इनस्टॉल कर लेना है।
2 ) अब आपको यह एप्प ओपन करनी है होमपेज पर आपको Autoreply off का Option दिखाई देगा , आपको इसको ऑन करना है।
3 ) अब आपको फ़ोन में एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा जहाँ पर आपसे What’s Auto को Access करने के लिए कहाँ जायगा। आपको इसको enable करना है।
4 ) अब आपके स्मार्टफोन में Autoreply सर्विस on हो जायगी।
5 ) अब आपके सामने Autoreply Text डालने का ऑप्शन आएगा , यहाँ पर आपको अपना Autoreply टेक्स्ट डाल देना है।
6 ) आप इस एप्प के माध्यम से यह भी मैनेज कर सकते हो की आप किन किन व्यक्ति को ऑटो रिप्लाई भेजना चाहते है।
3) Auto Responder Application से –
दोस्तों, Auto Responder Application Same WhatsAuto की तरफ ही काम करती है।
इस App का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको यह एप्प Playstore से इनस्टॉल कर लेनी है।
इनस्टॉल करने के बाद आपके सामने नोटिफिकेशन सेटिंग्स आएगी, आपको इसको Enable कर देना है।
अब आपको यह एप्प ओपन कर लेनी है यहाँ पर आपको + का बटन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर लेना है।
अब आपके सामने New पेज आएगा यहाँ पर आपको Received Message का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और वह मैसेज टाइप करना है जो आप Autoreply करना चाहते है।
अब आपके सामने Receiver का ऑप्शन आएगा।
यहाँ पर आपको उन लोगो को सेलेक्ट करना है जिनको आप Autoreply करना चाहते है।
यह सब करने के बाद आपको सेटिंग्स को Save कर देना है।
आपका Autoreply मैसेज Rock करने के लिए Ready है।
Auto Reply के फायदे –
1 ) यह Function आपका समय बचाने में मदद करता है।
2 ) इस Function के माध्यम से आप Customer Satisfaction को Achieve करते है।
3 ) यह Feature आपके Work की Flexibility को बढ़ता है।
4 ) इसके माध्यम से आप अपने Business को 24 *7 चला सकते हो।
5 ) इस फीचर के माध्यम से कस्टमर का आपके बिज़नेस पर ट्रस्ट बढ़ता है।
Autoreply से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या Whatsapp ऑटो रिप्लाई से हम Chat कर सकते है ?
Ans – नहीं , आप इस Feature से केवल एक रिप्लाई कर सकते है परन्तु सम्पूर्ण चैट नहीं कर सकते है।
Q2) क्या हम Whatsapp Chat का Backup ले सकते है ?
Ans – हाँ , Whatsapp के अंदर आपको फीचर मिलता है जिसके माध्यम से आप चैट का बैकअप ले सकते है।
Q3) क्या हम व्हाट्सप्प ग्रुप को डिलीट कर सकते है ?
Ans – हाँ , आप Whatsapp ग्रुप को Create और डिलीट दोनों कर सकते है।
Q4) क्या हम Whatsapp में Theme Change कर सकते है ?
Ans – जी हाँ , Whatsapp में आपको थीम बदलने का ऑप्शन दिया जाता है। आप Whatsapp में Light और Dark Theme लगा सकते है।
Q5) Whatsapp किस देश की कंपनी है ?
Ans – Whatsapp Meta के अधीन आती है। मेटा एक अमेरिकन कंपनी है इसलिए whatsapp भी एक अमेरिकन कंपनी है।
Q6) व्हाट्सएप पर अपने आप रिप्लाई कैसे करें?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके autopilot को शुरू कर सकते है।
Q7) व्हाट्सएप पर खुद को मैसेज कैसे करें?
Ans – व्हाट्सप्प पर खुद को मैसेज भेजने के लिए कांटेक्ट वाले ऑप्शन पर जाना है पहला कांटेक्ट आपको खुद का नंबर ही मिलेगा उस पर क्लिक करके खुद को मैसेज भेज सकते है।
Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने Whatsapp को एक बिज़नेस Purpose के रूप में Explore करने की कोशिश की है।
ताकि आपको यह भी पता चल सके की आप Whatsapp को बिज़नेस के रूप में भी उपयोग कर सकते है ।
हमने आज यह जाना है की आप कितने तरीको से Whatsapp के ऊपर Auto reply कर सकते है ताकि आपका बिज़नेस Fast ग्रो हो सके।
आशा है आपको आज की पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आयी होगी।