नमस्कार दोस्तों , आपका आज की पोस्ट में स्वागत है आज हम आपको टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक कैसे करें के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , जैसे की हम जानते है Telegram एक Messenger एप्प है। इस एप्प को Whatsapp का Alternative भी कहाँ जाता है।
इस एप्प के माध्यम से आप अपने दोस्त और Family के साथ Chat पर बात कर सकते है।
इसके अलावा Telegram पर आपको Group और Channel बनाने का ऑप्शन भी मिलता है।
जिसका उपयोग आप Personal और Business के लिए कर सकते हो।
दोस्तों , टेलीग्राम को Use करने के बहुत सारे फायदे है तो नुकसान भी है जिसके बारे में भी हम आगे विस्तार Read करेंगे।
दोस्तों , जब हम सोशल मीडिया का उपयोग करते है तब ज्यादातर सभी लोग एक Common Problem को Face करते है।
यह Problem है Unknown लोग से Unwanted मैसेज का।
इस प्रॉब्लम का solution भी ज्यादातर प्लेटफार्म के ऊपर दिया गया है।
यह Solution है ब्लॉक का। Whatsapp , Instagram और Facebook के ऊपर आप कैसे ब्लॉक कर सकते है उसकी जानकारी ज्यादातर सभी लोगो को होती है।
परन्तु Telegram पर आप कैसे किसी को Block और Unblock कर सकते है उसकी जानकारी बहुत ही कम लोगो को होती है।
आज के पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देने वाले है की आप कैसे Telegram पर ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते है।
Telegram क्या है –
दोस्तों , टेलीग्राम एक Chat या Messenger App है जिसके अंदर आप अपने Friends या Family Member को Text , Image , मीडिया या emoji को भेज सकते है।
टेलीग्राम के अंदर आप अपना खुद का Personal Group या Channel बना सकते है।
Telegram Channel की सबसे अच्छी बात यह होती है की इसको Telegram पर कोई भी Search करके ज्वाइन कर सकता है।
यह Feature आपको बहुत ही कम सोशल मीडिया के ऊपर मिलता है।
आप टेलीग्राम चैनल या ग्रुप का उपयोग Personal या Business के लिए कर सकते है।
Also Read –
- टेलीग्राम चैनल कैसे ज्वाइन करें
- Telegram Par Last Seen Hide kaise kare
- Meta Description Kya hai
- Google ka malik kaun hai
- Youtube paise kab deta hai
Telegram पर Block कैसे करे –
दोस्तों , टेलीग्राम पर किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को Follow करना है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में टेलीग्राम को ओपन करके login कर लेना है।
2 ) होमपेज में आपको टॉप में 3 Dot का Option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने New Page आएगा यहाँ पर आपको Contact का ऑप्शन दिखाई देगा।
4 ) आपको Contact के Option पर क्लिक करके ओपन कर लेना है।
5 ) अब आपके सामने आपके सारे Contacts आ जायँगे , आपको वह Contact Select करना है जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है।
6 ) जैसे ही आप Contact को Select करेंगे , आप उसके Chat Page पर आ जायँगे।
7 ) Chat Page में आपको Top पर Contact का नाम दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
8 ) अब आपके सामने एक New Page आएगा और यहाँ पर आपको Top में 3 Dot का Option दिखाई देगा।
9 ) आपको 3 Dot के ऊपर क्लिक करके New Page को ओपन कर लेना है।
10 ) यहाँ पर आपको Block User का Option दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
11 ) अब आपके सामने एक New Page Pop Up होगा जहाँ पर आपको Block User और Cancel लिखा दिखाई देगा।
12 ) आपको ब्लॉक यूजर पर क्लिक करके user को ब्लॉक कर देना है।
इसप्रकार से आप User को टेलीग्राम पर ब्लॉक कर सकते है।
टेलीग्राम पर अनब्लॉक कैसे करे –
दोस्तों , किसी User को Telegram पर ब्लॉक करने के बाद अगर आप उसको अनब्लॉक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उन्हें Unblock कर सकते है।
सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर लॉगिन कर लेना है और उस Telegram User को सेलेक्ट करना है जिसको आप अनब्लॉक करना चाहते है।
Telegram User के Chat Box को ओपन करने के बाद आपको उसके user name जो आपको टॉप में दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने New Page आ जायगा। यहाँ पर आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको 3 डॉट के ऊपर क्लिक करना है और New Page को Open कर लेना है।
New Page में आपको Unblock User लिखा दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका User Telegram में Unblock हो जायगा।
ब्लॉक करने के फायदे व् नुकसान –
दोस्तों , अगर आप किसी भी व्यक्ति को टेलीग्राम या किसी अन्य प्लेटफार्म के अंदर ब्लॉक करते है तो उसके कुछ फायदे भी है और कुछ नुकसान भी है।
इन दोनों पहलू को हम यहाँ पर विस्तार से समझते है।
अगर कोई व्यक्ति आपको टेलीग्राम पर मैसेज भेज भेज कर परेशान कर रहा है तो आप उसको ब्लॉक कर सकते है।
इससे वह व्यक्ति आपको ना तो टेलीग्राम पर मैसेज भेज पाएगा ना ही आपको कॉल कर पाएगा।
ब्लॉक करने से नुकसान यह है आप किसी महत्वपूर्ण जानकारी miss कर सकते है क्योकि व्यक्ति आपको मैसेज और कॉल नहीं कर सकता है।
टेलीग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक करने से क्या होता है?
Ans – Telegram पर किसी को ब्लॉक करने से Blocked User आपको Message नहीं भेज सकता है।
Q2) क्या हम टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप टेलीग्राम चैनल के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग , सीपीए मार्केटिंग व अन्य तरीको से पैसे कमा सकते है।
Q3) टेलीग्राम ग्रुप में हम कितने लोगो को जोड़ सकते है ?
Ans – आप टेलीग्राम के अंदर 200000 Member तक जोड़ सकते है।
Q4) Telegram पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाए ?
Ans – दोस्तों , आप टेलीग्राम पर Trending Niche के ऊपर चैनल क्रिएट करके और उसको सोशल मीडिया पर प्रमोट करके टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है।
Q5) टेलीग्राम पर ब्लॉक करने के बाद क्या होता है?
Ans – दोस्तों , जब हम टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक करते है तब हम उसके द्वारा भेजे गए मैसेज, कॉल और वीडियो को नहीं देख पाते है।
Q6) क्या हम टेलीग्राम में किसी को ब्लॉक कर सकते हैं?
Ans – जी हां , आप टेलीग्राम सेटिंग्स के माध्यम से किसी को भी ब्लॉक कर सकते है।
Q7) अगर मैं किसी को टेलीग्राम पर ब्लॉक कर दूं तो क्या होगा?
Ans – हम उसको online नही देख पायंगे और उसको online संदेश नही भेज पायंगे।
Final words on टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक कैसे करें –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक कैसे करें बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको टेलीग्राम के ऊपर यूजर को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे।
ब्लॉक क्यों करना चाहिए इसके फायदे , नुकसान सभी को डिटेल में discuss किया है।
i Hope आपको ब्लॉक से जुडी बहुत सारी नए जानकारी प्राप्त हुई होगी।
आप इस जानकारी का उपयोग अपने ज्ञान को बढ़ाने में कर सकते है।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया व रुचिपूर्ण सीखने को मिल होगा।