नमस्कार दोस्तों , आज में आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी प्रदान करूँगा।
दोस्तों , आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना काफी आसान है। आपके पास एक Smartphone होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
अगर आप यह दोनों Requirement Fulfil कर लेते हो तो आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से Money Earn कर सकते हो।
स्मार्टफोन में आपको बहुत सारे तरिके मिल जायँगे जिसके माध्यम से आप दिन में कुछ समय काम करके पैसे कमा सकते है।
कुछ तरिके से आप अपनी daily Pocket Money Earn कर सकते है और कुछ तरीको में आपको कड़ी मेहनत करनी है।
आपका कठिन परिश्रम जब रंग लाएगा तब आप अपने स्मार्टफोन से अच्छे खासे रूपए भी कमा पायंगे।
में आपके साथ यह सभी तरिके detail में शेयर करूँगा ताकि जब आप यह काम शुरू करे तब आपको बिलकुल परेशानी नहीं हो।
में आपके साथ जितने भी method शेयर करूँगा उसमे से ज्यादातर में , में खुद काम करके पैसे कमा रहा हूँ।
इसलिए आप चिंता मुक्त हो जाए क्योकि में आपके साथ सारे Methods Detail में साझा करूँगा।
अब ज्यादा समय नहीं खराब करते है और आज का आर्टिकल शुरू करते है।
Mobile Se Paise Kaise Kamaye –
दोस्तों , मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरिके है परन्तु में आपके साथ वही तरिके शेयर जिससे में खुद रूपए कमाता हूँ। ताकि आपको एक Right Path मिल जाए।
Also Read –
- Whatsapp Group Delete kaise kare
- Paytm se bank balance kaise check kare
- bharat ke saat ajoobe kaun se hai
1) मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए –
दोस्तों , ब्लॉग्गिंग आज के समय का पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको एक फ़ोन और इंटरनेट चाहिए।
अगर आप फ्री में ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आप गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म का use कर सकते है।
आप ब्लॉगर के ऊपर अपना फ्री में ब्लॉग Create कर सकते है।
आप जिस भी Field में Expert है उससे Related आप ब्लॉग बना ले।
ताकि आपको Content Produce करने में दिक्कत नहीं हो।
जब आपके ब्लॉग के ऊपर Traffic आने लग जायगा तब आप अपने ब्लॉग पर गूगल Adsense या affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।
2) यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए –
दोस्तों , यूट्यूब आज के समय का पैसे कमाने का सबसे Best तरीका है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक चैनल क्रिएट करना है।
चैनल आपका एक Niche Oriented होना चाहिए ताकि आपके पास Targeted audience आए।
आपको नियमित अपने चैनल पर वीडियो पब्लिश करनी है जब आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाए।
तब आपको यूट्यूब monetization में अप्लाई करके अपने चैनल को Monetize कर लेना है।
जैसे ही आपका चैनल Monetize हो जायगा तब आप यूट्यूब ads के माध्यम से पैसे कमा पायंगे।
इसके अलावा आप Sponsorship और यूट्यूब से affiliate करके भी पैसे कमा सकते है।
3) मोबाइल से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए –
एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप इससे बहुत सारे रूपए कमा सकते है।
Affiliate मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक Affiliate Program होना चहिए और आपके पास एक एफिलिएट वेबसाइट होनी चाहिए।
आपको नियमित अपनी वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करना है और Affiliate links को Right Place पर लगाना है।
आपका मुख्य Aim होना चाहिए की आप किस तरिके से अपने Content को Google पर रैंक करवा सकते है।
क्योकि जितना आपका Content गूगल पर रैंक करेगा उतना ही ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा।
जिससे आपके Sale के चांस बढ़ जायँगे और आप पैसे कमा पायंगे।
4) इंस्टाग्राम से पैसे कमाए –
दोस्तों , आजकल सभी फ़ोन में आपको इंस्टाग्राम एप्प मिल जाती है क्या आपको पता है आप इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते है।
इंस्टाग्राम से Money Earn करने के लिए आपका Account Grow होना चाहिए।
इसका अर्थ है आपके Account पर बहुत सारे Followers होने चाहिए और आपके post पर अच्छी Engagement होनी चहिए।
अगर आपके अकाउंट के ऊपर Decent Followers है तो आप इंस्टाग्राम Sponsorship से पैसे कमा सकते है।
इसका अलावा आप इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है।
5) Quora से पैसे कमाए –
दोस्तों , Quora ने भी हालही में एक Monetization प्रोग्राम शुरू किया है।
इस Monetization प्रोग्राम में eligible होने के लिए आपके पास एक quora space होना चहिए।
आप अपने मोबाइल फ़ोन से quora में अपना अकाउंट बना सकते है इसके बाद आपको Quora में अपना एक Space बना लेना है।
अब आपको अपने Space पर अच्छा अच्छा Content शेयर करना है।
अगर आपके Content पर अच्छी Engagement होगी तो आप quora से भी पैसे कमा पायंगे।
6) Facebook Page से पैसे कमाए –
दोस्तों,आप Facebook Page के माध्यम से भी रूपए कमा सकते है।
आपको अपने मोबाइल फ़ोन से एक Facebook Page Create कर लेना है। अब आपको अपने Page को ग्रो करना है।
जब आपके Page पर ट्रैफिक आने लग जाए तब आप फेसबुक monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
आप फेसबुक पर अपनी Videos को मोनेटाइज कर सकते है नहीं तो अगर आपके पास ब्लॉग है तो Facebook Instant Article के माध्यम से ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
7) रेफेरिंग एप्प से पैसे कमाए –
दोस्तों, आपके फ़ोन में बहुत सारी Apps होंगी क्या आप उन Apps के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
में आपको कुछ Apps बताऊंगा अगर आप उन Apps को Refer करते हो तो आप refer करके भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।
Refer का अर्थ है आप उन App को अपनी Family और Friends में शेयर करोगे तब कोई आपके लिंक्स से उन एप्प को इनस्टॉल करेगा तो आपको Referring Commission मिल जायगा।
आप Mx Takatak , Sharechat , Paytm और Groww App को रेफेर करके पैसे कमा सकते है।
8) सोशल मीडिया से पैसे कमाए –
दोस्तों , आज के समय में सोशल मीडिया पर Famous होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
अगर आपके पास सोशल मीडिया पर बहुत सारे Followers है तब आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है।
जैसे – आप Cross Promotion , स्पॉन्सरशिप , एफिलिएट मार्केटिंग , Product Selling इत्यादि के माध्यम से Money Earn कर सकते है।
9) Freelancing से पैसे कमाए –
दोस्तों , आज के समय में हुनर होना बहुत ज्यादा जरुरी है अगर आपके पास हुनर है तो आप किसी भी तरिके कमा सकते है।
जैसे – मेरे पास ब्लॉग्गिंग, वीडियो एडिटिंग , वेबसाइट designing का हुनर है तो में अपने इस हुनर को अपनी वेबसाइट पर , सोशल मीडिया के माध्यम से sell कर सकता हूँ।
अगर आपके पास भी किसी भी प्रकार की स्किल है तो आप Freelancer , Upwork या fiver के ऊपर अकाउंट बनाकर कर अपनी स्किल sale कर सकते है।
इन सभी प्लेटफार्म के ऊपर अकाउंट बनाने के लिए आपको केवल एक स्मार्टफोन चाहिए।
10) Google opinion Reward से पैसे कमाए –
दोस्तों , गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड Google की एक App है इस एप्प के ऊपर आप surveys कम्पलीट करके पैसे कमा सकते है।
आपको पैसे Playstore Reward के रूप में मिलता है जिसका उपयोग आप Playstore के ऊपर Apps , E-book खरीदने में कर सकते है।
11) आर्टिकल Writing से पैसे कमाए –
दोस्तों , अगर आपकी लिखने में रूचि रहती है तो आप आर्टिकल Writing के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
आप Freelancing वेबसाइट में अपने आर्टिकल Sale कर सकते है या आप किसी प्रोफेशनल ब्लॉगर के लिए आर्टिकल लिख सकते है।
आर्टिकल राइटिंग के माध्यम से आजकल Content writer महीने के 10K से भी ज्यादा रूपए कमा रहे है।
12) Paytm से पैसे कमाए –
दोस्तों , Paytm आपको बहुत सारे तरिके देता है जिसके माध्यम से आप रूपए कमा सकते है।
सबसे पहले आप Paytm के Cashback Offer की Task कम्पलीट करके पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा पेटम में आपको बहुत सारी Games मिलती है जिसको खेलकर आप Rewards Earn कर सकते है।
Paytm के अंदर आपको Seller बनाने का ऑप्शन भी मिलता है आप Paytm Seller बनकर अपने Products को Paytm पर Sale करके भी पैसे कमा सकते है।
13) Meesho App से पैसे कमाए –
दोस्तों , Meesho एक Reselling Product App है। आप यहाँ से Product को Sale करके Month के अच्छे खासे रूपए कमा सकते है।
Meesho एप्प से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको मीशो को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।
अब आपको इसके ऊपर अपना Account Create कर लेना है। अकाउंट बनाने के बाद आपको Product के लिंक को कॉपी करना है।
अब आपको यह लिंक विभिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना है।
जैसे ही कोई व्यक्ति आपके लिंक से प्रोडक्ट Buy करता है तब आपको उस प्रोडक्ट को सेल करने का कमीशन मिल जाता है।
14) Whatsapp से पैसे कमाए –
दोस्तों, आप Whatsapp के ऊपर बहुत सारे तरिके से पैसे कमा सकते है।
आपको केवल Whatsapp के ऊपर अपना एक ग्रुप बना लेना है और उसके ऊपर बहुत सारे member को जोड़ लेना है।
अब आप whatsapp Group के ऊपर अपना App Refer करके , Affiliate Marketing और अपने प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है।
15) Groww App से पैसे कमाए –
दोस्तों , Groww App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यह एप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेनी है।
अब आप इसके ऊपर 2 तरिके से पैसे कमा सकते है। सबसे पहले आप इसको Refer कर सकते हो।
आपको प्रत्येक Refer के यहाँ पर पैसे दिए जाते है। इसका अलावा आप ग्रो एप्प पर investment करके भी पैसे कमा सकते हो।
16) टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाए –
दोस्तों , आज के समय में टेलीग्राम चैनल सबसे अच्छा तरीका है पैसे कमाने के लिए।
आपको अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम को Install कर लेना है और इसके ऊपर अपना अकाउंट बना लेना है।
अकाउंट बनाने के बाद अपना एक चैनल शुरू करना है और उसको ग्रो कर लेना है।
जब आपका चैनल ग्रो हो जायगा तब आप उसके ऊपर E-book sale करके और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो।
17) Surveys भरकर पैसे कमाए –
दोस्तों , आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट मिल जायगी जिसके ऊपर आपको ऑनलाइन surveys भरने पर पैसे दिए जाते है।
आपको legit वेबसाइट को Find करना है और उनके ऊपर प्रति दिन 2 से 3 घंटे Survey का काम करना है।
थोड़ी देर काम करने पर भी आप सर्वे कम्पलीट जॉब से अच्छे रूपए कमा सकते है।
18) Winzo Mobile से पैसे कमाए –
दोस्तों, एक मोबाइल गेम्स की एप्प है जिसके अंदर आप 70 + Games खेल सकते है। परन्तु मज़े की बात यह है की आप इन Games को खेलकर आप पैसे भी कमा सकते है।
Winzo के अंदर आपको बहुत सारे Games मिलते है जैसे – Winzomania , World Tournament इत्यादि।
आपको Daily यहाँ पर गेम्स को खेलना है और प्रतिदिन अच्छे खासे पैसे कमा लेने है।
19) यूआरएल शॉर्टनर की मदद से पैसे कमाए –
दोस्तों , Online पैसे कमाने का एक और बहतरीन तरीका है यूआरएल शॉर्टनर। आप अपने ब्लॉग के लिंक को बहुत सारे सोशल मीडिया के ऊपर तो शेयर करते होंगे।
अगर आप अपने ब्लॉग के लिंक यूआरएल शॉर्टनर से शार्ट करके सोशल मीडिया पर प्रमोट करते है तो जब भी आपके लिंक के ऊपर clicks आते है।
तब आपको उन clicks के अनुसार कुछ ना कुछ रूपए दे दिए जाते है।
जिससे आप अपने मोबाइल से घर बैठकर पार्ट टाइम में earning कर लेते है।
20) CPA Marketing से पैसे कमाए –
सीपीए मार्केटिंग आज के समय का सबसे बढ़िया तरीका है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसिव पैसे कमा सकते है।
सीपीए मार्केटिंग में हमे कुछ टास्क पुरे करवाने होते है जैसे ईमेल सबमिट , पिन सबमिट और एप्प इनस्टॉल।
अगर आप यह टास्क यहाँ पर पुरे करवाते है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।
आप cpa marketing को अपने फ़ोन से भी कर सकते है।
21) फोटो बेचकर पैसे कमाए –
दोस्तों , अगर आप एक अच्छे डिजिटल क्रिएटर है और आप अच्छी फोटो एडिट कर लेते है और फोटो में अच्छे से इफेक्ट्स डाल लेते है।
तो बहुत सारी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी फोटो एडिटिंग की स्किल sell कर सकते है।
अगर आप अच्छी फोटो खींच लेते है तो भी आप उसको सेल्ल करके धन कमा सकते है।
22) cryptotab के माध्यम से –
यह एक ब्राउज़र है जिसके अंदर आपको माइनिंग करने का ऑप्शन मिलता है। आपको यहाँ पर क्लाउड माइनिंग शुरू कर लेना है।
क्लाउड माइनिंग करके आप बिटकॉइन को माइन कर पायंगे जिसको आप sell करके धन कमा सकते है।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) गांव में पैसे कैसे कमाए ?
Ans – दोस्तों , आप ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब और एफिलिएट मार्कटिंग के माध्यम से गांव से पैसे कमा सकते है।
Q2 ) घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए ?
Ans – आप अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Q3 ) गूगल से पैसे कैसे कमाए ?
Ans – यूट्यूब और गूगल एडसेंसे Google की Service है आप इनके ऊपर काम करके गूगल से पैसे कमा सकते है।
Q4) स्मार्टफोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Ans – दोस्तों , आप ऊपर बताए गए तरीको से घर बैठे स्मार्टफोन के माध्यम से पैसे कमा सकता है।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , आज मैंने आपको अपने सारे Possible तरीके बता दिए है जिसको Follow करके आप मोबाइल से पैसे कमा सकते है।
मैंने आपको ऊपर जितने भी तरिके बताए है यह सभी तरीके Legit है और बहुत सारे लोग इन तरीको से घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा रहे है।
आप भी आज से ही इन तरीको को फॉलो करे में 100 % Sure हूँ आप कुछ दिनों में घर बैठे बहुत सारे रूपए कमा पायंगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।