My First Vlog Viral Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ my first vlog viral kaise kare के बारे में बतायंगे।

दोस्तों , यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है और इसके ऊपर करोडो में लोग कंटेंट देखने या अपलोड करने आते है।

यूट्यूब पर इतना कंटेंट अपलोड होता है की अगर आप खुद का कंटेंट डालते है तो उसके वायरल होने के चान्सेस बहुत कम हो जाते है।

अपने कंटेंट को वायरल करवाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

सबसे पहले आपको वह टॉपिक choose करना पड़ता है जिसके ऊपर कम कम्पटीशन हो और जो इस समय ट्रेंड में हो।

क्योकि अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनायंगे तो आपके वीडियो के वायरल होने के चान्सेस 90% बढ़ जायँगे।

जैसे आज कल My First Vlog वाली वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। अगर आप भी इसी टॉपिक पर वीडियो बनाते है तो वीडियो के निकलने के चान्सेस high रहते है।

परन्तु किसी भी टॉपिक पर वीडियो को वायरल करने के लिए आपको कुछ बेसिक नियम को फॉलो करना पड़ता है।

अगर आप नियम को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपकी वीडियो 100% यूट्यूब पर वायरल हो जायगी।

चलिए अब हम First vlog वायरल करने की कोशिश करते है।

माय फर्स्ट व्लॉग वायरल कैसे करे –

आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है आपका फर्स्ट व्लॉग यूट्यूब पर तहलका मचा देगा।

Also Read

1) Quality से भरपूर वीडियो को बनाए –

दोस्तों , यूट्यूब पर वीडियो के वायरल होने के कुछ क्राइटेरिया होते है। जैसे वीडियो रिटेंशन , इंगगमेंट , Watch time time इत्यादि।

तीनो क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए वीडियो की कॉलिटी बेहतरीन होनी चाहिए। अगर आप वीडियो क्वालिटी पर फोकस नहीं करते है तो देखने वाले को वीडियो पसंद नहीं आएगी।

ऑडियंस वीडियो पर retain नहीं करेगी , watch time खराब आएगा और आपकी वीडियो वायरल नहीं होगी।

2) Audio Quality पर ध्यान दे –

दोस्तों , ऑडियो एक वीडियो की जान होती है अगर वीडियो की क्वालिटी में 19 -20 है तो ऑडियंस उसको ignore कर देती है।

परन्तु अगर आपकी ऑडियो क्वालिटी खराब है तो ऑडियंस वीडियो पर बिलकुल भी नहीं रुकेगी।

इसलिए अच्छे mic का उपयोग करे और ऑडियो की editing करके ऑडियो को Impressive बनाए।

3) थंबनेल अट्रैक्टिव बनाए –

थंबनेल वीडियो की जान होती है आप जितना बेहतरीन थंबनेल बनायंगे उतनी आपकी वीडियो पर क्लिक्स आयंगे।

अगर आप थंबनेल बनाने पर समय नहीं देते है और बकवास थंबनेल बनाते है तो आपकी वीडियो का CTR खराब रहेगा और वीडियो पर क्लिक्स कम आयंगे।

इसलिए आपको Thumbnail पर Clickable Text और High Quality की Images और कलर का use करना है

और वीडियो में Hd थंबनेल का यूज़ करना है ताकि वीडियो थंबनेल अच्छा दिखाई दे।

4) छोटी वीडियो बनाए –

दोस्तों , कुछ प्रो youtubers ने रिसर्च किया और अपनी फाइंडिंग उन्होंने बताई।

उन्होंने बताया अगर आप यूट्यूब वीडियो की लम्बाई ज्यादा रखते हो तो उस पर व्यूज आते है परन्तु वीडियो वायरल नहीं हो पाती।

अगर आप वीडियो को थोड़ा छोटा बनाते हो तो वीडियो के वायरल होने चान्सेस 95% तक बढ़ जाते है।

इसलिए आपको छोटी वीडियो बनानी चाहिए ताकि आपकी वीडियो वायरल हो सके।

5) Title , Description और Tags को Optimise करे –

दोस्तों , वीडियो को वायरल करने में टाइटल , टैग्स और डिस्क्रिप्शन का बहुत बड़ा हाथ होता है।

इसलिए आपको अच्छे से टूल का यूज़ करके टाइटल को बनाना चाहिए और अच्छे से कीवर्ड्स को optimise करके डिस्क्रिप्शन बनाना चाहिए।

फाइनली आपको बढ़िया टूल का उपयोग करके टैग्स बनाने चाहिए ताकि आप अपनी वीडियो को वायरल करने में सफल हो पाए।

6) अपनी वीडियो को नेचुरल रखे –

अगर आप व्लॉगिंग के पर्पस से चैनल बना रहे है तो आपको अपनी वीडियो में Naturality लाना होगा।

आपको वीडियो में ज्यादा शोऑफ करने की जरूरत नहीं है। जो आप रोजाना कर रहे है उसको ईमानदारी से दिखाए।

अगर आप अच्छा कंटेंट बनायंगे तो एक ना एक वीडियो आपका वायरल हो जायगा जो आपको मिलियंस में व्यूज ला कर देगा।

फर्स्ट व्लॉग से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) मैं अपना पहला व्लॉग वायरल कैसे करूं?

Ans – आप ऊपर बताएगी टिप्स को फॉलो करके पहला व्लॉग को वायरल कर सकते है।

Q2) वीडियो वायरल होने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans – अगर आपकी वीडियो तीन फैक्टर watch time , engagement और ctr के फैक्टर को हाई रख पाती है तो आपकी वीडियो वायरल हो पाती है।

Q3) किस प्रकार का व्लॉग सबसे लोकप्रिय है?

Ans – आज के समय में लाइफस्टाइल व्लॉग सबसे ज्यादा पॉपुलर और वायरल है।

Final Words on my first vlog viral kaise kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट my first vlog viral kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको कुछ प्रो लेवल की टिप्स दी है जो आपके व्लॉग को वायरल करने में आपकी मदद करेगी।

आपको यह टिप्स केवल अपने व्लॉग पर उतरना है उसके बाद आपकी वीडियो वायरल होनी शुरू हो जायगी।

आशा है आप अपने पहले व्लॉग को कुछ ही दिनों में वायरल करवा लोगे। अगर आपको आजका कटेंट पसंद आया है तो आप पोस्ट पर एक कमेंट करके पोस्ट को सराहना दे सकते है।

Leave a Reply