नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज में आपको Sharechat App से पैसे कमाने का तरीका बताने वाला हूँ।
दोस्तों , शेयरचैट एक लोकप्रिय भारतीय एप्प है। यह एक वीडियो और Status अपलोड करने की एप्प है।
यहाँ पर आप अपने स्टेटस अपलोड कर सकते है। इस एप्प की सबसे खास बात यह है की इसके ऊपर Trend में जो चल रहा होता है उसकी आपको जानकारी मिल जाती है।
इस एप्लीकेशन के ऊपर युवा के साथ साथ बड़ी बड़ी कंपनी भी जुडी है जो यहाँ पर अपने रेगुलर Content शेयर करते रहते है।
उनका कंटेंट शेयर करना का मुख्य Purpose है युवा के बीच में अपने प्रोडक्ट को पॉपुलर करना ताकि वह यहाँ से अपने प्रोडक्ट की sell बढ़ा सके।
Guys, इस एप्प के माध्यम से आप अपने ब्लॉग , website और Youtube के views भी बढ़ा सकते है।
इसलिए दोस्तों , शेयर चैट के पॉपुलर प्लेटफार्म है क्योकि यहाँ से आप जानकारी , ट्रैफिक के साथ साथ Money भी earn कर सकते है।
शेयर चैट के अंदर बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम है जिनको ज्वाइन करके आप लाखो रूपए तक कमा सकते है।
यह बात शेयर चैट ने खुद अपनी एप्प के ऊपर लिखा है। बहुत सारे ऐसे Creator भी है जो Share Chat की मदद से अच्छा पैसा कमा रहे है।
अब में आपको बहुत सारे तरिके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप Sharechat से पैसा कमा पायंगे।
शेयर चैट एप्प क्या है –
दोस्तों, Sharechat एक Status, video और Chat को शेयर करने वाली एप्प है।
यह मुख्य रूप से Status Sharing के लिए जानी जाती है। आप यहां पर इनके बैकग्राउंड को सेलेक्ट करके स्टेटस अपलोड कर सकते है।
स्टेटस , Image , Text कुछ भी हो सकता है। यह एक मनोंरजन की एप्प है जिसके ऊपर आप वीडियो , Images और joke को भी शेयर कर सकते है।
दोस्तों , जिस प्रकार इंस्टाग्राम और फेसबुक के ऊपर आप स्टेटस लगाते है Same ऐसे ही आप शेयर चैट पर भी लगा सकते है।
अगर आपको इंस्टाग्राम , फेसबुक और यूट्यूब पर अभी तक सफलता नहीं मिली है तो आप एक बार इसको use करे आपके Famous होने के चान्सेस बढ़ जायँगे।
दोस्तों , शेयर चैट की शुरूवात 8 January 2015 को हुई थी और इसका Headquarter Bangalore में है।
Sharechat App Install कैसे करे –
दोस्तों, शेयर चैट एप्प को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google Playstore को Open करना है।
अब आपको सर्च के अंदर टाइप करना है Sharechat. आपके सामने ऑफिसियल एप्लीकेशन आ जायगी।
अब आपको यहां पर इनस्टॉल का ऑप्शन दिख रहा होगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
कुछ समय में यह एप्प आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायगी।
शेयर चैट को Playstore के ऊपर 4.2 रेटिंग मिली हुई है और 10 करोड़ से ज्यादा लोग इसको use कर रहे है।
शेयर चैट एप्प के ऊपर अकाउंट कैसे बनाए –
1 ) Sharechat को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको ओपन करना है।
2 ) अब आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा , आपको अपनी भाषा चुन लेनी है।
3 ) भाषा चुनने के बाद आपके सामने नाम , Gender और फ़ोन नंबर माँगा जायगा।
4 ) आपको यह information Fill करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
5 ) अब आपके फ़ोन के ऊपर OTP आएगा , आपको यह सबमिट कर देना है।
6 ) otp सबमिट करने के बाद आपका शेयर चैट अकाउंट एक्टिव हो जायगा।
आप इसका उपयोग अपनी सोशल लाइफ को एंटरटेनिंग बनाने के लिए कर सकते है।
शेयर चैट एप्प किस देश का है –
दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर यह question बहुत पूछा जाता है की Sharechat किस देश का एप्प है।
दोस्तों , इस Question का Answer है , शेयर चैट एक भारतीय एप्प है। इसको Bangalore में स्थापित कंपनी ने develop किया है।
शेयरचैट का मालिक कौन है –
दोस्तों, शेयर चैट Mohalla Tech Pvt Ltd कंपनी का एक प्रोडक्ट है। इसके फाउंडर 3 भारतीय है।
इसके फाउंडर का नाम है अंकुश सचदेव , भानु प्रताप सिंह और फरीद एहसान।
शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए-
दोस्तों , शेयर चैट एक बहुत ही पॉपुलर एप्प है जिसके माध्यम से आप लाखो पैसे कमा सकते है।
में आपको आज 11 तरीके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप शेयर चैट से पैसे कमा पायंगे।
1) शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाए –
दोस्तों , शेयर चैट का अपना एक चैंपियन प्रोग्राम है जिसको ज्वाइन करके आप पैसा कमा सकते है।
आपके दिमाग में अब यह Question आ रहा होगा की आप किस प्रकार यह प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है।
दोस्तों , यह प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपको शेयर चैट के ऊपर 3 से 5 Original वीडियो अपलोड करनी होगी।
याद रहे वीडियो आपकी खुद की हो और Audio भी आपकी ही होनी चाहिए। कुछ दिनों बाद आपकी प्रोफाइल के अंदर Star का बटन आ जायगा।
आप इसके ऊपर क्लिक करके Leader board के ऊपर जा सकते है।
यहाँ पर आपने अभी तक कितने पैसे कमाए है सब दिख जायगा, परन्तु दोस्तों पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपकी वीडियो को सेलेक्ट किया जायगा।
दोस्तों , अब आपके दिमाग में यह Question आया होगा की आपकी वीडियो किस Basis पर सेलेक्ट की जायगी।
दोस्तों , सबसे पहला Criteria है आपकी वीडियो बिलकुल ओरिजिनल होनी चाहिए। मतलब आपका चेहरा और आपकी ऑडियो होनी चाहिए।
इसके बाद आपकी वीडियो Top 3 में कितने दिनों तक रही है यह देखा जायगा और फाइनली आपकी वीडियो को कितने लाइक्स और शेयर मिले है यह देखा जायगा।
इन सभी डाटा के आधार पर Sharechat की Team Amount decide करती है।
शेयर चैट आपके 4 weeks की परफॉरमेंस को Analyse करेगा और उसके बाद आपके कितने पैसे बनते है वह decide करेगा।
जो भी आपका Amount बनता है उसको Paytm या UPI के माध्यम से आपको Pay कर दिया जायगा।
2 ) Refer से पैसे कमाए –
दोस्तों , शेयर चैट के ऊपर पैसे कमाने का यह दूसरा अच्छा तरीका है। शेयर चैट आपको अपनी एप्प Refer करने के भी पैसे देता है।
यह अमाउंट 10 से 40 रूपए के बीच में होता है। आपको केवल शेयर चैट से अपने रेफेर लिंक को कॉपी करना है।
इस लिंक को अपने दोस्तों या फॅमिली मेंबर के बीच में शेयर कर दे। जब आपके Family वाले आपके लिंक से यह एप्प इनस्टॉल करेंगे और अपना अकाउंट बनायें तो आपको रेफेर के पैसे मिल जायँगे।
शेयर चैट में एक खास फीचर और है पहले 2 refer से आपको एक लिफाफ मिलता है।
इस लिफाफे को स्क्रैच करने पर आपको 1 लाख तक का इनाम मिल सकता है।
जब आप रेफेर से पैसे कमा ले तो उसको upi या paytm के माध्यम से withdraw कर सकते है।
3 ) सोशल मीडिया के ऊपर शेयरिंग करके पैसे कमाए –
दोस्तों , शेयर चैट आपको एक तीसरा तरीका भी देता है जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते है।
यह तरीका है Other Creator के Content को सोशल मीडिया के ऊपर शेयर करना।
आप कंटेंट को सोशल मीडिया के ऊपर शेयर करके भी शेयर चैट से पैसे कमा सकते है।
Also, Read –
- Blog Post Me Word count kaise kare
- Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
- Youtube Shorts se paise kaise kamaye
- Instagram Story me link kaise lagaye
4 ) एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए –
Friends, आप शेयर चैट से एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है। Guys, Believe me Affiliate Marketing सबसे पावरफुल तरीका होता है पैसे कमाने का।
शेयर चैट से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको Followers की भी जरूरत नहीं होती है।
आपको केवल अपनी एक एफिलिएट वेबसाइट Create करनी है और रेगुलर उसके अंदर पोस्ट करना है।
Sharechat में आपको Status का ऑप्शन मिलता है यहाँ पर आप एक valuable Script लिख कर अपनी पोस्ट का लिंक शेयर कर सकते है।
अगर किसी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आया तो वह आपके लिंक से purchase कर लेगा और आपकी Income हो जायगी।
5 ) Cross Promotion और स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए –
दोस्तों , जब आप शेयर चैट के ऊपर रेगुलर पोस्ट करते है तब आपके Follower बढ़ने लगते है।
जब आपके Follower के number ज्यादा हो जाते है तब छोटे Creator आपसे contact करने लगते है।
वह आपसे उनके अकाउंट प्रमोट करने को कहते है और प्रमोशन के बदले कुछ पैसे भी ऑफर करते है।
आप उनके अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
Follower की संख्या ज्यादा होने की वजह से आपको स्पॉन्सरशिप भी ऑफर होने लगती है जिससे भी आप पैसा कमा सकते है।
6) Sharechat की Task में Participation करके –
Sharechat में बीच बीच में कुछ Task निकालता रहता है जिसके अंदर वह जितने वाले को आकर्षक इनाम देता है।
आप इन टास्क में Active होकर Participate करते रहे है इससे आप आकर्षक इनाम जितने लग जायँगे।
7) अपने Product और Service Sell करे –
दोस्तों , अगर आप एक Creative Person है तो आप Sharechat से लाखों रूपए कमा सकते है।
आपको अपने कुछ Product और Services को Design करना होगा उसके बाद आप इन उन Services का शेयर चैट पर Promotion करे।
लोगो को आपकी service और Product पसंद आएगी तो वह 100 % आपसे Contact करेंगे और आपकी services को Purchase करेंगे।
जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा पायंगे।
8) Online Course Sell करके –
दोस्तों, आज का समय Course Selling का है। ज्यादातर सभी Influencer अपना एक Course बनाते है।
जैसे – Affiliate marketing , Blogging , Youtube या अन्य किसी Topic के ऊपर।
वह इन कोर्स को Different Different Platform के ऊपर sell करते है।
आप Sharechat के ऊपर अपना एक Group बना सकते हो और वहाँ पर लोगो को जोड़ सकते हो।
Group के अंदर आप अपने Online Course sell कर सकते हो या लोगो को पहले दे सकते हो ताकि वह आपके Courses Purchase करे।
9) ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर –
दोस्तों , इस तरिके में आप Sharechat के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते है और ब्लॉग monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
इसका अर्थ है आपको एक ब्लॉग Create करना होगा और उसको किसी भी Ads Network से मोनेटाइज करना होगा।
अब आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर चैट के ऊपर प्रमोट करना है जैसे ही आपके ब्लॉग के ऊपर ऑडियंस आने लग जायगी।
तब आप ब्लॉग Monetization से पैसे कमा पायंगे।
10) यूट्यूब Monetization से पैसे कमाए –
इस तरिके में आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होना चाहिए। अब आप अपने यूट्यूब videos को शेयर चैट पर प्रमोट कर सकते है।
इससे शेयर चैट से लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए यूट्यूब पर जायँगे और आप पैसे कमाने शुरू कर देंगे।
11) Cpa Marketing से पैसे कमाए –
दोस्तों , सीपीए आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है पैसे कमाने का। सीपीए मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक CPA नेटवर्क को ज्वाइन करना है।
नेटवर्क ज्वाइन करने के बाद आपको एक ऑफर choose करने एफिलिएट लिंक को generate करना है।
अब आपको इस लिंक को Sharechat पर शेयर करना है। जैसे ही आपके ऑफर Convert होँगे आप पैसे कमाने लग जायँगे।
शेयर चैट एप्प से पैसे कैसे निकाले –
पैसे कमाने का बाद पैसे को अपने बैंक खाते में कैसे निकालना है यह एक मुख्य Question होता है।
जिसको सभी क्रिएटर जानना चाहते है। पैसे निकालने के लिए आप Paytm , UPI या बैंक खाते का उपयोग कर सकते है।
आपको केवल अपने बैंक खाते या paytm की जानकारी sharechat में डालनी है। आपका विथड्रावल आपके खाते या paytm में आ जायगा।
Sharechat App से पैसे कमाने का तरीका से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) शेयर चैट एप्प किस देश का है ?
Ans – शेयर चैट एक भारतीय एप्प है इसका Headquarter बैंगलोर में है
Q2) शेयर चैट में आप रेफेर से कितने रुपए कमा सकते है ?
Ans – रेफर से आप 10 से 40 रुपए तक कमा सकते है। यह आपके रेफरल की एक्टिविटी पर depend करता है.
Q3) शेयर चैट से आप Monthly कितने रेफर कर सकते है ?
Ans – आप monthly 20000 तक Referral कर सकते है।
Q4) शेयरचैट पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
Ans – दोस्तों , ऐसा कुछ specific नहीं है की आपको शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए फोल्लोवेर्स की जरूरत पड़ती है। आप ऊपर बताए गए तरिके से आज से ही धन कमा सकते है।
Q5) शेयरचैट ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?
Ans – यह एक सोशल मीडिया का एप्प है जिसका उपयोग फोटो , वीडियो शेयर करने के लिए और एंटरटेनमेंट के लिए किया जाता है।
Final words on Sharechat App से पैसे कमाने का तरीका –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल Sharechat App से पैसे कमाने का तरीका बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
दोस्तों , अगर आप रोजाना शेयर चैट कुछ समय भी बिताते है तो आप यहाँ से सही रूपए कमा सकते है।
Sharechat पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा source है। आपको आज ही इस एप्प को इनस्टॉल करना चाहिए।
रेगुलर वर्क करेंगे तो आप डेफिनाटेली यहाँ से अच्छे रूपए कमा लेंगे। मुझे उम्मीद है आप आज से ही शेयर चैट के ऊपर काम करके पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
Also,Read –