मोबाइल Internet को PC या लैपटॉप से कैसे connect करें

Hi Friends, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग में स्वागत है आज में आपको मोबाइल Internet को PC या लैपटॉप से कैसे connect करें के बारे में सिखाऊंगा।

दोस्तों, 21 First Century का सबसे बड़ा अविष्कार है इंटरनेट। यह एक ऐसा platform है जिसके ऊपर कुछ भी कर सकते हो।

जैसे आप Internet के ऊपर किसी भी प्रकार की query को search कर सकते है।

For Example – Google के ऊपर आप यह सर्च करते है Blogging क्या है तो आपके सामने हज़ारो, लाखों सर्च रिजल्ट्स आ जायँगे।

यह सर्च रिजल्ट्स आपकी इस query से related आर्टिकल और Videos produce करेंगे जिससे आपकी इस query का answer मिल जाए।

इसके आलावा आप internet के ऊपर news , videos , Entertainment , Blogging और youtube जैसी अन्य एक्टिविटी भी कर सकते है।

साधारण शब्दो में कहाँ जाए तो आप internet के ऊपर किसी भी query का answer प्राप्त कर सकते है।

परन्तु शर्ते यह है वह कंटेंट या चीज़ इंटरनेट के ऊपर Available होनी चाहिए।

अब बात आती है आप किस प्रकार इंटरनेट का उपयोग कर सकते है। मोबाइल फ़ोन में Internet के उपयोग के लिए आपको Data Connection को on करना है।

परन्तु लैपटॉप या PC में Internet को use करने के लिए आपको LAN cable या wifi की जरूरत होगी।

चलिए अब हम लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट चलाना सीखते है।

Internet kya hai-

दोस्तों, मेरे अनुसार इंटरनेट एक सुविधा है जिसके माध्यम से आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर के अंदर ऑनलाइन query, video या अन्य चीज़ो को सर्च कर सकते है।

अगर आपको किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करना है तो उसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होगी।

इंटरनेट चलाने के लिए आपको एक मोबाइल फ़ोन और सिमकार्ड की आवश्यकता होगी।

आपको अपने सिमकार्ड के अंदर अपनी Service Provider company के अनुसार रिचार्ज करवाना है और उसके बाद आप इंटरनेट सुविधा का उपयोग कर सकते है।

इंटरनेट के माध्यम से आप Google के ऊपर अपनी query का answer प्राप्त कर सकते है।

यूट्यूब के ऊपर वीडियो और music का लुप्त उठा सकते है।

Business Meeting या Personal video call कर सकते है या इसके आलावा बहुत सारे ऑनलाइन work भी कर सकते है।

in simple words Internet Online सुविधा का एक मात्र solution है।

Also, Read –

Mobile Phone Internet को Computer से कैसे जोड़े –

दोस्तों , आज के समय में आप अपने स्मार्टफोन को अपने कंप्यूटर से आसानी से जोड़ सकते है।

आप WIFI, Bluetooth, Dongle, USB Cable किसी भी माध्यम से अपने इंटरनेट को जोड़ सकते है।

आप कैसे यह सम्पूर्ण Process करेंगे , इसके बारे में आपको आगे डिटेल से बताऊंगा।

USB Cable से इंटरनेट चलाए –

दोस्तों, चलिए अब हम अपने main query मोबाइल से लैपटॉप में internet कैसे चलाए को solve करते है।

मोबाइल से इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहले आपको एक Usb Cable की जरूरत होगी।

USB cable आपको आपके मोबाइल फ़ोन के charger से मिल जायगी। Charger के Adaptor से जो Cable Connect होती है उसको ही USB Cable कहते है।

आपको केबल का छोटा वाला हिस्सा अपने फ़ोन से Connect करना है और दूसरी साइड को लैपटॉप से जोड़ देना है।

इसके बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन की settings के अंदर जाना है और Search में Type करना है USB Tethering.

आपके सामने Usb Tethering का option आ जायगा, इसके बाद आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे Usb Tethering लिखा दिखेगा आपको इसको On कर देना है।

अब आपको अपने फ़ोन में नेट ऑन कर देना है।

आपके laptop में internet ऑटोमेटिकली Start हो जायगा।

computer me internet kaise chalaye

Bluetooth की मदद से मोबाइल और लैपटॉप Connect करे –

दोस्तों , अब हम अपने अगले method Bluetooth की मदद से इंटरनेट चलाने की कोशिश करते है।

ब्लूटूथ से इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में ब्लूटूथ को On करना है।

लैपटॉप में Bluetooth को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको सर्च में टाइप करना है Bluetooth.

आपके सामने ब्लूटूथ की सेटिंग का ऑप्शन आ जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और ब्लूटूथ को ऑन कर देना है।

अब आपको अपने Mobile फ़ोन में भी ब्लूटूथ को On करना है और laptop और फ़ोन को Pair कर लेना है।

इसके बाद आपको  अपने फ़ोन की settings में जाना है और Bluetooth Tethering को सर्च करना है।

जैसे ही आपको ब्लूटूथ टेथरिंग का ऑप्शन दिखाई दे आपको उसको ऑन कर देना है।

इसके बाद आपको अपने फ़ोन में इंटरनेट को On कर देना है।

कुछ समय बाद ही आपके फ़ोन में इंटरनेट शुरू हो जायगा।

Also, Read – Jio Pages browser kya hai

Hotspot की मदद से Internet चलाए –

अब हम अपने तीसरे मेथड Hotspot या Wifi की मदद से इंटरनेट कैसे चला सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की setting के अंदर जाना है और Portable Hotspot को सर्च करना है।

2 ) पोर्टेबल हॉटस्पॉट मिलते ही आपको उसको on कर देना है।

3 ) अब आपको अपने लैपटॉप में जाना है और search panel में Type करना है WIFI.

4 ) आपके सामने WIFI Settings का ऑप्शन आ जायगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

5 ) आपके सामने wifi का ऑप्शन आ जायगा , आपको इसको ऑन कर देना है।

6 ) इसके बाद आपको Show Available Network के ऊपर क्लिक कर देना है।

7 ) यहाँ पर आपके मोबाइल Phone का नाम आने लग जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

8) अगर आपके Phone में Wifi का Password है तो वह आपको Fill करना है।

9 ) अब आपको यहाँ पर कनेक्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा , इस पर क्लिक कर दे।

10 ) कुछ समय में आपका मोबाइल फ़ोन लैपटॉप से connect हो जायगा।

11 ) जब आपका फ़ोन कनेक्ट हो जायगा तब यहाँ पर disconnect show होने लग जायगा।

12 ) Finally आपको अपना मोबाइल डाटा ऑन कर लेना है।

LAN Cable की सहायता से इंटरनेट चलाए –

दोस्तों , अगर आप इंटरनेट चलाने के लिए मोबाइल फ़ोन का Use नहीं करना चाहते हो तो आप LAN केबल की मदद से अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते है।

LAN से इंटरनेट चलाने के लिए आपको यह steps Follow करने होँगे।

1 ) सबसे पहले आपको LAN Cable की एक साइड को Router से जोड़ना है।

2 ) दूसरे छोर को आपको कंप्यूटर के Back साइड में बने Network पोर्ट से जोड़ देना है।

3 ) अब आपको अपने कंप्यूटर में जाना है और Control Panel को Open करना है।

4 ) कण्ट्रोल पैनल में आपको Network & Sharing का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यह ओपन करना है।

5 ) अब आपको यहाँ पर New Connection or Network को Setup करना है।

6 ) जैसे ही आपके Computer में Network Connection Setup हो जायगा उसके बाद आपके कंप्यूटर में LAN केबल से इंटरनेट चलने लग जायगा।

Laptop me Internet Chalane ke kya fayde hai –

लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के बहुत सारे फायदे है।

1 ) सबसे पहला फायदा है , आप इंटरनेट की मदद देश, विदेश की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

2 ) आप Difficult query का Answer भी internet के ऊपर खोज सकते है।

3 ) इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारी एंटरटेनमेंट के साधन मिल जाते है।

4 ) आप यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग के माध्यम से अपना नाम और पैसे दोनों कमा सकते है , यह सुविधा भी इंटरनेट की वजह से ही Possible है।

5 ) इंटरनेट की मदद से आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट और एक्सपैंड कर सकते है।

6) कुछ website लैपटॉप पर अच्छे से open होती है जिनको आप फ़ोन में अच्छे से नहीं चला सकते है।

फ्री सॉफ्टवेयर या एप्प के माध्यम से –

दोस्तों , आपको बहुत सारि फ्री एप्प या सॉफ्टवेयर मिल जाते है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ सकते है।

आपको सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना है और खाता बना लेना है उसके बाद अपने फ़ोन और कंप्यूटर को एप्प से जोड़कर इंटरनेट व् फाइल को शेयर कर लेना है।

Also, Read – Bitcoin kya hai aur kaise khareede

Mobile Phone Internet से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) कंप्यूटर में हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें?

Ans- Hotspot Connect करने के लिए आपको अपने Laptop का wifi on करना है और Available Network में Hotspot को Choose करके Connect पर क्लिक कर देना है।

Q2) Jio मोबाइल से लैपटॉप कैसे कनेक्ट करें?

Ans- आपको USB Cable का एक सिरा अपने फ़ोन से व् दूसरा Laptop से जोड़ना है और अपने फ़ोन में usb tethering on कर देना है।

Q3) कंप्यूटर में नेट कनेक्ट कैसे करते हैं?

Ans- आप अपने computer में LAN , WIFI, Bluetooth, Dongle और Usb Cable से इंटरनेट चला सकते है।

Q4) Laptop में Hotspot कैसे चालु करे ?

दोस्तों , अगर आप अपने लैपटॉप में हॉटस्पॉट को चालु करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Settings में जाना है यहाँ पर आपको Network और Internet के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आयंगे यहाँ पर आपको मोबाइल Hotspot का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करके on कर देना है। आपका मोबाइल हॉटस्पॉट on हो जायगा।

Q5) क्या हम मोबाइल फ़ोन को कंप्यूटर से जोड़ सकते है ?

Ans – जी हां , हम मोबाइल फ़ोन को Share me एप्प के माध्यम से कंप्यूटर से जोड़ सकते है।

Q6) मोबाइल से लैपटॉप में नेट कैसे शेयर करें?

Ans – दोस्तों , आप मोबाइल Hotspot के माध्यम से अपने लैपटॉप में इंटरनेट को शेयर कर सकते है।

Q7) मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाएं?

Ans – अपने फ़ोन में डाटा ऑन कर दीजिए और हॉटस्पॉट ऑन कर दीजिए , अब कंप्यूटर का wifi चालु करके फ़ोन को कंप्यूटर से जोड़ ले। कंप्यूटर में मोबाइल से डाटा चलने लग जायगा।

Final words on मोबाइल Internet को PC या लैपटॉप से कैसे connect करें-

दोस्तों, मुझे आशा है मोबाइल Internet को PC या लैपटॉप से कैसे connect करें आपको बहुत जायदा पसंद आया होगा।

आज मैंने कोशिश की है आप इंटरनेट और उसको कैसे लैपटॉप में चला सकते है के बारे में डीप में समझ सके।

दोस्तों , इंटरनेट आज के ज़माने में सबसे ज्यादा पॉपुलर और use की जाने वाली सुविधा है।

आज के समय में कोई भी व्यक्ति बिना नेट के उपयोग रह नहीं सकता है, मैंने आपको इंटरनेट के uses के बारे में भी डिटेल में समझाने की कोशिश की है।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also,Read – 

2 thoughts on “मोबाइल Internet को PC या लैपटॉप से कैसे connect करें”

Leave a Reply