नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज हम आपको Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , टेलीग्राम एक विश्व प्रसिद्ध सोशल मीडिया की एप्प है। आप इसके ऊपर बात चीत करने के साथ अन्य काम भी कर सकते है।
जैसे आप यहाँ पर अपना ग्रुप या चैनल भी Create कर सकते है।
अगर आप एक ऑनलाइन बिज़नेस चलाते है तो टेलीग्राम पर चैनल और ग्रुप बनाना आपके बिज़नेस के लिए काफी लाभदायक हो सकता है।
आप अपने चैनल पर अपना बिज़नेस प्रमोट करके Leads निकाल सकते है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
परन्तु टेलीग्राम चैनल या ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए।
Without ऑडियंस आप टेलीग्राम से एक भी Leads या ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते है।
इसलिए आपको Starting में अपने चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए।
जब आपके पास सब्सक्राइबर आ जायँगे उसके बाद आप अन्य Activity करके पैसे कमा सकते है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज में आपके साथ ट्रिक्स शेयर करने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चान्सेस काफी ज्यादा हो जाते है।
चलिए अब हम आज की पोस्ट टेलीग्राम सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए शुरू करते है।
Telegram Kya Hai –
टेलीग्राम एक जानीमानी सोशल मीडिया की एप्प है जिसके अंदर आप अपने फ्रेंड्स फॅमिली से चैट कर सकते है।
इसके अलावा टेलीग्राम के अंदर आपको चैनल और ग्रुप बनाने का ऑप्शन मिलता है।
जिससे आप अपना एक ऑनलाइन बिज़नेस खड़ा कर सकते है या फिर अपनी एक ऑनलाइन कम्युनिटी build कर सकते है।
Also Read –
- Telegram par kisi ko Block kaise kare
- Whatsapp Kb aaya india me
- Whatsapp Par Dark Mode kaise on kare
- Pinterest me seo friendly Board or pins kaise banaye
- Google ka malik kaun hai
- सबसे ज्यादा व्यूज वाला यूट्यूब शॉर्ट कौन सा है?
टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर बढ़ाने की 5 धांसू ट्रिक –
अब हम आपके साथ कुछ Tricks शेयर करते है जिसके माध्यम से आप अपने टेलीग्राम के सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है।
1 ) टेलीग्राम चैनल के नाम में Keyword Add करे –
दोस्तों , टेलीग्राम गूगल , बिंग और yahoo के जैसा ही एक सर्च इंजन है।
आप Telegram में अगर किसी भी चीज़ को Find करना चाहते है तो सर्च करके Find कर सकते है।
इसलिए जब भी आप अपना टेलीग्राम चैनल क्रिएट करे तब आपको अपने चैनल के नाम में अपनी niche के अनुसार कीवर्ड लगाना है।
इससे आपका चैनल टेलीग्राम सर्च में आने लग जायगा और लोगो को आपका चैनल दिखेगा।
जिससे लोग आपके चैनल पर विजिट करेंगे और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लग जायँगे।
2) अपनी Niche के बड़े चैनल पर प्रमोट करे –
दोस्तों , अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल पर Fast Subscriber बढ़ाना चाहते है तो दूसरा तरीका आता है।
आपको अपनी Niche के अनुसार बड़े चैनल को Find करना है वह चैनल जिनके सब्सक्राइबर ज्यादा हो।
आपको उनके Owner से बात करनी है और अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए Approach करना है।
बहुत सारे लोग फ्री में आपके चैनल को प्रमोट कर देते है परन्तु कुछ लोग प्रमोट के पैसे चार्ज करते है।
आप उनसे Negotiate करके भी अपने चैनल को प्रमोट करवा सकते है।
3) सोशल मीडिया साइट पर प्रमोट करे –
दोस्तों , आपको अपने टेलीग्राम चैनल अन्य सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर व् अन्य साइट पर प्रमोट करते रहना है।
इससे आपकी उन् सोशल मीडिया की ऑडियंस को आपके टेलीग्राम चैनल के बारे में जानकारी होती है।
जिससे वह आपके टेलीग्राम चैनल को भी सब्सक्राइब कर लेते है और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगते है।
4) यूट्यूब और ब्लॉग में लिंक ऐड करे –
दोस्तों , अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है या आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो आपको उसके अंदर भी अपने टेलीग्राम चैनल के लिंक को जोड़ना चाहिए।
इससे यूट्यूब और ब्लॉग से भी ऑडियंस आपके टेलीग्राम चैनल के ऊपर जाती है।
और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चान्सेस काफी ज्यादा हो जाते है।
5) Consistently काम करते रहे –
दोस्तों , आपने एक लाइन को तो सुना ही होगा ” Consistency is the key of success ” .
अगर आप किसी भी बिज़नेस , सोशल मीडिया में Consistently कार्य करते है तो आपकी सफलता के चान्सेस काफी हद तक बढ़ जाते है।
इसलिए आपको टेलीग्राम के ऊपर लगातार कंटेंट को शेयर करते रहना रहना है इससे आपके टेलीग्राम के ग्रो होने चान्सेस बढ़ेंगे।
जिससे आपके सब्सक्राइबर के भी बढ़ने के चान्सेस इनक्रीस हो जायँगे।
6) टेलीग्राम चैनल को प्राइवेट से पब्लिक करे –
दोस्तों , एक बिगिनर के लिए सबसे बड़ी समस्या यही होती है की उसको यह नहीं पता होता है की किसी प्लेटफार्म को कैसे उपयोग करे।
इसलिए कभी कभी लोग टेलीग्राम पर चैनल तो बना लेते है परन्तु उसको Public की बजाए प्राइवेट कर देते है।
जिससे वह जो भी कंटेंट शेयर करते है वह Publicly Available नहीं होता है और चैनल की ग्रोथ नहीं होती है।
इसलिए आपको चैनल बनाते समय इस बात के ऊपर ध्यान देना है की आप अपने चैनल को पब्लिक करे।
टेलीग्राम सब्सक्राइबर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –
Q1) मैं टेलीग्राम चैनल में 200 से अधिक सब्सक्राइबर कैसे जोड़ सकता हूं?
Ans – आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तरीको को फॉलो करके टेलीग्राम पर 200 या इससे अधिक सब्सक्राइबर को जोड़ सकते है।
Q2) मैं अपना टेलीग्राम लिंक कहां पोस्ट कर सकता हूं?
Ans – आप अपने टेलीग्राम लिंक को किसी भी सोशल मीडिया के ऊपर जैसे फेसबुक, यूट्यूब , ट्विटर , tumblr इत्यादि पर पोस्ट कर सकते है।
Q3) टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans – आप टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग , सीपीए मार्केटिंग , लिंक शॉर्टनर इत्यादि से पैसे कमा सकते है।
Q4) टेलीग्राम में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?
Ans – दोस्तों , अगर आप ऊपर बताई गयी टिप्स को फॉलो करते है तो आप कुछ ही दिनों में टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर को बढ़ा पायंगे।
Q5) टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?
Ans – आप ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करके टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
Q6) मैं अपने टेलीग्राम चैनल को कैसे बढ़ा सकता हूं?
Ans – आप Consistently Post करके Telegram Channel को Grow कर सकते है।
My Final Opinion on Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट पोस्ट Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye अत्यधिक पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको कुछ Trending तरिके बताने की कोशिश की है जो आपके चैनल ग्रो और आपके सब्सक्राइबर काउंट को बढ़ाने में मदद करता है।
यह तरिके आपको लॉन्ग टर्म तक सब्सक्राइबर बढ़ाने में मदद करते है
आपको केवल इन तरीको को पुरे मन के साथ अप्लाई करना है।
इसके अलावा भी आप अन्य तरीको से टेलीग्राम पर अपने सब्सक्राइबर काउंट बढ़ा सकते है।
जिनके बारे में हम कभी फ्यूचर में डिसकस करेंगे। आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।