नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको X (Twitter) Ka Password Kaise Change Kare के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , X हुआ या कोई भी सोशल मीडिया का अकाउंट हुआ।
जब हम उसको एक बार क्रिएट करते है उसके बाद हम उसको बहुत ही कम Logout करते है।
कभी कभी तो ऐसा होता है कई वर्षो तक हमे अपने खाते में लॉगिन करने की जरूरत तक नहीं पड़ती है।
जिसकी वजह से हम अपने खाते का पासवर्ड भूल जाते है।
जब हम अपने खाते में किसी दूसरे मोबाइल या डिवाइस से लॉगिन करने की सोचते है तब पासवर्ड एक समस्या बन जाता है।
क्योकि काफी समय से लॉगिन नहीं करने की वजह से हम अपना पासवर्ड भूल जाते है।
अब Question आता है की आप किस तरफ से अपने पासवर्ड को रिकवर कर सकते है।
दोस्तों , आप अपने पासवर्ड को रिकवर तो नहीं कर सकते परन्तु आप कुछ तरीको से अपने पासवर्ड को बदल सकते है।
आज में आपके साथ कुछ ऐसे ही मेथड शेयर करने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप अपने ट्विटर खाते का पासवर्ड बदल सकते है।
यह तरिके मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में फॉलो किए जा सकते है। चलिए अब हम आज की पोस्ट ट्विटर का पासवर्ड कैसे बदले शुरू करते है।
X क्या है –
ट्विटर एक Micro blogging की वेबसाइट है।
जिसके ऊपर आप अपने विचार , वीडियो , फोटो इत्यादि की शेयर कर सकते है।
यह एक वर्ल्ड फेमस सोशल मीडिया की वेबसाइट है और ज्यादतर बड़ी पोजीशन पर रहने वाले व्यक्ति इसको ऑफिसियल अनाउंसमेंट और लोगो से कनेक्ट होने के लिए use करते है।
Also Read –
- Twitter Account ko Private kaise kare
- Twitter Par Promote ka karye kya hai
- Telegram par Subscribers kaise badhaye
- youtube autoplay band kaise kare
X Account ka Password kaise change kare –
1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर ट्विटर एप्प को ओपन करना है।
2 ) होमपेज में आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके just नीचे आपको Forget पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) अब आपके सामने Find Your Account का पेज आएगा। यहाँ पर आपको ट्विटर यूजरनाम , मोबाइल नंबर या ईमेल डालने के लिए कहाँ जायगा।
4 ) आपने जिस भी ऑप्शन से अपना खाता बनाया है उसको आपको यहाँ पर टाइप करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
5 ) अब आपके सामने Text a Confirmation Code to My Phone का ऑप्शन आएगा , इसको सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करे।
6 ) अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ट्विटर की तरफ से एक Otp आएगा। आपको इसको कॉपी करके ट्विटर में Enter Code वाले ऑप्शन में पेस्ट कर देना है।
7 ) अब आपके सामने Enter Your New Password का ऑप्शन आएगा। यहां पर आपको अपना New Password टाइप करना है।
8 ) इसके Just नीचे आपको कन्फर्म पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा। यहां पर आपको Again पासवर्ड टाइप करना है।
9 ) अब आपको Reset पासवर्ड के ऊपर क्लिक करना है।
10 ) अब आपसे पासवर्ड बदलने का कारण पूछा जायगा , आपको किसी भी एक Reason को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
11 ) जैसे ही आप यह स्टेप पूरा करेंगे आपका पासवर्ड बदल जायगा।
Computer में ट्विटर का पासवर्ड कैसे चेंज करे –
कंप्यूटर में पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में ट्विटर को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।
होम पेज में आपको Left side में More का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक New पेज आएगा। यहाँ पर आपको Setting & Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको सेटिंग के पेज पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Your Account का पेज ओपन हो जायगा।
यहाँ पर आपको Change Your Password का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके Change Your Password का पेज आ जायगा। यहाँ पर आपको 3 मिलेंगे।
पहले में आपको अपना Current Password लिखना है।
दूसरे और तीसरे में आपको New Password और Confirm Password टाइप करना है।
इसके बाद आपको Save के ऊपर क्लिक करना है। आपका ट्विटर का पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल जायगा।
ट्विटर में पासवर्ड कैसे रिसेट करे –
दोस्तों , अब में आपको मोबाइल का मेथड बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपने ट्विटर के पासवर्ड को बदल पायंगे।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ट्विटर एप्प को ओपन करना है।
होमपेज में आपको टॉप में प्रोफाइल फोटो दिखाई दे रही होगी।
आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक New Page आ जायगा।
यहाँ पर आपको Settings and Privacy के ऑप्शन को Find करके क्लिक करना है।
अब आपके सामने सेटिंग्स का पेज ओपन हो जायगा। यहाँ पर आपको My Account का ऑप्टिन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपके सामने My Account का पेज ओपन हो जायगा। यहाँ पर आपको Change Your Password का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने पासवर्ड बदलने का ऑप्शन आएगा।
आपको यहाँ पर अपना Current Password , New Password और Confirm Password करके save पर क्लिक करना है।
आपके ट्विटर खाते का पासवर्ड बदल जायगा।
X से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) X किस देश की कंपनी है ?
Ans – Twitter का Headquarter अमेरिका देश में है इसका अर्थ यह है की यह एक अमेरिकन कंपनी है।
Q2) X के मालिक का नाम क्या है ?
Ans – ट्विटर के Boss के रूप Jack Dorsey को माना जाता है।
Q3) ट्विटर की इस्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans – ट्विटर को 21 March 2006, San Francisco, California, United States में Found किया गया था।
Q4) क्या हम इंस्टाग्राम एप्प का भी पासवर्ड बदल सकते है ?
Ans – जी हां , आप सेटिंग्स में जाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भी बदल सकते है।
Q5) पासवर्ड भूल गए क्या करें?
Ans – दोस्तों , आप फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन के माध्यम से अपने पासवर्ड को बदल सकते है।
Q6) मैं अपना X पासवर्ड कैसे बदल सकता हूं?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके X का पासवर्ड बदल सकते है।
Q7) अपना एक्स पासवर्ड कैसे पता करें?
Ans – ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके X का पासवर्ड पता कर सकते है।
Final words on X (Twitter) Ka Password Kaise Change Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट X (Twitter) Ka Password Kaise Change Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने बहुत सारे Methods Discuss किए है जिनको फॉलो करके आप अपने ट्विटर खाते का पासवर्ड बहुत ही आसानी से बदल सकते है।
यह मेथड बहुत ही ज्यादा आसान है और एक बिगिनर इनको काफी आसानी से फॉलो कर सकता है।
आप इन तरीको को फ़ोन , लैपटॉप , कंप्यूटर ,टेबलेट किसी भी डिवाइस में फॉलो करके पासवर्ड बदल सकते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।