नमस्कार दोस्तों , आपका हिंदी के ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम जानेगे Telegram Account Delete kaise kare.
दोस्तों, टेलीग्राम एक बहुत ही ज्यादा Famous Messaging App है। इसका उदय बहुत पहले हो गया था।
परन्तु पिछले 2,3 साल से यह लोगो के बीच में पॉपुलर हो गया है। लोगो के बीच में पॉपुलर होने का कारण इसका सर्च इंजन जैसा behaviour है।
Simple words में बात करे तो टेलीग्राम के अंदर इस समय लाखो से भी ज्यादा चैनल है।
यह चैनल सभी niches को कवर करते है। अगर किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के study material और tools की जरूरत होती है।
वह उसको टेलीग्राम चैनल के ऊपर सर्च करता है और respected Channel वह material use कर लेता है।
यही कुछ reasons है जिसकी वजह से Telegram Channel लोगो के बीच पॉपुलर हो गया।
अब बात आती है आपको इसको डिलीट क्यों करना चाहिए। दोस्तों , बहुत सारे Reasons हो सकते है जिसकी वजह से आपको यह डिलीट करना पड़ सकता है।
जैसे – कुछ personal issue हो गए या आपको इसका alternative ऑप्शन मिल जाए।
टेलीग्राम चैनल delete करना कोई complicated बात नहीं है।
आज में आपको स्टेप by step guide दूंगा जिसके बाद आप इसको आसानी से डिलीट कर पायंगे।
चलिए अब हम आज का आर्टिकल शुरू करता है।
Telegram Par Account kaise banaye –
सबसे पहले हम टेलीग्राम पर अकाउंट कैसे बना सकते है वह सीखते है।
आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Playstore से Telegram को इनस्टॉल कर लेना है।
अब आपको फ़ोन number डाल कर next पर क्लिक करना है। आपके फ़ोन में otp आएगी आपको उसको fill करके next पर क्लिक करना है।
Next पेज पर आपको प्रोफाइल फोटो , नाम और Last Name Fill करना है और next पर क्लिक कर देना है।
Great आपका telegram account चूका है और आप इसके homepage पर है।
Telegram Account Delete करने से पहले कुछ बातें जाने –
दोस्तों , आपने Decide कर लिया है की आप अपना अकाउंट डिलीट करेंगे परन्तु अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको कुछ बात का ध्यान रखना होगा।
दोस्तों ,अगर आप एक बार अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर देते है तो आपके मैसेज , Contacts सब कुछ खत्म हो जायगा।
यहाँ तक आप अपने ग्रुप और चैनल से भी हाथ धो बैठेंगे।
अगर आपका कोई महत्वपूर्ण सामग्री या Document टेलीग्राम में save है तो आपको पहले वह किसी अन्य Place पर move करना है उसके बाद ही आपको अकाउंट डिलीट करना है।
Telegram Delete Karne se Pehle Kya Dhyan Rakhe –
1 ) आपका टेलीग्राम पर Active Account होना चाहिए।
2 ) आपके Phone में Active Internet होना चाहिए।
3 ) जिस number से Telegram Account बना है वह आपके पास होना चाहिए।
4 ) अकाउंट डिलीट होने पर आपके सारे contacts और message डिलीट हो जायँगे।
5 ) अकाउंट डिलीट होने पर आपके सभी चैनल और ग्रुप भी inactive हो जायँगे।
6) टेलीग्राम अकाउंट Permanently डिलीट ब्राउज़र से ही हो सकता है। App से डिलीट होने में कुछ Month लग सकते है।
Telegram Account Delete करने के बाद क्या होगा।
1 ) टेलीग्राम Account Delete होने के बाद आपके सभी Message और Contacts Delete हो जायँगे।
2 ) टेलीग्राम के ऊपर आपका अकाउंट दिखाई देगा परन्तु वह एक Deleted Account की तरह नज़र आएगा।
3 ) अगर आप टेलीग्राम पर अन्य फ़ोन नंबर से ज्वाइन करते है तो आप अपना पुराना डाटा Recover नहीं कर सकते है।
4 ) अगर आप अपना पुराना डाटा Recover करना चाहते है तो आपको Account Delete होने की अवधि से पहले same Number से ज्वाइन करना होगा।
5 ) आपके Group और Groups Members Active रहेंगे परन्तु आपकी Activity वहाँ पर समाप्त हो जायगी।
6 ) आपके चैनल डिलीट नहीं होंगे परन्तु उनको Maintain करने वाला कोई नहीं होगा।
Mobile se Telegram App Kaise Delete kare –
दोस्तों , Mobile में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट open कर लेना है।
अब आपको लेफ्ट साइड में 3 dash का ऑप्शन दिख रहा होगा , इसपर क्लिक करे।
यहाँ पर आपको settings के अंदर जाना है और यहाँ पर Privacy और Security के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Privacy और security के अंदर आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है। यहाँ पर आपको डिलीट माय अकाउंट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
यहाँ पर आपको if always for का option दिखाई दे रहा होगा।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करंगे तो आपके सामने एक पेज पॉप उप हो जायगा।
यहाँ लिखा होगा Account self Destructs और नीचे 1 month , 3 month , 6 months और 1 year का ऑप्शन दिखाई देगा।
आप जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसका मतलब यह होगा की अगर आप उतने period तक online नहीं आए तो आपका चैनल अपने आप डिलीट हो जायगा।
आप इसमें से 1 मंथ पर क्लिक करे और टेलीग्राम uninstall कर दे। आपका अकाउंट month बाद अपने आप डिलीट हो जायगा।
iPhone Me Telegram Kaise Delete kare –
iphone में टेलीग्राम डिलीट करने करने के लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम को open कर लेना है।
अब आपको टेलीग्राम की सेटिंग्स में जाना है और Privacy को ओपन कर लेना है।
यहाँ पर आपको डिलीट माय अकाउंट को सर्च करना है और if always for को 1 month पर सेलेक्ट कर देना है।
अब आपको 1 मंथ तक टेलीग्राम को चलाना नहीं है। आपका अकाउंट अपने आप डिलीट हो जायगा।
Computer me Telegram App Delete kaise kare –
लैपटॉप में टेलीग्राम को डिलीट करने के लिए आपको कुछ मुख्य steps को फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपके PC में टेलीग्राम की App इनस्टॉल होनी चाहिए।
2 ) अब आपको अपने फ़ोन नंबर डाल कर अकाउंट बना लेना है।
3 ) टेलीग्राम अकाउंट को delete करने के लिए आपको सेटिंग्स का ऑप्शन Find करना है।
4 ) सेटिंग्स में आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा।
5 ) इस ऑप्शन में जब आप थोड़ा सा नीचे जायँगे तो आपको डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा।
6 ) यहाँ पर आप अपने हिसाब से डिलीट होने का month सेलेक्ट कर ले और अपना टेलीग्राम लॉगआउट कर दे।
7 ) आप चाहे तो इसको pc से Uninstall भी कर सकते है।
8 ) अब आपको सेलेक्ट किए गए period का wait करना है। आपका अकाउंट स्वतः डिलीट हो जायगा।
यह बहुत ही सिंपल तरीका है जिससे आप किसी भी प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है।
Browser से टेलीग्राम कैसे डिलीट करे –
1 ) कंप्यूटर में ब्राउज़र से टेलीग्राम डिलीट करने के लिए आपको टेलीग्राम deactivate page को ओपन करे।
2 ) यहाँ पर आपके सामने लॉगिन का ऑप्शन आएगा। लॉगिन करने के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर (+911234567890) इस फॉर्मेट में डालना है।
3 ) अब आपके सामने एक कन्फर्मेशन कोड आएगा यह कोड टेलीग्राम में मैसेज के रूप में आया होगा। आपको यह कॉपी करके पेस्ट कर देना है। और sign in पर क्लिक कर देना है।
4 ) अब आपके सामने डिलीट माय आकउंट का ऑप्शन आएगा। यहाँ आपसे डिलीट का कारण पूछा जायगा।
5 ) आपको कारण लिख कर done पर क्लिक कर देना है।
6 ) अब आपके सामने 2 ऑप्शन आयंगे। yes delete my account और nope i will give it another try.
7 ) आपको डिलीट पर क्लिक कर देना है। आपका अकाउंट डिलीट हो जायगा और आपको confirmation मैसेज receive हो जायगा।
Telegram Account की Chat को Export कैसे करे –
दोस्तों , अगर आप Telegram अकाउंट डिलीट करने से पहले कुछ Chats और डाटा को Export करना चाहते है तो आपको टेलीग्राम यह सुविधा भी प्रदान करता है।
Export Chat History की सुविधा आपको केवल Desktop Telegram में मिलती है। आप यह Feature Android और मोबाइल में use नहीं कर सकते है।
यह सुविधा use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Telegram Account को update कर देना है।
1 ) अब आपको अपने Desktop में Telegram App को ओपन करना है।
2 ) Homepage पर आपको 3 Dot का option दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपको Settings के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है और Export Telegram Data को select कर लेना है।
4 ) आपके सामने Export Your Data का Page आ जायगा। आपको यहाँ पर Export के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5 ) कुछ seconds में आपका सारा डाटा Computer में Export हो जायगा।
6 ) अब आपको यहाँ पर Show My Data का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इसके ऊपर क्लिक करके अपना Data देख सकते है।
क्या Delete किए गए टेलीग्राम खाते को Recover किया जा सकता है –
दोस्तों , अगर आप Temporary तोर पर अपना टेलीग्राम खाता डिलीट करते है तो उसको आप लिमिटेड समय में रिकवर कर सकते है।
परन्तु अगर आपका टेलीग्राम खाता Permanent डिलीट हो जाता है तब उसको वापिस Restore नहीं किया जा सकता है।
Final words on Telegram Account Delete kaise kare-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल Telegram Account Delete kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज मैंने आपको बहुत सारे तरिके बताए है जिससे आप अपना अकाउंट आसानी से डिलीट कर पायंगे।
इसमें कुछ method instant काम करते है जबकि कुछ को अप्लाई होने में कुछ समय लग जाता है।
परन्तु यह सभी मेथड 100 % work करते है। आपको इनको एक बार जरूर try करना चाहिए।
आशा है आज की पोस्ट से आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा।
Telegram Account Delete kaise kare से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Telegram Par Message kaise Delete kare ?
Ans – टेलीग्राम पर मैसेज डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले मैसेज पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको टॉप में डिलीट का ऑप्शन दिखाई दे जायगा।
उस पर क्लिक करके मैसेज डिलीट कर दे।
Q2) Telegram Group me message kaise delete kare?
Ans – आपने जो मैसेज ग्रुप में डाला है उसको पहले प्रेस करे अब आपको टॉप में डिलीट का ऑप्शन दिख जायगा जिससे आप उसको डिलीट कर पायंगे।
Q3) अगर given period से पहले हम telegram में ऑनलाइन आते है तो क्या अकाउंट डिलीट नहीं होगा
Ans – टेलीग्राम अकाउंट की सर्त यही है आपको given period तक ऑनलाइन नहीं आना है।
Q4) टेलग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद ग्रुप्स और चैनल का क्या होता है ?
Ans – दोस्तों , अगर आपने अपना टेलीग्राम चैनल डिलीट कर दिया है तो भी आपके ग्रुप और चैनल एक्टिव रहेंगे।
Q5) क्या आपका टेलग्राम चैनल Instant डिलीट हो सकता है ?
Ans – नहीं आपको कुछ Time Period Select करना होगा उसके बाद ही आपका चैनल permanently डिलीट होगा।
Q6) क्या हम टेलीग्राम पर चैनल को डिलीट कर सकते है ?
Ans – जी हां , अगर आप चैनल के Admin है तो आप आसानी से टेलीग्राम चैनल डिलीट कर सकते है।
Q7) इंस्टाग्राम आईडी को परमानेंटली डिलीट कैसे करें?
Ans – आप सेटिंग्स में जाकर अपने इंस्टाग्राम खाते को पूर्ण रूप से डिलीट कर सकते है।
Q8) टेलीग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
Ans – दोस्तों , अगर आप आज अकाउंट डिलीट करते है तो वह 30 days बाद पूरी तरफ डिलीट होगा।
Q9) मैं टेलीग्राम से अपना ईमेल कैसे हटा सकता हूं?
Ans – आपको टेलीग्राम सेटिंग्स के माध्यम से अपना ईमेल id को हटा सकते है।
Q10) टेलीग्राम कांटेक्ट से नंबर कैसे डिलीट करें?
Ans – कांटेक्ट डिलीट करने के लिए आपको उसके ऊपर क्लिक करना है आपके सामने पॉप उप आ जायगा आपको इसके ऊपर क्लिक करके कांटेक्ट को डिलीट कर देना है।
Also Read –