Sabse Jyada Views Wala Channel

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है आज हम आपको बतायंगे Sabse Jyada Views Wala Channel कौनसा है।

दोस्तों , आपको यूट्यूब के ऊपर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर काउंट वाला चैनल तो पता होगा।

क्या आपको पता है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज वाला चैनल कौनसा है। क्या वह एक भारतीय चैनल है या विदेशी चैनल है।

चैनल पर कुल कितने व्यूज है कितनी वीडियो अपलोड की गयी है। आज में आपको सब कुछ डिटेल में बताऊंगा।

में आपके साथ टॉप यूट्यूब चैनल की सूचि शेयर करूँगा जिनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज काउंट है।

सभी चैनल की जानकारी हम आपके साथ डिटेल में शेयर करेंगे ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल सके।

इसके आलावा हम आपके साथ चैनल का नाम और सब्सक्राइबर काउंट भी शेयर करेंगे ताकि आपको पता लग जाए चैनल कितना बड़ा है।

चलिए अब हम आपको बताते है की आज के समय में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर और व्यूज किसके है।

चलिए शुरू करते है।

Sabse Jyada Views Wala Youtube Channel –

1) Tseries –

आज की सूचि में नंबर एक पर Tseries आता है। यह एक म्यूजिक एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर म्यूजिक की वीडियो शेयर की जाती है। चैनल के यूट्यूब पर 272 मिलियन सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 21K वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 264 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

2) Cocomelon – Nursery Rhymes –

आज की सूचि में नंबर दो पर Cocomelon – Nursery Rhymes चैनल आता है। यह एक किड्स म्यूजिक एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर किड्स म्यूजिक और poem की वीडियो शेयर की जाती है। चैनल के यूट्यूब पर 181 मिलियन सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 1.2K वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 186 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

3) SET India –

सबसे ज्यादा व्यूज की श्रेणी में नंबर 3 पर SET India चैनल आता है। यह एक फॅमिली एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर सीरियल और टीवी शोज की वीडियो शेयर की जाती है। इस चैनल के यूट्यूब पर 177 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 143K वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 168 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

4) Sony SAB –

सबसे ज्यादा व्यूज की श्रेणी में नंबर चार पर Sony SAB चैनल आता है। यह एक फॅमिली एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर सीरियल और टीवी शोज की वीडियो शेयर की जाती है। इस चैनल के यूट्यूब पर 95.2 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 90K वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 119 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

5) Kids Diana Show –

सबसे ज्यादा यूट्यूब व्यूज की सूचि में Kids Diana Show नंबर 5 पर आता है। यह एक किड्स एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर किड्स और एजुकेशन की वीडियो शेयर की जाती है। इस चैनल के यूट्यूब पर 125 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 1.2K वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 105 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

6) Like Nastya –

सबसे ज्यादा यूट्यूब व्यूज की सूचि में Like Nastya नंबर 6 पर आता है। यह एक किड्स एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर किड्स और एजुकेशन की वीडियो शेयर की जाती है। इस चैनल के यूट्यूब पर 119 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 899 वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 103 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

7) Vlad and Niki –

सबसे ज्यादा यूट्यूब चैनल व्यूज की सूचि में Vlad and Niki नंबर 7 पर आता है। यह एक किड्स एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर किड्स और एजुकेशन की वीडियो शेयर की जाती है। इस चैनल के यूट्यूब पर 123 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 756 वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 94 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

8) Zee TV –

सबसे ज्यादा यूट्यूब चैनल व्यूज की सूचि में Zee TV नंबर 8  पर आता है। यह एक फॅमिली एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर सीरियल और टीवी शोज की वीडियो शेयर की जाती है। इस चैनल के यूट्यूब पर 83.4 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 183k वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 93 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

9) WWE –

सबसे ज्यादा व्यूज लाने वाले चैनल की सूचि में WWE नंबर 9 पर आते है। यह एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की वीडियो शेयर की जाती है। इस चैनल के यूट्यूब पर 104 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 78k वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 87 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

10) Colors TV –

सबसे ज्यादा व्यूज लाने वाले चैनल की सूचि में Colors TV नंबर 10 पर आते है। यह एक फैमली एंटरटेनमेंट का चैनल है।

इस चैनल पर सीरियल और टीवी शो वीडियो शेयर की जाती है। इस चैनल के यूट्यूब पर 75.5 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल पर अभी तक 162k वीडियो को शेयर किया गया है।

अगर हम इसके कुल व्यूज की बात करे तो अभी तक इसको 73 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) वर्ल्ड नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

Ans – यूट्यूब पर नंबर एक पर mrbeast है।

Q2) यूट्यूब का किंग कौन है?

Ans – यूट्यूब का किंग mrbeast को कहाँ जाता है।

Q3) भारत का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

Ans – भारत का नंबर एक व्लॉगर सौरव जोशी है।

अंतिम शब्द Sabse Jyada Views Wala Channel

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Sabse Jyada Views Wala Channel बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको सबसे ज्यादा व्यूज वाले चैनल के बारे में बताया है। हमने आपके साथ पूरी सूचि शेयर की है ताकि आपको पता लग जाए।

टॉप चैनल कोनसे है जिनके सबसे ज्यादा व्यूज है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also Read

Leave a Reply