Google Kormo App क्या है और Kormo पर Job कैसे Search करे

नमस्कार दोस्तों, आज हम Google kormo App क्या है के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।

दोस्तों , आपने बहुत सारे Online Job Portals के बारे में सुना होगा।

जैसे – Naukari App, Monsters Job और LinkedIn

यह India के मुख्य Job portals है। जहाँ से लाखों Indians को Job मिलती है।

इसी Race में अब गूगल भी उतर गया है। 20 August 2020 को Google ने Officially Kormo jobs App को भारत में लॉन्च कर दिया है।

इससे पहले Kormo App, 2018 में बांग्लादेश और 2019 में इण्डोनेसिया में लॉन्च हो चुकी है।

दोस्तों , Recently Market के अंदर jobs की demand बढ़ने लगी है। ऐसे में गूगल ने भारतीयों का साथ देने के लिए kormo App को launch किया है।

कहाँ जा रहा है यह पोर्टल India के सबसे बड़े Job Portal LinkedIn को टक्कर देगा।

दोस्तों इस Job portal की सबसे अच्छी बात यह है की इसके अंदर आप Digital CV बना सकते है।

इसी वजह से यह Portal सबसे अलग है।

दूसरी खास चीज़ है यह Google का product है ,इसलिए आप इस पर आँख बंद कर के भी Trust कर सकते हो।

यह Job Portal Relevant Job seeker को employer से मिलवाने में मदद करता है।

Kormo App क्या है (Kormo App Details)-

दोस्तों Google Kormo Job App एक Google Playstore की Android App है।

यह naukari.com और monster.com की तरह ही एक Job Portal का platform है।

दोस्तों में आपको थोड़ा सा Job Portal के बारे में बता देता हूँ।

जॉब पोर्टल एक Platform होता है जिसके ऊपर एक नौकरी पाने वाला और नौकरी देना वाला मिलते है।

Employer को कुछ specific skillset का employee चाहिए तो वह अपनी सारी requirement उस portal पर जॉब के साथ लिख देता है।

Jobseeker उस requirement को read करता है अगर उसकी skills Requirement से मिलती है तो वह Job के लिए Apply कर देता है।

इसी Phenomenon के ऊपर Kormo app भी काम करता है।

Kormo App के ऊपर आपको Different Different Category की Jobs मिल जायँगी।

जैसे – Warehousing, Cooking, IT, Engineering, SCM, Marketing, etc.

आपको जिस भी Type की Job चाहिए सभी प्रकार के Options मिल जायँगे।

कोरमो एप्प पर आप अपनी Choice की City , Country और Job को Find कर सकते है और Apply कर सकते है।

kormo app install कैसे करे –

दोस्तों , Kormo App एक Android Application है। Kormo App को Install करने के लिए आप सबसे पहले Google play Store को Open करे।

अब Google Play Store पर Search करे Kormo App, आपके सामने एक list खुल जायगी।

अब सबसे पहले Option ( kormo App) पर Click करे।

आपके सामने Install का option आ जायगा। अब आप install पर क्लिक करे। कुछ समय बाद Application Install हो जायगी।

Also, Read-

Google Kormo App पर Account कैसे बनाये –

जैसे ही आप Kormo App को Install कर लेंगे, उसके बाद आपके पास open का option आएगा।

आपको Open पर click करना है। click करते ही आपके सामने एक window खुल जायगी।

यहाँ पर आपके सामने Gmail से Account बनाने का Option दिखेगा। आप जिस Gmail से Account बनाना चाहते है उसको select कर ले और Continue पर click करे।

अब आपके सामने New Page opens होगा। यहाँ आपसे पूछा जायगा What Type of Job are you Looking for?

आपके सामने बहुत सारे Option आयंगे आपकी जो भी skillset है आप उसके अनुसार Option को Choose करे।

जैसे – में MBA हूँ तो में Management को Select करूंगा।

Select करते ही आपके सामने Continue का Option आएगा।

अब आप Continue पर click करे

आपके सामने अब दूसरी window open हो जायगी। जहाँ पर आपसे पूछा जायगा “Where do you want to work”.

आप जिस city में काम करना चाहते है option के अनुसार Choose कर ले।

जैसे ही आप city पर click करेंगे आप इसके main page पर आ जयँगे। यहाँ पर आपकी Choice के according Job Display हो रही होगी।

Kormo App पर Profile कैसे बनाए –

Kormo App पर Profile बनाने के लिए आपको कुछ 7 Basic Steps follow करने होँगे, उनका विवरण नीचे दिया गया है।

1) Basic Profile-

Kormo App open करते ही आपके Right-hand side के top पर Profile का Option दिखाई देगा।

आपको इस Option पर click करना है।

अब आपके सामने एक basic Profile खुल जायगी। आपको Top पर Edit का Option दिखाई देगा।

अब आप उस पर Click करे।

यहाँ आपको 5 Option दिखाई देंगे। आपको उनको नीचे दिए गए Example के अनुसार Fill करे।

Kormo App Kya Hai

आपने ऊपर दिखाई गयी Image के अनुसार अपनी detail Fill कर दी होगी। अब आपको save पर click करना है।

2) Work Experience-

इस Option में आप अपनी पिछली company का work experience fill करेंगे।

जैसे-

1) Position- आपकी पिछली company में आपकी क्या position थी।

जैसे- Executive, Manager, etc.

2 ) company name- आपकी पिछली Company का नाम।

3) Duration- आप ने कब से कब तक अपनी पिछली कंपनी में काम किया है।

4 ) आखरी के option में आपको आपने पिछली company में जो आपकी job responsibility थी वह fill करनी है।

Also Read- दुनिया का सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर कौन है?

3) Education –

इस ऑप्शन में आप अपनी basic Education जैसे – School name , College name , किस stream में अपने Graduation की है fill करना है।

आपने कॉलेज कब से कब तक पूरा किया उसकी duration fill करनी है और last option में आपको, अपने क्या क्या skill सीखी है वह fill करना है।

4) Reference –

इस option में आप अपनी पिछली company के किसी भी employee ,manager या बॉस की detail दे सकते है।

यह हमे अगली जॉब मिलने में help करता है।

यहाँ आप उनका नाम , relation ,contact number ,email जैसी basic detail fill कर सकते है।

5) Language-

इस option में आप अपनी language सेलेक्ट कर सकते है आपको जितनी भी language आती है वह आप यहाँ fill कर सकते है।

6) Interest-

इस option में आप अपने interest के अनुसार, किस field में जॉब करनी है वह select कर सकते है।

7) Upload Resume-

इस option में आप WordPad पर बना हुआ resume को अपलोड कर सकते है।

आप upload resume पर click करे। अब आप browse को select करे और अपने फ़ोन की ज़िस location में resume save है उसको find करे।

अब आप उस पर click करे। आपका resume kormo app पर अपलोड हो जायगा।

Kormo App पर Job कैसे Search करे –

Google Kormo App पर जॉब Search करने के लिए आपको केवल 2 settings करनी होगी।

सबसे पहले आपको किस field में जॉब चाहिए वह select करना होगा means interest में जा कर अपनी interest की field select करे।

दूसरा आपको अपनी location update करनी होगी मतलब आप किस city में जॉब करना चाहते है।

इन 2 settings के बाद आपके interest के अनुसार job recommendation आने लग जायगी।

Also,Read- ssl certificate on kaise kare

Kormo पर jobs कैसे Apply करे –

आप जब कोरमा एप्प open करते है तब home page पर आपके interest के अनुसार jobs दिखाई देती है।

आपको जो भी Naukari पसंद आए आप उस click करे। click करने के बाद आपको नौकरी की पूरी information मिल जायगी।

जैसे – Salary कितनी है , जॉब टाइल क्या है , JD और अन्य महत्वपूर्ण information

आप अपने Interest और skill के अनुसार जॉब को पसंद और ना पसंद कर सकते है।

अगर आपको जॉब अच्छी लगे तो Apply का button आपको नीचे show हो रहा होगा उस पर click कर दे।

Congratulation अपने जॉब के लिए Apply कर दिया है।

अब कंपनी आपकी profile और Resume को analyse कर के आपको interview के लिए Invite कर देगी।

Google Kormo Jobs का इस्तेमाल कैसे करे –

दोस्तों , गूगल Kormo jobs App को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसको Use करने के लिए सबसे पहले आपको यह एप्प Playstore से Install कर लेनी है।

इनस्टॉल करने के बाद आपको इसके ऊपर अपना Account Create करना है। Account बनने के बाद आपके Homepage पर Jobs के Recommendation आने लग जायँगे।

आपको जो भी job पसंद है आप उसके ऊपर अप्लाई कर सकते है। आपका अगर Selection होगा तो आपको Notify कर दिया जायगा।

Google Kormo jobs का Review हिंदी में –

दोस्तों , गूगल कोरमो Jobs एक Job Finding App है जिसके माध्यम से आप अपनी मनपसंद नौकरी को प्राप्त कर सकते है।

Playstore के अनुसार Kormo को 4 लाख लोगो ने Review किया है और इसको Average Rating 4.1 है।

इस Application को अभी तक 1 Crore से ज्यादा लोगो ने Install किया है।

Final words on Google kormo app क्या है –

दोस्तों आज के Article में मैंने kormo app के बारे में डिटेल में discuss किया है।

नौकरी Provide करने की होड़ में , google ने एक जॉब पोर्टल को launch कर के बहुत ही अच्छा काम किया है।

यह App लोगो को job ढूढ़ने में काफी ज्यादा मदद करेगी।

गूगल कोरमो एप्प के माध्यम से आप अपनी मनपसंद jobs और मनपसंद location दोनों प्राप्त कर सकते है।

new Graduates के लिए यह एक new opportunity बन कर आयी है।

आशा है आपको Google kormo app क्या है का पूरा tutorial पसंद आया होगा।

गूगल कोरमो एप्प से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) – Which company launched Kormo job in India?

Ans – Kormo Job App गूगल का product है। गूगल ने ही इसको लांच किया है।

Q2)- Google kormo App क्या है ?

Ans – Kormo एक Job Portal है जहाँ पर company और Job seeker मिलते है।

Company को skilled Person चाहिए होते है व Job seeker को अच्छी नौकरी।

दोनों की requirement को पूरी करने के लिए Kormo Portal help करता है।

Kormo एक job Portal है जो Google द्वारा launch किया गया है।

Q3) Google Kormo Jobs कितने देश में उपलब्ध है ?

Ans – अभी के समय में Google Kormo 3 देश में उपलब्ध है। India , Bangladesh और Indonesia.

Q4) गूगल कोरमो एप्प से आपको किस प्रकार की नौकरी मिल सकती है ?

Ans – इस एप्प से आपको कुकिंग , मैनेजमेंट , कस्टमर सर्विस, आईटी और अन्य केटेगरी में नौकरी मिल सकती है।

Q5) क्या Kormo App से हमे Work From Home की जॉब्स मिल सकती है ?

Ans – जी हाँ , Kormo App के माध्यम से आपको Work From की जॉब्स मिल जाती है।

Q6) क्या Kormo एक गूगल एप्प है ?

Ans – जी हां , Kormo गूगल द्वारा बनाया गया एक जॉब एप्प है।

Q7) कोरमो जॉब्स ऐप क्या है?

Ans – kormo गूगल की जॉब्स प्राप्त करने की एक विश्वसनीय एप्प है।

Q8) जॉब के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans – शाइन , नौकरी और कोरमो जॉब के लिए अच्छे एप्प माने जाते है।

Leave a Reply