नमस्कार दोस्तों, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Roposo App Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी प्रदान करूँगा।
दोस्तों, रोपोसो एक Short वीडियो प्लेटफार्म है। इसके ऊपर आप वीडियो और Images को शेयर कर सकते है।
यह एप्प Youtube Shorts , Instagram Reel और जोश एप्प की तरह ही काम करता है।
यह एप्प उन लोगो के लिए पहली पसंद है जिनको शॉर्ट्स वीडियो और entertainment वीडियो देखना पसंद है।
आप इस एप्प के ऊपर comedy , Education और अन्य प्रकार की Funny वीडियो को शेयर कर सकते है।
आज के समय में हर कोई Famous होना चाहता है परन्तु competition इतना ज्यादा है की टैलेंट उभर के नहीं आ पाता है।
इस case में आप रोपोसो एप्प का उपयोग कर सकते है। इस एप्प की एक खास बात और है की आप यहाँ से पैसे कमा सकते है।
आपको यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जिनके माध्यम से आप पैसा कमा सकते है।
यहाँ पर आपको पैसे coins के रूप में मिलते है , जब आपके wallet में enough coin हो जाये तब आप यह coin अपने paytm में cash के रूप में Transfer कर सकते है।
अब में आपको Roposo App के ऊपर अकाउंट कैसे Create करना है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है के बारे में जानकारी दूंगा।
Roposo App क्या है –
दोस्तों, रोपोसो एक वीडियो और इमेज Sharing का प्लेटफार्म है।
आप यहाँ पर अपनी वीडियो create करके शेयर कर सकते है।
यह जोश एप्प के जैसा ही प्लेटफार्म है। जिस प्रकार जोश एप्प और MX Taka Tak एक शार्ट वीडियो के प्लेटफार्म है।
इसी प्रकार Roposo भी एक Short Videos का Platform है।
आप इस एप्प के ऊपर शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते है।
जैसे जैसे आप यहाँ पर वीडियो शेयर करेंगे वैसे ही आपके यहाँ पर Followers बढ़ने लग जायँगे।
Also Read –
- India ka sabse bada Gaming Channel Konsa hai
- SBI Bank Me Online Bank Khata Kaise Khole
- IPL Me Sabse Jyada Run kiske Hain
Roposo App किस देश का है –
दोस्तों , Roposo एक भारतीय वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। इस एप्प को November 2014 में launch किया गया था।
10 जून 2020 को इस App का Latest Version को मार्किट में निकाला गया है।
Roposo App कैसे इनस्टॉल करे –
दोस्तों, Roposo App को इनस्टॉल करने के लिए आप सबसे पहले Playstore को Open करे।
प्लेस्टोर के अंदर सर्च बॉक्स में टाइप करे Roposo. आपके सामने Official Website आ जायगी।
रोपोसो को प्लेस्टोर के ऊपर 4.1 की रेटिंग मिली हुई है और इसको 10 Crore से ज्यादा लोग Use कर रहे है।
अब आपको side में इनस्टॉल का बटन नज़र आएगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
कुछ सेकण्ड्स में यह एप्प आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायगी।
रोपोसो ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए –
दोस्तों , रोपोसो के ऊपर अकाउंट create करने के लिए सबसे पहले आपको यह एप्प Open करनी है।
अब आपके सामने Choose Your Language का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको अपनी language सेलेक्ट करनी है और नेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर देना है।
Next Page में आपको अपना Phone number Fill करना है।
आपके फ़ोन में एक otp आएगा जिसको आपको इसके अंदर Fill करना है।
आप next Page पर Automatically चले जायगे।
यहाँ पर आपको Create Account का option दिखाई देगा।
आपको यहाँ अपना नाम, Age , Gender और अगर कोई Referral code हो तो Fill कर देना है।
फाइनली आपको signup के ऊपर क्लिक करना है।
आप दुबारा एक new Page पर चले जायँगे।
यहाँ पर आपको अपनी वीडियो के लिए language को सेलेक्ट करना है और save Preference पर क्लिक कर देना है।
अब आपको next के ऊपर क्लिक करना है। आपका अकाउंट रोपोसो के ऊपर create हो चूका है।
Roposo के ऊपर प्रोफाइल Edit कैसे करे –
दोस्तों , Roposo के ऊपर अगर आप अपनी Profile को edit करना चाहते है तो आपको बॉटम में सबसे last में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है , अब आपको टॉप में एडिट प्रोफाइल ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
Edit प्रोफाइल के अंदर आप नाम , Handle , Description , Gender , website link और Twitter की लिंक Fill कर सकते है।
यह सब एडिट करने के बाद आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
रोपोसो ऐप पर वीडियो कैसे अपलोड करे –
दोस्तों , Roposo के ऊपर वीडियो Upload करने के लिए सबसे पहले आपको Homepage के ऊपर जाना है।
यहाँ पर आपको + का बटन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक new पेज आएगा , आप यहाँ से अपनी वीडियो को अपलोड कर सकते है।
इस पेज के ऊपर आपको बॉटम में Albums, वीडियो और फोटो का ऑप्शन दिखाई देगा।
एल्बम के माध्यम से आप अपने फ़ोन से किसी भी वीडियो को अपलोड कर सकते है और इंस्टेंट वीडियो के लिए आप अपने कैमरा से वीडियो create कर सकते है।
जब आप वीडियो अपलोड कर ले तब आप इसके अंदर music , Effect , Text , Sticker और voiceover को Add कर सकते है।
इसके बाद आपको next के ऊपर क्लिक करना है और आपको वीडियो के लिए सुन्दर सा caption को लिखना है।
वीडियो की Reach को बढ़ाने को ले लिए आप Hashtags का उपयोग कर सकते है।
फाइनली आपको पोस्ट के ऊपर क्लिक कर देना है। आपकी पोस्ट रोपोसो पर अपलोड हो जायगी।
रोपोसो ऐप से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों, Roposo आपको बहुत सारे तरिके देता है जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते है।
1 ) दोस्तों , आप Roposo App को Referral कर सकते है।
आपका एक friend अगर Referral से ज्वाइन करेगा तो आपको 20000 coin तक का commission मिलता है।
2 ) दोस्तों , Roposo आपको video Upload करने के लिए भी कुछ ना कुछ coins प्रोवाइड करता है। जिससे आप वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है।
3 ) दोस्तों , रोपोसो के ऊपर Survey का भी एक option मिलता है जिसके अंदर participate करके आप Instant cash Earn कर सकते है।
4 ) दोस्तों , Roposo के अंदर ज्यादा coins कमाने के लिए आपको इनके get Featured या Trending में आना होगा।
अगर आप trend में आ गए तो आप बहुत सारे coins कमा सकते है।
5 ) दोस्तों, इसके अलावा आप रोपोसो के ऊपर Affiliate marketing भी कर सकते है।
आपको अपने प्रोडक्ट से related videos पोस्ट करनी है और अपने एफिलिएट लिंक को bio में या डिस्क्रिप्शन में दे सकते है।
6 ) Roposo में जब आप एक जाने माने Creator बन जाओगे तब आपको यहाँ पर Sponsorship का भी मौका मिलता है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।
7 ) दोस्तों , आप यहाँ पर Referral App जैसे -Sharechat , Groww इत्यादि को भी प्रमोट कर सकते है।
जब कोई आपके लिंक से इनपे Account बनाएगा तो आपको Commission प्राप्त होगा।
8 ) जब आपकी वीडियो के ऊपर Views आने लग जाए तब आप अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को Sell करके पैसे कमा सकते है।
9 ) जब आपके चैनल के ऊपर views आने लग जाए तब आप उस ट्रैफिक को अपने ब्लॉग और Youtube चैनल के ऊपर भेजकर पैसे कमा सकते है।
10 ) Roposo के ऊपर आप छोटे Creator को प्रमोट कर सकते है जिसके लिए आप कुछ fees चार्ज कर सकते है।
( रोपोसो के ऊपर 9900 coins – 10 Rupees के बराबर है और आप यहाँ से minimum 5000 coins का withdrawal paytm में ले सकते है। )
11) CPA Marketing –
दोस्तों, आप Roposo एप्प पर एफिलिएट और सीपीए मार्केटिंग के लिंक को शेयर करके भी पैसे कमा सकता है।
12) Link Shortener –
दोस्तों, आप Roposo एप्प पर Url शॉर्टनर के लिंक्स को भी शेयर करके भी पैसे कमा सकता है।
13) लाइव स्ट्रीम के माध्यम से –
दोस्तों , आप रोपोसो एप्प के ऊपर लाइव स्ट्रीम करके किसी भी रेफेर एप्प या सर्विस के बारे में बता सकते है।
आप लोगो को उन एप्प पर रेफेर कर सकते है या फिर आप अपनी eBook और सर्विस सेल कर सकते है।
इसके अलावा भी आपको बहुत सारे माध्यम मिलते है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।
Roposo App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
आज के समय में रोपोसो एप्प पूर्ण रूप से शॉपिंग एप्प में बदल चुका है। इसका अर्थ यह है की आप रोपोसो एप्प पर प्रोडक्ट को बेचकर धन कमा सकते है।
इसके आलावा आप यहाँ पर एफिलिएट मार्केटिंग , स्पॉन्सरशिप या प्रोडक्ट को प्रमोट करके धन कमा सकते है।
रोपोसो को पहले की तरफ मोनेटाइज करने का अब कोई तरीका नहीं है।
अगर आप खुद का या ब्रांड का प्रोडक्ट प्रमोट करके सेल्ल लाना चाहते है तो यह तरीका आपको धन कमाने में मदद कर सकते है।
तो आज के समय में रोप्सो से धन कमाने का यही तरीका available है।
Roposo App में कमाए गए पैसे को Withdraw कैसे करे –
दोस्तों , जब आपके Roposo Wallet के अंदर Enough पैसा जमा हो जाए तब आप अपने Paytm के Number को Roposo से जोड़ दे।
इसके बाद जैसे ही आपके वॉलेट में Withdraw Money जमा हो जाए तब आप उसको अपने Paytm के wallet में withdraw कर ले।
Withdraw के लिए आपको केवल विथड्रॉ के ऊपर क्लिक करना है आपके पैसे automatically विथड्रॉ हो जायँगे।
Final words on Roposo App Se Paise Kaise Kamaye –
दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Roposo App Se Paise Kaise Kamaye बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज मैंने आपको बहुत सारे तरीके बताए है जिससे आप रोपोसो के माध्यम से पैसा कमा सकते है।
दोस्तों , रोपोसो की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी है की आप इस एप्प के ऊपर वीडियो अपलोड करके भी पैसा कमा सकते है।
इसका मतलब यह हुआ की काम का काम और गुठलिओं के दाम।
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आप आज से ही यह स्वदेशी एप्प का उपयोग करेंगे।
आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।
Roposo App से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) रोपोसो का फुल फॉर्म क्या है?
Ans – रोपोसो एप्प का फुल फॉर्म है रोपोसो – जनता का टीवी
Q2) रोपोसो कब आया?
Ans – दोस्तों , Roposo App November 2014 को India में launch हुआ था।
इसका अपडेटेड version June 2020 में आया है।
Q3) Roposo कौन से देश का है?
Ans – दोस्तों, रोपोसो भारत का वीडियो प्लेटफार्म शार्ट एप्प है।
Q4) क्या Roposo में वीडियो के साथ Music जोड़ने का ऑप्शन मिलता है?
Ans – हाँ , Roposo में आपको वीडियो के साथ Music जोड़ने का Option मिलता है।
Q5) Roposo के Founder का क्या नाम है ?
Ans – Roposo App के Founder का नाम Mayank Bhangadia है।
Q6) ऐड देखकर कैसे पैसे कमाए?
Ans – दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिसके ऊपर आप खाता खोलकर और ऐड देखकर पैसे कमा सकते है।
Also, Read –