नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको वीडियो पर गाना कैसे लगाएं के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर , फेसबुक या इंस्टाग्राम पर कार्य करते है।
मतलब आप इन प्लेटफॉर्म्स के ऊपर लॉन्ग या शॉर्ट्स वीडियोस को अपलोड करते है।
तब आपको अपनी वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक या वीडियो के किसी भाग में गाना लगाने की जरूरत पड़ जाती है।
बहुत सारे व्यक्ति को वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक लगाना आता होगा परन्तु कॉपीराइट या अन्य वजह से उनका गाना नहीं लग पाता है।
या फिर बहुत सारे लोगो को वीडियो एडिटिंग की नॉलेज नहीं होती है जिसकी वजह से उनको सांग लगाने को नहीं आता है।
अगर आप दोनों केस में से कोई भी एक व्यक्ति है तो आज में आपको पूरा ज्ञान देने की कोशिश करूँगा ताकि आप अपनी वीडियो के अंदर गाने लगा पाए।
हम आपको गाना चुनने से लेकर वीडियो को कैसे एडिट करना है पूरी जानकारी देंगे ताकि
आप प्रोफेशनल की तरफ अपनी वीडियो के बैकग्राउंड में और वीडियो के अंदर गाना को लगा पाए।
चलिए अब आप अपनी वीडियो एडिटर के सॉफ्टवेयर को रेडी कर ले ताकि हम आपको वीडियो के अंदर गाना जोड़ना सीखा पाए।
किसी भी वीडियो में गाना कैसे जोड़े –
गाना जोड़ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से अप्लाई करे।
सबसे पहले आपको कॉपीराइट फ्री म्यूजिक को ढूंढना है।
अगर आप यूट्यूब पर कार्य कर रहे है तो आप यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी से कॉपीराइट फ्री गाने को ढूढ़ सकते है।
इसके आलावा भी आपको यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल मिल जाते है जहाँ से आप म्यूजिक को ढूंढ कर उपयोग कर सकते है।
आपको केवल अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में म्यूजिक का credit देना है
और आप गाने का उपयोग कर सकते है।
अगर आप यूट्यूब के आलावा अन्य प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे है
तो आप pixabay या पिक्सेल से म्यूजिक का उपयोग कर सकते है।
एडिटर से गाना जोड़े –
1 ) अब आपने ऊपर बताए गए तरिके से म्यूजिक का व्यवस्था कर ली होगी। अब आपको अपने फ़ोन में किसी भी video editor app को ओपन करना है।
2 ) एप्प के अंदर आपको मीडिया का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और अपनी वीडियो को workspace के अंदर इम्पोर्ट कर लेना है।
3 ) अब आपको अपनी वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक को जोड़ना है तो आपको एप्प के अंदर ऑडियो के ऑप्शन को फाइंड करके ओपन करना है।
4 ) अब आपको उस फोल्डर को ओपन करना है जहाँ पर आपने म्यूजिक को सेव कर रखा है।
5 ) अब आपको अपने म्यूजिक को वर्कस्पेस के अंदर इम्पोर्ट करना है और वीडियो के साथ Adjust कर लेना है।
6 ) अब आपको गाने के ऊपर क्लिक करना है और Volume के ऑप्शन को ढूढ़ना है।
7 ) अब आपको गाने के वॉल्यूम को अपनी जरूरत के अनुसार Adjust कर लेना है ताकि म्यूजिक और ऑडियो दोनों अच्छे लगे।
8 ) जब आप अपनी वीडियो , ऑडियो और गाने को अच्छे से एडिट कर ले तो फाइनल स्टेप में आपको एक्सपोर्ट के ऊपर क्लिक करके वीडियो को मोबाइल में एक्सपोर्ट कर लेना है।
तो इस तरीके से आप अपने वीडियो के अंदर गाने को जोड़ सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स में गाना कैसे जोड़े –
दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब का एक फीचर है। शॉर्ट्स के अंदर आपको Song Add करने का ऑप्शन uploading के समय मिल जाता है।
जब आप शॉर्ट्स अपलोड करते है तब आपको टॉप में Add Music का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको उसके ऊपर क्लिक करना है आपके सामने सारे गाने लेटेस्ट , पुराने , पॉपुलर इत्यादि आ जाते है।
अब आपको गाने को Choose करना है उसका मुख्य भाग गाने में adjust करना है और वीडियो को अपलोड कर देना है।
इस तरिके से आप बिना कॉपीराइट के शार्ट में गाने जोड़ पायंगे।
रील्स में गाने कैसे जोड़े –
रील्स के अंदर भी आपको यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह गाने जोड़ने का फीचर मिलता है।
आपको केवल अपनी वीडियो को इंस्टाग्राम या फेसबुक के ऊपर अपलोड करना है।
अब आपको Add Music का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको अपनी चॉइस के अनुसार या तो म्यूजिक को सर्च कर लेना है।
नहीं तो आपको पॉपुलर , नए और ट्रेंडिंग म्यूजिक की सूचि मिल जायगी। आपको वहाँ से म्यूजिक को चुनाव करना है।
ऑडियो को अपनी वीडियो में Adjust करना है और फाइनली शेयर पर क्लिक करना है।
इस तरिके से आप रील्स में ऑडियो को जोड़ पायंगे।
वीडियो और गाने से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) वीडियो में संगीत कैसे जोड़ते हैं?
Ans – आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तरिके का अनुसरण करके वीडियो में संगीत को जोड़ सकते है।
Q2) फ्री में वीडियो में ऑडियो कैसे जोड़ें?
Ans – फ्री कॉपीराइट म्यूजिक को फ्री एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके गाने को वीडियो में जोड़ सकते है।
Q3) यूट्यूब पर वीडियो गाना कैसे डालें?
Ans – आप यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी का उपयोग करके फ्री में गाने प्राप्त कर सकते है जिसको आप अपनी वीडियो में यूज़ कर सकते है।
Q4) यूट्यूब पर गाने कैसे लगाए ?
Ans – आप यूट्यूब संगीत या यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी के माध्यम से संगीत लगा सकते है।
Final Words On वीडियो पर गाना कैसे लगाएं –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट वीडियो पर गाना कैसे लगाएं बहुत ज्यादा अच्छा लगा होगा।
हमने आज आपको बताया है की आप कैसे यूट्यूब , फेसबुक और इंस्टाग्राम की वीडियो में गाने जोड़ सकते है।
सारा टुटोरिअल हमने आपको स्टेप बय स्टेप देने की कोशिश की है ताकि आपको आईडिया लग जाए की कैसे आपको वीडियो में गाने इत्यादि को जोड़ना है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।
Also Read –