नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज में आपको seo friendly blog post kaise likhte hai in indian english के बारे में बताने की कोशिश करूंगा।
दोस्तों , New ब्लॉगर की सबसे बड़ी दिक्कत होती है उनको समझ में नहीं आता है की ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कैसे करे।
वह इस चीज़ में confuse रहते है की Content पर focus करे या seo पर , उनको इस questions का Answer पाने के लिए 6 से 7 months लग जाते है।
परन्तु आज की post में, में आपको सभी चीज़ clear करने की कोशिश करूंगा।
आज में बहुत सारे points cover करने की कोशिश करूंगा।
जैसे की beginning में आपको content पर ज्यादा focus करना चाहिए या SEO पर , Topic कहाँ से सर्च करे और Content लिखते समय किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
दोस्तों , SEO बहुत बड़ी term है इसको समझने और implement करने के लिए आपको लगातार learning करते रहना है।
मेरे हिसाब से continuous learning और Consistency, success की बहुत बड़ी key है।
आप इन दोनों में तालमेल बना के रखे, आपको 100 % Future में benefits होगा।
चलिए अब हम आज का Topic SEO Friendly Blog पोस्ट कैसे लिखते है , वह सीखने की कोशिश करते है।
Beginning में किस पर ज्यादा Focus करे ( SEO VS CONTENT) –
दोस्तों , मैंने जितना experience किया है उसके According हमे शुरु में 6 से 7 month तक Content की Quality पर focus करना चाहिए।
देखो , आपने अपना ब्लॉग user Oriented बनाया है तो आपको पहले user को देख कर content लिखना चाहिए।
जितना ज्यादा user को आपके content से फायदा पोहचेगा, उतना आपके ब्लॉग को फायदा मिलेगा।
यूजर जितना समय ब्लॉग पर बिताएगा उतना ही आपके ब्लॉग की Authority और Authenticity बढ़ेगी।
जिससे आपके ब्लॉग का SEO Automatically हो जायगा।
जब आपके ब्लॉग पर Audience और Google को Trust हो जायगा ।
तब आपको competitive keywords पर focus करना है और competition को beat करने के लिए आपको SEO पर ज्यादा focus करना है।
दोस्तों , में आपसे एक बात और कहूंगा की शुरु में कंटेंट क्वालिटी के साथ साथ आपको Onpage SEO पर थोड़ा focus करना चाहिए।
क्योकि ऑन पेज seo Google को आपका आर्टिकल समझाने और Rank करवाने में help करता है।
Also Read –
- Jio Phone me Instagram kaise chalaye
- Bharat me youtube par sabse jyada subscriber kiske hai
- whatsapp par block list kaise dekhe
Blog Topic Kha se Search kare –
दोस्तों , यह मेरे लिए सबसे important चीज़ है क्योकि आपका Topic ही आपके ब्लॉग पर कितने visitors आयंगे यह decide करता है।
अब question आता है की हम ब्लॉग टॉपिक कैसे सर्च करे।
दोस्तों , आपने बहुत सारे ब्लॉग और Youtube videos देखी होगी जहाँ पर keyword Research Tools के बारे में बताया जाता है।
परन्तु Beginners को में यह Tools suggest नहीं करूँगा क्योकि शुरू में आपके ब्लॉग की अथॉरिटी नहीं होती है तो आपका पोस्ट Rank नहीं करेगा।
इसलिए आपको शुरू में Fresh Topic के ऊपर ज्यादा से ज्यादा content लिखना चाहिए।
Fresh content पता करने के लिए आपको Social media और latest news से ज्यादा Updated रहना होगा।
क्योकि इन दोनों platform से आपको Fresh और New Content मिल सकता है।
अगर आपको फिर भी Fresh content नहीं मिल पा रहा है तो आप Google के खुद के Product Question Hub का use कर सकते है।
यह बहुत ही ज्यादा Amazing Tool है जहाँ से आपको बहुत सारे Questions के idea मिल जायँगे।
आपको इन questions के answer देने है। धीरे आपके पास Traffic आने लग जायगा।
Also, Read – Blogger post me Keyword placement kaise kare
SEO Friendly Blog Post kaise Likhe –
दोस्तों, हिंदी ब्लॉग के लिए SEO Friendly Post कैसे लिखते है , में पहले ही cover कर चूका हूँ।
हिंदी और इंग्लिश दोनों पर seo करने का method एक जैसा है।
में आपको key points detail में बता देता हूँ।
सबसे पहले हम Onpage SEO पर focus करेंगे।
1 ) सबसे पहले आपको अपने Title पर focus करना चाहिए , आपके टाइटल में आपका main Keyword जरूर होना चाहिए।
2 ) अब आपको अपने permalink पर focus करना है ,आपके permalink में भी आपका main keywords होना चाहिए।
3 ) Meta Description करीब 150 words का लिखे जिसमे आपका main keyword होना जरूरी है।
4 ) आपको अपने पोस्ट के लिए relevant Tags का उपयोग करना चाहिए।
5 ) आपको अपना पोस्ट लिखने के लिए low competition का keyword use करना चाहिए।
6 ) आपको H1, H2,H3 में Lsi keywords का use करना चाहिए।
7 ) पोस्ट की paragraph length 300 words से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
8 ) आपका main keyword, Post के first 100 words में होना चाहिए और Last paragraph में होना चाहिए।
9 ) आपको अपने images के अंदर अपना main keyword रखना है।
10 ) आपको अपनी पोस्ट में keyword Stuffing नहीं करनी है।
दोस्तों , मेरे हिसाब से आपको ऑन पेज SEO के लिए इन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
Offpage SEO kb suru karna chahiye –
दोस्तों , जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है ऑफ पेज seo का मतलब backlinks बनाना ही नहीं बल्कि सोशल साइट्स पर शेयरिंग भी होता है।
आपको social sites पर sharing तो शुरु से ही कर देनी चाहिए , क्योकि social sites से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तो वह अच्छा signal माना जाता है।
Google आपकी website के social signal को track करता है अगर आपकी website पर social traffic आएगा तो google का आपकी वेबसाइट पर trust increase होगा।
Backlinks आपको सुरु में नहीं बल्कि blog बनाने के 5 से 6 month बाद बनानी चाहिए।
शुरू में आपको only quality content पर focus करना है।
Also, Read – IPL se paise kaise Kamaye
Seo Friendly Blog Post लिखते समय क्या ध्यान दे –
1 ) Keyword Research पर ध्यान दे –
दोस्तों , आपको Keyword Research पर विशेष ध्यान देना है। अगर आप Keyword Research नहीं करेंगे तो आपका ब्लॉग Query पर रैंक नहीं करेगा और आपके पास ट्रैफिक नहीं आएगा।
इसलिए seo Friendly Blog पोस्ट लिखते समय आपको Keyword Research बहुत ज्यादा ध्यान से करनी है।
आपको हमेशा Low Competition with High Volume का Keyword Find करना है ताकि आपका ब्लॉग रैंक भी करे साथ में ट्रैफिक भी लाए।
2 ) Paragraph की Length –
दोस्तों , एक ब्लॉग Writing में पैराग्राफ की लम्बाई बहुत ज्यादा Matter करती है।
क्योंकि अगर आप लम्बा पैराग्राफ लिखेंगे तो यूजर का आपके पोस्ट में Interest कम बनेगा और वह बीच में ही पोस्ट छोड़ के चला जायगा।
इससे आपका बाउंस Rate बढ़ सकता है और आपकी गूगल के ऊपर Ranking गिर जायगी।
इसलिए आपको हमेशा एक या 2 लाइन से ज्यादा बड़ा पैराग्राफ नहीं उपयोग करना चाहिए।
3 ) Keyword Density –
दोस्तों , Keyword Density भी बहुत ज्यादा Matter करती है आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए।
आपको अधिक Keywords अपने पोस्ट में stuff नहीं करने चाहिए। इससे आपकी Ranking Improve होने की वजाए खराब हो जायगी।
ज्यादा कीवर्ड Stuff करने से गूगल आपकी पोस्ट को स्पैम समझेगा और उसको सर्च Result से Remove कर देगा।
इसलिए आपको अपनी पोस्ट की length के अनुसार कीवर्ड use करने चाहिए।
जैसे 1000 words की पोस्ट में 3 बार कीवर्ड उपयोग कर सकते है।
4 ) Post की Length –
दोस्तों , पोस्ट की लम्बाई भी seo के लिए बहुत ज्यादा matter करती है। आपको हमेशा अपने Competitor से ज्यादा words लिखने है।
परन्तु याद रहे पोस्ट की लम्बाई बढ़ाने के चक्कर में आप Value के साथ Compromise नहीं करे।
आपको Audience की Value को बरकरार रखकर पोस्ट की Length बढ़ना है।
5 ) Image Optimisation –
दोस्तों, आपको Image Optimisation के ऊपर भी फोकस करना है। क्योकि गूगल में images भी रैंक करती है।
Images के माध्यम से भी आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लगता है।
Image Optimisation में आपको इमेज का url , Alt Text , Title , Description और Caption सभी में अपना फोकस कीवर्ड use करना है।
6 ) ब्लॉग में इंटरनल और External लिंकिंग जरूर करे –
दोस्तो , अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल की टॉप पोजीशन में रैंक करते देखना चाहते है तो आपको इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग करना होगा।
आपको अपने ब्लॉग के Ranked पोस्ट के साथ वह पोस्ट लिंक करने है जो अभी तक रैंक नहीं हुए है।
इससे आपके नहीं रैंक होने वाले पोस्ट भी rank होने लग जायँगे।
इसलिए इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग को seo का Important भाग माना गया है।
7) Keyword Placement पर ध्यान दे –
दोस्तों , यह Seo Friendly Article लिखते समय आपको विशेष रूप से ध्यान देना है।
कीवर्ड को आपको मुख्य Place पर जरूर लगाना है क्योकि गूगल Bot इन Places के माध्यम से यह पता लगाता है की आपका आर्टिकल किस कीवर्ड पर Optimise है।
इसलिए आपको Title, First Paragraph, Last Paragraph, Url , Search Description, Images , Mid Paragraph और लास्ट Paragraph में अपना कीवर्ड जरूर रखना चाहिए।
8) Attractive Article Title लिखे –
दोस्तों , आपको अपने ब्लॉग के टाइटल के ऊपर काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी। कहने का मतलब है आपको अपने ब्लॉग के टाइटल को Clickable बनाना होगा।
आपको कुछ ऐसे शब्दो के उपयोग करने होँगे जिससे ज्यादा से ज्यादा क्लिक आपकी पोस्ट के ऊपर आए।
आपको अपने टाइटल के अंदर अपना main कीवर्ड भी रखना है।
9) Heading और Subheading को भी अच्छे से Optimise करे –
दोस्तों , इसका अर्थ है आपको अपने आर्टिकल के अंदर अच्छे से हैडिंग और subheading लिखनी है।
आपको अपने हैडिंग और Subheading में अपने keywords के Synonyms का उपयोग करना है।
10) मेटा डिस्क्रिप्शन को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करे –
आपको अपने मेटा डिस्क्रिप्शन में 150 शब्दो का उपयोग करना है और अपने मेटा में मुख्य कीवर्ड को रखना है।
आपका मेटा आपके ब्लॉग का पूरी डिटेल देता हो आपको कुछ इस तरह अपना मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना है।
11) Keyphrase की लम्बाई –
दोस्तों , जितने भी बड़े Seo Tools है वह यह Recommend करते है की आपको अपने Post में 6 words का Keyword Use करना है।
अगर आप इससे अधिक लम्बाई का कीवर्ड use करते है वह पोस्ट के seo के लिए अच्छा नहीं होता है।
12) Related Keyword का उपयोग करे –
दोस्तों , Related Keyword से अर्थ है वह कीवर्ड जो आपके Main Keyword का Synonym होता है।
ऐसा माना जाता है अगर आप अपने पोस्ट में Related कीवर्ड का उपयोग करते है तो आपका पोस्ट रैंक करता है और यह आपके ब्लॉग के seo के लिए काफी अच्छा होता है।
Final words on SEO Friendly Blog Post Kaise Likhte hai in Indian English-
दोस्तों , आशा है की आपको आज का आर्टिकल SEO Friendly Blog Post Kaise Likhte hai in Indian English पसंद आया होगा।
आपका ब्लॉग हिंदी में हो या Indian English , seo करने का एक proper technique होती है जोकि मैंने आपको ऊपर बता दी है।
दोस्तों , एक बात और अपने Onpage seo कर लिया है और अब सोच रहे है की मेरी वेबसाइट कल से ही गूगल पर रैंक करने लगेगी।
गूगल पर ऐसा नहीं होता है , गूगल कुछ समय लेता है आपकी वेबसाइट को समझने में उसके बाद ही वह पोस्ट को रैंक करवाता है।
आपकी वेबसाइट की Age भी एक factor है जिसके ऊपर आपकी ranking depend करती है।
आशा है , आपको आज कुछ सीखने को मिला होगा।
Also, Read – Meta description Kya hai
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhte hai से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) How do I write a SEO friendly blog post?
Ans -SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको Proper Keyword Research करनी होगी।
इसके बाद वह कीवर्ड्स Specific Place में लगाने होँगे तभी आपका पोस्ट SEO फ्रेंडली कह लाएगा।
Q2) What is SEO for blogging?
Ans – ब्लॉग्गिंग की SEO में 2 Terms आती है एक है Onpage और दूसरी है Offpage SEO
Q3) What is SEO Full form?
Ans – SEO की Full form है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। यह आपके ब्लॉग पोस्ट की visibility को गूगल पर Increase करने में मदद करती है।
Q4) ब्लॉग पोस्ट का Seo करना जरुरी होता है ?
Ans – जी हां , अगर आप ब्लॉग पोस्ट का प्रॉपर seo करते है तो आपका ब्लॉग गूगल के ऊपर बहुत जल्दी रैंक करने लगता है।