नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Paytm Se Bank Balance Kaise Check Kare के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों , Paytm एक डिजिटल वॉलेट है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे का लेन देन कर सकते है।
पेटम में आपको बहुत सारे अन्य फीचर भी मिलते है जिससे आपकी जिंदगी आसान हो जाती है।
Paytm के माध्यम से आप अपने मोबाइल , गैस , फास्टैग और भी बहुत सारि चीज़ो का रिचार्ज घर बैठे कर सकते है।
पहले इन सभी चीज़ो का रिचार्ज करने के लिए आपको दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते है।
अगर हम पुराने समय की बात करे तो अगर आपको अपने खाते में जमा राशि का पता करना होता है तो आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे और बड़ी बड़ी लाइन में wait करना होता था।
परन्तु अब आपको इतना झनझट झेलने की जरूरत नहीं पड़ती है अब आपको केवल अपने बैंक खाते को Paytm से जोड़ना होता है।
उसके बाद आप पेटम के माध्यम से कही भी अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
जहाँ बैंक में आपको 15 से 20 मिनट का समय लगता है वही Paytm में आपको केवल 10 सेकंड में आपका बैंक बैलेंस दिख जाता है।
इस पोस्ट में हम सभी पॉइंट्स को Briefly जानेंगे ताकि आप आसानी से घर बैठे अपने बैंक बैलेंस को चेक कर पाए।
Paytm क्या है –
Paytm एक Digital Wallet है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन Payments को Process कर सकते है।
जैसे आपको किसी शॉप पर ऑनलाइन पैसे चुकाने है तो आप पेटम के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते है।
इसके आलावा आप पेटम के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज , DTH Recharge , फास्टैग , Electricity Bill , Water Bill और भी जितने भी भुगतान होते है।
वह आप पेटम के माध्यम से बिना किसी रुकवाट के कर सकते है।
Also Read –
- Google Chrome Me Dark Mode kaise enable kare
- Playstore theme kaise change kare
- jio phone me wifi kaise connect kare
- bharat ke saat ajoobe kaun se hai
- resume kaise banaye mobile se
Paytm में Bank Account कैसे जोड़े –
Paytm में बैंक अकाउंट को जोड़ने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन Paytm App को ओपन करना है।
2 ) होमपेज में आपको टॉप में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने एक New पेज ओपन हो जायगा , यहाँ पर आपको Payment Setting का ऑप्शन दिखाई देगा।
4 ) आपको पेमेंट सेटिंग के ऊपर क्लिक करके पेमेंट सेटिंग के पेज को ओपन कर लेना है।
5 ) यहाँ पर आपको Upi Id और Link Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
6 ) अब आपके सामने Add Bank Account का ऑप्शन आएगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
7 ) अब आपको यहाँ पर अपना बैंक खाता Find करना है और उसको Paytm में Add कर देना है।
Paytm में Bank Balance कैसे चेक करे –
दोस्तों , Paytm में बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पेटम एप्प को ओपन करना है।
होमपेज में आपको बैलेंस और History का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Account Balance & History का पेज आएगा। यहाँ पर आपके जितने भी बैंक अकाउंट पेटम से जुड़े होँगे सभी आपको यहाँ पर दिखाई दे जायगा।
आपको जिस भी बैंक खाते का बैलेंस चेक करना उसके आगे आपको Check Balance का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको Check Balance के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज आएगा।
यहाँ पर आपको 6 डिजिट की upi pin डालने के लिए कहाँ जायगा। आपको यहाँ पर आपको Upi पिन को डालना है और Right के Sign पर क्लिक करना है।
कुछ सेकंड तक Processing चलेगी और आपके सामने आपका बैंक बॅलन्स आ जायगा।
गूगल पे में बैंक बैलेंस कैसे चेक करे –
गूगल पे में बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पे को ओपन कर लेना है।
होमपेज में आपको बॉटम में आना है यहाँ पर आपको View Account Balance का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है , अब आपके सामने upi pin डालने का ऑप्शन आएगा।
आपको यहाँ पर अपनी upi pin को डालना और कुछ सेकण्ड्स में आपके सामने आपका बैंक बैलेंस आ जायगा।
फ़ोन पे पर बैंक बैलेंस कैसे चेक करे –
दोस्तों , फोनपे से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोनपे में लॉगिन करना है।
होमपेज में आपको चेक बैंक बैलेंस का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक New पेज आएगा यहां पर आपको Linked Bank Account दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और 6 Digit की Upi pin को डालना है।
कुछ सेकण्ड्स तक प्रोसेसिंग चलेगी और आपके सामने आपका बैंक बैलेंस आ जायगा।
paytm बैंक बैलेंस से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या हम पेटीएम में बैंक बैलेंस चेक कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताई गयी विधि को फॉलो करके paytm से बैंक बैलेंस को चेक कर सकते है।
Q2) मैं पेटीएम में अपना बैंक अकाउंट बैलेंस क्यों नहीं चेक कर सकता हूं?
Ans – Paytm में बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक को पेटम से जोड़ना है। अगर आपका बैंक लिंक नहीं होगा तो आप बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पायंगे।
Q3) अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Ans – आप अपने मोबाइल से Paytm , फोनपे , गूगलपे , SMS , कॉल इत्यादि के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते है।
Q4) फोन पे पर अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
Ans – होमपेज पर आपको चेक बैलेंस का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
Q5) फोन पर बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Ans – फोनपे और पेटम के माध्यम से आप upi id के through अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
Q6) पेटीएम से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके पेटम के बैंक बैलेंस को चेक कर सकते है।
Final words on Paytm Se Bank Balance Kaise Check Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Paytm Se Bank Balance Kaise Check Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको सबसे सरल तरीका बताया है जिसके माध्यम से आप अपने खाते का बैलेंस बिना बैंक में जाए पता कर सकते है।
आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए उसके बाद आप बिना किसी परेशानी के कही भी किसी भी समय अपना Bank Balance Check कर सकते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ज्यादा ज्ञानवर्धक लगी होगी।