नमस्कार दोस्तों, आपका IndoBlogging में हार्दिक स्वागत है, आज के आर्टिकल में हम आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें यह जानेंगे।
दोस्तों, 22 March 2024 से आईपीएल का 17वे संस्करण का शुभआरंभ हो चुका है।
आईपीएल का सबसे पहला Match Chennai Super King Vs Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया था।
हमारे देश भारत में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह Treat किया जाता है। व्यक्ति अकेला रहता हो या पूरा परिवार सभी को क्रिकेट देखना है।
इसी बात को ध्यान हुए आज में आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने फ़ोन में या laptop में Free में आईपीएल देख पायंगे।
दोस्तों , Tata IPL का ऑफिसियल Tie Up Jio Cinema से है। Jio Cinema की एक खास बात यह है की आप इसके अंदर Free में IPL मैच देख सकते है।
पहले टाटा आईपीएल का ऑफिसियल टाई उप Disney + Hotstar से था। अब यह टाई उप जिओ सिनेमा से हो गया।
आप जिओ सिनेमा के माध्यम से बिना किसी दिक्कत के आईपीएल मैच देख सकते है।
अगर आप जिओ सिनेमा के आलावा अन्य माध्यम के बारे में जानना चाहते है जहाँ से आप आईपीएल मैच देख सकते है।
इस ट्रिक को जानने के लिए last तक post में बने रहे। में आपको quality content देने की कोशिश करूँगा।
चलिए अब हम आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें जानते है।
Tata IPL Live Kaise Dekhe 2024-
दोस्तों, इंडिया में क्रिकेट को जुनून की तरहा देखा जाता है। व्यक्ति अगर लाइव मैच नहीं देख पा रहा है तो उसको live कमेंट्री या लाइव score देखना होता है।
Don’t Worry आज की पोस्ट All in One होने वाली है जिसके अंदर हम Highlights से लेकर Live score तक सब cover करेंगे।
आप केवल पोस्ट में लास्ट तक बने रहे , बाकि इंफोर्मेशन Provide करवाने का काम हमारा है।
चलिए अब हम Sources को जानते है जहाँ से आप लाइव Match देख सकते है।
Also,Read –
- youtube se paise kaise kamaye
- Youtube Se High Quality ki Backlink Kaise banaye
- Display Social App se Paise Kaise kamaye
- Quora se Backlink Kaise banaye
- ipl me sabse jyada wicket kiske hai
1) जिओ सिनेमा –
दोस्तों , इस वर्ष से आप आईपीएल मैच को जिओ सिनेमा के एप्प में फ्री में देख पायंगे।
इसी वर्ष आईपीएल के ब्रॉडकास्ट की Bidding हुई थी जिसमे डिजिटल rights Viacom ने खरीदे है।
आईपीएल को फ्री में देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन जिओ सिनेमा एप्प को इनस्टॉल करके अपना खाता बना लेना है।
इसके बाद आपके फ़ोन में केवल एक्टिव इंटरनेट होना चाहिए और आप फ्री में आईपीएल matches का लुप्त उठा पायंगे।
Disney+ HotStar-
Disney+ Hotstar एक जाना माना प्लेटफार्म है जिसके बारे में आपने Definitely सुना होगा।
हॉटस्टार आईपीएल की streaming का ऑफिसियल पार्टनर है। यहाँ से आप सभी आईपीएल matches का आनंद उठा सकते है।
परन्तु हॉटस्टार में Matches देखने के लिए सबसे पहले आपके पास इनका सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।
नहीं तो आप केवल 10 मिनट तक फ्री में मैच देख पायंगे।
परन्तु इस वर्ष से आप Disney+ HotStar में आईपीएल नहीं देख पायंगे क्योकि डिजिटल राइट्स जिओ सिनेमा के पास आ गए है।
Pc me Live Cricket Match kaise dekhe –
अब में आपको बताऊंगा की आप किस प्रकार अपने लैपटॉप पर Jio Cinema को चला कर आईपीएल का आनंद उठा सकते है।
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप पर गूगल को open करना है और search में Type करना है Jio Cinema.
आपके सामने jio cinema की Official website आ जायगी , आपको website को open कर लेना है।
अब आपको Right Side में Login का button दिख रहा होगा , आप इस पर क्लिक करके Phone Number या Facebook Id से Account बना लेना है।
अब आपको Home screen पर आना है यहाँ पर एक slide show चल रहा होगा।
जैसे ही इस पर Today match आए तो उस पर क्लिक कर देना है।
आपका live मैच शुरू हो जायगा।
Also, Read –
- Youtube video ke liye Tag kaise generate kare
- IPL me sabse jyada run kiske hain
- Youtube channel kaise banaye
Mobile me Live Match kaise dekhe –
Mobile में Live match देखने के लिए आपको सबसे पहले Playstore पर जाना है और Jio Cinema App को Install कर लेना है।
जिओ सिनेमा को Install करने के बाद आपको इस पर signup कर लेना है।
अब आपको Home screen पर आना है और live Match पर क्लिक करना है।
आप लाइव मैच का आनंद उठा सकते है।
2) Jio Tv App-
Jio Cinema के बाद Jio TV एक दूसरा माध्यम है जिससे आप आईपीएल के सभी matches का लुप्त उठा पायंगे।
Jio TV में मैच का आनंद उठाने के लिए आपके पास कुछ requirement का Fulfil होना जरूरी है।
जैसे आपके पास एक Active Jio Sim होनी चाहिए और Sim में Internet Pack होना चाहिए।
अगर आपके पास जिओ सिम नहीं है तो आप जिओ टीवी का उपयोग नहीं कर सकते है।
इसलिए आपको जिओ टीवी use करने के लिए same सिम होनी जरूरी है।
अब आपके पास सभी requirement पूरी हो चुकी है उसके बाद आपको Playstore में जाना है और Jio TV की ऑफिसियल App को install कर लेना है।
App को इनस्टॉल करने के बाद आपको उसमे Login कर लेना है।
Jio Tv App में Ipl Matches के लिए अलग से एक सेक्शन होता है आपको उसके अंदर जाना है।
वहाँ पर आपको live matches की लिस्ट मिलेगी आप अपनी language के अनुसार मैच का चुनाव करके देख सकते है।
3) Tv Channels-
Mobile Apps के बाद आईपीएल को देखने के लिए जो सबसे बड़ा source है वह है टीवी।
आप Tv चैनल के माध्यम से भी इस साल के ipl का आनंद उठा सकते है। टीवी में आईपीएल देखने का सबसे बड़ा बेनिफिट है Screen.
टीवी पर आपको स्क्रीन space मोबाइल की तुलना में ज्यादा मिलता है जिसकी वजह से Tv थोड़ा ज्यादा prefer किया जाता है।
आपको टेलीविजन के ऊपर बहुत सारे चैनल मिल जाएँगे जहाँ से आप फ्री में आईपीएल का लुप्त उठा सकते है।
चैनल की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।
List Of TV Channels –
1 ) Star Sports 1
2 ) Star Sports Select 1
3 ) Star Sports 1 HD
4 ) Star Sports Select 1 HD
5 ) Star Sports 1 Hindi
6 ) Star Sports 1 Hindi HD
4) Google से आईपीएल कैसे देखे –
दोस्तों, Google एक Another माध्यम है जहाँ से आप आईपीएल के live scores का पता लगा सकते है।
Google पर LIve Matches देख नहीं सकते है परन्तु आप यहाँ पर विभिन वेबसाइट के माध्यम लाइव स्कोर का पता लगा सकते है।
गूगल के ऊपर लाइव स्कोर देखने के लिए आपको गूगल सर्च में टाइप करना है आईपीएल 2023 Live Score.
आपके सामने आईपीएल का लाइव स्कोर आ जायगा।
5) YouTube पर IPL की लाइव Commentary देखे –
दोस्तों , Youtube एक ऐसा माध्यम है जहाँ पर बहुत सारे Sports के चैनल Create हुए पड़े है।
आप इन चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है यह चैनल आईपीएल हो या अन्य लाइव लाइव मैच हो सभी की commentary को लाइव कवर करते है।
आप इन चैनल के माध्यम से आईपीएल के मैच का लाइव प्रसारण सुन और देख सकते है।
6) जियो फोन में आईपीएल कैसे देखें-
दोस्तों, Jio Phone में आईपीएल का लाइव मैच देखने के लिए आपको जिओ टीवी को इनस्टॉल करना होगा।
जिओ टीवी को इनस्टॉल करने के बाद आपको उस पर लॉगिन करना है और अपने फ़ोन में एक decent Recharge करवाना है ताकि आपका डाटा pack खत्म नहीं हो।
जिओ टीवी में आपको आईपीएल के सभी लाइव मैच दिख जायँगे , आपको लाइव matches पर क्लिक करना है और मैच का लुप्त उठाना है।
आप जिओ फ़ोन में जिओ सिनेमा के माध्यम से भी आईपीएल मैच के लुप्त उठा सकते है।
7) TataSky Mobile App से आईपीएल देखे –
दोस्तों , अगर आप Tv पर आईपीएल मैच नहीं देखना चाहते है तो आप टाटा स्काई की मोबाइल एप्प से आईपीएल का मज़ा ले सकते है।
आपको गूगल Playstore से Tatasky की ऑफिसियल एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।
अब आपको इसके ऊपर अपने Registered मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
इसके बाद आपको अपने टाटा स्काई में स्पोर्ट्स pack एक्टिव करवाना है और इसके बाद आप लाइव आईपीएल देख सकते है।
8) Videocon D2H Mobile App से आईपीएल देखे –
दोस्तों , अगर आपके Videocon D2h का कनेक्शन है तो आप अपने फ़ोन में Videocon की मोबाइल एप्प D2h Infinity को इनस्टॉल कर ले।
आपको यह एप्प Playstore में मिल जायगी। अब आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से इस एप्प में लॉगिन कर लेना है।
आईपीएल matches को देखने के लिए आपको अपने Videocon d2h में Sports Pack को Active करवाना होगा।
उसके बाद आप अपने Videocon mobile एप्प से आईपीएल का मज़ा ले सकते है।
आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें 2024 –
1) Thoptv के माध्यम से आईपीएल देखे –
दोस्तों , थोप टीवी एक App है जिसके माध्यम से भी आप आईपीएल के सभी matches को फ्री में देख सकते है।
Thoptv आपको गूगल Playstore पर मिल जायगा। आपको Google Playstore से थोप टीवी को इनस्टॉल कर लेना है।
इसके बाद आपको इसके ऊपर अपना अकाउंट बना लेना है। बस इतना करने के बाद आप फ्री में आईपीएल का मज़ा उठा पायंगे।
2) Airtel Tv Live Streaming App –
दोस्तों , जिओ टीवी की तरह आप एयरटेल टीवी के माध्यम से भी आईपीएल 2023 का आनंद उठा सकते है।
आपको केवल एयरटेल के ऊपर आईपीएल से जुड़ा रिचार्ज करवाना है उसके बाद आप आईपीएल 2023 का फ्री में लुफ्त उठा पायंगे।
3) VI Recharge से फ्री में आईपीएल देखे –
दोस्तों , अगर आपके पास Vi Company की सिम है तो आप एक decent रिचार्ज करवा ले।
इस रिचार्ज में आपको Unlimited Call और Internet मिलता है।
अब आपको फ़ोन में जिओ सिनेमा एप्प को इनस्टॉल करना है और खाता बना लेना है।
जिससे आप आईपीएल के matches का फ्री में मज़ा उठा सकते है।
4) Video Buddy App के माध्यम से –
दोस्तों , Video buddy App भी एक विकल्प है जिसके माध्यम से आप फ्री में आईपीएल मैच देखे सकते है।
आपको यह एप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके अकाउंट बना लेना है उसके बाद आप अपने फ़ोन से लाइव आईपीएल मैच देख सकते है।
5) Jio के रिचार्ज के साथ फ्री में आईपीएल देखे –
दोस्तों , अगर आपके पास जिओ की सिम है तो आपको अपनी सिम में वह रिचार्ज करवाना है।
जिसमे आपको जिओ सिनेमा एप्प मिल रही है। इसके बाद आप जिओ सिनेमा के माध्यम से आईपीएल देख सकते है।
6) Cricbuzz से फ्री में आईपीएल स्कोर पता करे –
दोस्तों , Cricbuzz स्पोर्ट्स की एक जानीमानी वेबसाइट है। आप अगर आईपीएल का लाइव स्कोर चेक करना चाहते है तो आप cricbuzz से चेक कर सकते है।
यहाँ पर आप फ्री में लाइव स्कोर देख पायंगे।
Smart Tv में आईपीएल Match कैसे देखे –
दोस्तों में आपको यहाँ पर बहुत सारे तरीके बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप Smart Tv में आराम से आईपीएल देख पायंगे।
दोस्तों , आजकल स्मार्टफोन का जमाना है परन्तु मैच देखने का असली मज़ा बड़ी Screen में आता है।
इसलिए बहुत सारे लोग स्मार्ट टीवी से आईपीएल कैसे देखे यह Query Internet के ऊपर सर्च करते है।
में आपकी यह Query साधारण शब्दों में Solve करने वाला हूँ।
स्मार्ट टीवी से आईपीएल देखने का पहला तरीका –
दोस्तों , स्मार्ट टीवी से आप आईपीएल देखना चाहते है तो आप अपने टीवी को किसी भी डिश से जैसे Airtel Digital , Tata Sky इत्यादि से Connect कर सकते है।
इसके बाद आपको केवल अपना Sports Pack एक्टिव करवाना है और आप अपने स्मार्ट टीवी पर आईपीएल का मज़ा उठा पायंगे।
अगर आपके डिश टीवी नहीं है तो आप Cable Tv को भी अपने स्मार्ट टीवी से जोड़ सकते है।
Smart TV से आईपीएल देखने का दूसरा तरीका –
दोस्तों , दूसरे तरिके में आपके पास Jio का Premium Plan होना चाहिए।
आप अपनी सिम में इंटरनेट का रिचार्ज करवा ले। इसके बाद आपको अपने Smart Tv में Jio Cinema की App को Install करना है।
अब आपको अपने Jio Cinema के अकाउंट में अपने फ़ोन नंबर के माध्यम से लॉगिन करना है।
आपका Jio Cinema का अकाउंट ओपन हो जायगा। अब आप यहाँ से आईपीएल का मज़ा ले सकते है।
स्मार्ट टीवी में आईपीएल देखने का तीसरा तरीका –
दोस्तों , तीसरे तरिके में आपको अपनी स्मार्ट टीवी के अंदर वह एप्प Install करनी है जिस पर आईपीएल मैच फ्री में दिखाया जाता है।
आपको यह एप्प इंटरनेट के ऊपर मिल जायगी। आपको इनके ऊपर अकाउंट बनना है और उसके बाद आप यहाँ से आईपीएल का मज़ा ले सकते है।
जियो फोन में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें –
दोस्तों , जिओ फ़ोन में आईपीएल मैच Live देखने के लिए आपको अपने जिओ फ़ोन में जिओ टीवी को इनस्टॉल करना होगा।
यह App पहले से ही आपके फ़ोन में होगी नहीं तो आप जिओ स्टोर से इसको इनस्टॉल कर सकते है।
इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने जिओ फ़ोन में डाटा का रिचार्ज करवाना होगा।
जब आपके फ़ोन में इंटरनेट एक्टिव हो जायगा उसके बाद आपको अपने जिओ टीवी को ओपन करना है।
उसके बाद आपको Sports के चैनल सेलेक्ट करने है और आप यहाँ से आईपीएल का लाइव मज़ा ले पायेंगे।
IPL का Scorecard देखने के लिए फ्री Website –
दोस्तों , एक Employed person के पास समय नहीं होता है की वह मोबाइल या टीवी के ऊपर आईपीएल मैच देख ले।
वह मुख्य रूप से मोबाइल में Scorecard देखना पसंद करते है। आज में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताऊंगा जहाँ से आप फ्री में आईपीएल का स्कोरकार्ड देख पायंगे।
1 ) Cricbuzz
2 ) IPLT20.com
3) Sify.com
4) ESPNcricinfo
5) Sportskeeda
IPL Matches की Highlight फ्री में कैसे देखे –
आप Disney + हॉटस्टार के अंदर सभी आईपीएल matches की हाईलाइट को देख सकते है।
मैच खत्म होने के कुछ मिनट बाद ही आप आईपीएल मैच की Highlight को देख सकते है।
सबसे अच्छी बात यह है की आप फ्री प्लान के अंदर बिना कुछ रूपए खर्च किए आईपीएल की हाईलाइट को देख सकते हो।
Facebook पर फ्री में आईपीएल कैसे देखे –
दोस्तों , फेसबुक पर आपको आईपीएल के बहुत सारे Groups मिल जायँगे जहाँ पर आपको आईपीएल के मैच का स्कोरकार्ड या लाइव प्रसारण मिलता है।
आप वहाँ पर जाकर आईपीएल देख सकते है।
परन्तु में आपको इन ग्रुप्स में आईपीएल देखने की सलाह नहीं दूंगा। इससे अच्छा आप Jio Cinema App Install को करके आईपीएल देखे वह ज्यादा अच्छा रहता है।
Telegram पर आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें –
दोस्तों , टेलीग्राम एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है आपको यहाँ से बहुत सारे चैनल मिल जायँगे जो आईपीएल को कवर करते है।
यह चैनल आपको आईपीएल के लाइव स्कोर की जानकारी प्रदान करते है।
आपको टेलीग्राम के ऊपर बहुत सारे ऐसे चैनल भी मिल जायँगे जो आईपीएल की live Streaming भी करते है।
आप यह चैनल ज्वाइन करके आईपीएल देख सकते है।
परन्तु दोस्तों , में आपको सलाह दूंगा आप Jio Cinema App Install को करके आईपीएल देखे वह आपको ज्यादा सही पड़ेगा।
मोबाइल फ़ोन में IPL मैच फ्री में कैसे देखे –
दोस्तों , आप मोबाइल फ़ोन के अंदर बहुत सारे तरिके से आईपीएल के मैच और Score card को देख सकते है।
अगर आपको मोबाइल में स्कोरकार्ड देखना है तो आपको अपना Chrome Browser को open करना है।
ब्राउज़र में आपको गूगल में Type कर देना है आईपीएल लाइव स्कोर आपके सामने First Page में Live Score आ जायगा।
अगर आप मोबाइल में आईपीएल देखना चाहते है तो आपको jio Cinema की App को Install करना है और अपनी Vodafone या jio Sim में आईपीएल वाले pack में Recharge करवा लेना है।
आप मोबाइल रिचार्ज के साथ साथ आईपीएल भी फ्री में देख पायंगे।
Foreign Country में आईपीएल मैच कैसे देखे –
दोस्तों , विभिन देशो में बहुत सारे चैनल है जिसके ऊपर आप आईपीएल का मैच लाइव देख सकते है।
जैसे – अफगानिस्तान में Lemar Tv , Australia में Fox Sports और बांग्लादेश में Channel 9 .
इसी प्रकार सभी Country में अलग अलग चैनल है जहाँ पर आप आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण देख सकते है।
आप गूगल के माध्यम से अपनी Country के Specific चैनल को भी Find कर सकते हो जहाँ पर आप आईपीएल मैच को देख सकते है।
IPL Match रिचार्ज ऑफर –
दोस्तों , जैसे की हमने आपको बताया की आप जिओ सिनेमा एप्प में आईपीएल मैच को फ्री में देख सकते है।
इसलिए आपको आईपीएल देखने के लिए कोई विसेष रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है।
आप साधारण इंटरनेट पैक से भी आईपीएल देख सकते है।
लीगल तरीके से आईपीएल कैसे देखे –
दोस्तों , आज के समय में बहुत सारी Website और Apps है जो गलत तरिके से आईपीएल मैच की स्ट्रीमिंग करती है।
आपको कभी भी इस प्रकार की वेबसाइट और Apps का उपयोग नहीं करना चाहिए।
आप टेलीविज़न के माध्यम से या Jio Cinema के ऊपर Subscription लेकर लीगल तरिके से आईपीएल मैच को देख सकते हो।
आज का आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखे ?
दोस्तों , इस वर्ष आईपीएल मैच दिखाने के राइट्स जिओ सिनेमा एप्प के पास है। जिओ सिनेमा आपसे एक भी रूपए नहीं लेता है आईपीएल दिखाने के लिए।
आप किसी भी नेटवर्क से जिओ सिनेमा पर आईपीएल मैच देख सकते है। आपको जिओ सिनेमा एप्प को इनस्टॉल करके खाता खोलना है।
आप आईपीएल मैच का फ्री में लुप्त उठा पायंगे।
Final words on आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की मेरी पोस्ट आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको different ways बताए है जिसके माध्यम से आप Free में Ipl matches का आनंद उठा पायंगे।
दोस्तों , इस वर्ष से आप जिओ सिनेमा के माध्यम से फ्री में आईपीएल मैच लाइव सकते है।
हालाँकि आपको यह matches देखने के लिए internet services का भुगतान करना होगा।
इस बार का आईपीएल बहुत ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है इसलिए आपको पहले ही मेरे द्वारा बातये गए method को implement कर लेना है।
आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।
आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1)- IPL की Full Form क्या है ?
Ans – आईपीएल की Full form है Indian Premiere League.
Q2)- यह आईपीएल का कौन सा संस्करण है ?
Ans – यह आईपीएल का 17वा संस्करण है।
Q3) – हम आईपीएल के मैच की Highlight कहाँ से देख सकते है ?
Ans – आप आईपीएल के मैच की हाईलाइट jio cinema पर फ्री के प्लान में भी देख सकते है।
Q4) आईपीएल लाइव कैसे देख सकते है ?
Ans – दोस्तों , आप jio cinema की एप्प के ऊपर लाइव आईपीएल देख सकते है।
Q5) इंडिया में आप किस टीवी चैनल पर आईपीएल देख सकते है ?
Ans – दोस्तों , आप इंडिया में Star Sports के चैनल पर Live IPL देख सकते है।
Q6) आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किस प्लेयर के है ?
Ans – आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के है।
Q7) फ्री में लाइव मैच कैसे देखें ?
Ans – दोस्तों , आप जिओ सिनेमा एप्प के माध्यम से फ्री में आईपीएल मैच लाइव देख सकते है।
Q8) फ्री में IPL 2024 मैच कैसे देखे?
Ans – दोस्तों , आप जिओ सिनेमा एप्प के माध्यम से मुफ्त में आईपीएल मैच देख सकते है।
Q9) IPL Live कहाँ देखे?
Ans – आप जिओ सिनेमा के ऊपर लाइव आईपीएल मैच देख सकते है।
Q10) हम कहां फ्री में आईपीएल देख सकते हैं?
Ans – आप मोबाइल फ़ोन में जिओ सिनेमा की एप्प पर फ्री में आईपीएल देख सकते है।