Off Page SEO Karte Time Kin Baton ka Dhyan Rakhe

नमस्कार दोस्तों, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है। आज हम learn करेंगे off page seo karte time kin baton ka dhyan rakhe.

दोस्तों , ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही बड़ा platform है। ब्लॉग्गिंग करते समय हमे बहुत सारी बातो का ध्यान रखना होता है।

जैसे – टॉपिक user की Query को solve करता है या नहीं, Content कितना user और SEO Friendly है।

आपने Content का Onpage SEO किया है या नहीं , आपने Offpage Seo पर ध्यान दिया है या नहीं।

आपकी website पर कोई Technical issue तो नहीं है , आपकी website की speed fast है या नहीं।

आपका Template Responsive है या नहीं है।

इसके आलावा भी बहुत सारे Terms आते है , जिसका आपको ध्यान रखना पड़ता है।

इन्ही सभी terms में से एक Term है Offpage Seo . आपको इस टर्म की बहुत ज्यादा knowledge होनी चाहिए।

off-page SEO आपकी website की Ranking और Reputation दोनों को improve करता है।

यह आपकी website की Authority google की नज़र में बढ़ाने में help करता है।

इसलिए friends आपको अपने ब्लॉग का on page के साथ साथ Offpage seo का भी ध्यान रखना चाहिए।

चलिए अब हम off page seo kaise kare वह सीखते है।

Off Page SEO Kya Hai-

दोस्तों, बहुत सारे लोग Offpage seo का मतलब केवल website की backlinks बनाने को समझते है।

परन्तु असल में ऑफ पेज seo का मतलब backlinks बनाना नहीं बल्कि अपनी वेबसाइट की सोशल शेयरिंग करना होता है।

इसलिए ऑफ पेज भी एक बहुत बड़ी term है , इसको करते समय भी हमे बहुत सारी बातो का ध्यान रखना चाहिए।

आपको जिन बातो का ध्यान रखना है, उनके बारे में , में आपको आगे आर्टिकल में बतऊँगा।

Offpage Seo Kyu Important Hai-

off page seo करना क्यों ज्यादा important है, इसके बारे में हम अब detail में समझेंगे।

में आपको कुछ important point बताऊंगा।

1 ) Website Authority –

दोस्तों , वेबसाइट की अगर हम social sharing करते है और backlinks बनाते है तो इसकी अथॉरिटी time to time बढ़ती रहती है।

सोशल शेयरिंग करने से google को हमारी website के बारे में पता चलता है और Google social Signal के basis पर आपकी website की Ranking improve करती है।

2 ) DA PA Increase होती है –

दोस्तों , अगर आप अपनी website की backlinks बनाते है।

backlinks high quality website से बनायीं जाती है तो आपकी website की DA और PA Increase होती है।

Moz में website की domain Authority उसकी backlink profile के ऊपर depend करती है।

जितनी ज्यादा और high quality की backlinks , उतनी ही ज्यादा आपकी website की Authority बढ़ेंगी।

Also ,Read –

3 ) Ranking –

ऑफ पेज SEO आपकी website की ranking भी improve करता है।

अगर आपको अपनी website को google में top 10 में Rank करवाना है तो आपको इसका off page करना जरूरी है।

google में टॉप में रैंक करने के लिए आपको Top में Rank कर रही website से ज्यादा Backlinks बनानी होगी।

4 ) Traffic –

दोस्तों, Backlinks के माध्यम से आप अपनी website को Google में Top में Rank करवा सकते है।

आपकी website एक बार रैंक कर जायगी तो Automatically आपकी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक आने लग जायगा।

5 ) Performance –

off page Seo आपकी website की performance को भी improve करता है।

backlinks profile और Social sharing करने से पोस्ट की Ranking improve होती है।

जिससे आपकी वेबसाइट के impression और click increase होते है।

Also, Read – Instagram Par Like Kaise Badhaye

Off Page SEO Kaise kare-

दोस्तों , अब में आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप Offpage seo कर सकते है।

1) Social Sharing Kare-

दोस्तों, आप जब भी अपना post publish करे तो उसके बाद आपको कम से कम 5 Social website के ऊपर अपनी post को share करना चाहिए।

में basically Twitter, Tumblr, Mix, Facebook और Linkedin के ऊपर अपनी पोस्ट पब्लिश करता हूँ।

ऐसा करने से आपकी वेबसाइट की visibility google की नज़र में बढ़ती है और वेबसाइट Fast Index होती है।

2) Photo Sharing Kare-

दोस्तों, आपको अपनी website की photos या उनसे Related photos को फोटो sharing वेबसाइट के ऊपर share करना चाहिए।

इससे आपकी वेबसाइट को backlinks भी मिलेंगे और आपकी website के ऊपर traffic आएगा।

जैसे – आप Pinterest का use कर सकते है अपनी website की फोटो को share करने के लिए।

3) Guest Post kare-

guest Post एक बहुत ही अच्छा तरीका है Dofollow बैकलिंक बनाने का।

आपको अपनी niche से Related website को Google Search में find करना है। इसके बाद contact us page की मदद से आपको उनको contact करके Guest post के लिए Approach करना है।

guest post के माध्यम से आप Backlinks बना सकते है और आपकी website के ऊपर ट्रैफिक भी आने लगता है।

4) Social Profile banaye-

दोस्तों, जब आप वेबसाइट बनाते है तब आपको अपनी अपनी वेबसाइट के लिए कम से कम 10 Social Bookmarking site के ऊपर Profile बनानी चाहिए।

इससे Google को आपकी website की Presence का पता चलता है और आपकी website की अथॉरिटी भी increase होती है।

जिससे आपकी website Google पर Rank करने लगती है।

Also ,Read –

5)Video Marketing kare-

दोस्तों, जब आप एक नई वेबसाइट Create करते है। तब आपका पहला काम यही होता है की google को आपकी वेबसाइट का पता लग जाए।

इसलिए किसी भी mode के माध्यम से आपको google को अपनी वेबसाइट के होने का एहसास दिलवाना होता है ।

इसी में से एक तरीका है वीडियो मार्केटिंग। video marketing के माध्यम आप अपने ब्लॉग के content से Related Video बना कर youtube और facebook जैसे platform पर डाल सकते है।

जब user आपकी वीडियो को देखेगा तो वह Google या जो आपने लिंक दिया होगा , उसके माध्यम से आपकी वेबसाइट पर आएगा।

इससे आपकी वेबसाइट के होने का google को पता चलेगा , जिससे ट्रैफिक और रैंकिंग improve होगी।

6) Pings Website Submission-

Ping वेबसाइट के ऊपर अपने पोस्ट का submission , एक बहुत पुराना और बेस्ट तरीका है।

गूगल को अपनी वेबसाइट की presence बताने का। ping वेबसाइट सभी search engine में आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट को submit करती है।

7) Directory Submission-

Directory submission भी एक बहुत पुराना और कारगर तरीका है , अपनी website की presence Google को बताने के लिए।

आपको केवल डायरेक्टरी में अपनी वेबसाइट Submit करनी है। Google इस type की वेबसाइट में बार बार visit करता है।

इससे आपकी वेबसाइट की Indexing भी improve होगी , साथ में आपको Backlinks भी मिलेगी।

8) Webmaster Tools Submission-

यह सबसे Important step है , अगर आप वेबसाइट बना लेते है परन्तु उसको किसी भी webmaster tool में सबमिट नहीं करते है तो किसी भी प्रकार के search engine को आपकी website find करने और index करने में दिक्कत होगी।

इसलिए आपको सबसे पहले webmaster पर अकाउंट बनाना है और उसके बाद sitemap जरूर submit करना है।

9) Article Submission-

आपको High DA की वेबसाइट जैसे – Medium और Google Sites के ऊपर High quality का आर्टिकल लिख कर पब्लिश करना चाहिए।

इससे आपको Backlinks भी मिलेंगे और साथ में ब्लॉग ट्रैफिक भी increase होगा।

10) Question Answering Site ka use kare-

आप Question Answering Website जैसे – Quora और Yahoo Answer का उपयोग कर सकते है Offpage SEO के लिए।

आपको इन वेबसाइट के ऊपर अपने ब्लॉग पोस्ट से related Question सर्च करने है और एक बहुत ही अच्छा है Answer लिखना है और last में Reference में अपने पोस्ट का लिंक दे सकते है।

इससे आपको नोफ़ॉलो backlinks मिलेंगे परन्तु आपकी वेबसाइट के Traffic आने के बहुत ज्यादा chance बढ़ जायँगे।

11) Comment Backlinks Banaye-

आपको comment बैकलिंक बनाने के लिए सबसे पहले अपनी niche से Related website Search करनी है।

आपको पूरी post पढ़ने के बाद , अच्छा सा Comment लिखना है ताकि आपका comment Approve हो जाएं।

जैसे ही आपका कमेंट approve होगा तो आपकी website को Backlinks भी मिलेगी और साथ में Hugh Traffic भी आने लगेगा।

12) Social Bookmarking –

सोशल बुकमार्किंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प है , आप सोशल बुकमार्किंग साइट पर अपना लिंक submit कर सकते है।

इससे आपको Backlink के साथ साथ Traffic मिलने के chances भी Increase हो जाते है।

13) Forum Posting करे –

दोस्तों , आपको Internet के ऊपर बहुत सारे Forums मिल जायँगे। आप इन Forums को ज्वाइन कर ले।

आपको Forums में लगातार Active रहना है और अपने साथिओ की मदद करते रहना है।

दोस्तों , अगर आप Forum में Regular Active रहते है तो आपको वहाँ से ट्रैफिक आने के चान्सेस रहते है।

इसके आलावा आप Forums में किसी Relavant Question का Answer दे सकते है और Answer के सपोर्ट में आप अपनी Relvanat पोस्ट का लिंक भी दे सकते है।

इससे आपको ट्रैफिक के साथ साथ बैकलिंक भी मिल जायगा।

14) Web 2.0 बैकलिंक्स बनाए –

दोस्तों , आप किसी भी प्रकार की Backlinks बना ले परन्तु Web 2.0 बैकलिंक्स सबसे ज्यादा पावरफुल होता है।

आप Guest Post के माध्यम से Web 2.0 की बैकलिंक बना सकते है। आप ब्लॉगर के Owner को Email से गेस्ट पोस्ट के लिए Approach कर सकते है।

Web2.0 के कुछ Example है Blogger, Wix इत्यादि।

15) Blog Reviews करना –

दोस्तों , आप अपने ब्लॉग पर किसी अन्य ब्लॉग का Review लिख सकते है और बदले में आप उस ब्लॉग owner को आपके ब्लॉग के बारे में Review लिखने के लिए कह सकते है।

16) Local Listing करे –

दोस्तों , लोकल लिस्टिंग बहुत अच्छा तरीका है Offpage seo का। इस तरिके में आपको local Directory में अपनी वेबसाइट को list करवाना है।

इससे आपको ग्लोबल Competition का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपकी वेबसाइट आसानी से लोकल में Rank कर जायगी।

आप Google Maps, yellow pages इत्यादि में अपनी वेबसाइट को लिस्ट कर सकते है।

17) Niche Base Website से बैकलिंक बनाए –

दोस्तों , अगर आप अपनी वेबसाइट को organic तरिके से ग्रो करना चाहते है तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए Niche Base वेबसाइट से बैकलिंक बनाने चाहिए।

आप Guest Post के माध्यम से आसानी से बैकलिंक बना सकते है। अगर आप अपनी वेबसाइट का niche base बैकलिंक बनायंगे तो उसके ग्रो होने के चान्सेस काफी ज्यादा रहते है।

Onpage Seo karte samay kya dhyan rakhe-

बैकलिंक बनाते समय आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

1) Natural Profile Backlinks banaye-

आपको बैकलिंक्स बनाते समय उसको natural way में बनाना चाहिए।

आपको Proper Information Fill करनी चाहिए और उचित anchor Text का use करना चाहिए।

अगर आप सीधे ही अपनी वेबसाइट का लिंक छोड़ेगे तो वह spamy लगेगा और आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ने के चांस बढ़ जाते है।

2) Natural Anchor Text ka use-

अपनी पोस्ट का लिंक juice बढ़ाने के लिए आपको proper Anchor Text Use करना चाहिए।

google का जब से bert Update आया है तब से गूगल पुरे sentence के base पर आपकी वेबसाइट की Ranking और आपके anchor text को समझता है।
इसलिए उचित एंकर टेक्स्ट का उपयोग करे।

3) Spamy links nhi banaye –

spamy लिंक्स का मतलब है , ऐसी जगह लिंक बनाना जहाँ पर links जरूरत नहीं है।

अगर आप spamy लिंक्स बनाते है तो google आपकी website को penalize भी कर सकता है।

4) Spam Score Jarur Check kare –

बैकलिंक्स बनाते समय आपको website का स्पैम स्कोर जरूर चेक करना चाहिए।

अगर आप high स्पैम स्कोर वाली वेबसाइट से बैकलिंक बनाते है तो आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर भी बढ़ सकता है।

जो आपकी वेबसाइट की Ranking के लिए सही नहीं है।

5) जरूरत के अनुसार links बनाए –

दोस्तों , आपको जरूरत से ज्यादा Backlinks भी नहीं बनानी चाहिए जितनी आपके पेज को रैंक करवाने के लिए जरुरी है आपको उतनी बैकलिंक्स बनानी चाहिए।

अगर आप जरूरत से ज्यादा लिंक बिल्डिंग करते है तो वह वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं होता है।

गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता है जैसे वेबसाइट की रैंकिंग डाउन करना इत्यादि।

Final words on off page seo karte time kin baton ka dhyan rakhe-

दोस्तों, आशा है आपको आज की पोस्ट off page seo karte time kin baton ka dhyan rakhe पसंद आयी होगी।

आज की पोस्ट में मैंने आपको off page seo kaise kare और ऑफ पेज करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए , यह बताया है।

आप इन बातो का ध्यान रख कर अपनी वेबसाइट का ऑफ पेज seo improve कर सकते है।

आशा है आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

off page seo kaise kare से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) What is off-page in SEO?

Ans – ऑफ पेज seo का अर्थ है आप अपनी website की Ranking और Authority को Increase करने के लिए जो बाहरी Actions लेते है।

जैसे – बैकलिंक्स , सोशल शेयरिंग , सोशल बुकमार्किंग इत्यादि।

Q2) What is the difference between on-page and off-page SEO?

Ans – Onpage seo के अंदर आप अपनी वेबसाइट के लिए आंतरिक जो Actions लेते है। व Offpage SEO में आप बाहरी actions लेते है।

Q3) Why on-page SEO is important?

Ans – On-Page SEO आपकी website के content को गूगल को समझाने में बहुत ज्यादा मदद करता है।

आपकी वेबसाइट या पोस्ट किस कीवर्ड पर optimize है यह ऑन पेज seo से ही गूगल को समझ में आता है।

Q4) Bad Links क्या होते है ?

Ans- वह लिंक्स जिनके स्पैम स्कोर ज्यादा होता है वह Bad Backlinks की श्रेणी में आता है।

Q5) Off Page Seo का Backbone किसे कहा जाता है ?

Ans – ऑफ पेज की Backbone Backlinks को कहाँ जाता है।

Q6) ऑफ पेज एसईओ में मुझे क्या शामिल करना चाहिए?

Ans – ऑफ पेज Seo में आपको सोशल सिग्नलिंग , वेब मेंशन और बैकलिंक को शामिल करना चाहिए।

2 thoughts on “Off Page SEO Karte Time Kin Baton ka Dhyan Rakhe”

  1. Awsome article, very helpful content., main v blogg likhti hu mera v motivational blog hai or main 10 se jyada article likh v chuki hu but mere blog par na to koi traffic aata hai or na hi main samjh paa reahi hu ki treffoc ko lane k liye kya karu aapk article ko padhkar samjh to gaya but sir kya aap mere personaly help kar sakte hain please ye janne main ki main apne blog par traffic kaise lau. Mere website hai priyamotivation.com pls aap mere help kar dejiye I m a new blogger or main blogging seriously karna chahti hu.
    Thanku so much.

    प्रतिक्रिया

Leave a Reply