जिओ फोन से मैसेज कैसे देखते हैं? (2025 Tutorial)

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम अनूप कुमार गुप्ता है और आपका मेरे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है। आज में आपको जिओ फोन से मैसेज कैसे देखते हैं इसके बारे में बताऊंगा।

दोस्तों , Jio एक keypad base 4G फ़ोन है जो KaiOS platform के ऊपर काम करता है।

आप jio Phone की मदद से Audio और Video Call भी कर सकते है। जिओ फ़ोन गरीबो और माध्यम वर्ग को देख कर design किया गया है।

Jio Phone के माध्यम से आप अपने जानने वाले को WhatsApp message और Text message भी कर सकते है।

आज में आपको Text Message के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देने वाला हूँ। आप किस प्रकार text message कर सकते है।

आप किस प्रकार Receive मैसेज को अपने फ़ोन में देख सकते है ,यह सभी जानकारी आज में आपको प्रदान करूँगा।

आज के tutorial के बाद आपको जिओ फ़ोन में मैसेज send और Receive करने में कोई समस्या नहीं होगी।

दोस्तों , ज्यादातर लोगो को फ़ोन में बहुत सारे ऐसे feature होते है जिनकी उनको जानकारी नहीं होती है।

वह फ़ोन को चलाने के लिए दुसरो को हेल्प मांगते है , ऐसे लोगो की मदद के लिए ही हम छोटे छोटे tutorial लाते है ताकि उनको सभी चीज़ो को पूरी जानकारी हो जाए।

चलिए अब हम jio phone में मैसेज कैसे देख सकते है सीखते है।

जिओ फोन से मैसेज कैसे करें-

दोस्तों , पहले हम जिओ फ़ोन में मैसेज कैसे कर सकते है वह सीखते है।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को open करना है और messages को Search करना है।

जब आपको messages का option मिल जाए तो इसको open करना है। आपको नीचे New Message का option दिखाई दे रहा होगा।

आपको इस पर click करना है और उसके बाद जिस contact को आपको मैसेज भेजना है उसको सर्च में type करके सेलेक्ट करे।

आपके सामने Message Type करने का ऑप्शन आ जायगा।

अब आपको अपना मैसेज टाइप करना है। यहाँ पर आपको emoji और attachment लगाने का option भी मिलेगा।

अपनी Requirement के अनुसार attachment लगाए और send मैसेज के ऊपर क्लिक कर दे।

आपका मैसेज आपके contact के पास चला जायगा।

Also, Read – Hindi Blog ke liye Traffic kaise badhaye

जियो फोन में हिंदी में मैसेज कैसे करें-

दोस्तों, जिओ फ़ोन में हिंदी में मैसेज भेजने के लिए में आपको unique Tips दूंगा।

सबसे पहले आपको अपने Browser में Google Translator Open करना है।

ट्रांसलेटर में अंदर आपको अपना हिंदी मैसेज टाइप करना है और उसको copy कर लेना है।

अब आपको messages को open करना है और उसके अंदर contact को select करके आपको हिंदी मैसेज paste कर देना है।

आपको emoji या attachment लगानी है तो लगा सकते है।

Finally आपको send message के ऊपर क्लिक करके मैसेज send कर देना है।

Jio Phone में Contact Number कैसे शेयर करे –

दोस्तों , अगर आप अपने किसी Friend को contact Number share करना चाहते है तो जिओ में कैसे कर सकते है , वह में आपको बताऊंगा।

सबसे पहले अपने फ़ोन में messages को ओपन करे और जिस कांटेक्ट को नंबर शेयर करना चाहते है , उसको select कर ले।

अब आपको नीचे Attach का ऑप्शन नज़र आ रहा होगा , उसको open कर ले।

यहाँ पर आपको share contact का option दिख रहा होगा ,इस पर क्लिक करे।

अब आपके सामने contact list आ गयी होगी , यहाँ पर आपको वह contact select करना है जिसको आप शेयर करना चाहते है।

फाइनली आपको send button पर क्लिक करना है। अपने contact Respective person को शेयर कर दिया है।

Also, Read- Blog ki loading speed kaise check kare

जिओ फ़ोन में Audio और media कैसे शेयर करे –

दोस्तों , अब में आपको ऑडियो और वीडियो कैसे शेयर करते है , वह बताऊंगा।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में मैसेज को ओपन करके एक new message compose कर लेना है।

message के नीचे आपको attach का option दिखाई देगा। यहाँ पर आपको Record Audio का ऑप्शन दिख रहा होगा।

इस पर क्लिक करके आप ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते है और अपने कांटेक्ट को शेयर कर सकते है।

इसी प्रकार आपको शेयर मीडिया का ऑप्शन दिखाई देगा , यहाँ से आप अपने फ़ोन में मौजूद वीडियो को send कर सकते है।

जिओ फोन से मैसेज कैसे देखते हैं-

दोस्तों , अब में आपको जिओ फ़ोन में मैसेज कैसे देखते है , वह बताऊंगा।

जब भी आपको jio फ़ोन पर मैसेज receive होगा तो वह आपको notification में दिखाई दे जायगा।

आपको फिर messages के ऑप्शन को search करना है और उसके बाद उसको open कर लेना है।

अपने जितने भी messages को अभी तक seen नहीं किया है उन पर red Colour में number लिखा दिखाई देगा।

जिसका सीधा सा मतलब है आपने अभी तक यह message seen नहीं किया है।

आपको मैसेज को सेलेक्ट करके उस पर क्लिक कर देना है।

आपका मैसेज open हो जायगा और आपको वह मैसेज read कर लेना है।

Also, Read-

Jio Phone me मैसेज delete kaise kare –

जिओ फ़ोन में मैसेज डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले messages को open करना है।

इसके बाद आपको वह conversation select करनी है जिसको आप delete करना चाहते है।

आपको Right Hand side में नीचे की तरफ options दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।

यहाँ पर आपको delete Conversation का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

इसके बाद आपको जिस भी conversation को delete करना है उसको select करे और left में नीचे आपको डिलीट का option दिख रहा होगा।

इस पर क्लिक कर दे , आपकी conversation डिलीट हो जायगी।

Final words on जिओ फोन से मैसेज कैसे देखते हैं-

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल जिओ फोन से मैसेज कैसे देखते हैं बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज मैंने आपको messages से संबंधित सभी छोटी छोटी query का answer देने की कोशिश की है।

आज हमने जिओ फ़ोन में मैसेज कैसे करते है , messages कैसे देखते है और मैसेज डिलीट कैसे करते है। इन सभी चीज़ो को details में कवर करने की कोशिश की है।

आज आपको जिओ फ़ोन से संबंधित कुछ नई बात सीखने को मिली होगी।

आशा है आपको आज का आर्टिकल unique और interesting लगा होगा।

जिओ फ़ोन मैसेज से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) जिओ फ़ोन का display Size कितना होता है ?

Ans – जिओ फ़ोन का Display Size 2.4 Inch का होता है।

Q2 ) क्या जिओ फ़ोन Whatsapp को सपोर्ट करता है ?

Ans – हाँ , जिओ फ़ोन व्हाट्सएप्प को सपोर्ट करता है और आपको जिओ के अंदर व्हाट्सएप्प डिफ़ॉल्ट इनस्टॉल मिलता है।

Q3 ) क्या हम जिओ फ़ोन के अंदर किसी अन्य ऑपरेटर की सिम use कर सकते है।

Ans – नहीं , जिओ फ़ोन केवल जिओ की सिम को ही सपोर्ट करता है।

Q4) जिओ फोन की टाइपिंग हिंदी में कैसे करें?

Ans – दोस्तों , आपको settings में जाना है और device की Language को हिंदी में set कर देना है उसके बाद आप हिंदी में टाइपिंग करके मैसेज भेज सकते हो।

Q5) जिओ फ़ोन में कितनी भाषा में मैसेज कर सकते है ?

Ans – आप जिओ फ़ोन में हिंदी और इंग्लिश भाषा में मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते है।

Q6) जिओ चैट का उपयोग कैसे करें?

Ans – दोस्तों , जिओ चैट का उपयोग करने के लिए आपको जिओ चैट इनस्टॉल करके अपना खाता चालू कर लेना है उसके बाद आप इसको आसानी से उपयोग कर सकते है।

Q7) मोबाइल में मैसेज कैसे आएगा?

Ans – जब कोई व्यक्ति आपके नंबर पर मैसेज भेजता है तब आपके मैसेज बॉक्स में मैसेज दिखाई देता है।

      Also, Read –

Leave a Reply