Sports Day Anchoring Script in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको sports day anchoring script in hindi के बारे जानकारी देंगे।

दोस्तों , आपके स्कूल या कॉलेज में अगर Sports day का फंक्शन मनाया जाना है और आपको मंच संचालन के लिए चुना गया है।

तो हम आपको हार्दिक बधाई देते है। अगर आपको Anchoring कैसे करते है इस बात की जानकारी नहीं है।

आपको इस बात की बिलकुल भी चिंता नहीं करनी है क्योकि हम आपको सब कुछ in-depth बातयेंगे की आप कैसे एंकरिंग कर सकते है।

आज की पोस्ट के बाद आपको सम्पूर्ण जानकारी हो जायगी की कैसे आप अपने स्कूल के फंक्शन के लिए एंकरिंग स्क्रिप्ट बना सकते है।

कैसे आपको वह स्क्रिप्ट लोगो के सामने बोलना है और कैसे लोगो को आपको एंटरटेन करना है।

अब आपको स्क्रिप्ट बनाना सीखना है तो चलिए अब हम पोस्ट में आपको जानकारी देते है।

समारोह स्थल की सफाई एवं स्वच्छता –

दोस्तों , sports day हमेशा खुले मैदान में मनाया जाता है और मैदान की हालत तो आप जानते होँगे।

इसलिए जब भी आप के स्कूल के लिए Sports day Announce हो तो सबसे पहले आपको अपने Playground की साफ़ सफाई करवानी है।

ताकि खेल कूद अच्छी जगह हो और लोगो को भी खेल देखने में अच्छा लगे।

विद्युत एवं जल व्यवस्था –

दोस्तों , अगर आप Sports Day Conduct कर रहे है तो obviously इस Event में Guest और ऑडियंस आएगी।

तो इवेंट को कंडक्ट करने के लिए आपको Mic , स्पीकर , फैन इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।

इसलिए आपको मुख्य जगह पर बिजली का प्रवन्ध करवाना होगा ताकि सभी चीज़ सुचारु रूप से चले।

इसके अलावा आपको पानी की व्यवस्था भी बना कर रखनी होगी ताकि आपको लोगो को दिक्कत नहीं हो।

प्ले ग्राउंड एवं समारोह स्थल की सजावट –

समारोह को सफल और अट्रैक्टिव बनाने के लिए प्लेग्राउंड और स्टेज को अच्छे से सजाए ताकि गेस्ट और ऑडियंस इम्प्रेस हो।

सजवाट आप अपने बजट के अनुसार करवा सकते है। ज्यादा बजट है तो महंगी लाइट का उपयोग कर सकते है।

कम बजट है तो फूल का उपयोग कर सकते है।

मार्च पास्ट की व्यवस्था –

दोस्तों , किसी भी स्पोर्ट को कंडक्ट करवाने के लिए सबसे पहले आपको खिलाडी को ऑडियंस व् मुख्य अतिथि से मिलवाना होता है।

खिलाडी को मिलवाने का सबसे बेस्ट तरीका है खिलाडी की मार्च पास्ट। आप श्रेणी के अनुसार खिलाडी की मार्च पास्ट करवा सकते है।

ताकि लोगो को आईडिया लग जाए की इवेंट में कौन कौन से खेल है और कैसे आपको उनको करवाना है।

एंकरिंग स्क्रिप्ट स्पोर्ट्स डे –

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने इवेंट के लिए स्क्रिप्ट बना सकते है।

स्वागत भाषण –

स्वागत भाषण में आपको अतिथियों , बच्चे और अभिभावक को सम्भोधित करना है। आपको उनको ग्रीट करना है।

खेलो के बारे में बताना है और ऑडियंस को मोटीवेट करना है। आपको खेलो के महत्व के बारे में बताना है।

आपको यह भी बताना है की खेल क्यों बच्चो के जीवन के लिए जरुरी है। खेल से बच्चो को क्या लाभ मिलता है।

आप अपनी स्पीच को अट्रैक्टिव बनाने के लिए शायरी और जोक्स का उपयोग कर सकते है।

झंडा फहराने का इवेंट –

स्पोर्ट्स डे की उद्घाटन स्पीच होने के बाद आपको स्कूल के प्रिंसिपल को झंडा फहराने के लिए आमंत्रित करना है।

आपको उनसे यह भी अनुरोध करना है की वह बच्चो को खेलो के प्रति जागरूक करे।

मशाल जलाने का कार्यक्रम –

झंडा फहराने के बाद आपको नेक्स्ट टास्क में मशाल प्रज्वलित करवानी है।  यह मसाल खेल दिवस के अंतिम दिन तक प्रज्वलित होगी।

मसाल प्रज्वलन का कार्य आप मुख्य अतिथि को आमंत्रित करवा के कर सकते है।

शपथ ग्रहण समारोह:

अब आपको प्रिंसिपल और मुख्य अतिथि से अनुरोध करना है की वह खिलाड़िओ को शपथ दिलवाये।

ताकि खिलाडी स्पोर्ट्समैन स्प्रिट का पालन करते हुए खेल को खेले।

गुब्बारा को छुड़वाए –

यह भी खेल दिवस का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है जहाँ पर हम प्रिंसिपल से अनुरोध करते है की वह गुबारों को छोड़ कर खेल दिवश की शुरुवात करवाए।

खिलाड़ियों की दौड़ –

दोस्तों , यह दौड़ सभी खिलाड़ी के mandatory होती है इसमें सभी खिलाडी को अनुरोध किया जाता है की वह ट्रैक पर दौड़े।

यह दौड़ खेलो को शुरुवात की प्रतिक मानी जाती है।  इसके बाद आप दिन के अनुसार स्पोर्ट्स को कंडक्ट करवा सकते है।

मंच संचालन से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) मंच संचालन की शुरुआत कैसे करें?

Ans – मंच संचालन की शुरुवात आप अतिथि और ऑडियंस के अभिवादन से कर सकते है।

Q2) आप छात्रों को मंच पर कैसे आमंत्रित करते हैं?

Ans – आप ” देवी और देविओं कृपया मंच पर अभय सिंह का स्वागत करे ” इस प्रकार से आमंत्रित कर सकते है।

Q3) अच्छे मंच संचालक के लिए क्या आवश्यक है?

Ans – अच्छे मंच संचालन के लिए अच्छी स्क्रिप्ट और एंकर की भाषा सेली और कॉन्फिडेंस की जरूरत होती है।

Q4) स्टेज पर एंकरिंग क्या है?

Ans – किसी पार्टी या इवेंट में दर्शक का ध्यान अपनी तरफ खींचना एंकरिंग कहलाता है।

Final Words on sports day anchoring script in hindi –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट sports day anchoring script in hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी दी है की आप कैसे अपने स्कूल में आयोजित होने वाले स्पोर्ट डे को कंडक्ट कर सकते है।

अगर आप हमारे द्वारा बताई गयी स्क्रिप्ट को फॉलो करते है तो आप आसानी से अपने स्कूल का कार्यक्रम एंकर कर पायंगे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और ज्ञानवर्धक सीखने को मिला होगा।

Also Read –

Leave a Reply