Jio Phone Me Photo Ka Background Kaise Badle

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको jio phone me photo ka background kaise badle के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आज के समय में इंस्टाग्राम , फेसबुक , ट्विटर के ऊपर फोटो शेयर करना का ट्रेंड चल रहा है।

ज्यादातर सभी Youngster इन सभी एप्प को चला रहे है और सभी अपनी फोटो शेयर करना चाहते है।

परन्तु फोटो शेयर करते समय सबसे बड़ी समस्या आती है बैकग्राउंड। मतलब जैसा हम अपनी फोटो के अंदर बैकग्राउंड चाहते है वैसा बैकग्राउंड हमे नहीं मिलता है।

आजकल आपको बहुत सारी Apps और वेबसाइट मिल जाती है जिसके माध्यम से आप कुछ सेकण्ड्स में अपनी एप्प के बैकग्राउंड को Remove कर सकते है।

साथ में आप कुछ सेकण्ड्स में अपने हिसाब से अपने बैकग्राउंड को बदल भी सकते है।

स्मार्टफोन में फोटो के बैकग्राउंड को बदलना और रिमूव करना काफी आसान है।

परन्तु अगर हम जिओ फ़ोन की बात करे तो इस टास्क को करना थोड़ा Typical हो जाता है।

क्योकि जिओ फ़ोन के अंदर आपको प्लेस्टोर की सुविधा नहीं मिलती है जिसकी वजह से आप इन एप्प को इनस्टॉल नहीं कर पाते है।

परन्तु जिओ फ़ोन में आप कुछ Apps के माध्यम से बैकग्राउंड को आसानी से रिमूव कर सकते है और बदल सकते है।

बैकग्राउंड क्या है –

दोस्तों , फोटो के अंदर बैकग्राउंड का अर्थ होता है। फोटो के पीछे का भाग।

जैसे – मान लो आप किसी पार्क में अपनी फोटो खिचवा रहे है तो आपकी फोटो के पीछे जो पार्क के पेड़ , पौधे , फूल वगैरा दिखाई देते है इन्ही को ही हम बैकग्राउंड कहते है।

Also Read – 

फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए –

दोस्तों , सबसे पहले में आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते है।

बैकग्राउंड हटाने के बाद आप कैसे इसको बदल सकते है उसकी जानकारी भी हम आपके साथ साझा करेंगे।

1 ) सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करना है।

2 ) सर्च में आपको टाइप करना है बैकग्राउंड Remover और सर्च के ऊपर क्लिक कर देना है।

3 ) अब आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट ओपन हो जायगी। आपको Remove .bg की वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है।

4 ) आपके सामने इस वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायगा।

5 ) होमपेज के ऊपर आपको अपलोड इमेज लिखा दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

6 ) अब आपके सामने आपके फ़ोन की गैलरी ओपन हो जायगी , यहाँ से आपको वह फोटो सेलेक्ट करनी है जिसका आप बैकग्राउंड हटाना चाहते है।

7 ) अब आपकी फोटो यहाँ पर अपलोड होने लग जायगी।

8 ) फोटो अपलोड होने के बाद कुछ सेकण्ड्स में आपकी फोटो का बैकग्राउंड अपने रिमूव हो जायगा।

9 ) अब आपको साइड में फोटो सेव करने का ऑप्शन मिलेगा।

10 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपनी फोटो को गैलरी में Save कर लेना है।

फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले –

दोस्तों , आप Canva की मदद से अपनी फोटो के बैकग्राउंड को अपने मन मुताविक बदल सकते है।

Canva Tool के माध्यम से आप अपनी फोटो को Hd बना सकते है। अपनी फोटो के ऊपर Elements , Images , graphics और Gif वगैरा भी ऐड कर सकते है।

Canva से फोटो को Edit करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में ब्राउज़र के अंदर Canva को ओपन कर लेना है।

Canva को Use करने के लिए सबसे पहले आपको इसके अंदर अपना अकाउंट बना लेना है।

अकाउंट बनने के बाद आप इसके होमपेज के ऊपर आ जायँगे। यहाँ पर आपको इंस्टाग्राम , फेसबुक , पिनटेरेस्ट इत्यादि के टेम्पलेट मिल जाते है।

आपको वह टेम्पलेट Choose करना है जहाँ पर आप अपने फोटो को शेयर करना चाहते है।

अब आपके सामने Canva का Workspace आ जायगा। यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड में अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपनी फोटो और बैकग्राउंड पिक्चर को अपलोड कर लेना है।

अब आपको अपने Workspace के अंदर अपनी बैकग्राउंड फोटो और फोटो को Adjust कर लेना है।

जैसे ही आपकी फोटो Ready हो जाए उसको अपने जिओ फ़ोन की गैलरी में Save कर लेना है।

बैकग्राउंड फोटो बदलने के फायदे –

1 ) एक अट्रैक्टिव बैकग्राउंड आपकी फोटो की Quality को इम्प्रूव करता है।

2 ) जब आपकी फोटो की क्वालिटी इम्प्रूव होती है तो वह लोगो को आकर्षित करती है।

3 ) जब आप इन फोटो को सोशल मीडिया के ऊपर शेयर करते है तब आपकी फोटो के ऊपर Engagement बढ़ने के चान्सेस रहते है।

4 ) Engagement बढ़ने से आपका अकाउंट ग्रो होता है। जैसे – सब्सक्राइबर काउंट बढ़ते है , लाइक्स , कमैंट्स वगैरा बढ़ते है।

5 ) बैकग्राउंड बदलने से आप अपनी फोटो को मन चाहे Background के Replace कर सकते है।

जिओ फ़ोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –

Q1) जियोफोन में फोटो एडिट कैसे करें?

Ans – दोस्तों , आप ब्राउज़र में Canva एप्प को ओपन करके अपनी फोटो को एडिट कर सकते है।

Q2) जियो फोन में गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें?

Ans – दोस्तों , आप ब्लॉगर , ट्विटर , पिनटेरेस्ट के माध्यम से गूगल के ऊपर फोटो को अपलोड कर सकते है।

Q3) फोटो के पीछे बैकग्राउंड कैसे हटाए?

Ans – आपको गूगल के ऊपर टाइप करना है बैकग्राउंड remover , आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जायगी। इन वेबसाइट के माध्यम से आप फोटो के पीछे का बैकग्राउंड हटा सकते है।

Q4) फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

Ans- दोस्तों , आप Canva और Pixellab की मदद से फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते है।

Q5) ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले ?

Ans – दोस्तों , आप बैकग्राउंड remover वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।

Q6) फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं?

Ans – आप बैकग्राउंड remover वेबसाइट के माध्यम से फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।

Final words on Jio Phone Me Photo Ka Background Kaise Badle –

आशा है आपको आजकी पोस्ट Jio Phone Me Photo Ka Background Kaise Badle काफी ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको स्क्रैच से लेकर एडवांस तक बताया है की आप कैसे अपने जिओ फ़ोन के माध्यम से अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है।

आप यह टुटोरिअल को अगर अच्छे से समझते है तो आप कुछ ही स्टेप्स में अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटाकर अट्रैक्टिव बैकग्राउंड लगा पायंगे।

आप अपने मन के हिसाब से अपने बैकग्राउंड को बदल पायंगे जो मुझे लगता है आपकी पहली चॉइस होगी।

उम्मीद है आजकी पोस्ट आपके के लिए बहुत ही ज्यादा Informative रही होगी।

अगर आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर कर सकते है।

Leave a Reply