हेलो दोस्तों , आज हम मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें के बारे में सीखेंगे।
दोस्तों , आज के समय में शादी , Birthday Party या किसी भी Event में वीडियो बनाने का एक बहुत ही जबरदस्त Trend चल रहा है।
Events इतने ज्यादा हो जाते है की हमारे पास Video और Photos बहुत सारी Collect हो जाती है।
अब Problem यह आती है की हमारे फ़ोन की Storage पूरी भर जाती है। अब आपके सामने 2 Choice आती है पहली यह है की आप videos और Photos को डिलीट कर दे।
दूसरी यह है की आप इसको दूसरे Device जैसे लैपटॉप या Computer में ट्रांसफर कर दे।
दोस्तों , मुझे दूसरी Choice सबसे Better लगती है की आप अपनी फाइल्स को कंप्यूटर में भेज दे।
अब question आता है की हम किस तरिके से अपना डाटा अपने कंप्यूटर में भेज सकते है।
दोस्तों , फाइल भेजने के बहुत सारे तरिके है जैसे wireless और With Wire .
आप इन दोनों में से किसी भी तरिके से अपनी फाइल को ट्रांसफर कर सकते है और आज की पोस्ट में , में आपके साथ दोनों तरिके डिटेल में शेयर करने वाला हूँ।
इसलिए अगर आपको यह दोनों तरिके समझने है तो पोस्ट को ध्यान से पढ़े और यह Methods सीखें।
Mobile Se Computer में फाइल ट्रांसफर कैसे करे –
दोस्तों , में आपके साथ 6 तरीके Share करना वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप अपना डाटा मोबाइल से कंप्यूटर या कंप्यूटर से मोबाइल से भेज सकते है।
1) Share Me App की मदद से फाइल ट्रांसफर करे –
Friends , यह सबसे Fast और Best तरीका है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की फाइल को कंप्यूटर में भेज सकते हो।
यह तरीका फॉलो करने से पहले में आपको बता दूँ की आपको अपने लैपटॉप और मोबाइल का wifi on कर लेना है और आपका कंप्यूटर और मोबाइल एक ही Network से जुड़ा होना चाहिए।
इस तरिके में सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Share me App को इनस्टॉल करना होगा।
यह एप्प आपको गूगल प्लेस्टोर या Get Apps में मिल जायगी। जैसे ही आप एप्प को इनस्टॉल कर ले , उसको ओपन करे।
Homepage में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपके सामने Share to Pc का ऑप्शन आ जायगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपको बॉटम में Start का बटन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे और Connection Type को Choose करके Ok पर क्लिक कर दे।
अब आपके सामने Storage Option आ जायगा , यहाँ पर आपको वह Storage select करना है जहाँ पर आपकी फाइल save है।
अब आपके सामने Ftp Address आ जायगा।
Next Step में आपको अपने कंप्यूटर में This Pc को ओपन करना है और Address Bar में Ftp Address को Paste कर देना है।
अब आपका मोबाइल फ़ोन के फोल्डर Computer में दिखने लग जायँगे। अब आपको जिस भी फाइल को Computer में शेयर करना है उसको केवल Drag एंड drop कर देना है।
आपकी फाइल कंप्यूटर में शेयर हो जायगी।
Also Read –
- Connection Speed ko Status Bar me kaise show kare
- Mobile Internet ko Pc me kaise connect kare
- QR Code Kaise banaye
- Paypal kya hai
- Instagram me video kaise banaye
- Chatgpt se paise kaise kamaye
- instagram ka password kya hai
2) डाटा केबल की मदद से फाइल भेजे –
यह तरीका काफी सिंपल है परन्तु इस तरीके में आपको डाटा केबल की जरूरत पड़ती है।
1 ) सबसे पहले आपको डाटा केबल की एक साइड कंप्यूटर से और दूसरी Side मोबाइल से जोड़नी है।
2 ) जैसे ही आप केबल को जोड़ते है तब आपके कंप्यूटर की स्क्रीन में एक नोटिफिकेशन पॉपअप हो जाता है।
3 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करके Transfer Media File के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4 ) अब आपके सामने कंप्यूटर की Storage दिखाई देगी आप यहाँ पर जितना चाहे उतनी फाइल को ट्रांसफर कर सकते है।
3) Pen drive की मदद से फाइल भेजे –
दोस्तों, अगर आपके पास पेन ड्राइव है तो भी आप आपने डाटा का लेन देन मोबाइल से कंप्यूटर में कर सकते है।
इस तरिके में आपको पेन ड्राइव के साथ साथ OTG Cable की जरूरत पड़ेगी।
सबसे पहले आपको अपनी केबल को अपने फ़ोन और पेन ड्राइव से जोड़ना है।
अब आपको अपने फ़ोन से जिसभी फाइल को ट्रांसफर करना है उसको कॉपी करके पेन ड्राइव के फोल्डर में पेस्ट कर देना है।
अब आपको यह पेन ड्राइव अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना है और पेन ड्राइव से सभी फाइल को कंप्यूटर में पेस्ट कर देना है।
अगर आप कंप्यूटर से फाइल को मोबाइल में भेजना है तो यही process फॉलो कर सकते है।
4) Bluetooth की मदद से फाइल भेजे –
1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों का Bluetooth ओपन करना है।
2 ) अब आपको अपने मोबाइल को डेस्कटॉप से Pair कर लेना है।
3 )अगले स्टेप में आपको अपने कंप्यूटर में ब्लूटूथ में जाकर Receive a File ऑप्शन को on कर लेना है।
4 ) नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने मोबाइल में जिस भी फाइल को send करना है उसके ऊपर क्लिक करना है।
5 ) अब आपके सामने शेयर का ऑप्शन आ जायगा यहाँ पर आपको ब्लूटूथ को select करके अपने कंप्यूटर को Choose कर लेना है।
6 ) अब आपकी फाइल मोबाइल से कंप्यूटर में शेयर होने लग जायगी।
5) गूगल ड्राइव की मदद से फाइल भेजे –
इस तरीके में हम गूगल ड्राइव की मदद से अपनी फाइल को कंप्यूटर में शेयर करेंगे।
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन और कंप्यूटर में गूगल ड्राइव को ओपन कर लेना है और Same Email से Account बना लेना है।
अब आपको अपने फ़ोन में वह फाइल सेलेक्ट करनी है जिसको आप भेजना चाहते है।
आपको फाइल के ऊपर क्लिक करना है और शेयर के ऑप्शन को Choose करना है।
आपके सामने Save to Google Drive का ऑप्शन आ जायगा , आपको फाइल को गूगल ड्राइव में save कर देना है।
अब आपको अपने कंप्यूटर में Same Email से गूगल ड्राइव को ओपन करना है।
आपके सामने फाइल आ जायगी।
अब आपको यह फाइल अपने कंप्यूटर में Save कर लेना है।
6) Google Photo से फाइल भेजे –
दोस्तों , आप अपने मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध गूगल फोटो की मदद से भी फाइल को भेज सकते है।
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल फोटो को ओपन करना है। अब आपको अपने गूगल फोटो में वह फाइल अपलोड करनी है जिसको आप अपने लैपटॉप में भेजना चाहते है।
फाइल अपलोड करने के बाद आपको अपने लैपटॉप में गूगल फोटो को ओपन करना है।
याद रहे आपने अपने फ़ोन में जिस Gmail से गूगल फोटो में लॉगिन किया है उसी जीमेल से आपको लैपटॉप में लॉगिन करना है।
अब आपको अपने अपने गूगल फोटो के फोल्डर को चेक करना है जिसमे आपने अपनी फाइल को save किया है।
इस प्रकार से आप अपने लैपटॉप में फाइल को ट्रांसफर कर पायंगे।
फाइल ट्रांसफर करते समय क्या ध्यान रखे –
1 ) आपके फ़ोन में Active Internet Connection होना चाहिए।
2 ) Large File भेजने के लिए Data Cable और Share me method का उपयोग करे।
3 ) फाइल और डिवाइस में वायरस की जाँच करके ही फाइल भेजे।
4 ) फ़ास्ट Transfer के लिए डाटा केबल Method का use करे।
फाइल ट्रांसफर से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) फोन से लैपटॉप में फोटो कैसे ट्रांसफर करें?
Ans – आप ब्लूटूथ के माध्यम से फ़ोन से लैपटॉप में फोटो को भेज सकते है।
Q2) मोबाइल से लैपटॉप में डाटा कैसे भेजे?
Ans – आप Share it App को लैपटॉप से कनेक्ट करके अपने फ़ोन का डाटा लैपटॉप में भेज सकते है।
Q3) क्या हम ब्लूटूथ से Large File को Fast भेज सकते है ?
Ans – नहीं , Bluetooth में File को Transfer होने में काफी समय लगता है इसलिए आप तेजी से फाइल ट्रांसफर नहीं कर सकते है।
Q4) मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा कैसे कनेक्ट करते हैं?
Ans – दोस्तों , आप फ़ोन के हॉटस्पॉट और Wifi के माध्यम से फ़ोन के डाटा को कंप्यूटर से जोड़ सकते है।
Q5) मोबाइल से फाइल ट्रांसफर कैसे करें?
Ans – आप शेयर के फीचर या गूगल ड्राइव के माध्यम से फाइल को ट्रांसफर कर सकते है।
Q6) फाइल ट्रांसफर कैसे करते हैं?
Ans – आप usb cable , गूगल ड्राइव या Share me के माध्यम से फाइल का आदान प्रदान कर सकते है।
मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें से आपको क्या जानकारी मिली –
दोस्तों , आज हमने एक बहुत ही अच्छे और टेक्निकल टॉपिक के ऊपर गहरी चर्चा की है।
यह टॉपिक लगता सिंपल है परन्तु अगर इसकी गहराई को समझा जाए तो इससे जुड़े बहुत सारे टॉपिक्स को हम explore कर सकते है।
आज हमने बेस्ट तरिके सीखें जिसका उपयोग करके हम अपनी फोटो , वीडियो और फाइल्स को अपने लैपटॉप में save कर सकते है।
आशा है आपको आज की पोस्ट मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।