Truecaller में अपना Name कैसे बदले In 2024

नमस्कार दोस्तों , आपका Indoblogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Truecaller में अपना Name कैसे बदले के Question का Answer दूंगा।

दोस्तों , आपने Truecaller के बारे में सुना होगा।  यह एक Application है जिसके अंदर आप किसी अनजान नंबर के नाम के बारे में जान सकते है।

इस एप्प के माध्यम से आपको पहले ही पता चल जाता है की यह नंबर किस व्यक्ति है।

यह Businessman और नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी App है।

अब बात आती है आपको अपने Truecaller App के ऊपर Number क्यों change करना चाहिए।

इसका answer मेरे अनुसार यह है की कभी कभी हमारा गलत नाम दुसरो के आगे डिस्प्ले होता है।

इस समस्या को सुलझाने के लिए हमे Truecaller के ऊपर नाम चेंज कर देना चाहिए ताकि लोगो के सामने सही information जाए।

अब बात आती है आप किस प्रकार अपना नाम truecaller में चेंज कर सकते है। इसके लिए में आपको अपने best 2 method बताऊंगा।

आपको वह अप्लाई करने है उसके बाद आपके नाम एप्प में चेंज हो जायगा।

चलिए अब में आपको Truecaller के अंदर आप अपना नाम कैसे बदल सकते है विस्तार में समझाऊंगा।

चलिए आर्टिकल शुरू करते है।

Truecaller  क्या है –

सबसे पहले हम TrueCaller के बारे जान लेते है। दोस्तों, Truecaller एक Dialling App है।

इस एप्प के माध्यम से आप कॉल कर सकते है और मैसेज Receive कर सकते है। परन्तु इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है की इसके माध्यम से आप किसी अनजान नंबर की identity का पता कर सकते है।

इस एप्प के माध्यम से आप Spam कॉल को ब्लॉक भी कर सकते है।

यह एप्लीकेशन स्वीडिश कंपनी ने विकसित किया है।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे फीचर मिल जायँगे परन्तु मैंने आपको जो ऊपर बताए है वह इसके मुख्य Features में आते है।

Truecaller इनस्टॉल कैसे करे –

दोस्तों , आप Truecaller को विभिन्न प्लेटफार्म के लिए विभिन्न स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है।

जैसे आप Android user है तो आप इसे Playstore से और Iphone user है तो Ios  से इनस्टॉल कर सकते है।

स्मार्टफोन में Install करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर के ऊपर जाना है।

आपको यहाँ सर्च में टाइप करना है Truecaller . आपके सामने ऑफिसियल एप्प आ जायगी।

अब आपको यहाँ पर इनस्टॉल का बटन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

कुछ seconds के बाद Truecaller आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायगा।

आप इसको ओपन करके use कर सकते है।

Truecaller में नाम कैसे बदले –

दोस्तों , में आपको मेरे 2 Best method बताऊंगा जिसका use करके आप अपना नाम change कर सकते है।

Method 1 –

सबसे पहले method के अंदर हम Truecaller इनस्टॉल करेंगे।

इनस्टॉल करने के बाद आपको एप्प को ओपन करना है। यहाँ पर आपको Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको Get Started पर क्लिक करना है , अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहाँ पर आपको Truecaller पर क्लिक करना है और Set as Default पर क्लिक कर देना है।

अब आपको continue के ऊपर क्लिक करना है और new पेज में अपना फ़ोन डाल कर continue पर again क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके सामने Agree & Continue का ऑप्शन आएगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

इसके बाद आप new Page के ऊपर आयंगे यहाँ पर आपको Create Profile का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको यहाँ पर Type Name Manually के ऊपर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको अपना नाम , लास्ट नाम , Email Address और प्रोफाइल फोटो लगा कर Continue के ऊपर क्लिक कर देना है।

लास्ट  में आपको कुछ options को स्किप करना है।

that’s it आपका नाम True Caller के ऊपर आपके अनुसार आ चूका है।

Method 2 –

दूसरे Method आपको पहले method से भी आसान लगेगा , इसलिए इस मेथड को ध्यान से Read करे।

दूसरे मेथड के अंदर आपको अपनी Truecaller एप्प को ओपन करना है। आप एप्प के होमपेज पर आ जायँगे।

यहाँ पर आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

यहाँ पर आपको टॉप में Edit का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक new Page आएगा जिसके अंदर आपको अपना नाम और लास्ट नाम दिखाई देगा।

आपको यहाँ से अपना नाम चेंज कर लेना है।

इसके अलावा आप अपना फ़ोन नंबर , birthday , Address , About , website और Tag भी जोड़ सकते है।

फाइनली आपको save के ऊपर क्लिक कर देना है।

truecaller me name kaise badle

 

Computer में Truecaller पर नाम कैसे बदले –

दोस्तों , अब में आपको तीसरा तरीका बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपने Computer की मदद से Truecaller पर नाम बदल पायंगे।

इस Method के लिए सबसे पहले आपको अपने Computer में Truecaller की website को Open कर लेना है।

अब आपको अपने Email id के माध्यम से इसके अंदर Sign in कर लेना है। Sign in करने के बाद आपको सर्च में वह number type करना है जिसका आप नाम बदलना चाहते है।

सर्च करने के बाद आपके सामने उस व्यक्ति की Profile आ जायगी। आपको Top Menu में suggest name का option दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और आप जिस नाम को feed करना चाहते है उसको यहाँ पर टाइप कर दे।

Type करने के बाद आपको Person पर क्लिक करना है और save कर देना है। आपका नाम Truecaller पर change हो जायगा।

लैपटॉप या कंप्यूटर से नाम नंबर सर्च कैसे करे

लैपटॉप या कंप्यूटर से नाम नंबर सर्च कैसे करे –

दोस्तों , अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप फ़ोन नंबर सर्च कैसे कर सकते है उसके बारे में आपको बताऊंगा।

सबसे पहले आपको क्रोम के अंदर Truecaller की website open करनी है। इसके बाद आपको अपने gmail id की माध्यम से signup कर लेना है।

जैसे ही आप signup करते है उसके बाद आपका फ़ोन नंबर सर्च करने का ऑप्शन enable हो जायगा।

अब आपको सर्च ऑप्शन के अंदर फ़ोन नंबर टाइप करना है और सर्च पर क्लिक कर देना है।

कुछ समय बाद आपके सामने उस नंबर की detail आ जायगी।

अब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से unknown नंबर के नाम का पता लगा सकते है।

Truecaller में Name Add करने का क्या फायदा है ?

दोस्तों , Truecaller में नाम Add करने का सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है। जब भी कोई अनजान व्यक्ति Call करता है जिसके बारे में हमे ज्यादा जानकारी नहीं है।

उस व्यक्ति का नाम आपको Truecaller में दिख जाता है जिससे आप यह पता लगा सकते है वह व्यक्ति आपकी जानकारी में है या नहीं।

Final words on Truecaller में अपना Name कैसे बदले –

दोस्तों , आज की पोस्ट Truecaller में अपना Name कैसे बदले  के माध्यम से मैंने आपको इस एप्प के बारे में डिटेल information देने की कोशिश की है।

आज हमने Truecaller क्या है , इसको इनस्टॉल कैसे करे और इसके अंदर नाम कैसे चेंज करे के बारे बताने की कोशिश की है।

इसके अलावा मैंने आपको यह भी बताया है की आप किस प्रकार इससे नंबर के नाम के बारे में पता कर सकते है।

मैंने अपनी कोशिश की है की आपको detail में और सटीक जानकारी दे पाऊ।

आशा है आपको आज की जानकारी बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

Truecaller से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –

Q1) त्रुइकॉलेर कौन से देश का ऐप है?

Ans –  Truecaller एक स्वीडन देश में developed की गयी Application है

Q2) ट्रूकॉलर पर नंबर कैसे सर्च करें?

Ans – Truecaller के ऊपर नंबर सर्च करने के लिए आपको एप्प एक अंदर एक सर्च का ऑप्शन मिलता है। आप वहाँ से नंबर सर्च कर सकते है।

Q3) ट्रूकॉलर ऐप क्या काम करता है?

Ans – Truecaller App Call Number identification और Spam Call को ब्लाक करता है।

Q4) क्या Truecaller पर Dark Mode Available है ?

Ans – हाँ , truecaller पर यह मोड मौजूद है। इसका उपयोग करने के लिए 3 dot पर क्लिक करे और dark mode के option को find करके उस पर क्लिक करे। यह Mode आपके Truecaller पर अप्लाई हो जायगा।

Q5) क्या Truecaller पर QR Scan Available है ?

Ans – हाँ , truecaller पर QR Scan की सुविधा का फायदा उठा सकते है।

Q6) क्या Truecaller में हमारे फ़ोन के मैसेज दिखाई देते है ?

Ans – जी हाँ, आपके फ़ोन पर जितने भी मैसेज आते है वह Truecaller के ऊपर भी दिखाई देते है।

Q7) ट्रूकॉलर आईडी डिलीट कैसे करें?

Ans – आप Truecaller की सेटिंग्स में जाकर अपनी id को डिलीट कर सकते है।

Q8) ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए?

Ans – आप truecaller की ऑफिसियल एप्प में जाकर प्रोफाइल से नाम और नंबर हटा सकते है।

Q9) क्या Truecaller में नाम बदलना संभव है?

Ans – जी हाँ, ऊपर आपको Complete Steps दिए गए है उनके मध्यम से नाम बदल सकते है।

      Also, Read –

Leave a Reply