नमस्कार दोस्तों , आपका Indoblogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Quora se Blog Ki Traffic Kaise Badhaye के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों , ब्लॉग शुरू करने के बाद हमारी सबसे बड़ी टास्क क्या होती है। इसका Simple सा Answer है ब्लॉग के ऊपर Traffic Increase करना।
अब question आता है Blog का Traffic कैसे Increase करे। दोस्तों , ब्लॉग के ऊपर Traffic लाने के बहुत सारे तरीके है।
जैसे – Organic Traffic, Social Media Website से Traffic और Question Answer Website से ट्रैफिक।
दोस्तों, अगर आप Organic Traffic अपनी website पर लाना चाहते है तो आपको SEO पर focus करना होगा।
परन्तु अगर आपकी वेबसाइट google पर new है तो Google आपकी वेबसाइट को अथॉरिटी नहीं देता है।
जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट गूगल पर रैंक नहीं कर पाती है और फलसवरूप आपकी website पर ट्रैफिक नहीं आता है।
अब बात आती है Google हमारी वेबसाइट को ट्रैफिक नहीं दे रहा है तो हम अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाए।
इसका answer है social Media या Question Answer Website.
Question Answer website में सबसे पॉपुलर वेबसाइट है Quora .
आज की पोस्ट में , में आपको 3 Best Way बताऊंगा जिसके माध्यम से आप Quora से अपने ब्लॉग के ऊपर Traffic ला पायंगे।
Quora Kya Hai –
Quora एक Question और Answer की website है। आप Quora के ऊपर हिंदी और English किसी भी प्रकार की भाषा में question पूछ सकते है।
अगर आपको किसी Question का Answer आता है तो आप उसका Answer भी Quora के ऊपर दे सकते है।
परन्तु आपका Answer स्पष्ट और सटीक होना चाहिए।
Quora worldwide Famous वेबसाइट है। इसके ऊपर करोडो में लोग रोजाना आते है।
अगर अपने Yahoo Answer का नाम सुना हो तो Quora भी same वैसे ही है। परन्तु Quora Yahoo से ज्यादा पॉपुलर है।
भारत में Quora को Hindi और English दोनों भाषा में उपयोग किया जा सकता है।
हिंदी में Quora को HI-Quora के नाम से जाना जाता है। चलिए अब हम अपने Methods को Discuss करते है।
Also Read –
- Google Se Paise kaise kamaye
- What is Whatsapp Pay In Hindi
- Youtube Shorts Video par View kaise badhaye
- Koo App Se Paise Kaise Kamaye
Quora का उपयोग करने से पहले Important Tips –
1 ) Quora का Use करने से पहले आपको अपनी प्रोफाइल को अच्छे से optimize करना है।
2 ) Quora पर आपको हमेशा Brief में उत्तर देना है क्योकि Quora Detailed Answer को पसंद करता है।
3 ) आपको कम से कम लिंक देने है नहीं तो quora आपका Account Suspend कर देगा।
4 ) Quora में उत्तर देते समय आपको कभी भी Direct लिंक नहीं देना है।
5 ) Quora पर अपनी Website का लिंक देने के लिए आपको पहले Detailed answer देना है फिर आप Reference में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते है।
6 ) Quora पर आपको Space जरूर Create करना है इसके माध्यम से भी आप अपनी Audience को Built कर सकते है।
7 ) आपका ब्लॉग जिस Language में है आप quora का वही Account ज्वाइन करे जैसे – हिंदी ब्लॉग के लिए हिंदी क्वोरा।
8 ) Quora पर आपको Right Information देनी है और Answer देते समय एक Image का उपयोग जरूर करना है।
9 ) Quora पर आपको रेगुलर पोस्ट करना है और Comments का रेगुलर Reply करना है।
10 ) Quora पर आपको Spamming बिलकुल भी नहीं करनी है।
Quora से Blog ट्रैफिक कैसे बढ़ाए –
में आपको 3 Methods बताऊंगा जिससे आप Quora से ट्रैफिक बढ़ा पायंगे।
1) Quora पर Space Create करके –
दोस्तों, Method Number – 1 में, हम Quora के ऊपर Space Create करेंगे।
Space Create करने के लिए आप Quora के Home page पर जाए।
आपको Left Side में Top Create Space का Option दिखाई देगा।
आपको Space Create करनी है। Space Create करने के लिए आपको Simple Space का नाम, डिस्क्रिप्शन , प्रोफाइल फोटो और Cover Photo लगानी है।
आपका स्पेस Ready हो जायगा।
अब आपको होमपेज पर जाना है और Top में Link का option दिखाई दे रहा होगा , उस पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक पेज आ जायगा यहाँ पर आपको share link को select करना है।
Choose Space में अपने space को select करना है और लिंक में अपने ब्लॉग का लिंक डाल देना है।
फाइनली शेयर लिंक पर क्लिक कर देना है। आपका लिंक space पर शेयर हो जायगा।
अब अपने पोस्ट की Reach को Increase करने के लिए आप उसको अन्य space में share करे।
आपकी पोस्ट पर views increase होँगे जो बाद में आपके ब्लॉग पर चले जायँगे और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक increase हो जायगा।
2) Join Other Creator Spaces –
दूसरी Strategy में हम दूसरे Creator की space को ज्वाइन करेंगे।
आपको Quora के ऊपर अपनी niche के अनुसार spaces को सर्च करना हैऔर उनको ज्वाइन Request भेजनी है।
आपको कम से कम 10, 20 स्पेस ज्वाइन करने है। जब आपको सभी स्पेसेस में approval मिल जाए।
तब आपको अपने होमपेज पर जाना है और लिंक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको यहाँ पर शेयर लिंक के ऊपर क्लिक करना है और वह space choose करने है जो आपने ज्वाइन किए है।
अब आपको अपनी पोस्ट से सबंधित 2, 3 लाइन लिखनी है और लिंक में अपना लिंक शेयर कर देना है।
Finally share लिंक पर क्लिक कर देना है। अब आपको wait करना है जबतक आपकी पोस्ट approve नहीं हो जाए।
approve होने के बाद आपकी पोस्ट को उस space के follower से views मिलेंगे जिससे आपकी ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आयने लग जायगा।
3) Question and Answer Karke –
दोस्तों , यह बहुत ही ज्यादा Effective Method है जिसके माध्यम से definitely आपके ब्लॉग का ट्रैफिक Increase होगा।
इस मेथड को Apply करने के लिए सबसे पहले आपको क्वोरा के ऊपर अपनी पोस्ट से संबंधित Question Find करने है।
अब आपको वह question choose करना है जिसका उत्तर आप बहुत अच्छे से दे सकते है।
आपको अच्छे से Research करके करीब 300 से 400 शब्दो का उत्तर लिखना है।
आपका उत्तर उस question की need को satisfy करना चाहिए।
अब आपको उस उत्तर के अंदर opportunity ढूढ़नी है जहाँ पर आप इंटरलिंक कर सके।
आपको कम से कम लिंकिंग करनी है Otherwise आपका उत्तर स्पैम लगेगा।
मेरे Experience से आपको 2 से ज्यादा linking नहीं करनी है। जब आप उत्तर लिख दे और लिंकिंग कर दे।
उसके बाद आपको वह पोस्ट कर देना है।
Quora इतना powerful Tool है की वह आपके answer के ऊपर लोगो को भेजगा।
अगर लोगो को आपका आर्टिकल अच्छा लगा तो वह आपके लिंक्स में भी जायँगे जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक increase होगा।
Quora पर क्या नहीं करना चाहिए –
दोस्तों , में आपको Recommend करूँगा। Question और Answer देते समय आपको Quora के ऊपर Direct लिंक शेयर नहीं करने चाहिए।
अगर आप क्वोरा पर डायरेक्ट लिंक शेयर करते है तो वह spamming कह लाता है और Quora आपका account Permanently ब्लॉक कर सकता है।
Quora को use करने के क्या Benefits है –
1 ) Quora का उपयोग करने से आप अपना एक ऑडियंस Base बना सकते है जिसको आप अपने ब्लॉग या किसी अन्य सोशल मीडिया पर भेज सकते है।
2 ) Quora पर आप Answer या Space के माध्यम से अपने ब्लॉग के लिंक को प्रमोट कर सकते है।
3 ) Quora Partner Program ज्वाइन करके आप Quora से पैसे कमा सकते है।
4 ) Quora के माध्यम से आप अपने एफिलिएट Product को भी प्रमोट कर सकते है।
5 ) इसके माध्यम से आप किसी भी query का उत्तर पता कर सकते है।
6) Quora की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए Quality के लिए बैकलिंक्स बना सकते है।
7) यह आपकी पोस्ट के Offpage Seo को करने में काफी मदद करता है।
8) Quora Monetization Program में भाग लेकर आप quora से पैसे भी कमा सकते है।
Final words on Quora se Blog Ki Traffic Kaise Badhaye-
दोस्तों, I Hope आपको आज की पोस्ट Quora se Blog Ki Traffic Kaise Badhaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
दोस्तों , Initial Days में हमारे ब्लॉग के ऊपर Organic Traffic नहीं आता है ,इस प्रकार के केस में हमे सोशल ट्रैफिक के ऊपर dependent रहना पड़ता है।
दोस्तों , में आपको सलाह दूंगा आपको at least 5 सोशल websites के ऊपर अपना account बनाने चाहिए और वहां पर अपनी पोस्ट शेयर करे।
इससे आपको सोशल websites से ट्रैफिक भी मिलेगा और आपकी वेबसाइट की सोशल सिगनल रैंकिंग भी improve होगी।
आशा है आपको आज की पोस्ट अच्छी लगी होगी।
Quora se Blog Ki Traffic Kaise Badhaye से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) How do I make my blog traffic bigger?
Ans – Ans – दोस्तों , आपको अपना Organic Traffic Increase करना होगा और उसके साथ में आपका सोशल traffic भी increase करना होगा।
तभी आप अपने ब्लॉग पर Hugh Traffic ला सकते है।
Q2) Blog पर ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है
Ans – दोस्तों , अगर आप अपनी वेबसाइट पर Organic ट्रैफिक को Increase कर पाए तो वह सबसे best way है ट्रैफिक का।
Q3) Quora पर क्या नहीं करना चाहिए ?
Ans – दोस्तों , आपको Quora पर spamming से बचना है अगर आप स्पैमिंग करेंगे तो आपका अकाउंट ससपेंड हो सकता है।
Q4) क्या Quora से बैकलिंक मिलता है ?
Ans – हाँ , आप Quora पर लिंक शेयर करते है तो आपको बैकलिंक मिलता है। आप अपने बैकलिंक को गूगल सर्च कंसोल में चेक कर सकते है।
Q5) क्या हम Quora से पैसे कमा सकते है ?
Ans – हाँ , आप Quora स्पेस Monetization की मदद से पैसे कमा सकते है।
Q6) क्या Quora में हम अपना Article को Paste कर सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप Quora Space Create करके अपने Article को Quora में पेस्ट कर सकते है।
Q7) क्या हम Quora पर स्पेस बना सकते है ?
Ans – जी हां , क्वोरा आपको स्वयं का स्पेस बनाने का ऑप्शन देता है जिसके ऊपर आप अपनी खुद की वीडियो , फोटो और आर्टिकल के लिंक्स को शेयर कर सकते है।
Q8) Blog पर traffic कैसे बढ़ाएं?
Ans – आप सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर करके और पोस्ट का seo करके आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
Also, Read –