Hello Friends , आज हम Twitter Account Private Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानेगे।
दोस्तों , अगर आपका भी एक ट्विटर Account है तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।
इस पोस्ट में आपको ट्विटर से जुडी सभी एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की जायगी।
दोस्तों , Twitter एक Public Social Media का प्लेटफार्म है इसका अर्थ है आप ट्विटर के ऊपर जो फोटो , Video और Text शेयर करते है।
वह Publicly कोई भी Access कर सकता है इसका अर्थ है आपका Data Publicly Available रहता है।
आपकी फोटो , वीडियो और Text गूगल Crawler भी Crawl कर सकते है और उनको गूगल के ऊपर Index कर सकते है।
परन्तु अगर आप अपने ट्विटर के डाटा प्राइवेट करना चाहते है इसका अर्थ है आपकी फोटो , Video और Tweets केवल आपके Followers को दिखाई दे।
तो आपको आज की पोस्ट को ध्यान से Read करना चाहिए इसके अंदर आपको ट्विटर अकाउंट प्राइवेट करने की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
आप इसके माध्यम से अपने ट्विटर अकाउंट को Practically Private कर पाओगे ताकि आप अपनी Information को केवल अपने Followers के साथ ही साझा कर पाए।
ट्विटर Account को Private करके आप आप अपनी प्राइवेसी को और भी ज्यादा Strong कर सकते है।
चलिए अब हम ट्विटर प्राइवेट अकाउंट के बारे में डिटेल से समझते है।
Twitter (X) Account Private करने से पहले यह ध्यान रखे –
1 ) दोस्तों, अगर आप ट्विटर के ऊपर अपने फोल्लोवेर्स को बढ़ना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट को कभी भी Private नहीं करना चाहिए।
क्योकि कोई भी व्यक्ति आपको तभी फॉलो करता है जब उसको अपने ट्वीट्स और फोटो दिखती है। प्राइवेट अकाउंट के ट्वीट्स दिखाई नहीं देते है।
2 ) आपकी फोटो और वीडियो और Tweets गूगल पर इंडेक्स नहीं होते है।
3 ) आपके ट्वीट्स केवल आपके Follower को ही दिखाई देते है।
4 ) ट्वीट्स केवल Followers को दिखाई देते है किसी अन्य को दिखाई नहीं देते है जिसकी वजह से आपके Account की Reach Limited हो जाती है।
5 ) अकाउंट प्राइवेट होने के बाद लोगो को आपके अकाउंट की केवल प्रोफाइल पिक्चर , बायोग्राफी और नाम ही दिखाई देता है।
6 ) अकाउंट प्राइवेट होनी की वजह से आपके ट्वीट्स Retweet नहीं किए जा सकते है।
7 ) आपके Tweets पर लाइक्स और Comments भी कम होने लगते है।
Also Read –
- Twitter Par Promote ka kya karye hai
- Jio Phone se paise kaise kamaye
- Youtube Video ke liye thumbnail kaise banaye
- Telegram Bharat me kab aaya
- facebook password kaise pata kare
- वीडियो पर गाना कैसे लगाएं
मोबाइल से ट्विटर अकाउंट प्राइवेट कैसे करे –
दोस्तों , अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो आप इसकी मदद से अपने ट्विटर अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है।
याद रहे जैसे ही आपका अकाउंट प्राइवेट होगा उसके बाद आपके ट्वीट्स केवल आपके Follower को ही दिखाई देंगे।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में ट्विटर एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।
2 ) अब आपको ट्विटर एप्प में अपने अकाउंट में लॉगिन कर लेना है।
3 ) Account लॉगिन करते ही आप ट्विटर के होमपेज पर आ जायँगे।
4 ) यहाँ पर आपको अपने प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर क्लिक करना है।
5 ) यहाँ पर आपको Settings and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6 ) यहाँ पर आपको प्राइवेसी और Safety का Option दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
7 ) प्राइवेसी और सेफ्टी में आपको Audience and Tagging का ऑप्शन दिखाई देगा।
8 ) आपको ऑडियंस और टैगिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
9 ) अब आपके सामने एक New पेज Open होगा यहाँ पर आपको Protect Your Tweets का ऑप्शन दिखाई देगा।
10 ) यह ऑप्शन Untick होगा आपको इसके ऊपर Tick कर देना है , जैसे ही आप टिक पर क्लिक करेंगे आपके सामने new page पॉपअप होगा।
11 ) यहाँ पर आपको Protect लिखा दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
12 ) जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका अकाउंट प्राइवेट हो जायगा।
कंप्यूटर से ट्विटर अकाउंट प्राइवेट कैसे करे –
दोस्तों , कंप्यूटर से ट्विटर अकाउंट प्राइवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में ट्विटर को ओपन करना है।
अकाउंट ओपन होने के बाद आपको होमपेज पर लेफ्ट साइड में More का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको More के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायँगे यहाँ पर आपको Setting and Privacy के ऊपर क्लिक करना है।
सेटिंग एंड Privacy में आपको प्राइवेसी और सेफ्टी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको ऑडियंस और टैगिंग का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
ऑडियंस और tagging के ऑप्शन में आपको Protect Your Tweet के ऊपर क्लिक करना है।
आपका ट्विटर अकाउंट प्राइवेट हो जायगा।
X Account Private करने के फायदे –
दोस्तों , अगर आप अपनी Privacy और Data के लिए बहुत ज्यादा Protective रहते है तो आपको यह Feature जरूर enable करना चाहिए।
इससे आपकी Privacy और भी ज्यादा Strong हो जाती है और आपका डाटा और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाता है।
अगर आप अपनी फोटो और वीडियो को गूगल पर इंडेक्स नहीं करवाना चाहते है तो Account Private करने से आपका डाटा गूगल में भी इंडेक्स नहीं होता है।
जब भी कोई व्यक्ति आपका ट्विटर अकाउंट फॉलो करेगा तब आपको फॉलो Request प्राप्त होती है। अगर आप उसको Accept करते है तभी वह व्यक्ति आपके Follower List में Add होता है।
आपके ट्वीट्स केवल आपके फोल्लोवेर्स को दिखाई देते है उसके आलावा किसी अन्य व्यक्ति को आपके ट्वीट्स शो नहीं होते है।
अगर आप अपने ट्वीट्स को Retweet नहीं करवाना चाहते है तो प्राइवेट करने पर कोई भी आपके ट्वीट्स को Retweet नहीं कर पाता है।
Twitter Private Account से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) ट्विटर क्या है?
Ans – ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जिसके माध्यम से आप अपने विचार , फोटो और वीडियो को लोगो को शेयर कर सकते है।
Q2) क्या हम ट्विटर अकाउंट को Android में भी प्राइवेट कर सकते है ?
Ans – हाँ , आप सेटिंग्स के अंदर जाकर अपने Account को Private कर सकते है।
Q3) ट्विटर पर हैशटैग का क्या काम है ?
Ans – ट्विटर के ऊपर Hashtags आपकी Tweet को Relevant लोग तक पोहचाने में मदद करते है।
Q4) Twitter पर Mention कैसे करते है ?
Ans – दोस्तों , आप जिस भी user को Mention करना चाहते है आपको उसके यूजर नाम के आगे @ का use करना है। वह बंदा ट्विटर पर आपकी ट्वीट में मेंशन हो जायगा।
Q5) ट्विटर किस देश का है ?
Ans – दोस्तों , ट्विटर को United States Of America में बनाया गया था इसलिए यह एक अमेरिकन एप्प है।
Q6) ट्विटर की शुरुआत किस वर्ष में हुई है ?
Ans – ट्विटर की शुरूवात 26 मार्च 2006 को अमेरिका देश में हुई है।
Q7) ट्विटर का मालिक कौन है ?
Ans – Twitter का मालिक elon Musk है।
Q8) क्या आप अपना ट्विटर प्रोफाइल छुपा सकते हैं?
Ans – जी हां , आप सेटिंग्स के माध्यम से अपने X खाते को प्राइवेट कर सकते है।
Q9) मैं X में प्राइवेट को पब्लिक में कैसे बदलूं?
Ans – आप X की सेटिंग्स में जाकर खाते को प्राइवेट से पब्लिक बना सकते है।
Twitter Account Private Kaise Kare से जुड़े सवाल और जवाब –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Twitter Account Private Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
इस पोस्ट में मैंने आपको ट्विटर प्राइवेट अकाउंट से जुडी सभी छोटी बड़ी Information को Detail में शेयर किया है।
यह Guide Read करने के बाद में 100% Sure आपको प्राइवेट अकाउंट से जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारी मिल जायगी।
आशा है आपको आज की Guide से बहुत कुछ नया सीखने को मिले होगा। अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे।