नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको जिओ फोन के व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों, आज के समय में सभी व्यक्ति के पास फ़ोन है और सभी को इंटरनेट चलाना आता है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है की आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते है।
आपको केवल एक ऐसा फ़ोन चाहिए जिसके अंदर इंटरनेट चलता हो, आपको रूपए कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जायँगे।
जैसे अगर आपके पास जिओ का फ़ोन है और उसके अंदर whatsapp इनस्टॉल है तो आप whatsapp से बहुत सारे Money Earn कर सकते है।
में आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप व्हाट्सएप्प से पैसा कमा पायंगे।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन या जिओ का फ़ोन चाहिए।
उसके बाद आप बहुत सारे तरीके और methods से रूपए कमा पायंगे।
आप चाहे बच्चे हो , युवा हो , स्टूडेंट्स हो या Housewife सभी इन methods से घर बैठ कर अच्छे रूपए कमा सकते है।
शायद अब आपके दिल में भी जिज्ञाशा आने लगी होगी की आप कैसे Whatsapp से पैसे कैसे कमा पायंगे।
चिंता नहीं करे , में आपको सारे तरीके डिटेल में बताने वाला हूँ। चलिए अब हम आज की पोस्ट को शुरू करते है।
Whatsapp क्या है हिंदी में –
दोस्तो , आज की पोस्ट शुरू करने से पहले हम थोड़ा सा Whatsapp के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है।
WhatsApp एक Chatting, Video Call और Voice Call की सुविधा प्रदान करने वाली एप्प है।
इस एप्प की सबसे खास बात है यह end to end encryption Technology पर काम करती है।
इसका मतलब है sender और receiver के बीच में जो message का आदान प्रदान होता है वह उनके आलावा कोई नहीं देख सकता है।
साधारण शब्दो में कहे तो आपकी chat Protected होती है।
Whatsapp कंपनी को फेसबुक ने own किया है। इसका मतलब है whatsapp कंपनी के मालिक का नाम फेसबुक है।
Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके –
दोस्तों , में आपको यहाँ पर बहुत सारे तरीके बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप जिओ फ़ोन के व्हाट्सप्प से रूपए कमा पायंगे।
1) App Refer करके –
दोस्तों , आप में से बहुत सारे भाई और बहन ने Sharechat , MX TakaTak, Google Pay और Phone pay के बारे सुना होगा या आप use करते होँगे।
इन Apps में आपको Refer & Earn का option दिखाई देता होगा।
दोस्तों , क्या आपको पता है आप यह Apps Refer करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
अब में आपको बताऊंगा की आप किस प्रकार जिओ whatsapp की मदद से Refer कर सकते है।
आपको ऊपर दी गयी किसी भी एप्प के अंदर अपना Account बना लेना है और इसके अंदर से अपना रेफेर लिंक कॉपी कर लेना है।
आपको यह रेफेर लिंक अपने सभी friends को whatsapp पर शेयर करना है और उनको इस पर अकाउंट बनाने के लिए कहना है।
जैसे ही वह अपना अकाउंट बनायंगे तो आपको रेफेरल के रूप में पैसे मिलने लग जायँगे और आप रेफेर से पैसा कमा लेंगे।
2) ब्लॉग्गिंग के माध्यम से –
दोस्तों , अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप Whatsapp से अच्छे पैसे कमा सकते है।
अब में आपको कम्पलीट Blueprint देने वाला हूँ की आप कैसे रूपए कमायेंगे।
दोस्तों , ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपका मुख्य Source क्या है Advertisement.
ब्लॉग पर Ads से रूपए कब मिलते है जब आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लगता है।
आप whatsapp पर अपना एक Group बना सकते है जहाँ पर आप अपने सारे Friends और Fans को Add कर सकते है।
जब भी आप अपना नया पोस्ट लिखे उसको अपने Group में शेयर करे। इससे ग्रुप से ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा और आप Ads के माध्यम से पैसे कमा पायंगे।
Also,Read –
- Ek Gmail se Kitne Youtube Channel Bana Sakte hai
- Twitter par sabse jyada followers kiske hain
- Youtube Channel Grow kaise kare
3) Youtube के माध्यम से –
दोस्तों , जैसे आपने अपने ब्लॉग के ऊपर व्हाट्सप्प ग्रुप से ट्रैफिक भेजा था उसी प्रकार आप ग्रुप से यूट्यूब पर ट्रैफिक भेज सकते है।
दोस्तों , जैसे आप जानते है आप यूट्यूब के ऊपर यूट्यूब Monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
परन्तु Youtube Monetization से पैसे कमाने के लिए आपके Videos के ऊपर Views आने चाहिए।
आप क्या कर सकते हो , आप whatsapp के ऊपर एक ग्रुप बना सकते हो जिसके ऊपर आप अपने Followers को Add कर सकते हो।
अब जब भी आप अपनी वीडियो Create करे तब आपको वह वीडियो Whatsapp ग्रुप पर जरूर शेयर करनी है।
इससे आपकी वीडियो के ऊपर Views आयंगे और आप यूट्यूब monetization के माध्यम से पैसे कमा पायंगे।
4) Affiliate Marketing से –
दोस्तों , एफिलिएट मार्केटिंग इस समय का पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
बहुत सारे लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत सारा money earn कर रहे है।
एफिलिएट मार्केटिंग से Money कमाने के लिए आपको पहले एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा।
जब आप प्रोग्राम को ज्वाइन कर ले उसके बाद आपको एक Product Choose करना है और उसको अपने व्हाट्सप्प Contacts और ग्रुप में शेयर कर देना है।
अगर आपके किसी friend या Contact को प्रोडक्ट की जरूरत होगी तो वह product को Purchase कर लेगा और आपको Sale आ जायगी।
5) लिंक शार्टनर के माध्यम से –
दोस्तों, लिंक शार्टनर का अर्थ है आपके ब्लॉग या वेबसाइट के बड़े लिंक को short link में change करना।
दोस्तों , बहुत सारी ऐसी लिंक shorter की वेबसाइट है जो आपके लिंक के साथ Advertisement को जोड़ देती है।
इसका अर्थ यह है जब आप अपने किसी लिंक को शार्ट करेंगे और उसको whatsapp में शेयर करेंगे।
आपका कोई contact जब उस लिंक को ओपन करेगा तो पहले उसको ads दिखाई देगी उसके बाद उसको main content दिखाई देगा।
इससे आपको बेनिफिट यह होगा की आपको प्रत्येक लिंक clicks के पैसे प्राप्त होँगे।
6) Sell Own Product or Service –
दोस्तों, Whatsapp से Money Earn करने का दूसरा तरीका है आप अपने खुद के प्रोडक्ट और services को Whatsapp पर प्रमोट कर सकते है।
आप अपनी services और Product को अपने Contacts को शेयर कर सकते है। अगर आपके कांटेक्ट को सर्विस की जरूरत होगी वह आपसे सर्विस ले सकते है।
जिसके आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।
7) Whatsapp Group के माध्यम से –
दोस्तों, Whatsapp आपको एक सबसे बेस्ट Feature देता है Whatsapp ग्रुप बनाने का।
आप jio फ़ोन के whatsapp में Group बना ले और इस ग्रुप में अपने Customer , Friends और Fans को Add कर ले।
अब आप अपने सभी New Product को ग्रुप में शेयर करते रहे। क्योकि ग्रुप में ज्यादातर प्रोडक्ट्स की need वाले व्यक्ति जुड़े है।
इससे आपके product की sale होने के chances बढ़ जाते है।
8) Paid Promotion के माध्यम से –
दोस्तों , आज के समय ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब और Affiliate Marketing के लिए ऑडियंस की जरूरत होती है।
अगर आपके पास है तो आप दुसरो का प्रमोशन करके भी रूपए कमा सकते है।
आपको अपनी ऑडियंस को Whatsapp Group में या अपने Contact में Add करना है।
अब आपको अपने Fellow Youtuber या Blogger को अपनी ऑडियंस के बारे में बताना है और उनको approach करना है।
अगर आपके पास ऑडियंस है तो वह लोग Ready हो जायँगे paid Promotion के लिए और आप रूपए कमा पायंगे।
9) ऑनलाइन कोर्स Sale करे –
दोस्तों , आज के समय में ज्यादातर Digital Marketer अपने ऑनलाइन कोर्स Sale करके पैसे कमा रहे है।
आप भी अपना एक वीडियो या Pdf Format में Course Create कर सकते है।
कोर्स बनाने के बाद आप उस कोर्स को Whatsapp Group या अपने Contacts को Sale करके पैसे कमा सकते है।
10) CPA Marketing से पैसे कमाए –
दोस्तों , आप Whatsapp के ऊपर अपने Cpa Offer के links को Promote करके भी पैसे कमा सकते है।
आपको Cpa Network में जाकर अपना एक ऑफर सेलेक्ट करना है और उस ऑफर को ग्रुप में शेयर करना है।
जैसे ही कोई बंदा ऑफर कम्पलीट करेगा आपको कमीशन मिल जायगा।
11) T Shirt Sell करके –
दोस्तों , आप Tee spring के माध्यम से अपने खुद के टीशर्ट डिज़ाइन कर सकते हो और उन टीशर्ट को whatsapp ग्रुप के ऊपर sell करके धन कमा सकते हो।
जिओ फ़ोन व्हाट्सएप्प से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) जियो के फोन में पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Ans- दोस्तों , आप जिओ के फ़ोन में whatsapp से , Facebook से और Games खेल कर पैसा कमा सकते है।
Q2 ) फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?
Ans- दोस्तों , फ़ोन में आप Games खेलकर, वीडियो watch करके और Survey के माध्यम से रूपए कमा सकते है।
Q3) घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
Ans – दोस्तों , आप घर पर ब्लॉग्गिंग करके , यूट्यूब चैनल बना कर और टाइपिंग जॉब करके पैसा कमा सकते है।
Q4) कैसे Whatsapp के माध्यम से पैसा कमाने के लिए?
Ans – आप व्हाट्सएप्प के ऊपर एफिलिएट मार्केटिंग , सीपीए मार्केटिंग , रेफेरल और भी बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है।
Q5) मैं अपने जिओ फोन से पैसे कैसे कमा सकता हूं?
Ans – आप जिओ फ़ोन यूट्यूब ,फेसबुक , ब्लॉग्गिंग और एफिलिएट मार्केटिंग से धन कमा सकते है।
Q6) मैं अपने जिओ ऐप से पैसे कैसे कमाऊं?
Ans – आप औइज़ प्रतियोगिता खेलकर और टास्क पूरा करके पुरस्कार जीत सकते हैं
अंतिम शब्द जिओ फोन के व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट जिओ फोन के व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज मैंने आपको अपने बहुत सारे तरीके बताए है जिसका अनुसरण करके आप जिओ फ़ोन के व्हाट्सएप्प से रूपए कमा सकते है।
आप मेरे द्वारा बताए गए methods को एक Follow जरूर करना आप कुछ दिनों में ही रूपए कमाने लग जायँगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।
Also,Read –
Dear sir
Such a wonderful article..ur art of writing is tremendously beautiful..Thanks for the information, I will work on the article and hope it is work for us..Very informative & helpful..
thanks
Regards
Kumar Abhishek
Great sir