नमस्कार दोस्तों , आपका इंटरनेट की दुनिया में स्वागत है आज में आपको इंटरनेट से संबंधित एक Topic Starlink Internet cost India me kitni Padegi के बारे में बताने जा रहा हूँ।
दोस्तों, Internet का Evolution Time to Time Change होता जा रहा है।
आपको पता भी नहीं चलेगा और Internet में per day कुछ ना कुछ बदलाव हो जाता है।
जैसे आज से 5 साल पहले 2G internet लोगो के बीच में Famous था और इसकी cost भी बहुत High होती थी।
परन्तु 2021 में 4G internet ने 2G और 3G को Replace कर दिया और इसकी cost पहले के ज़माने से बहुत कम है।
इसी इंटरनेट के evolution में दुनिया के सबसे आमिर आदमी Elon Musk की company Spacex भी Contribute करने जा रही है।
SpaceX ने India में Fast Internet Provide करने के लिए Starlink Satellite Project को 2022 में launch करने के फैसला किया है।
इस प्रोजेक्ट की खास बात यह रहेगी की इसमें इंटरनेट सर्विस Provide करने के लिए Satellite का उपयोग किया जायगा।
यह satellite Earth के lower orbit में Revolve करेंगे जिससे Earth के सभी छोटे मोटे छेत्रो को Cover किया जायगा।
जिससे गाँवो और दूर दराज़ो में रह रहे लोगो को Fast Internet प्राप्त होगा।
Price की बात करे तो Spacex इसको सस्ता रखने की सोच रही है।
चलिए अब हम Starlink Internet क्या है को detail में पढ़ते है।
Starlink Internet Kya hai-
दोस्तों, अब में आपको deep में बताता हूँ की Actually में यह Project किस चीज़ के ऊपर Base है।
Starlink Satellite Project basically Satellites की Grid का उपयोग करके एक particular इस्थान या Place में High-Speed Internet Provide की service है।
इस प्रोजेक्ट में अब तक 1000 sattelite को earth के lower orbit में भेजा गया है जिसकी संख्या 12000 तक 2027 में कर दी जायगी।
यह satellite एक Grid के रूप में earth के ऊपर जाल बनायगे जिससे earth पर रहने वाले सभी लोगो को Fast Internet का अनुभव मिल सके।
यह World में पहली ऐसी Technology है जिसमे Satellite का उपयोग Internet service Provide करने के लिए किया जायगा।
यह service Tesla के मालिक Elon Musk की Company SpaceX provide करेगी।
अभी Intial Phase में कुछ चुनिंदा देशो को यह service दी जायगी।
जैसे ही यह project Beta Phase से बहार आएगा सभी को यह service provide कर दी जायगी।
Also Read-
Starlink Internet Service kya hai-
Starlink Internet service एक Satellite base high-speed internet provider service है।
यह service earth के लोअर ऑर्बिट में घूम रहे सॅटॅलाइट की मदद से गांव और कस्बो में तेज इंटरनेट सर्विस प्रदान करता है।
यह सर्विस इस लिए खास है क्योकि गांव में अभी तक Fast internet नहीं पोहच पाया है परन्तु इस सर्विस के माध्यम से गांवों की slow internet की समस्या समापत हो जायगी।
Starlink me Internet Speed kya rahegi-
दोस्तों, Intial Phase में यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा की Starlink अपने user को कितनी Internet speed provide करेगा।
परन्तु कुछ News sources के अनुसार यह speed 50mbps से 150mbps तक रह सकती है।
स्पीड का पूरा Factor satellite के आपस में communication के ऊपर depend करता है।
अगर space में Satellite की संख्या कम रहती है जैसे हाल ही में 1000 है तो ज्यादा इंटरनेट स्पीड की expectation नहीं रख सकते है।
Future में जैसे ही satellite की संख्या 12000 हो जायगी तब हम कह सकते है internet स्पीड 50 to 150 Mbps के बीच रह सकती है।
Internet की speed number of user पर भी depend करती है , जो की future में normally High हो जायगी।
5G Vs Starlink –
दोस्तों, लोगो के बीच में यह question चर्चा का विषय बना हुआ है की 5G या Starlink इन दोनों मेसे बेस्ट क्या रहेगा।
दोस्तों, Starlink में satellite के concept को use किया है Obviously इसमें स्पीड हाई रहेगी ।
परन्तु satellite के उपयोग करने से इसकी maintenance cost भी बढ़ जायगी।
जिससे इसके Price High रहने के चान्सेस हो सकते है।
दूसरी तरफ 5G Technology में Fiber Optics का concept का use किया जा रहा है जो High speed इंटरनेट provide करवाने में हेल्प करता है।
But दोनों में मुझे measure difference यह नज़र आया की 5G में हमे इंटरनेट provide के लिए एक strong Infrastucture की जरूरत होती है।
इसके विपरीत satellite provider में infrastructure की जरूरत नहीं होती है।
जिससे starlink गावो और दूरदराज़ में 5G की तुलना में आसानी से service provide करवा देगा।
Also, Read – Whatsapp par video call kaise kare
Starlink Internet service se User ko kya Fayda milega-
दोस्तों, स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस से user को बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
यह सर्विस बेहिचक user को high speed internet service प्रदान करेगी ।
जोकि recently में सभी Telecom service Provider के लिए challenge बना हुआ है।
दूसरा measure benefit यह रहने वाला है की गावो में रहने वाले लोग जिन्होंने अभी तक Fast Internet service का उपयोग नहीं किया है वह भी इसका लुप्त उठा पायंगे।
Starlink Internet cost India me kitni Padegi-
दोस्तों, स्टारलिंक ने इंडिया के लिए Pre Booking open कर दी है।
जिसमे एक user को 99 dollar के Around pay करना होगा इनकी services को use करने के लिए।
Indian rupees में बात की जाए तो 7200 से 7300 रूपए के बीच में पड़ता है। अभी तो यह plan थोड़ा महंगा लग रहा है।
परन्तु उम्मीद है बड़ी company को टक्कर देने के लिए यह लोग अपने plan को थोड़ा सस्ता बनायेंगे।
Final words on Starlink Internet cost India me kitni Padegi-
दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Starlink Internet cost India me kitni Padegi से सम्पूर्ण जानकारी मिली होगी।
आज की पोस्ट में हमने स्टारलिंक से संबंधित सभी key points को cover करने की कोशिश की है।
हमने कोशिश की है आपको स्टारलिंक internet से संबंधित सभी नवीन knowledge मिल पाए।
जिससे आप भी इस service का उपयोग near Future में कर पाए।
आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।
Starlink Internet से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1- How much will Starlink Internet cost?
Ans – दोस्तों, According to news Sources इसकी कीमत 7200 से 7300 के बीच में रहने वाली है।
Q2- Is Starlink faster than 5G?
Ans – दोस्तों, स्टारलिंक satellite base service को use करेगा जिससे सीधे से एहि मतलब निकलता है यह 5G से Fast रहेगा।
Q3 – Is Starlink Internet available yet?
Ans- दोस्तों, अभी यह Beta Phase में है जो कुछ देशो में Testing Phase में चल रहा है , India में यह 2022 में launch किया जायगा।
Q4) Is Starlink free?
Ans – नहीं, Starlink Internet का उपयोग करने के लिए आपको कुछ पैसे चुकाने होँगे।
Q5) Who owns Starlink internet?
Ans – Elon Musk Starlink Company के Owner है।
Q6) Starlink किस देश की कम्पनी है ?
Ans – Starlink का मुख्य ऑफिस United States के अंदर है इसलिए यह एक अमेरिकन कंपनी है।
Q7) Starlink ka malik kaun hai ?
Ans – Starlink का मालिक Elon Musk है। एलोन मुस्क ट्विटर के भी मालिक है।
Also, Read –