नमस्कार दोस्तों, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग पर स्वागत है आज हम सीखेंगे What is email marketing in hindi.
दोस्तों, आप अपने ब्लॉग के माध्यम से बहुत सारा पैसा कामना चाहते है परन्तु पैसा कमाने के लिए आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक का होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
आप चाहे गूगल Adsense के माध्यम से पैसे कमाए या एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसा कमाए।
दोनों माध्यम के लिए आपके पास ब्लॉग के ऊपर Descent Traffic होना जरूरी है।
अपने बहुत सारे Method सुने और प्रयोग किये होँगे Traffic को Improve करने के लिए।
परन्तु क्या आपने कभी Email Marketing का use किया है अपने ब्लॉग पर Traffic increase करने के लिए।
दोस्तों, Email Marketing एक बहुत पुराना और Traditional Method है अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए।
आप इस मेथड के माध्यम से Targeted Audience को अपने blog पर बुला सकते है।
ऑडियंस इतनी ज्यादा Targeted होती है की अगर आप एक Affiliate Blog चलाते है तो आपके ब्लॉग पर Conversion Rate Increase होने के chances बढ़ जाते है।
आप without Blog के भी ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से अपने product को sell कर सकते है।
आपको केवल Right Tool की जानकारी होनी चाहिए जिससे आप अपने Customer को Reach कर सकते है।
चलिए अब हम Email Marketing in Hindi को detail में समझते है।
Email Marketing Kya hai-
दोस्तों, Email का अर्थ है Electronic Mail और Marketing का अर्थ किसी भी product को customer को अच्छे तरीके Pitch करना।
इससे साफ पता चलता है ईमेल मार्केटिंग का मतलब है ईमेल के माध्यम से अपने product या blog को customer के आगे अच्छे से pitch करना ताकि वह एक potential customer के रूप में convert हो जाए।
इस प्रकार की मार्केटिंग के अंदर आपको 2 चीज़ो की बहुत ज्यादा जरूरी होती है।
पहला आपके पास एक बहुत बड़ी Email List होनी चाहिए और दूसरा आपके पास Bulk में email send करने के लिए एक Tool होना चाहिए।
आपको टूल के माध्यम से ऑटोमेटेड Message create करना है और एक साथ Bulk में 1000 से भी ज्यादा customer को Bulk email send कर देना है।
According to a Source Email से किये गए promotion से Conversion होने chances 80 % तक रहते है।
ईमेल मार्केटिंग एक बहुत ही effective method है जिसके माध्यम से आप Online business में बहुत जल्दी grow कर सकते है।
चलिए अब हम What is email marketing in hindi के बारे जान लेते है।
Also,Read –
- How to Index Blog Post Fast in Google
- Mobile se Paise kaise kamaye
- Word File ko Pdf me kaise Change kare
Email marketing Benefits-
दोस्तों, Email Marketing के बहुत सारे फायदे है जिसमे से कुछ इस प्रकार है।
1 ) यह Online Marketing का सबसे पुराना और best तरीका है अपने ब्लॉग और Product को प्रमोट करने के लिए।
2 ) Email Marketing Product को Promote करने के लिए सबसे Cheap method माना जाता है।
3 ) Email Marketing में Conversion Rate अन्य marketing Method की तुलना में काफी high रहता है।
4 ) Email marketing के माध्यम से आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को काफी तेजी से बढ़ा सकते है।
5 ) यह आपके Affiliate ब्लॉग को सफल बनाने में एक मुख्य भूमिका निभाता है।
6 ) अगर आप किसी product को sell करना चाहते है तो सभी method में Number 1 पर ईमेल ही आता है।
7 ) ईमेल मार्केटिंग में आप बिना वेबसाइट के भी landing pages के माध्यम से अपना product sell कर सकते है।
8) Email Marketing में Investment कम लगती है और Returns बहुत High मिलते है।
9) ईमेल marketing के माध्यम से आप अपने कस्टमर तक काफी आसानी से पोहच जाते है।
10) ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने एफिलिएट कैंपेन और यूट्यूब चैनल को सफल बना सकते हो।
Email kaise Collect kare –
दोस्तों, यह सबसे Crucial चीज़ है की आप ईमेल मार्केटिंग के लिए ईमेल लिस्ट कहाँ से बनाए।
इस problem के भी बहुत सारे solution है। आप wordpress के user है तो आपको बहुत सारे ईमेल Popup Plugin मिल जायँगे।
जब भी कोई user आपके Blog के ऊपर visit करेगा तो उसके सामने एक pop page आएगा।
अगर उसको आपका content पसंद आएगा तो वह 100 % आपके ब्लॉग में sign up करेगा।
इस प्रकार आप उस pop up Plugin के माध्यम से Email List को तैयार कर सकते है।
दूसरा तरीका यह है की आप अपनी audience को कोई free का course या free में Product offer करे।
उस product को Grab करने के लिए भी user अपने Email से sign up करेगा जिससे भी आपकी email list बन जायगी।
Last तरिके में आप Godaddy या अन्य website से Email list purchase कर सकते है और वहाँ से अपने product को Promote कर सकते है।
Also, Read – Twitter kya hai
Email Marketing kaise kare –
दोस्तों, जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है की ईमेल Marketing करने के लिए आपको 3 चीज़ो की बहुत ज्यादा आवश्य्कता है।
1) Business Email Id
2 ) Active Email List
3 ) Email Marketing Software
आप Popup या Godaddy के माध्यम से एक Bulk Email list बना सकते है। जब आपके पास एक Active Email list आ जाए तो उसके बाद आपको एक अच्छे से marketing सॉफ्टवेयर की मदद से Template Create करना है।
याद रहे आपका Template काफी ज्यादा Attractive होना चाहिए ताकि वह user का Attention Grab कर पाए।
उसके बाद आपको उसकी Automation की setting कर देनी है means user को कब और कैसे ईमेल जाने है यह सेट कर लेना है।
और फाइनली आपको bulk में ईमेल send कर देने है। आपके emails Automatically User के पास चले जायँगे।
अगर आप Business Email id का उपयोग करते है Mail भेजने के लिए तो आपके Conversion के ज्यादा Chances होते है।
Free Tools for Email marketing-
1 ) Mailchimp –
दोस्तों, Mailchimp world से सबसे ज्यादा use किए जाने वाला Free Email service Provide करने वाला tool है।
आप Mailchimp के माध्यम से एक अच्छा और Attractive page build कर सकते है। यह आपको Automatically Mail send करने की सुविधा provide करता है।
आप Mailchimp के Free Plan के हिसाब से 2000 से ज्यादा लोगो को Mail send कर सकते है।
परन्तु अगर आपके 500 + Subscriber हो जाते है तो आपको इसका Premium Version लेना होगा जिसके अंदर आपको कुछ Amount of Money Monthly Basis पर Pay करना होगा।
2) Aweber –
यह Email Marketing के लिए सबसे पुराना और Reliable Tool है। यह आपको बहुत सारी सुविधा 30 दिनों तक फ्री में provide करता है।
इसके बाद यह कुछ Amount Monthly Basis पर Charge करता है।
Aweber आपको Responsive Template और Automation की सुविधा प्रदान करता है।
इसके सपोर्ट की सर्विस भी काफी ज्यादा quick और Reliable है।
3) Convert Kit –
यह एक बहुत ही लोकप्रिय और जानामाना ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर है। ज्यादतर पेशेवर लेखक इसका इस्तेमाल करते है अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए।
यह एक अच्छा Page Builder के साथ Automation की सुविधा प्रदान करता है। इसका सपोर्ट काफी ज्यादा Responsive है।
आप 14 day तक इसका Free version use कर सकते है उसके बाद आपको कुछ monthly charges pay करने होते है।
4) Constant Contact –
ईमेल collect करने का सबसे अच्छा टूल है कांस्टेंट कांटेक्ट। आप इस टूल के माध्यम से ईमेल कलेक्ट कर सकते है।
Constant Contact के माध्यम से आप अपने ईमेल Campaign बना सकते है। Email Automation की सुविधा भी आपको इसके अंदर मिल जाती है।
इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से जो Email Collect करते है उसकी लिस्ट भी आपको Constant Contact के अंदर मिल जाती है।
Simple शब्दो में कहाँ जाए तो Email Marketing के लिए Constant Contact All in one Tool है।
5) Send in Blue –
Email Marketing की दुनिया में यह Tool तेजी से उभर रहा है। यह टूल यूरोप के देशो में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।
यह टूल आपको आसानी से Attractive Emails बनाने में मदद करता है। यह Tool आपको Email Automation की सुविधा भी प्रदान करता है।
इसके फ्री प्लान में आप 300 Emails प्रतिदिन भेज सकते है। अगर आप और अधिक ईमेल भेजना चाहते है तो आप इनका Pro Plan ले सकते है।
Types Of email marketing-
1) Transactional Email –
Transactional Email का अर्थ है जब आप किसी भी ब्लॉग , website या Ecommerce वेबसाइट के ऊपर विजिट करते है तो आपके सामने एक pop email आता है।
अगर आप उस pop up email में अपना email डालते है और उसको subscribe कर लेते है। इसको हम ट्रांसक्शनल email कहते है।
इसका सिंपल सा अर्थ है जब भी उस ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई भी पोस्ट पब्लिश होगी तो आपको उसका ईमेल आ जायगा।
2) Direct Email –
Direct Email का अर्थ है जब भी आप किसी भी Ecommerce या अन्य website पर जाते है।
आपको वहाँ पर product Purchase करने के लिए अपना ईमेल और अन्य information Fill करनी होती है।
इस प्रकार के ईमेल को direct Email कहते है।
Direct Email का मतलब है आपके पास ecommerce वेबसाइट से किसी भी product के लिए discount या offer का Mail आना।
Email Marketing से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों , आप बहुत सारे तरीके से Email Marketing के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
1) Affiliate Marketing
2) Blogging
3 ) Youtube
4 ) Sell your Own Products or Services
5) Sell Own Online Courses
दोस्तों, में आपको अपने 5 तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप Email Marketing के माध्यम से पैसा कमा सकते है।
1 ) Affiliate Marketing-
दोस्तों, आज के समय में वह Affiliate Marketer सबसे ज्यादा Sucessfull है जिसके पास Email लिस्ट है।
आप Email Marketing के माध्यम से अपने Affiliate Product को Customer को Promote कर सकते है।
आप अपने Product की Retargeting कर सकते है। ज्यादातर Affiliate Marketing के माध्यम से लाखो रूपए कमा रहे है।
Email Marketing आपके और Customer के बीच में Bridge के रूप में काम करती है।
आप अपनी ऑडियंस को प्रोडक्ट से जुडी new new Information Provide करते है।
इससे आपके customer खुश हो जायँगे और शायद वह आपके द्वारा दिए गए लिंक से product Purchase भी कर ले।
2) Blogging –
दोस्तों, एक ब्लॉगर की Earning का मुख्य source होता है Advertisement और Ads से Earning आपकी तभी हो सकती है जब आपके पास ट्रैफिक आये।
इसलिए दोस्तों , अगर आप अपने ब्लॉग पर consistent Traffic लाना चाहते है तो आप email Marketing का उपयोग कर सकते है।
आप अपने ब्लॉग पर Email widget लगा कर अपनी email list बना ले और अपनी Audience को email के माध्यम से new पोस्ट के बारे में जानकारी दे।
इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आपकी earning शुरू हो जायगी।
3 ) Youtube –
दोस्तों, आप Youtube videos के लिए भी Email Marketing कर सकते है। आप अपनी new Video की जानकारी अपनी Audience को Email के माध्यम से बताए।
जब आपकी ऑडियंस आपकी वीडियो देखेगी तो आप Youtube Ads के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा पायंगे।
4) Sell Own Product or Services –
Friends, आप Email Marketing के माध्यम से अपना Product Sell कर सकते है।
में आपको example से पूरा Process समझाता हूँ।
जैसे मुझे Website Design, Speed Optimization और Content Writting की अच्छी जानकारी है।
में अपने यह Product और Services अपने Customer को sell कर सकता हूँ।
Suppose किसी website को अपनी website design करवानी है और में उसको email के माध्यम से अपनी services के बारे में बताऊंगा।
तो मेरे chances ज्यादा है की वह व्यक्ति मुझ से ही अपनी वेबसाइट design करवाए जिससे में पैसे कमा पाउँगा।
5) Sell Own Online Courses –
दोस्तों , आज के समय में ज्यादातर Digital Marketer अपने Course बना कर बेच रहे है।
यह बहुत ही ज्यादा अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का।
आपको अपना एक कोर्स बना लेना है और उसके बाद उसको किसी best Email software की मदद से Automate कर देना है।
Email Software अपने आप आपके सब्सक्राइबर को ईमेल भेजना शुरू देगा।
जैसे ही कोई सब्सक्राइबर आपका course Purchase करेगा आपकी ऑनलाइन earning शुरू हो जायगी।
क्या ईमेल मार्केटिंग अभी भी work करती है –
दोस्तों, Email Marketing एक Evergreen Process है। यह Process काफी समय से उपयोग किया जा रहा है।
Affiliate Marketing में ऐसा माना जाता है की जिसके पास Email लिस्ट होती है वह ऑनलाइन money आसानी से कमा सकता है।
इसलिए आपको ईमेल को Collect करते रहना है क्योकि Email आपकी Asset है और यह आपको Long Term तक पैसे कमा के देगी।
Final Words on What is email marketing in hindi –
दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट What is email marketing in hindi पसंद आयी होगी।
आज हमने ईमेल मार्केटिंग के basic से लेकर Advance तक सभी चीज़ो को cover किया है।
आज हमने Best Tool for Email मार्केटिंग के बारे में भी सीखा है जो आपको आपके campaign चलाने में बहुत ज्यादा help करेगा।
आशा है आपको आज की post के माध्यम से email marketing in Hindi detail में समझ में आयी होगी।
Email Marketing kya hai से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Email Marketing kya hai ?
Ans – ईमेल मार्केटिंग एक Technique है जिसके माध्यम से हम bulk में ईमेल send करके अपने Product , ब्लॉग या services को Promote करते है।
Q2) Does Email Marketing Still Work?
Ans – दोस्तों, ईमेल मार्केटिंग एक ऐसा process है जो अभी भी Product को प्रमोट करने के लिए Number 1 Technique में आता है।
Q3) What is the use of email marketing?
Ans – ईमेल मार्केटिंग के बहुत सारे Use है जिसमे से कुछ इस प्रकार है।
1 ) Promote Product
2 ) Increase Affiliate Sell
3 ) Increase Blog Traffic
4 ) Promote Services
5 ) Increase Product Sell
Q4) ई-मेल मार्केटिंग से क्या फायदा है?
Ans – Email Marketing के माध्यम से आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट्स और ऑफर्स को प्रमोट कर सकते है।
Q5) ई-मेल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट का क्या काम है?
Ans – ईमेल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट का मुख्य कार्य है ईमेल कैंपेन चलाकर आपके लैंडिंग पेज या ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना।
Q6) मार्केटिंग का अर्थ क्या है?
उत्तर – मार्केटिंग का अर्थ है रणनीति बनाकर सर्विस और प्रोडक्ट को ग्राहक से अवगत करवाना ताकि वह निकट भविस्य मे प्रोडक्ट को खरीद सके।
Also, Read –